मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

मंगलवार विशेष : किस पर बरसेगी बाला जी महाराज की कृपा : पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 04 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - *त्रयोदशी* 

*सुबह 08:05 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 09:36 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

*🌤️योग - वृद्धि 05 अप्रैल रात्रि 03:40 तक तत्पश्चात थ्रुव*

🌤️ *राहुकाल- शाम 03:48 से शाम 05:21 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:30*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:52*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - * त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 06 अप्रैल गुरुवार को है। हनुमानजी जयंती के शुभ योग में यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

 🌷 *ऐसे चढाएं हनुमानजी को चोला* 🌷

*हनुमान जयंती को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही, चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।*

🙏🏻 *चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबुत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जप अवश्य करें।*

🌷 *मंत्र- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।*

*सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।*

🌹 *अब हनुमानजी को चढाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर, उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें। इससे धन संबंधी समस्या हल होने के योग बनने लगेंगे।*

🌳 *करें बड़ के पेड़ का उपाय गुरुवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ स्वच्छ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा। अगली होली पर इस पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दें और इसी प्रकार से एक और पत्ता अभिमंत्रित कर अपने पर्स में रख लें।*

🏡 *घर में स्थापित करें पारद हनुमान की प्रतिमा अपने घर में पारद से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। पारद को रसराज कहा जाता है। पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। पारद से निर्मित हनुमान प्रतिमा को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं, साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। प्रतिदिन इसकी पूजा करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को पितृदोष हो, तो उसे प्रतिदिन पारद हनुमान प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।*

🔥 *शाम को जलाएं दीपक हनुमान जयंती की शाम को समीप स्थित किसी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमानजी की प्रतिमा के सामने एक सरसों के तेल का व एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है। करें राम रक्षा स्त्रोत का पाठ सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी हनुमान मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। जीवन में यदि कोई समस्या है, तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्राणों की रक्षा हेतु मंत्र/रक्षा कवच बनाने के लिए*

🙏🏻 *हनुमानजी जब लंका से आये तो राम जी ने उनको पूछा कि , रामजी के वियोग में सीताजी अपने प्राणो की रक्षा कैसे करती हैं ?*

🙏🏻 *तो हनुमान जी ने जो जवाब दिया उसे याद कर लो । अगर आप के घर में कोई अति अस्वस्थ है, जो बहुत बिमार है, अब नहीं बचेंगे ऐसा लगता हो, सभी डॉक्टर दवाईयाँ भी जवाब दे गईं हों, तो ऐसे व्यक्ति की प्राणों की रक्षा इस मंत्र से करो..उस व्यक्ति के पास बैठकर ये हनुमानजी का मंत्र जपो..तो ये सीता जी ने अपने प्राणों की रक्षा कैसे की ये हनुमानजी के वचन हैं..(सब बोलना)*

🌷 *नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट ।*

*लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहिं बाट ॥*

🙏🏻 *इसक अर्थ भी समझ लीजिये ।*

*' नाम पाहरू दिवस निसि ' ..... सीता जी के चारों तरफ आप के नाम का पहरा है । क्योंकि वे रात दिन आप के नाम का ही जप करती हैं । सदैव राम जी का ही ध्यान धरती हैं और जब भी आँखें खोलती हैं तो अपने चरणों में नज़र टिकाकर आप के चरण कमलों को ही याद करती रहती हैं ।*

🙏🏻 *तो ' जाहिं प्रान केहिं बाट '..... सोचिये की आप के घर के चारों तरफ कड़ा पहरा है । छत और ज़मीन की तरफ से भी किसी के घुसने का मार्ग बंद कर दिया है, क्या कोई चोर अंदर घुस सकता है..? ऐसे ही सीता जी ने सभी ओर से श्री रामजी का रक्षा कवच धारण कर लिया है ..इस प्रकार वे अपने प्राणों की रक्षा करती हैं । तो ये मंत्र श्रद्धा के साथ जपेंगे तो आप भी किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं ।*

🌷 *रक्षा कवच बनाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *दिन में 3-4 बार शांति से बैठें , 2-3 मिनिट होठो में जप करे और फिर चुप हो गए। ऐसी धारणा करे की मेरे चारो तरफ भगवान का नाम मेरे चारो ओर घूम रहा हें। भगवान के नाम का घेरा मेरी रक्षा कर रहा है।*

🙏🏻

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिन का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा और आपकी आय बढ़ने से आपके खर्चों में भी अच्छी खासी वृद्धि होगी, जो आपके लिए चिंता की बात होगी। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। यदि आप किसी नए निवेश को करेंगे, तो इससे भविष्य में आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको कोई पुराना लेनदेन से छुटकारा मिलेगाा, जिससे आपको खुशी होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपने करीबियों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको किसी की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना है, यदि आपको आज कोई जरूरी सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे न बढ़ाएं। संतान से आप किसी बात को लेकर बेवजह लड़ाई झगड़े में पड सकते हैं। यदि आपको किसी बात को लेकर लंबे समय से तनाव बना हुआ था, तो वह भी आज दूर होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। आपको किसी व्यक्ति विशेष आदि की ओर से कोई मूल्यवान वस्तु प्राप्त हो सकती है, जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी भूमि व भवन की खरीदारी करना आज बेहतर रहेगा। आप अपने मन में चल रही बातें आप किसी से शेयर करने से बचें, नहीं तो वह उनको फायदा उठा सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप आज सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे और भाई बंधुत्व की भावना भी आपके अंदर बढ़ेगी। आपको आज किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपका कोई वाद विवाद पनप सकता है। यदि परिवार में आप किसी व्यक्ति को सलाह देंगे, तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। आपको व्यापार में तरक्की मिलने से आज आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा।

 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और कुछ शुभ कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद हो, तो आप उसमें चुप्पी बनाए रखें, नहीं तो कोई मामला कानूनी हो सकता है और आप अपने करीबियों से आज मेलजोल बढ़ाएंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज किसी तीसरे व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है और आप अपनों के साथ उत्साहित रहेंगे क्योंकि आपको किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, लेकिन बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। आपका किसी पुराने निवेश से भी आपको कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यापार में यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती हैं। माता-पिता को आज आप इसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें, तभी आप कार्यक्षेत्र में लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। किसी विदेश में रह रहे परिजन से आज आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे और बड़ों की सलाह पर चलकर आप किसी अच्छे काम को कर सकते हैं। अपने आय और व्यय के लिए आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पर अत्यधिक भरोसा करना नुकसानदायक रहेगा और कारोबार कर रहे लोग अपने कामों पर फोकस बनाए रखें, तभी उनके काम पूरे हो सकते हैं। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। व्यवसाय में तरक्की मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आज आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। जल्दबाजी में आज कोई निर्णय ना लें।

 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबन्धित मामले में कोई अच्छा लाभ लेकर आने वाला है और आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे। आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप व्यापार में लाभ के अवसरों को पहचानकर अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आप किसी काम में उसके नीति व नियमों का पालन अवश्य करें। माता पिता से आज आप अपने मन की किसी बात को कह सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। धार्मिक कार्यों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी और आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी काम में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको उनसे माफी मांगी पड़ेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है। आपकी कुछ पुरानी योजनाओं से भी आपको अच्छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया है, तो बाद में आपको परेशान होना पड़ेगा। आप अपने दोस्तों पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति बढ़ने से मजबूत होगी और जीवनशैली आकर्षक बनेगी। आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को भी कुछ समय और इंतजार करना होगा। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने मित्रों से आज पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे और साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा, लेकिन आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप थोड़ा निराश रहेंगे। आप महत्वपूर्ण कामों में अपनी निगाह बनाए रखें, नहीं तो उनमें ढील बरतने से आपको नुकसान हो सकता है। दांपत्य जीवन में यदि किसी बात को लेकर लंबे समय से अवरोध चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी

बीजेपी में ये नेता तय करेंगे टिकट


लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी निकाय चुनाव के प्रचार अभियान की रूपरेखा बीजेपी ने तैयार कर ली है। टिकट पर क्षेत्रीय और जिला अध्यक्ष व महानगर की अहम भूमिका रहेगी। पश्चिम यूपी से प्रचार अभियान की शुरुआत होगी। गांव-गांव और गली-गली में लोगों तक सरकार के काम को पहुंचाने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने वर्चुअल संवाद करके सभी क्षेत्रीय और जिला अध्यक्ष को निकाय चुनाव के टिकट देने की रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने 17 नगर निगम में 68 सामाजिक सम्मेलन किए जाने के प्लान पर चर्चा की। हर नगर निगम में 4 सामाजिक सम्मेलन होने हैं। राज्य सरकार के मंत्रियों से लेकर विधायकों तक की जिम्मेदारी तय की है। 

भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल के साथ आगामी 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक चलने वाले सामाजिक न्याय सप्ताह पर वर्चुअल बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। 7 से 9 अप्रैल के बीच 17 नगर निगमों में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारी लगाई गई है। वार्ड से लेकर जिला स्तर पर दलित, ओबीसी और प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन के जरिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं बताई जानी है।

बीजेपी की तरफ से दोनों डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्रियों के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भूपेंद्र यादव, बीएल वर्मा, एसपी सिंह बघेल और भानु प्रताप जैसे केंद्रीय मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी है। सरकार की नीतियों को लेकर गांव-गांव जाने का प्लान तैयार किया है। बीजेपी सबसे पहले पश्चिमी क्षेत्रों में अभियान शुरू करेगी।

बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया निकाय चुनाव की तारीख का कभी भी ऐलान हो सकता है, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी ने पश्चिम की सीटों पर भगवा फहराने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेरठ के पश्चिमी कार्यालय में पश्चिम के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ जीत के गणित पर मंथन किया। पश्चिम के कई जिलों के विधायक, एमएलसी, प्रदेश उपाध्यक्ष, मंत्री सहित तमाम पदाधिकारियों के साथ निकाय चुनाव पर मंथन किया।

बीजेपी अध्यक्ष और संगठन महामंत्री धर्मपाल ने सभी नगर निगम और नगर पालिका टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों को जिला अध्यक्ष से मिलने के संकेत दिए हैं। बीजेपी कार्यालय में सख्त हिदायत दी गई है कि टिकट उन्हीं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मिलेगा। जिनकी रिपोर्ट जिले और क्षेत्रीय अध्यक्ष से प्रदेश को भेजी जाएगी।

वार्ड की टिकट में जिला और महानगर अध्यक्ष के अलावा विधायक और सांसद की सहमति होगी। प्रत्येक वार्ड से 3 से 5 नाम भेजे जाएंगे। बीजेपी की नई कार्यकारिणी में प्रदेश की टीम के अलावा क्षेत्रीय टीम का ऐलान किया गया है। लेकिन अभी तक की जिला और महानगर अध्यक्ष के बदले जाने की कोई भी सूचना सामने नहीं आ रही है।

माना जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश के अन्य विंग की टीम का ऐलान कर सकती है, लेकिन जिला और महानगर के अध्यक्षों का ऐलान निकाय चुनाव के बाद करेगी।

रुड़की रोड और कल्याण पुरी में दो कोरोना पाजिटिव मिले, कोरोना के नए वैरिएंट से कोहराम, सतर्क रहने की अपील

 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आम लोगों से ज्यादा सतर्क रहने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से खतरा कम है। इसकी वजह से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना भी कम है। इन सबके बावजूद भी लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में हम लापरवाही नहीं बरत सकते। मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड और कल्याण पुरी से दो कोरोना पीड़ित मिलने से जिले में 11 मामले हो गए हैं। 

अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस में म्यूटेशन होता रहता है। इस वजह से इसके नए-नए वैरिएंट सामने आते रहते हैं। अब यह एक नया स्वरूप सामने आया है। इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी, क्योंकि इससे खतरा तो बहुत कम है। हालांकि, हम इसे हल्के में भी नहीं ले सकते। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप की प्रयोगशाला में जांच की गई है। इसका अध्ययन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने का कारण वायरस के एक्सबीबी 1.16 स्वरूप का प्रसार भी हो सकता है। नए स्वरूप से सावधान रहने की जरूरत है। 

भारत एक बार फिर से दुनिया उन पांच देशों में शामिल हो गया है, जहां इन दिनों सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के रिकॉर्ड केस बढ़े हैं। इस बीच 3,641 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20 हजार 219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को संक्रमण की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार केरल, तीन महाराष्ट्र और दिल्ली, कर्नाटक और राजस्थान से एक-एक मौतें शामिल हैं। इसी के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 30 हजार 892 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत एक बार फिर से उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा 9724 लोग संक्रमित पाए गए। दूसरे नंबर पर रूस में 9,591, जापान में 6290, फ्रांस में 6027 लोग संक्रमित मिले। इसके बाद भारत में 3,641 लोग संक्रमित पाए गए। ललितपुर जेल में बीस कैदी संक्रमण पीडित मिले हैं। सहारनपुर के नकुड में एक कोरोना पीडित की मौत हो गई। 

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि का अमीन करेगा सर्वे


मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में कोर्ट ने सरकारी अमीन के निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश से हिंदू पक्षकारों में खुशी है। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज नीरज गोड ने अमीन के लिए रिट जारी की है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण में सोमवार को न्यायालय में सुनवाई हुई। इस मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज नीरज गोंड ने अमीन के लिए रिट जारी की। अब विवादित स्थान का सरकारी अमीन मौके पर जाकर निरीक्षण करेगा। वहीं प्रतिवादी गणों को अमीन की तरफ से नोटिस दिए जाएंगे। विवादित स्थान पर किस दिन पहुंचना है, अदालत द्वारा तय किया जाएगा। मौके पर पहुंचकर कोर्ट अमीन पक्षकार और प्रतिवादियों यानी दोनों पक्षों को बुलाएंगे। कोर्ट अमीन मौके पर जाकर शाही ईदगाह का सर्वे करेंगे। वहीं कोर्ट के इस आदेश से हिंदू पक्षकारों में खुशी देखने को मिल रही है।

दिल्ली मैट्रो में बिकनी बाला ने उडा दिए यात्रियों के होश

 


नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहने युवती की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। इसमें दिख रही लड़की के कपड़े देख लोगों के होश उड़ गए हैं। इस पर यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन भी देखने को मिला है। जहां एक तरफ लोग इस लड़की को ऐसे कपड़े न पहनने की हिदायत दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ये कहकर चुटकी भी ले रहे हैं कि- 'दीदी के कपड़े नहीं हमारी सोच छोटी है।'

मजह 9 सेकेंड के इस वीडियो को एक्टिविस्ट बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) ने 31 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे छोटे कपड़ों में मेट्रो की सीट पर बैठी लड़की पहले असहज महसूस करती है और फिर खुद को एक बैग से छुपाते हुए उठती है और झट से बाहर निकल जाती है। यही नहीं ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उसके बगल में बैठी लड़की भी ड्रेस देखकर दंग रह जाती है। वीडियो सामने आने के बाद लोग लड़की को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से कम्पेयर कर रहे हैं।

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर सहित पश्चिम यूपी देर रात से बारिश का अनुमान


लखनऊ । सोमवार और मंगलवार देर रात से कल सुबह तक वेस्ट यूपी के सहारनपुर, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली और रामपुर तक हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। कुछ जगहो पर 10-15 मिनट के लिए तेज बारिश देखने को मिलेगी

 सबसे जायदा बारिश की उम्मीद सहारनपुर और मुजफ्फरनगर  एरिया में देखने को मिलेगी।  वहीँ पंजाब हरियाणा की तराई में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरने की उम्मीद है। 

मुज़फ्फरनगर दंगा-- उच्चतम न्यायालय ने गैंग रेप मामले में रोजाना सुनवाई के दिए आदेश


मुजफ्फरनगर । पीड़िता की ओर से उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने मुज़फ्फरनगर आकर कोर्ट में बहस की ओर बताया कि अभियोजन पक्ष अपनी कहानी साबित करचुका है एडीज (विशेष अदालत पोक्सो 2) के ज़ज़ अंजनी कुमार सिंह ने सुनवाई कल तक के लिये स्थगित कर दी कल बचाव पक्ष अपनी बहस करेगा  

अभियोजन कहानी के अनुसार गत 2013 को ग्राम लांक में मुज़फ्फरनगर दंगे के दौरान एक महिला के साथ तीन लोगों दुवारा सामुहिक वलात्कार का आरोप है एसआई टी ने मामले की जांच कर तीन आरोपियों कुलदीप, महेश वीर,व सिकंदर के विरुद्ध आरोप कोर्ट में दाखिल किया था सुनवाई के चलते कुलदीप की मोंत होगई थी।मामले में पीड़िता सहित 7 गवाहों के बयान होचुके हैं मामले की सुनवाई अंतिम दौर में है। 

एम रहमान

कृषि मेले में किसानों के लिए रहेगी निशुल्क बसों की व्यवस्थाःअरविंद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर । शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी ने बताया कि आगामी 6 व 7अप्रैल को नुमाईश ग्राउंड मुजफ्फरनगर में आयोजित पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेला में किसानों को लाने ले जाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। मंत्री डा.संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ प्रस्तावित मेला स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात अरविंद त्यागी ने बताया कि मेले में आने वाले सभी किसानों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ पशुओं को 51 लाख के पुरस्कार दिए जाऐंगे जिनमे प्रथम पुरस्कार 5लाख रुपये का होगा।उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसानों को पशुपालन व कृषि की नई तकनीक की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराने के साथ-साथ गन्ने की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन व कीटनाशकों,उर्वरकों और कृषि यंत्रो के स्टाल भी लगाए जाऐगें।उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में किसानों से मेले में पहुंचने का आह्वान किया।

मुजफ्फरनगर भाजपा में चेयरमैन की कुर्सी के लिए घमासान को तैयार नेताओं की ग्रहणी





 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगर पालिका चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में टिकट के लिए घमासान मचा हुआ है। पार्टी में कई नेताओं की पत्नियों के अलावा कई नए चेहरे भी ऐसे हैं जो टिकट की दावेदारी मजबूती से कर रहे हैं। ज्यादातर नेताओं ने अपनी पत्नियों के बायोडाटा तैयार कर पार्टी नेताओं के पास भेज दिया और माना जा रहा है कि जल्द ही पर विचार कर पैनल तैयार किया जाएगा। पार्टी में अभी यह तय नहीं है कि टिकट वैश्य समाज को दिया जाएगा या ब्राह्मण समाज या फिर पंजाबी समाज को। ऐसे में सबसे अधिक दावेदारी वैश्य समाज की महिलाएं कर रही हैं। इसके बाद ब्राह्मण और पंजाबी समाज का नंबर है। टिकट की दावेदारी में जो महिलाएं जोर आजमाइश कर रही हैं उनमें प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पत्नी अनु अग्रवाल, मूलचंद रिजॉर्ट से जुड़े दीप अग्रवाल की पत्नी तथा पियूष अग्रवाल की भाभी ममता अग्रवाल गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप, स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल पत्नी बबीता तायल, महिला नेता रेनू गर्ग, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र के वार्ड की पत्नी दीपा अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता राहुल गोयल की पत्नी दीपिका गोयल, संजय गर्ग की पत्नी मितिका गर्ग व गीता जैन वैश्य समाज के टिकट की दावेदारी में हैं। ब्राह्मण समाज के भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की पत्नी सुनीता शुक्ला, पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा की पत्नी उषा शर्मा, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुभाष शर्मा की पुत्री तथा शलभ कौशिक की पत्नी श्वेता कौशिक, पंजाबी समाज में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता तथा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक बाठला की पत्नी अंजू बाठला की दावेदारी में है।

राहुल गांधी की जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ी

 


सूरत। 'मोदी सरनेम' टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी  अदालत में अपील करने के लिए सोमवार को सूरत पहुंचे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी भाई राहुल के साथ सूरत आईं। सूरत कोर्ट ने राहुल को 13 अप्रैल तक जमानत दे दी। वहीं, उनकी सजा के  खिलाफ सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख दे दी। राहुल के सूरत जाने पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ये लोग अपील के नाम पर हुड़दंग करने जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि यह राहुल गांधी के साथ उनकी एकजुटता है। अदालत के फैसले पर कई दिनों तक हंगामा करने वाले राहुल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...