मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया 'वृहद रोजगार मेले' का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने 'वृहद रोजगार मेला' का शुभारंभ कर प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित कर अभ्य र्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। 

"युवा हो सफल, प्रदेश हो सबल" के सपने को साकार करने हेतु आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में 'वृहद रोजगार मेला' का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने दीप प्रज्वलित करके किया उसके बाद उन्होंने कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाभनों के सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया व रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यकर्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। 


मंत्री कपिल देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हे आत्मनिर्भर तथा रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा हैं तकनीकि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए सभी जनपदों की आईटीआई में नियमित रूप से रोजगार मेले, अप्रेंटिंस मेला, प्लेसमेंट डे आदि आयोजित किये जा रहे है। 

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बेटियों के लिए बेटियां पढ़े और आगे बढ़े का नारा दिया है। जिसे प्रदेश सरकार पूरी लगन से पूरा कर रही है। बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ उनको विभिन्न तकनीकि ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री की मिशन रोजगार योजना के तहत सरकार के द्वारा लोगो को रोजगार दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है तथा कौशल विकास एवं आई0टी0आई0 में उद्योगों के साथ डी0एस0टी0 के माध्यम से प्रशिक्षण को उद्योगों के अनुरूप तैयारकर समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर विश्वास रखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करे। जिस भी कम्पनी में आपका सेलेक्शन हो वहां पर पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि पानी तथा बिजली का सदुपयोग उसका दुरूपयोग न करे।  आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में काम करना चाहिए जिससे कि रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वहलना मंदिर समिति अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश जैन, आई आई ए के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अश्वनी खण्डेलवाल, सचिव व उद्योगपति मनीष भाटिया, आई आई ए जिलाध्यक्ष विपुल भटनागर, नवनीत कुच्छल, रोहित तायल, आई टी आई प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर संदीप कुमार, पी ओ डूडा सतीश गौतम, जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, डी एस टी ओ अशोक कुमार,  बी डी ओ सदर नेहा शर्मा, लेबर निरीक्षक शाहिद अली, गणमान्य व्यक्ति, अभ्यकर्थियों एवं प्रशिक्षानार्थी आदि उपस्थित रहे।

मिलावटी मावे पर गाज, 7 सैंपल भरे, 40 कुंटल मावा नष्ट कराया


मुजफ्फरनगर । नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य एवं पुलिस प्रशासन के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने तहसील सदर के ग्राम भैंसारेडी में खोया निर्माण इकाइयों पर कार्यवाही करते हुए, कुल 07 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी श्री परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ0 चमन लाल एवं पुलिस प्रशासन के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने तहसील सदर के ग्राम भैंसारेडी में खोया निर्माण इकाइयों पर कार्यवाही करते हुए कुल 07 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। तथा अनहाइजीनिक कंडीशन में तैयार हो रहे लगभग 30 से 40 कुंटल खोया को जब्त करते हुए उसका नष्टीकरण कराया गया। सहायक आयुक्त खाद्य ने यह भी अवगत कराया की प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई संपादित की जाएगी।

संगृहीत नमूनों का विवरण निम्नानुसार हैः-

1.मांगा पुत्र श्री ओमपाल....खोया एवं मिल्क पाउडर

2.अतीकुर्रहमान पुत्र श्री हिबजुलरहमन......खोया एवं वनस्पति

3.अली नवाज़ पुत्र श्री इरशाद.....खोया एवं मिल्क पाउडर

4.नौशाद पुत्र श्री इस्लाम.....खोया

जब मंत्री संजीव बालियान को जनता विरोध कर वापस दौड़ाया

 सरधना ।


क्षेत्र के कपसाड गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का जनता ने जबरदस्त विरोध किया। जिसके बाद संजीव बालियान को उल्टा दौड़ना प़डा।

दरसल पूरा मामला अग्निवीर भर्ती से जुड़ा है, अग्निवीर परीक्षा में विफल होने की वजह से कपसाड निवासी विक्रांत ने 2 दिन पूर्व अपनी जान दे दी थी, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान आज विक्रांत के घर सांत्वना देने पहुंचे थे, केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन विरोध बढ़ता गया, राजपूत उत्थान महासभा के कार्यकर्ताओं ने भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराने की मांग उठा दी है।

देवेंद्र सिंह नागपाल का निधन


मुजफ्फरनगर । श्री गुरु सिंह सभा के सेक्रेटरी सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल का निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ग्राम पंचायतों में नियम विरुद्व लगायी गयी स्ट्रीट लाईट एवं एल0ई0डी0 घोटाले की जांच के आदेश


मुजफ्फरनगर । ग्राम पंचायतों में नियम विरुद्व लगायी गयी स्ट्रीट लाईट एवं एल0ई0डी0 की शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी ने दिए जॉच के आदेश।

जनपद के समस्त विकास खंडों में ग्राम पंचायत निधि के अंतर्गत शासन से विकास कार्यों हेतु प्राप्त धनराशि से विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट/एल०ई०डी० लाइट लगाये जाने का कार्य कराया गया था, कार्यो में बरती गयी अनियमितता के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन शिकायत प्राप्त हो थी जिन पर संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया ने समस्त विकास खंडो में उक्त शिकायतों पर जॉच कराये जाने हेतु सहायक विकास अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को जांच अधिकारी नामित करते हुए समिति गठित की। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में जन सुनवायी के समय शिकायते प्राप्त हो रही थी कि इन लाइटों को लगवाने में सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त किये बिना एवं वित्तीय नियमों की अवेहलना करते हुए कार्य कराये गये है। ऐसी स्थिति में शासन स्तर से प्राप्त धनराशि के दुरुपयोग की प्रबल संभावना है, जिसके लिए गठित समिति के जांच अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर एक सप्ताह के अंतर्गत जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। जॉॅच उपरान्त दोषी पाये गये अधिकारीयो पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

बुढ़ाना में भी अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश


मुजफ्फरनगर । बुढाना पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को बंद पड़ी फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ तथा पटाखा बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद की गयी। 

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है ।

प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे पास जो पटाखे बनाने का लाईसेन्स था उसकी वैधता अवधि समाप्त हो च़ुकी है, मैने लाईसेन्स के नवीनीकरण हेतु प्रार्थना पत्र दिया हुआ है लेकिन अभी तक लाईसेन्स का नवीकरण नही हो सका है। दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत मै बिना लाईसेन्स के पटाखे बनाकर लाभ अर्जित करना चाहता था। चांद मौहम्मद पुत्र आश मौहम्मद निवासी मौ0 दरबार कस्बा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। 

उनके पास अर्ध निर्मित अनार बम 16 बण्डल ( प्रत्येक बण्डल में 80 पीस) कुल 1280 पीस, पूर्ण निर्मित अनार 395 पीस, खाली अनार बम  12 बण्डल ( प्रत्येक में 80 पीस) कुल 960 पीस, 135 किलोग्राम गत्ता(विभिन्न साइज), 1.2किलोग्राम कागज पाईप, 07 किलोग्राम रैपर, नाल से छोडे जाने वाले आतिश वाजी गोले 250 पीस अनार व बम में प्रयुक्त होने वाली बत्ती 10 बण्डल ( प्रत्येक में 150 पीस) कुल 1500  बत्ती, एक कट्टे में रखा बारुद (अनार व बम में प्रयोग होने वाला पाउड़र), पटाखे बनाने के उकरण में अनार व पटाखो को ठोकने की लोहे की छोटी-2 अलग तरह छोटी-2 रोड तथा 05 लकड़ी के विभिन्न सेप व साईज बरामद किए गए।

अवैध पटाखा फैक्टरी पकड़ी, 3 गिरफ्तार



मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में चल रहे दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अवैध पटाखा एवं बिना लाइसेंस पटाखा फैक्ट्रियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में भी लगातार अभियान जारी।

मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना शाहपुर प्रभारी राधेश्याम यादव की पुलिस टीम ने बिना लाइसेंस अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

थाना प्रभारी राधेश्याम यादव की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया। जिसमें बने और अर्द्ध बने पटाखा सहित पटाखा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए।

मौके से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं
इलियास,परवेज नईम संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। 

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा, 6 लोगों की मौत


देहरादून । केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना आ रही है।

हेलीकॉप्‍टर में छह लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।

हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।वहीं इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। तो इस कारण हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हो सकता है।वर्ष 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर क्रैश हुआ था। केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया था।


हेलीकॉप्टर के लैंडिंग करते समय पीछे का हिस्सा जमीन से टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई थी। हेलीकॉप्टर के पायलट समेत छह यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ये पहली घटना नहीं है। साल 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान भी रेस्क्यू करते हुए वायु सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर समेत तीन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुुए थे। इन दुर्घटनाओं में 23 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।

30 से 40 कुंटल के करीब मावे को नष्ट कराया


मुज़फ्फरनगर । प्रशासन ने नकली मावा बनाने वालों पर बड़ी कार्यवाही की है। 

एक ही क्षेत्र में मावा बनाने वाले 4 बड़े कारखानों पर कार्यवाही की और 30 से 40 कुंटल के करीब मावे को प्रशासन ने नष्ट करा दिया। 

सिटी मजिस्ट्रेट अनुप कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सदर परमानन्द झा व खाद्य अधिकारी चमनलाल ने की बड़ी कार्यवाही की। 

महाकाल मंदिर में दो युवतियों द्वारा गाने पर डांस कर वीडियो बनाने पर विरोध


उज्जैन। महाकाल मंदिर में शूट किए गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। दरअसल वीडियो में दो युवतियां महाकाल मंदिर परिसर में डांस करते दिख रही हैं। इसमें फिल्मी गीत को जोड़कर इंस्टाग्राम पर रील बनाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद समिति से जुड़े अधिकारी इसकी जांच करवा रहा है। सोमवार को दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए। एक में युवती गर्भगृह में भगवान का जलाभिषेक कर रही है, वहीं दूसरी युवती मंदिर परिसर में नृत्य करते दिखाई दे रही है। ये वीडियो कुछ सेकंड के ही हैं। फिल्मी गीतों के साथ इनकी रील बनाकर डालने से पुजारियों ने इस पर आपत्ति ली है। कहा है कि इस तरह के वीडियो को मंदिर से जोड़कर इंटरनेट मीडिया पर डालना आपत्तिजनक है। इस संबंध में मंदिर के प्रमुख महेश पुजारी ने अधिकारियों को भी सूचना दी है।

मंदिर आने दर्शनार्थी परिसर में सेल्फी, फोटोग्राफी आदि करते हैं। कुछ लोग वीडियो भी बनाते हैं। कई बार इनके साथ फिल्मी गीतों को जोड़कर रील बनाकर भी डाल दी जाती है। भजन आदि से जुड़ी रील पर कोई आपत्ति नहीं लेता, मगर मौजूदा वीडियो फिल्मी गीत ढोल बाजे आदि को जोड़कर बनाया गया है। पुजारियों का कहना है कि यह मंदिर की छवि के लिए ठीक नहीं है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...