लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी राजनीतिक दल नगर निकाय में मेयर,चेयरमैन, पार्षद और सभासदों के पद के लिए प्रत्याशियों के चयन करने में जुट गए हैं । मुजफ्फरनगर में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा की धर्मपत्नी लवली शर्मा पर दांव लगाने जा रही है। अगर मानें तो लवली शर्मा का टिकट आरक्षण की सूची जारी होते ही तय होते ही कर दिया गया था। जिसके चलते नगर निकाय की अधिसूचना लखनऊ से जारी होते ही लवली शर्मा के पति को समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का प्रभारी नामित किया गया है। जिसके चलते साफ हो गया है कि गठबंधन से लवली शर्मा का टिकट फाइनल है। भले ही राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही हो परंतु फिलहाल लवली शर्मा का टिकट समाजवादी पार्टी से तय हो चुका है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते इस चुनाव में हर राजनीतिक पार्टी की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है। फिलहाल राष्ट्रीय लोक दल से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता भी अपने जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं, वही दूसरी ओर आजाद समाज पार्टी भी टिकट के बंटवारे का इंतजार कर रही है। ओपचारिक घोषणा तीनों दलों के बीच होनी बाकी रह गई है । अगर किसी कारण सीट बंटवारे को लेकर कोई बदलाव होता है तो वो बात अलग है । हालांकि अभी तक किसी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नहीं की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें