सोमवार, 3 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर भाजपा में चेयरमैन की कुर्सी के लिए घमासान को तैयार नेताओं की ग्रहणी





 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगर पालिका चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में टिकट के लिए घमासान मचा हुआ है। पार्टी में कई नेताओं की पत्नियों के अलावा कई नए चेहरे भी ऐसे हैं जो टिकट की दावेदारी मजबूती से कर रहे हैं। ज्यादातर नेताओं ने अपनी पत्नियों के बायोडाटा तैयार कर पार्टी नेताओं के पास भेज दिया और माना जा रहा है कि जल्द ही पर विचार कर पैनल तैयार किया जाएगा। पार्टी में अभी यह तय नहीं है कि टिकट वैश्य समाज को दिया जाएगा या ब्राह्मण समाज या फिर पंजाबी समाज को। ऐसे में सबसे अधिक दावेदारी वैश्य समाज की महिलाएं कर रही हैं। इसके बाद ब्राह्मण और पंजाबी समाज का नंबर है। टिकट की दावेदारी में जो महिलाएं जोर आजमाइश कर रही हैं उनमें प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पत्नी अनु अग्रवाल, मूलचंद रिजॉर्ट से जुड़े दीप अग्रवाल की पत्नी तथा पियूष अग्रवाल की भाभी ममता अग्रवाल गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप, स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल पत्नी बबीता तायल, महिला नेता रेनू गर्ग, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र के वार्ड की पत्नी दीपा अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता राहुल गोयल की पत्नी दीपिका गोयल, संजय गर्ग की पत्नी मितिका गर्ग व गीता जैन वैश्य समाज के टिकट की दावेदारी में हैं। ब्राह्मण समाज के भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की पत्नी सुनीता शुक्ला, पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा की पत्नी उषा शर्मा, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुभाष शर्मा की पुत्री तथा शलभ कौशिक की पत्नी श्वेता कौशिक, पंजाबी समाज में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता तथा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक बाठला की पत्नी अंजू बाठला की दावेदारी में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...