गुरुवार, 3 नवंबर 2022

फसलों के अवशेष को जलाने से ही पोषण तत्व होते हैं नष्ट


मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र चित्तोड़ा के संयुक्त तत्वाधान मे पर्यावरण संरक्षण हेतु फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की मुख्या अतिथि डॉ प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्री राम कॉलेज मुज़फ्फरनगर, रही। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ ओमवीर सिंह विभाग अध्यक्ष कृषि विज्ञानं केंद्र चित्तोड़ा रहे। 

दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ ओमवीर सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञानं केंद्र चित्तोड़ा ने अपने सम्बोधन में बताया की धान, विश्व में मक्का के बाद सबसे अधिक उत्पादित किया जाने वाला अनाज है। उन्होंने बताया कि चीन के बाद भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है तथा विश्व की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या अपने दैनिक भोजन के रूप में चावल का उपयोग करती है इसके अलावा धान की फसल के अवशेष का उपयोग पेपर बनाने, मशरूम उत्पादन, कम्पोस्ट बनाने, पशुओं के चारे और ईंधन के रूप में भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष पौधे के वे भाग (जैसे-भूसा, तना, डंठल, पत्ते व छिलके इत्यादि) होते हैं, जो फसल की कटाई और गहाई के बाद खेत में छोड़ दिए जाते हैं। इन अवशेष को सड़ने में काफी समय लगता है जिस कारण अगली फसल की बुआई में विलम्ब हो जाता है अतः किसान इन अवशेषो को जलाना पसंद करते है। फसल अवशेष जलाने में चीन, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका शीर्ष पर हैं। भारत में इसको सर्वाधिक पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जलाया जाता है। वर्तमान में हरियाणा व पंजाब जैसे कृषि  की दृष्टि से विकसित राज्यों में भी मात्र 10 प्रतिशत किसान ही फसल अवशेषों का प्रबंधन कर रहे हैं। उन्होने जानकारी देते हुये कहा कि हमारे देश में 154.59 मीट्रिक टन/वर्ष, धान के अवशेष का उत्पादन होता है। इसको जलाने से 0.236 टन नाइट्रोजन, 0.009 टन फॉस्फोरस एवं 0.200 टन/वर्ष पोटाश का नुकसान हो रहा है। तकनीकों की जानकारी के अभाव एवं कुछ किसान जानकारी होते हुए भी अनभिज्ञ बनकर फसल अवशेषों को जला रहे हैं। फसल अवशेषों का प्रबंधन हमारे देश में उचित तरीके से नहीं किया जाता है। इसलिए यह हमारे लिए बहुत ही गंभीर समस्या बनती जा रही है। यह कहना भी सही होगा कि इसका उपयोग मृदा में जीवांश पदार्थों के रूप में न करके अधिकतर भाग को जलाकर नष्ट कर दिया जाता है या दूसरे घरेलू कार्यों में उपयोग कर लिया जाता है। एक अध्ययन के अनुसार फसल के अवशेषों का सिर्फ 22 प्रतिशत ही इस्तेमाल होता है, शेष जला दिया जाता है। 

ऽफसलों के अवशेषों को जलाने पर उनके जड़, तना एवं पत्तियों में संचित लाभदायक पोषक तत्व जलकर नष्ट हो जाते हैं। धान की पुआल को खेत में जलाने पर पुआल में उपस्थित नाइट्रोजन की लगभग सारी मात्रा, फॉस्फोरस का लगभग 25 प्रतिशत, पोटेशियम का 20 प्रतिशत, और सल्फर का 5 से 50 प्रतिशत का नुकसान हो जाता है।

इस अवसर पर डॉ पी अस तिवारी सहायक प्रोफेसर कृषि विज्ञान केन्द्र चितौडा ने बताया की फसल अवशेष को जलाने से क्षोभ मंडल में गैसीय प्रदूषकों जैसे-कार्बनमोनोऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रसऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन आदि गैसे प्रमुखता से प्रभावी होती है। उन्होंने बताया किएक टन भूसे को जलाने से 3 कि.ग्रा. पार्टिकुलेटमैटर (पीएम), 60 कि.ग्रा. कार्बनमोनोऑक्साइड, 1,460 कि.ग्रा. कार्बनडाइऑक्साइड, 199 कि.ग्रा. राख और 2 कि.ग्रा. सल्पफर डाइऑक्साइड निकलती है। अतः इन गैसों के कारण सामान्य वायु की गुणवत्ता में कमी आ जाती है। उन्होंने ने बताया कि धान का फसल अवशेष जलाना विशेष रूप से एयरोसोल कणों जैसे मोटेकण (पीएम 10) और महीन कण (पीएम 2.5) का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। विभिन्न अध्ययनों में पाया गया है कि कृषि अवशेष जलाने के कारण निकलने वाले महीन कण आसानी से फेफड़े में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे हृदय में परेशानी होती है।

कटाई उपरांत धान की फसल अवशेष को जलाने पर आसपास के खेतों, खलिहानों एवं आबादी वाले क्षेत्रों में भी आग लगने की आशंका बनी रहती है।

इस अवसर पर गेस्ट स्पीकर कृषि विज्ञान केन्द्र चितौडा डॉ सुरेंद्र सिंह ने कार्यशाला के विषय पर विस्तार से बोलते हुये कहा कि फसल के अवशेष को जलने की वजाए उसका उपयोग पेरा मशरूम खेती के लिए भी किया जा सकता है। 

इस अवसर पर गेस्ट स्पीकर कृषि विज्ञान केन्द्र चितौडा डॉ जे के आर्य ने बताया की हम धान की पुराल से मशरूम की जैविक दक्षता 50 से 60 प्रतिसत है यानीआप 500 से 600 कुंतल धान की पुराल से 250 से 300 कुंतल से भी जायदा मशरूम उत्पादन ले सकते है जिसकी कीमत बाजार में 2000000 से 2400000 रूपये तक हो सकती है। इसके साथ साथ इन्होने प्राकर्तिक खेती पर व्याख्यान दिया।  

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया की धान फसल की पराली के प्रबंधन के लिए पूसा डीकम्पोजर का उपयोग भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया एक ऐसा छोटा कैप्सूल है, जो फसल अवशेषों को लाभदायक कृषि अपशिष्ट खाद में बदल देता है। एक कैप्सूल की कीमत सिर्फ 4-5 रुपये है और एक एकड़ खेत के अवशेष को उपयोगी खाद में बदलने के लिए केवल 4 कैप्सूल की आवश्यकता होती है। फसल के अवशेष को खेत में आग लगाने से सर्वप्रथम मृदा नमी में कमी एवं मृदा तापमान में बढ़ोतरी होती है, जिससे खेत की उर्वराशक्ति कम होने के साथ-साथ मृदा की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक दशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

डॉ विनीत शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बताया की किसान फसल अवशेषो को न जलाकर उनका उपयोग सूखा चारा के रूप में लेकर पशु चारे में मूल्या वर्धन कर अधिक लाभ अर्जित कर सकते है जिससे दूध उत्पादन में बी बहुत वर्धि होगी और किसान लोग लाभ कमा सकते है।

कार्यशाला के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता कंप्यूटर संकाय, बायो साइंस संकाय व कृषि विभाग के छात्र / छात्राओं द्वारा आयोजित की गई। जिसमें कुल 14 पोस्टर दर्शाये गये।  पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूना सिंह (बी एस सी कृषि विज्ञान) दूसरे स्थान पर अर्जुन सिंह (बी सी ए) तथा तीसरे स्थान पर ध्रुव विश्व कुमार (बी सी ए) ने प्राप्त किया। वही मौखिक प्रतियोगिता कंप्यूटर संकाय, बायो साइंस संकाय व कृषि विभाग के छात्र /छात्राओं द्वारा आयोजित की गयी जिसमे 15 छात्र / छात्राओं ने भाग लिया जिसमे से प्रथम स्थान पर चांदनी कुमारी दूसरे स्थान पर राजनंदनी तथा लीलावती ने तृतीया स्थान प्राप्त किय।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संचालक डॉ विक्रांत कुमार, सहायक प्रवक्ता कृषि विज्ञान विभाग ने श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार की बातो को ध्यान में रखते हुए कहा की श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग के द्वारा जल्दी ही गांव - गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे जिसमे किसानो को फसल अवशेष प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जायेगा। 

इस कार्यशाला में श्रीराम कॉलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन डॉ निशांत राठी, डॉ विनीत कुमार शर्मा, डॉ पूजा तोमर, डॉ अंजली, डॉ जीतेन्द्र, डॉ अर्चना नेगी, आबिद अहमद, राजकुमार, सचिन साहू और सूरज सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ विक्रांत कुमार ने सभी वैज्ञानिक गण और कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी शिक्षक गण और सभी छात्रों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने लिया गंगा मेले की तैयारियों का जायजा


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले हेतु की जा रही तैयारियों का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा शुक्रताल पहुंचकर पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा गंगा स्नान के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट पर साफ-सफाई रखने, उचित प्रकाश व्यवस्था करने, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने, वाचटावर से निरंतर सतर्क निगरानी रखने  सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से मेला अधिकारी को अवगत कराया जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे । महोदय द्वारा नौका में बैठकर फ्लड स्कवाड के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति होने पर तत्काल सहायता पहुंचाना है। महोदय द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को पुल पर बैरिकेडिंग करने, गौताखोरों व मेले डियूटी में लगे पुलिसबल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने, किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अस्थायी थाना स्थापित किया गया है जिसका नेतृत्व निरीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा किया जा रहा है साथ ही मेला परिसर को 3 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें इंस्पेक्टर और पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है तथा प्रशासनिक स्तर से मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल व 02 कम्पनी पीएसी को डियूटी हेतु लगाया गया है। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी भोपा श्री रामाशीष यादव, उप-जिलाधिकारी जानसठ श्री अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार सैनी थाना भोपा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अवध विहार के युवक की हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रथेडी कट पर सडक पार बाइक सवार तीन युवकों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि कार्तिक निवासी हरसौली थाना शाहपुर, सौरभ कौशिक निवासी पटेलनगर व निखिल निवासी मिनाक्षीपुरम अवध विहार थाना नई मंडी बाइक पर सवार होकर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रथेडी कट से सडक पार कर रहे थे। अचानक सामने से आयी रोडवेज ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पंहुची । हादसे में घायल निखिल की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। चालक बस को मौके पर छोडकर फरार हो गया

पुष्प वर्षा के बीच निकली खाटू श्याम जी की शोभायात्रा



मुजफ्फरनगर । बुधवार को नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा धूमधाम के साथ  निकाली गई है। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा और आरती की गई। भगवान खाटू श्याम के रथ को श्रद्धालुओं के साथ भक्ति भाव के साथ हाथों से खीचा गया। बाबा श्याम की शोभायात्रा में पूरा शहर भक्ति भाव में डूब गया।भगवान श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव आगामी 2 नवम्बर से 05 नवम्बर तक बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ हुई। श्याम बाबा की शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। शोभायात्रा कूकडा मंडी,राजवाहा रोड, मुनीम कालोनी,बडा डाकखाना, गउशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार एवं वकील रोड से होते हुए द्वारकापुरी, गंाधी कालोनी, अंसारी रोड, मोती महल, भगत सिंह रोड, झांसी की रानी, सदर बाजार महावीर चौक,भरतिया कालोनी से होते हुए मंदिर प्रागण मे पहंुच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा मे 5 बैण्ड, 12 झंाकिया, बाबा श्याम का विशेष रथ रहा। बाबा के रथ को श्रद्धालुओं के द्वारा हाथों से खींचा गया। इस दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल,अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल,शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, संजय मित्तल, अग्रिम सिंघल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि 3 नवम्बर को मंदिर प्रांगण में सायं 7 बजे मेंहदी उत्सव होगा। 4 नवम्बर को भक्तों द्वारा बाबा को समर्पित चांदी के सिंहासन पर बाबा शोभायमान होंगे। 4 नवम्बर को सुबह 9 बजे निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर नगर के विभन्नि मार्ग से होती हुई मंदिर प्रंागण मे सम्पन्न होगी। वहीं रात्रि के 8 बजे से मंगला आरती होगी। 5 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से बाबा का विशाल जागरण होगा।

बुधवार, 2 नवंबर 2022

यूपी में बदलेंगे कई डीएम, जल्द ही आईएएस अफसरों के व्यापक तबादले होंगे


लखनऊ। शासन स्तर पर भी कुछ अफसरों को जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, वे उसके अनुरूप काम नहीं कर पा रहे हैं। कई जिलों के डीएम की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठी हैं। कुछ विभागों के मंत्रियों से भी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव की नहीं बन पा रही है। यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा है। इसीलिए यह माना जा रहा है कि जल्द ही आईएएस अफसरों के व्यापक पैमाने पर तबादले होंगे।

सचिव व विशेष सचिव का काम शासन में देख रहे अफसरों को मंडलायुक्त और डीएम की जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रदेश में मौजूदा समय वर्ष 2014 बैच के आईएएस को डीएम बनाया जा रहा है। इस बैच में कुछ अफसर ही बचे हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि वर्ष 2015 बैच वालों को भी डीएम बनने का रास्ता खुल सकता है। राज्य सरकार निकाय चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है। शासन से लेकर फील्ड स्तर तक के अफसरों के दायित्वों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। शासन स्तर के कुछ वरिष्ठ आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियां कम की जा सकती हैं। कुछ अफसरों के पास जरूरत से अधिक काम है।

राज्य सरकार ने अगस्त और सितंबर में व्यापक स्तर पर आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसके बाद से छोटे-मोटे की तबादले हुए हैं। प्रदेश में दिसंबर में निकाय चुनाव होना है। इसके लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह तक अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही है। चुनावी प्रक्रिया करीब एक माह तक चलेगी। इस बीच अधिकारियों के तबादले नहीं हो पाएंगे।  कई विभागाध्यक्षों ने सचिव और विशेष सचिव की मांग की है। कुछ अफसर पदोन्नति के बाद भी उन्हीं पदों पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश के 17 पीसीएस अफसर आईएएस बने हैं। इसीलिए इन्हें इनके पद के अनुरूप काम दिया जाना है।

श्री कृष्ण भजनों के साथ हुई भागवत कथा

 


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर के भोपा रोड वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के चोथे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म राक्षसों का संघार करने के लिए हुआ था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की  जय-जयकार के बीच पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार के रंगों के गुब्बारों, फूलों से सजाया गया और बधाई गीतों के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा।

चौथे दिन की कथा में कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि संकल्प लेकर जो कार्य किया जाता है। उसको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह श्रवण की गई कथा से संबंधित बिंदुओं को कथा स्थल पर ही न छोड़कर अपने जीवन में उनको अपनाएं। क्षत्रिय का जन्म भारत भूमि की पावन धरा पर इसीलिए होता है वह देश, धर्म, संत, सनातन और पितरो के साथ ही माताओं और बहनों की रक्षा कर सके। भागवत पुराण, वेद, उपनिषद, रामचरित मानस जैसे सभी ग्रंथों का नियमित रूप से वाचन और श्रवण करने  से हमें निश्चित ही धर्म लाभ होता है।

श्रीमद् भागवत कथा में  श्री सत्यनारायणअग्रवाल, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अजय गर्ग चरथावल ,सुनील कुमार गोयल ,नीरज कुमार अग्रवाल, श्री प्रवीण कुमार गोयल ,श्री संजीव कंसल,श्री राम अवतार एवं राधे-राधे परिवार के सभी सदस्यआदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपहरण के बाद बलात्कार व वीडियो बनाकर वायरल करने वालों को 20 वर्ष की सज़ा


मुज़फ्फरनगर। गत 11 दिसम्बर 2017 को थाना तितावी के एक गांव से आरोपी विशाल दुवारा बालिका का अपहरण कर गौतम के गांव  नोनाखेड़ी लेजाकर आरोपी गौतम ने वलात्कार किया जबकि विशाल ने अपराध की वीडियो तैयार कर धमकी देने के मामले में आरोपी गौतम शर्मा को 20 वर्ष की सज़ा व 1,27000 रुपये जुर्माना जबकि विशाल को 20 वर्ष की सज़ा व 1 ,07000 रुपये जुर्माना किया गया है कोर्ट ने आदेश फ़िया की जुर्माने की रकम से एक लाख रुपये पीड़िता को दिए जावें गे मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत के ज़ज़ बाबूराम की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश किमर शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन कि कहानी के अनुसार गत 11दिसम्बर 2017 को थाना तितावी के एक गांव से गांव के ही विशाल 16 वर्षीय बालिका को बेहलाफ़सलकर नोनाखेड़ी लेगया जहां  गौतम शर्मा ने उसके साथ वलात्कार किया जबकि विशाल ने उसका वीडियो तैयार कर वायरल करदिया   पुलिस ने घटना के बाद 24 दिसंबर 2017 को मामला दर्ज कर लड़की को बरामद किया और दोना को कई संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

करोड़ों के राशन घोटाले में आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट पेश


मुजफ्फरनगर। कई साल से ठंडे बस्ते में पड़े चर्चित राशन घोटाले के मामले की विवेचना पूर्ण कर अब ईओडल्यू मेरठ ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इससे सभी आरोपियों में हड़कंप मच गया। इन आरोपियों में से 2 ने अग्रिम जामनत के लिए आवेदन किया। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अदालत इससे पहले भी घोटाले में आरोपी 18 राशन डीलर की जमानत खारिज कर चुका है। जिसके कारण राशन घोटालेबाजों के जेल जाने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है।

राशन वितरण के लिए शासन की और से लागू की गई बायोमैट्रिक तकनीक का दुरुपयोग कर राशन डीलरों ने करोड़ों रुपये के राशन पर हाथ साफ कर लिया था। जिसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों ने अगस्त 2018 में मुजफ्फरनगर के विभिन्न थाना इलाकों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए थे। जांच में सामने आया था कि आधार जांच में वास्तविक लोगों के आधार डाटा एडिट कर अपने परिचितों का डाटा फीड किया गया था। जिसके बाद पात्रों के हिस्से का राशन निकाल लिया गया था। जबकि पात्र लोग राशन पाने से वंचित रह गए थे।

बताया जा रहा है कि शरुआत में राशन घोटालों से संबंधित मुकदमों की विवेचना क्राइम ब्रांच ने की थी। लेकिन बाद में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा मेरठ को ट्रांसफर कर दिया गया था। ईओडब्लू मेरठ ने विवेचना पूर्ण कर एक माह पहले ही कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन राशन घोटाले के अधिकांश आरोपी अब तक जेल से जाने से बचते रहे हैं। आरोपियों ने अधिकांश मामलों में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे ले लिया था। लेकिन अब ईओडब्लू मेरठ ने विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की तो आरोपियों के जेल जाने के आसार पैदा हुए।

घोटाले के आरोपी राशन डीलर ब्रजेश रानी खादर वाला, आसिफ खान नार्थ लद्दावाला, रामअवतार लद्दावाला, जयपाल दक्षिणी सिविल लाइन, प्रमोद गुप्ता लद्दावाला, धर्मपाल रुड़की चुंगी एकता विहार, नेहा गोयल काशीराम आवासीय कॉलोनी, किरनपाल लक्ष्मण विहार, शकुंतला देवी गांधी कॉलोनी, अरुणा शर्मा द्वारकापुरी, प्रदीप कुमार खटीकान मोहल्ला कोतवाली नगर, वीरेंद्र सुभाष नगर, रामअवतार कंबल वाला बाग, सलीम बेगम लद्दावाला, अलीहसन लद्दावाला और श्याम लता आदि ने 3 सप्ताह पूर्व कोर्ट में अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

वृंदावन गार्डन को एमडीए ने सील किया, विरोध में प्रदर्शन व जाम



मुजफ्फरनगर । विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित बताकर वृंदावन गार्डन को सील कर दिया। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सदर तहसीलदार अभिषेक शाही, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, एमडीए की पूरी टीम रहे मौजूद। संघ से जुड़े पुराने परिवार के पंकज जैन के वृंदावन गार्डन के सील होते ही  व्यापारियों का जमावड़ा शुरू हो गया। उन्होंने बैरियर लगाकर भोपा रोड जाम कर दिया । भोपा रोड पर वृंदावन गार्डन को सील करने के मामले में प्रदर्शन के बाद लंबा जाम लग गया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और समझा-बुझा कर जाम खुलवाया। 

पेपर मिल में लगी आग दो कर्मचारी जिंदा जले, 3 लापता


सहारनपुर। जिले की नामचीन स्टार पेपर मिल में लगी भीषण आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारी कागज के साथ जिंदा ही जल गए हैं। 3 कर्मचारी अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। कागज और गत्तों की वजह से आग इतनी तेजी के साथ धधकी की फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिल सका। मौके पर पहुंचे फायर कर्मी रेस्क्यू अभियान चलाते हुए आग को काबू करने के प्रयासों में लगे हुए हैं ।

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...