सोमवार, 3 अप्रैल 2023

कृषि मेले में किसानों के लिए रहेगी निशुल्क बसों की व्यवस्थाःअरविंद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर । शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी ने बताया कि आगामी 6 व 7अप्रैल को नुमाईश ग्राउंड मुजफ्फरनगर में आयोजित पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेला में किसानों को लाने ले जाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। मंत्री डा.संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ प्रस्तावित मेला स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात अरविंद त्यागी ने बताया कि मेले में आने वाले सभी किसानों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ पशुओं को 51 लाख के पुरस्कार दिए जाऐंगे जिनमे प्रथम पुरस्कार 5लाख रुपये का होगा।उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसानों को पशुपालन व कृषि की नई तकनीक की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराने के साथ-साथ गन्ने की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन व कीटनाशकों,उर्वरकों और कृषि यंत्रो के स्टाल भी लगाए जाऐगें।उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में किसानों से मेले में पहुंचने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...