शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

गीता में कृष्ण ने अर्जुन को जिहाद के लिए कहा था: कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कह दिया कि गीता में भी भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जिहाद की सीख दी थी। इसको लेकर भाजपा हमलावर हो गई है और कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए जवाब मांग रही है। ऐसे समय में जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और मंदिरों में भी जा रहे हैं, तब इस तरह का विवाद कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें पैदा करने वाला है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी अहमियत वे लोग नहीं समझ सकते, जिन्हें गीता में भी जिहाद का संदेश दिखता है। हालांकि इस बीच शिवराज पाटिल ने सफाई देते हुए उलटे मीडिया पर ही भड़क गए। एक पत्रकार से तो उन्होंने कहा कि तुम चुप रहो, तुमसे बात नहीं कर रहा। इसके बाद एक अन्य रिपोर्ट से उन्होंने कहा कि आप लोग जिहाद की बात कर रहे हैं। आप सोचिए कि क्या श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो संदेश दिया है, उसे आप जिहाद कहेंगे? नहीं कहेंगे। यही बात मैं भी कह रहा हूं।

प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचे, केदारनाथ मंदिर में की पूजा


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा की।प्रधानमंत्री ने पवित्र मंदिर में पारंपरिक पहाड़ी पोशाक पहनी थी। पीएम मोदी का हस्तनिर्मित परिधान हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा बनाया गया था। इस पोशाक को लोकप्रिय रूप से चोला डोरा कहा जाता है। यह प्रधानमंत्री को उनकी हाल की राज्य यात्रा के दौरान उपहार में दिया गया था। मंदिर में पीएम के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे। प्रधानमंत्री 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए हिमालयी राज्य के दौरे पर हैं।

नई मंडी बाईपास पर हादसों में दो की मौत, चार गंभीर


मुजफ्फरनगर। हाईवे पर अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो की नाुजक हालत के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के संगम विहार थाना क्षेत्र के देवली निवासी 30 वर्षीय रवि पुत्र मदनलाल, 32 वर्षीय हैप्पी पुत्र सुरती सिंह व 45 वर्षीय मोहनदास पुत्र मदनलाल आज सवेरे कार में सवार होकर हरिद्वार से दिल्ली वापस लोट रहे थे। बताया गया कि नई मंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाईपास पर शेरनगर ओवर ब्रिज पर उनकी कार एक अन्य वाहन से टक्रा गई, जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गए। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों घायलों को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है। एक अन्य हादसा हाईवे पर छपार क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास हुआ। पुलिस के अनुसार जम्मू कश्मीर निवासी मनमोहन भट्ट देहरादून में जाॅब करता है। बीती रात वह अपने भाई अविनाश भट्ट व पिता चमनलाल भट्ट के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से देहरादून जा रहा था। कार को वह स्वयं चला रहा था। बताया गया कि हाईवे पर छपार क्षेत्र में टोल प्लाजा से आगे पहुंची, तभी ओवर टेक करते हुए उनकी कार एक अन्य वाहन से टकराते हुए खाई में पलटती हुई एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चमनलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है।


5 शातिर गैंगस्टर में निरुद्ध

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने गिरोह बनाकर संगीन अपराण करने वाले 5 बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने तालड़ा निवासी मुस्तकीम व हसीन, मिमलाना निवासी खालिद, नई आगबादी, खालापार निवासी मनसाद व सरवट निवासी शमी उर्फ सन्नी को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। उक्त पांचों पर गिरोह बनाकर संगीन अपराध करने के आरोप हैं।


होटल मालिक को भाई भतीजे सहित पीटा

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल स्वामी व उसके परिजनों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने 5 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बिलासपुर निवासी तहसीन पुत्र इदरीस ने बताया कि उसने गांव के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर राॅयल किंग के नाम से होटल किया हुआ है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव के ही शाहानवाज उर्फ शानू आदि उसकी जमीन खरीदना चाहते हैं, लेकिन वह अपनी जमीन बेचना नहीं चाहता। आरोप है कि शाहनवाज शानू, शाह नबाब, राजा, साहिब व मुन्ना हथियारों से लैस होकर उसके होटल पर आये और उसे व उसके भाई तस्लीम को मारपीट कर घायल की दिया। चीख पुकार पर कु लोगों के आ जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोप है कि आरापियों ने रात के समय उसके घर पर धावा बोल दया और उसके भतीजे नवेद पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानसठ पुलिस के साथ मुठभेड़ में पचास हजार का ईनामी घायल



मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में जनपद मुज़फ्फरनगर व जनपद ग़ाज़ियाबाद से 50,000 रुपये के ईनामिया/वाँछित बदमाश घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 02 खोखा  कारतूस बरामद किए गए हैं।

 वांछित/पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद व प्र0नि0  विश्वजीत सिंह थाना जानसठ के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में जनपद गाज़ियाबाद व जनपद मुज़फ्फरनगर से वांछित 50000 रुपये का ईनामिया/वांछित बदमाश को खतौली-मीरापुर मार्ग पर ग्राम मीरापुर दलपत पुलिया से गिरफ्तार किया गया । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व अजय उर्फ अजीत पुत्र किरन सिंह निवासी राजनगर एक्सटेन्शन थाना बापूधाम, गाजियाबाद हाल पता वण्डर सिटी थाना कंकरखेडा, मेरठ बताया गया है । पकड़ा गया बदमाश एक शिक्षक की हत्या कर फरार हो गया था और शातिराना तरीके से खुद को मरा दिखा दिया था।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*  🌞

 🌤️  *दिनांक - 21 अक्टूबर  2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - एकादशी शाम 05:22 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा दोपहर 12:28 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग - शुक्ल शाम 05:48 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️  *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:23 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:37*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:08*

👉  *दिशाशूल - पश्चिम  दिशा में*

+🚩 *व्रत पर्व विवरण - रमा उएकादशी, गोवत्स द्वादशी, वाघ बारस, ब्रह्मलीन मातुश्री श्री माॅ महगीबाजी का महानिर्वाण दिवस*

🔥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *रमा एकादशी* 🌷

🙏🏻 *रमा एकादशी ( यह व्रत बड़े – बड़े पापों को हरनेवाला, चिन्तामणि तथा कामधेनु के समान सब मनोरथों को पूर्ण करनेवाला है |*

🙏🏻 *

                   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *22 अक्टूबर 2022 शनिवार को धनतेरस है ।*

🙏🏻 *कार्तिक कृष्ण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन) त्रयोदशी के दिन को धनतेरस कहते हैं । भगवान धनवंतरी ने दुखी जनों के रोग निवारणार्थ इसी दिन आयुर्वेद का प्राकट्य किया था । इस दिन सन्ध्या के समय घर के बाहर हाथ में जलता हुआ दीप लेकर भगवान यमराज की प्रसन्नता हेतु उन्हे इस मंत्र के साथ दीप दान करना चाहिये-*

🌷 *मृत्युना पाशदण्डाभ्याम्  कालेन श्यामया सह ।*

*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ॥*

🔥 *(त्रयोदशी के इस दीपदान के पाश और दण्डधारी मृत्यु तथा काल के अधिष्ठाता देव भगवान देव यम, देवी श्यामला सहित मुझ पर प्रसन्न हो।)*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


➡️ 


🌷 *काली चौदसः नारकीय यातनाओं से रक्षा* 🌷

➡ *23 अक्टूबर 2022 रविवार को नरक चतुर्दशी (रात्रि में मंत्रजप से मंत्रसिद्धि, काली चौदस गुजरात), 24 अक्टूबर सोमवार को नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग स्नान) ।*

▪ *नरक चतुर्दशी (काली चौदस) के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। 'सनत्कुमार संहिता' एवं 'धर्मसिंधु' ग्रंथ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है।*

▪ *काली चौदस और दीपावली की रात जप-तप के लिए बहुत उत्तम मुहूर्त माना गया है। नरक चतुर्दशी की रात्रि में मंत्रजप करने से मंत्र सिद्ध होता है।*

▪ *इस रात्रि में सरसों के तेल अथवा घी के दिये से काजल बनाना चाहिए। इस काजल को आँखों में आँजने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती तथा आँखों का तेज बढ़ता है।*

🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने परिजनों की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। आपको लंबित पड़े हुए मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा और किसी कानूनी मामले में नियमों का पूरा पालन करें,नहीं तो आपको उसके लिए कोई दंड भी मिल सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी,जिससे आपको अच्छा लाभ भी मिल सकता है। जीवनसाथी के लिए आप व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं। आपकी कोई पिछली की गई गलती आपके लिए समस्या बन सकती है,इसलिए आपको उससे सबक लेना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा,नहीं तो वह गलत हो सकता है। घर परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपका कोई मित्र आपसे पुराने गिले-शिकवे दूर करने आ सकता है,जिससे आपको बातचीत करके समाप्त करना होगा। भावनात्मक मामलों में आप धैर्य बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी। आप अपने करीबियों पर पूरा ध्यान देंगे और उनकी मदद से किसी समस्या का भी समाधान कर सकते हैं। आपका कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपको समस्या दे सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग भी अपनी साख चारों ओर फैलाएंगे और कुछ नई जिम्मेदारियां मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे और उन्हें खुशी-खुशी निभाएंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती हैं। जीवनसाथी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। माता-पिता से आप किसी बात पर ना उलझें नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप लोगों से तालमेल बनाकर किसी काम को पूरा कर सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में चर्चा में रहेंगे,क्योंकि आपको कोई अच्छा पद मिल सकता है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक सदस्यों से ही मदद लेकर उन मामलों को निपटाना होगा और कार्यक्षेत्र में आपको सम्मान मिलेगा,लेकिन अधिकारी आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंप सकते हैं जिसे आप समय रहते पूरा करेंगे। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से कोई मुलाकात करने का मौका मिलेगा। रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखें,तभी आप आगे बढ़ सकेंगे। पारिवारिक संस्कारों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज रचनात्मक कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके लाभ का प्रतिशत ऊंचा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में आप सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और परिवार में आपका मान सम्मान और ऊंचा होगा। आपके विनम्र स्वभाव से आपको मान सम्मान मिलेगा। कला कौशल से जुड़े लोग आज अच्छा नाम कमा सकते हैं। आप अपनी पारिवारिक संस्कारों को पूरा महत्व देंगे। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज आपको अपने कानूनी मामलों को बहुत ही सावधानी से निपटाना होगा,क्योंकि आपके साथ कोई धोखा करने की पूरी कोशिश कर सकता है। बिजनेस कर रहे लोग यदि बिजनेस की गति को लेकर परेशान है, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। भाई-बहनों से चल रही अनबन आज समाप्त होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा,जो आपके लिए ही लाभदायक रहेगी। आप अपने बजट को बनाकर चलें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा,तभी आप कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में भी कामयाब रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण रहने वाला है। संतान के करियर की यदि आपको कोई चिंता सता रही थी,तो वह समाप्त होगी और आप प्रसन्न रहेंगे। आय के भी विभिन्न स्त्रोत मिलेंगे,लेकिन आप खर्च भी खुला करेंगे,जिससे आपको आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है,जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,तो उनकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है। आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। परिवार में चल रहे तनाव से आपको मुक्ति मिलेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। आपकी आज कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कारोबार कर रहे लोग उन्नति पाकर प्रसन्न रहेंगे,लेकिन उन्हें किसी से भी अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के बाद आपको लाभ मिलेगा और अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोग आज ध्यान दें,नहीं तो वह किसी गलत काम में फंस सकते हैं। शासन-सत्ता का भी आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं,तो आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर ध्यान लगाना होगा। इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं। कारोबार कर रहे लोगों को खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी कुछ योजनाओं को पूरा करें। माता-पिता का सहयोग मिलने से आपका कोई नया काम शुरू हो सकता है। कामकाज कर रहे लोग आपने कार्य में कुछ बदलाव कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको सोच विचार कर चलना होगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यदि कोई भी शारीरिक कष्ट हो तो उसमें लापरवाही करने से बचें। आपको कुछ निर्णय बहुत ही समझदारी से लेने होंगे व जिम्मेदारियों का पालन करने से आज बिल्कुल पीछे नहीं हटें। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक कार्य मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी सीधी-सादी सोच लोगों को पसंद आएगी, लेकिन किसी पर किया गया भरोसा आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। व्यवसाय की योजना बनाकर काम करेंगे,तो आपके साथी इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे। मित्रों के सहयोग से आप कोई छोटा मोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जीवन साथी के साथ आपके कुछ तनातनी रहेगी इसलिए आपको किसी भी मामले को शांति से निपटाना होगा। आपको अपने करीबियों का सहयोग मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आप किसी भूमि या भवन आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

मीन राशि के जातक आप कार्यक्षेत्र में पूरी सूझबूझ दिखा कर काम करेंगे,जिससे आपके साथी भी आपके साथ काम करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और आप मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। आपको आज आर्थिक मामलों में किसी से मदद लेने से बचना होगा। विपक्षियों पर आप सतर्क रहें,क्योंकि वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।  व्यवसाय से जुड़े किसी भी मामले को कल पर नहीं टालना है। आप अपने कर्तव्यों के प्रति आप सजग रहेंगे,जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी भी परिस्थिति में धन उधार लेने से बचना बेहतर रहेगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी बन सकता है।

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी कुलदीप कुमार का तबादला

 मुजफ्फरनगर । सीओ सिटी कुलदीप कुमार का तबादला ललितपुर कर दिया गया है


सौरभ स्वरुप नें सैफई पहुँचकर मुलायम सिंह यादव को को दी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। जनपद इटावा के गांव सैफई में पहुंचकर सौरभ स्वरुप बंटी ने स्व. मुलायम सिंह यादव को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर सौरभ स्वरुप बंटी ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी हम सभी के लिए सम्मान एवं आदर के पात्र थे। उनके जाने से देश एवं प्रदेश की राजनीतिक जगत की एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि वह एक प्रखर एवं तेजस्वी नेता थे। वह दबे, कुचले, किसानों और गरीबों की आवाज उठाने वाले तथा उनके हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले नेता थे। उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से भी उनके प्रति असीम आदर भाव था। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें एवं अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

श्रीकांत त्यागी जेल से हुआ रिहा


नोएडा । एक महिला को गाली देने के आरोप में  9 अगस्त, 2022 को गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी जेल से रिहा हो गया है। रिहा होने पर श्रीकांत त्यागी ने कहा कि मेरे समाज के लोगों ने मेरा साथ दिया उनका मैं आभारी हूं । त्यागी ने कहा कि मैं ओमेक्स सोसाइटी जा रहा हूं।

श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 17 अक्टूबर को गैंगस्टर मामले में जमानत दी थी। तभी से उसके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था। त्यागी को गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज मामले में जस्टिस सुरेंद्र सिंह की पीठ ने श्रीकांत त्यागी को जमानत दी थी।

त्योहारों के चलते ट्रैफिक एडवायजरी जारी

मुजफ्फरनगर । आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा दिनांक 22 से 27 अक्टूबर तक के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। इसमें भीड़ वाले इलाके में वाहन ले जाने से बचने की सलाह दी गई है। 


जब स्कूली बच्चों का खाना खाने बैठ गये मंत्री कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शेरनगर के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों के साथ मिड-डे-मील ग्रहण किया और केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान के साथ विधानसभा के ग्राम शेरनगर, धंधेडा, तिगरी व भंडूरा में स्वच्छ भारत मिशन (ओ.डी.एफ. फेज़-2) का शुभारंभ किया।

जिले के गांवों को खुले में शौचमुक्त यानि ओडीएफ कर लेने के बाद अब एक कदम आगे स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अब ओडीएफ प्लस अभियान शुरू किया गया है। इसी कडी में आज केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान व नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विधानसभा के ग्राम शेरनगर, धंधेडा, तिगरी व भंडूरा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ओ.डी.एफ. फेज़-2 का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व मंत्री कपिल देव ने गांव शेरनगर के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वच्छता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों के साथ मिड-डे-मील का भी आनंद लिया और बच्चों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया।

मंत्री संजीव बालियान व कपिल देव ने मुजफ्फरनगर के गांव शेरनगर, धंधेड़ा, तिगरी व भंडूरा में ओडीएफ प्लस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि बिना साफ सफाई रखें हम उन्नति नहीं कर सकते। प्रकृति और अपने आसपास का वातावरण साफ रखना हमारी पहली जिम्मेदारी है क्योंकि यही हमारे भविष्य को भी निर्धारित करती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के महत्वकांक्षी अभियान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत आज ओ.डी.एफ. फेस 2 के कार्यों का शुभारम्भ किया गया है। सर्वेक्षण टीम द्वारा समय-समय पर ओडीएफ प्लस से संबंधित आवश्यक आधारभूत जानकारी प्राप्त करके आगामी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, खंड विकास अधिकारी नेहा शर्मा, सुरेंद्र देव शर्मा, पदम सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, प्रधान इकराम शेरनगर, नौरंग धंधेडा, निर्वेश सैनी तिगरी, मित्रसैन, प्रवेश पाल, पूजा सैनी, प्रवीण सैनी, भोपाल सैनी, रविंद्र भंडूरा, मनोज पाल, नरेश प्रजापति, ललित अलमासपुर, अंकित पाल आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...