मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

यूपी में राज्यकर्मियों को सात हजार बोनस और डीए का दिवाली गिफ्ट


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेशनरों को योगी सरकार ने दिवाली गिफ्ट देते हुए बोनस की घोषणा के साथ ही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है। हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पहले 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू करने की घोषणा की गई है। यानी पिछले तीन महीनों का एरियर भी दिया जाएगा। 

आम तौर पर केंद्र सरकार की ओर से डीए-डीआर बढ़ाने के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए घोषणा करती है। केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए और डीआर में 1 जुलाई 2022 से चार फीसदी की वृद्धि का निर्णय किया गया था। उसी के तहत ही राज्य सरकार ने भी चार प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। राज्यकर्मियों को अभी 34 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है। बढ़ोतरी के बाद यह 38 फीसदी हो जाएगा।

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेशन के साथ देने पर राज्य सरकार पर हर महीने 296 करोड़ का भार पड़ेगा। जुलाई से अक्टूबर तक के भुगतान के लिए सरकार पर 1184 करोड़ का का भार आएगा। इसमें से पुरानी पेंशन पाने वाले कर्मचारियों सं संबंधित 387 करोड़ की धनराशि जीपीएफ में जमा होगी। ऐसे में नगद का भार 797 करोड़ आएगा।

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर दीपावली आते ही नींद से जागा मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, फिर चला अवैध कॉलोनीयों बुलडोजर


 मुजफ्फरनगर। दिपावली आते ही एक बार फिर से जिले का विकास प्राधिकरण नींद जाग गया है।  सहारनपुर रोड पर बनाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को एमडीए के बुलडोजर ने उखाड़ दिया है । 

एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि  मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में जो अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही थी।  प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें प्रवर्तन टीम ने सहारनपुर रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की है। 22 बीघा जमीन पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत लगभग 8 से 10 करोड़ रु है।

एमडी सचिव आदित्य प्रजापति ने मुजफ्फरनगर के जनता से अपील करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर वासी उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदे जो एमडीए द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जो कलोनिया अवैध है वहा भूमि प्लॉट न खरीदें। एमडीए सचिव प्रजापति ने कहा कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण भी प्रयासरत है कि कहीं एक अच्छी लैंड बैंक ब्लॉक कर मुजफ्फरनगर वासियों के लिए एक आवासीय योजना लॉन्च करें जिसमें मुजफ्फरनगर वासी अपने लिए एक मकान बना सकेंगे।

जिलाधिकारी ने ली अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक


 मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

 अभियोजन कार्याे की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिया कि गैंगस्टर एवं गम्भीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय, उन्होंने पॉक्सो एक्ट में पैरोकार की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सज़ा से बच नहीं सकते हैं।

                  अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह की कार्य योजना बनाते हुए जनपद के टॉप 10 अपराधियों को सजा दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।

                 बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मौजूद शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन के अधिकारियों से न्यायालयों में साक्षियों की उपस्थिति और उनके पक्षद्रोही होने के कारणों की समीक्षा की एवं कहा कि समन तामीली समयबद्ध होनी चाहिए। अधिकतम साक्षियों को न्यायालयों के समक्ष परीक्षित कराया जाय। अकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में समीक्षा करते हुए माह सितम्बर में कुल 21 निर्णीत वादों में से कुल 03 वादों में सजा दिलाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा मुख्य रुप से पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधित अपराध, गुंडा एक्ट में अत्याधिक गंभीरता के साथ समीक्षा की जाती है इसलिए वादों में पैरवी जटिलता से की जाए एवं मामलो को जल्द से जल्द निर्णीत कराने हेतु अभियोजक विशेष ध्यान दे। उन्होनें बताया कि माह सितम्बर में गैंगस्टर ⁄ हत्या में 02 को सजा दिलायी गयी। सितम्बर माह में गैंगस्टर, डकैती लूट एवं फिरौती जैसे गंभीर प्रवृति के अपराधों में दर्ज वाद की संख्या शून्य रही। इस माह आयी गम्भीर अपराधों में दायर वादों की संख्या से निर्णीत वादों की संख्या अधिक रही जिसके लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त अभियोजकों की प्रशंसा भी की गयी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय एवं पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त प्रसाद एवं समस्त शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहें।

दीपावली पर्व के चलते पटाखा कारोबारियों के यहाँ छापेमारी


 मुजफ्फरनगर । दीपावली पर्व के चलते मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट। शहर के प्रसिद्ध पटाखा व्यापारियों के संस्थानों पर नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव और नई मंडी थाना प्रभारी सुशील सैनी की छापेमारी जारी।

श्री राम ग्रुप कॉलेज में लगा ब्लड ग्रुप चेकिंग कैंप


मुज़फ्फरनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में सेवार्थ विद्यार्थी के तत्वाधान में रक्त गट परीक्षण( ब्लड ग्रुप चेकिंग कैंप) का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपना रक्त गट परीक्षण करवाया।

जिसका शुभारंभ मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रेरणा मित्तल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम कॉलेज ऑफ ग्रुप के डायरेक्टर S.C कुलश्रेष्ठ रहे तथा दीप पैथोलॉजी लैब के डॉ D.K शर्मा मुख्य वक्ता रहे। उनके मार्गदर्शन में ब्लड ग्रुप परिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूरे जनपद के प्रत्येक कॉलेज में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को अपना रक्त गट (ब्लड ग्रुप) का पता होना चाहिए, जिससे आपात स्थिति में किसी के जीवन को बचाने के लिए मदद हो सके। कार्यक्रम में नीरज शर्मा एडवोकेट, डॉ गिरेंद्र कुमार डायरेक्टर (फार्मेसी), अंतिम शर्मा प्रांत s.f.s. सह संयोजिका, देव सिंह नगर सह मंत्री, अनुभव भारद्वाज जिला सोशल मीडिया संयोजक, अर्पित, उदय राजपूत, कृष राजपूत, राज धीमान, आशीष कुमार, लक्ष्य उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बालिका के साथ अश्लील हरकत में आरोपी को 6 वर्ष की सज़ा


मुजफ्फरनगर । घर में घुस कर अकेली 14 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत में आरोपी करोड़ी को 6 वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 2 जून 2017 को थाना छपार के एक गांव में घर मे घुस कर अकेली 14 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत करने शोर मचाने पर पीड़ित के भाई केआने पर फरार होने वाले आरोपी करोड़ी पुत्र  तेजपाल को 6 वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो दो की ज़ज़ रीमा मल्होत्रा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक विक्रांत राठी व प्रदीप बालयान ने 6 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 2 जून 2017 को  थाना छपार के एक गांव में जब 14 वर्षिय पीड़ित घर मे अकेली थी तो  आरोपी करोड़ी घर मे घुस गया ओर जबरन पीड़ित को कमरे में ले जाकर कपड़े उतारने लगा। शोर मचाने पर लड़की का भाई भी आगया तो आरोपी घर से फरार हो गया पुलिस ने धारा 452 , 354 आई पीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही की थी।

भाकियू ने शामली तक निकाली ट्रैक्टर रैली


शामली । किसानों के मुद्दों पर भाकियू ने सिसौली से शामली तक ट्रैक्टर रैली निकाली। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए संघर्ष किया जाएगा। ट्रैक्टर किसान की आनबान और शान है। इस पर प्रतिबंध नहीं लगाने देंगे।

सोमवार को सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित किसान भवन से भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान टै्रक्टरों पर सवार होकर रवाना हुए। भौराकलां थाने के सामने से किसानों का काफिला गुजरा। टिकैत ने किसानों के बीच कहा कि ट्रैक्टर पर रोक का फैसला गलत है। किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे बड़ा साधन है। युवाओं को अब भविष्य की लड़ाई ट्रेक्टर और ट्विटर से लडऩी होगी।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक दिन पहले सिसौली में हुई जन कल्याण समिति की पंचायत पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सिसौली में हल्की पंचायत न करें, इससे कस्बे की देशभर में छवि खराब होती है। 

पकड़ी गई सर्राफ की दुकान पर चोरी करने वाली बुर्काधारी


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में खालापार चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक व्यक्ति सहित बुर्का पहने एक महिला को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों के कब्जे से सोने के कई अंगूठियां भी बरामद की गई हैं। उनके भाई नाम फराह अदीबा और आदिल बताए गए हैं। 

निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विधायक श्रवण कश्यप का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा अति पिछड़े वर्ग व शोषित वर्ग के लिए ही संघर्ष करते हुए न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है और इसके लिए ही अपना जीवन अर्पित कर दिया है। स्थानीय 

सर्किट हाउस में निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विधायक चोरीचोरा श्रवण कश्यप से मुलाकात करने के पश्चात प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधायक श्रवण कश्यप के सामने अति पिछड़े वर्ग व शोषित  की समस्याओं को रखा है और पिछले दिनों काली नदी के आसपास हजारों बीघा खेती योग्य ज़मीन पर खडी फसल बर्बाद होने के मामले से अवगत कराया और सरकार से मुआवजा देने व रास्ता बनवाने की मांग की गई है। इस अवसर पर कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को ही अपना नेता मानते हुए हर संघर्ष में साथ खड़े होकर आगे बढ़ने का वादा किया गया है। निषाद पार्टी के विधायक श्रवण कश्यप ने   सामाजिक हितों के लिए हर मुद्दे पर साथ देने का वादा किया।  साथ में निषाद पार्टी की टीम राष्ट्रीय सचिव नरेश कश्यप, प्रदीप मंडल प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व अन्य सभी साथी साथ रहे। जिले में आए मेहमान का स्वागत किया और नदी पर हुई फसल खराब और रास्ते को लेकर चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों को इस विषय को लेकर बात की जाएगी। इस अवसर पर नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, राजेंद्र कश्यप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

आईआईए का दीपावली मिलन कार्यक्रम संपन्न



मुजफ्फरनगर । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए ) का दीपावली पारिवारिक उत्सव दीपोत्सव के रूप में रविवार शाम मूलचंद रिसोर्ट में मनाया गया। कार्यक्रम का आईआईए  चेयरमैन विपुल भटनागर ,सचिव मनीष भाटिया,कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल,सीनियर वाइस चेयरमैन पवन गोयल,सह सचिव उमेश कुमार गोयल(एड०) रघुराज गर्ग सुधीर गोयल ,अश्वनी खंडेलवाल संदीप जैन मनोज अरोड़ा आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डायमंड तंबोला रहा, जिस मे डायमंड रिंग गोल्ड कोइंस से लेकर सिल्वर कोइंस जैसे अनेको आकर्षक उपहारों को पाकर आईआईए सदस्य परिवारों के चेहरे खिल उठे। तंबोला में डायमंड रिंग पाने वाले भाग्यशाली गुलशन पॉलीओल्स लिमिटेड से मोहन लाल बंसल जी का परिवार रहा व गोल्ड कोइंस पाने वाले बजरंग एलम  प्राइवेट लिमिटेड से संजय अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल रहे।

अन्य गोल्ड ,सिल्वर कोइंस पाने वाले कौशल मुक्ता, विजय कपूर, रमेश चंद्र गुप्ता, वर्णिका बंसल, संजय, मनीषा, अमित जैन, स्मिता जैन, राहुल, वंदना सिंगल, पंकज नेहा मित्तल, राहुल सुनैना सिंगल, अश्वनी कुमार, अतुल पूनम गर्ग, रवि निधि जैन आदि रहे।

समय बद्धता पुरस्कार में गोल्ड कोइंस पाने वाले वीतराग फाउंड्री से शोभित जैन जी रहे।उपस्थित सभी सदस्य परिवारों ने तंबोला के साथ-साथ गीत संगीत व अनेकों सरप्राइस गिफ्ट का आनंद उठाया।

चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर द्वारा गाये गीत से सभी का मन मोह लिया।  सभी को दीपावली  की शुभकामनाएं देते हुए कहां की आईआईए पिछले 30 वर्षों से उद्योगों की लड़ाई लड़ने में अग्रणी रहा है आज बहुत समय बाद सबको एकसाथ देख कर बहुत ही अच्छा लग रहा है सुंदर कार्यक्रम की आप सभी को बधाई ।

श्रीमती अंजू अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्य परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य परिवारों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन सह सचिव उमेश गोयल जी ने किया कार्यक्रम में जगमोहन गोयल शरद जैन प्रमोद अरोरा शमित अग्रवाल अमित जैन राकेश जैन अरविंद मित्तल अनिल त्यागी विपुल गर्ग अरविंद गुप्ता अंकित मित्तल सीए नवनीत गोयल एडवोकेट विवेक मित्तल संजीव मित्तल अतुल अग्रवाल कपिल मित्तल विजय सिंघल तरुण गुप्ता आर.सी मिश्रा यशपाल सिंह दीपक सिंघल अशोक शाह नईम चांद आदि अनेकों उद्यमी परिवार सहित उपस्थित रहे।अंत में सभी आगंतुक परिवारों दीपावली मंगल उपहार भी दिए गये। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...