मुजफ्फरनगर । रविवार की देर शाम चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी सड़क मार्ग पर सराय रसूलपुर पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दुखद मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संदीप पुत्र सत्य वीर निवासी ग्राम मोघपुर थाना सिखेडा है जो CRPF में नौकरी करता था। उम्र लगभग पैंतीस छत्तीस वर्ष बताई गई है। वह मोटरसाइकिल से अपने गाँव से जमुना विहार खतौली आ रहा था। सराय रसूलपुर के पुल के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा इसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई , घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है जहां पुलिस ने परिजनों की तहरीर देकर जांच करवाई शुरू कर दिए तो वही बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें