शनिवार, 15 अक्टूबर 2022


🌟खुद को वायुसेना का अधिकारी बताने वाले फर्जी विंग कमांडर को दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के दफ्तर से दबोचा है। पुलिस का दावा है कि उसके पास वर्ष 2016 में बना एयरपोर्ट एंट्री पास मिला। इसके सहारे वह जब चाहे आईजीआई में दाखिल हो सकता था। 

🔸बड़ी उपलब्धि: परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

🔸दिल्ली आबकारी नीति: 25 जगहों पर ED की रेड, जांच के घेरे में कई बड़े शराब कारोबारी

🔸भारत और चीन करीबी सहयोगी, हमेशा यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बात की, पुतिन ने की तारीफ

🔸Defence Expo 2022: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 400 से अधिक कंपनियां देश में करेंगी 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश

🔸Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होंगे मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

🔸गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, EC ने बुलाई बैठक

🔸सितंबर में महंगाई से मामूली राहत, थोक महंगाई दर 12.41% से घटकर 10.70% पर आई

🔸वित्त मंत्री को हटाया, अपना फैसला पलटा... ब्रिटिश PM ने मचाई उथल-पुथल

🔸एकता कपूर को SC ने लगाई फटकार, कहा- युवा पीढ़ी को दूषित कर रहीं है

🔸स्पेनिश अखबार ने भारत को नीचा दिखाया:इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ दिखाने के लिए लगाया सपेरे का कार्टून; BJP सांसद बोले- ये मूर्खतापूर्ण है

🔸नीतीश बोले- अब जीवनभर BJP के साथ नहीं जाऊंगा:ये अटल-आडवाणी वाली भाजपा नहीं, लालू को दी क्लीनचिट

🔸बिना पुरुष के हज-उमरा पर जा सकेंगी महिलाएं:उमरा के लिए वीजा भी अनलिमिटेड; सऊदी के हज मंत्री बोले- हमारे देश में महिलाएं सुरक्षित

🔸MBKS Website: मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च, शहीदों के परिवार की अब आप भी कर सकेंगे आर्थिक मदद

🔸ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी, कोर्ट ने सुनाया फैसला

🔸SYL नहर पर पंजाब-हरियाणा में नहीं बनी बात, बोले हरियाणा के सीएम खट्टर - 'भगवंत मान ने पानी देने से किया इनकार'

🔸पाकिस्तान में हैवानियत! मुल्तान के अस्पताल में मिले 500 से ज्यादा शव, सभी के अंग गायब

🔸हिंदी में मेडिकल पढ़ाई का शुभारंभ गुलाम मानसिकता से मुक्ति का पर्व होगा- शिवराज सिंह चौहान

🔸ED Raids: खनिज परिवहन की आनलाइन अनुमति रद करने से 16 महीनों में हुई 500 करोड़ की वसूली

🔹SMAT 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने की घातक गेंदबाजी, बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा समेत 4 विकेट चटकाए।।

अस्पताल की छत पर मिली दो सौ से अधिक लाशें, मचा हडकंप

 


इस्लामाबाद । मुल्तान शहर में एक अस्पताल की छत से 200 से ज्यादा सड़ी-गली लाशें मिलने से हडकंप मचा है। सरकार ने निश्तार हॉस्पिटल के शवगृह से जुड़े इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, दर्जनों शव अस्पताल की छत पर बने कमरे में पड़े पाए गए। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों के मुताबिक सैकड़ों शव हॉस्पिटल की छत से बरामद हुए हैं। इनमें से कई के बॉडी पार्ट्स भी गायब हैं। सरकार की ओर से अब तक न तो इन खबरों की पुष्टि की गई है और न ही इनका खंडन किया गया है। अधिकारियों ने अभी तक शवों की सही संख्या भी नहीं बताई है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार तारिक जमां गुर्जर ने कहा कि एक व्हिसलब्लोअर ने उन्हें निश्तार अस्पताल के मुर्दाघर की छत पर शवों के सड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मैं निश्तार अस्पताल के दौरे पर गया था, तभी एक शख्स मेरे पास आया और कहा कि अगर आप कोई अच्छा काम करना चाहते हैं तो मुर्दाघर जाएं और उसकी जांच करें।'

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग ग्रुप 


🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 15 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ऋतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 11:22 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

🌤️ *योग - वरीयान दोपहर 02:25 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:57 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:34*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:14*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी वृद्धि तिथि*

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

        🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉️


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *16 अक्टूबर 2022 रविवार को (सुबह 07:04 से 17 अक्टूबर सूर्योदय तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

    🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं, अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 *


📖 *

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है।



जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। नौकरी से जुड़े जातक यदि कोई बदलाव चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आपको किसी अनजान व्यक्ति से इसका जिक्र करने से बचना होगा। अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकते हैं, जिनसे मिलकर आपके बचपन की कुछ यादें ताजा होंगी। भाई व बहन में से किसी के विवाह के बात पक्की होने से परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा और आपको अक्समात धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपको किसी कानूनी महकमे के कार्य में ढील देने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो आपके लिए समस्या आ सकती है। आपको आज अपने धन का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए भी संचय करने पर विचार करना होगा, नहीं तो आपसे अपना सारा धन व्यय कर देंगे। परिवार के लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपको अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है और वह दूर नौकरी के लिए भी जा सकते हैं। आप अपनी योग्यता का कार्य क्षेत्र में पूरा लाभ उठाएंगे। आपको किसी भी निवेश संबंधी योजना में आंख मूंद का निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो कोई बहुत बड़ी गलती हो सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपनी अच्छी सोच से परिवार के किसी सदस्य के प्रति कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।परंतु कोई भी निर्णय लेने ने पूर्व परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत जरूर करें। आप किसी व्यक्ति की कही सुनी बातों पर भरोसा कर कोई भी निर्णय न लें। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपने यदि उन्हें कुछ जिम्मेदारी सौंपी, तो वे उन्हें समय रह पूरा करेंगी। आपको आज किसी परिजन से अपनी पिछली गलती के लिए माफी मांगनी पड़ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके कुछ महत्वपूर्ण मामले आपको परेशानी मे डाल सकते हैं। ऐसे में आपको अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करके रखना होगा। आंख बंद करके किसी पर भी भरोसा न करें, अन्यथा आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग अपनी जिम्मेदारी को समझ कर कार्य करें, तभी लोग उनसे प्रसन्न रहेंगे, नहीं तो अधिकारी उन्हें नौकरी से बाहर निकाल सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। उन्हें आज अपने सगे संबंधी से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप जनकल्याण के कार्यों से भी जुड़े रहेंगे और आप अपने दैनिक कार्यों में भी कुछ बदलाव करने की पूरी कोशिश करेंगे, जिससे आपका ध्यान काम पर ही रहेगा। आपको अपनी पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्यों में लगाएंगे, जिससे आप की छवि और गहरी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप कार्य क्षेत्र में किसी रणनीति को बनाकर कार्य करेंगे, जिसमें लोग भी आपका पूरा साथ देंगे। आज आप किसी से अहंकार वाद भाषा में बातचीत करने से बचें। व्यक्तिगत संबंधों में आज प्रेम बना रहेगा और आपकी अपने साथी के प्रति विश्वास की डोर और मजबूत होगी। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग कुछ तनाव महसूस करेंगे। आज साथी उनकी बातों के बिल्कुल विरुद्ध जा सकता है, जिसे देखकर उन्हें हैरानी होगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों आज अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मेहनत करनी होगी। कार्य क्षेत्र में आप जितने मेहनत करेंगे उतना लाभ न मिल पाने के कारण थोड़ा दुखी रहेंगे। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो उसके वापस आने से आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कार्य क्षेत्र में परिस्थितियां अनुकूल होने से आप किसी मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से समय पर पूरा कर पाएंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज सेवा भाव से जुड़कर काफी लोगों को अपनी ओर लाने में कामयाब रहेंगे। कामकाज कर रहे लोगों को किसी दूसरे की बातों में आने से बचना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने करियर में सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और आप कोई नया मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। आपको अपनी सोच में बदलाव लाना होगा, नहीं तो संतान भी आपकी सोच से परेशान रहेगी। आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। परिवार में आपके लिए कोई सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थी इधर-उधर के कामों पर ध्यान लगाकर अपनी पढ़ाई से ध्यान हटा सकते हैं, ऐसा करने से बचना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अति उत्साहित होने से बचना होगा, नहीं तो इसके चक्कर में आप जल्दबाजी में कोई काम गलत कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे कार्य क्षेत्र में आ रही मुश्किलें हल होंगी। आपको आज लेनदेन से संबंधित कोई समस्या आ सकती है, इसके लिए आप अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आज सक्रिय रहेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। माता जी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आज आप परेशान रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको अपने साथी के साथ प्रेम व पारिवारिक रिश्तों को बनाए रखना होगा और आप उन्हें आज कोई सरप्राइज गिफ्ट भी ला कर दे सकते हैं। व्यक्तिगत प्रदर्शन करना आज आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या में योग व प्राणायाम को बनाए रखना होगा, तभी आप अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे। आज आप दूसरों के ऊपर विश्वास बनाने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण अधिकारी आपको कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण काम सौंप सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको परिवार में सदस्यों के साथ बैठकर बातचीत करने से सुख शांति का अनुभव होगा और आप संतुष्टि का अनुभव करेंगे। यदि परिवार में कुछ मसले चल भी रहे हैं, तो आपको उसे परिवार से बाहर ले जाने से बचना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप लोगों की मदद के लिए भी आगे आएंगे। आपके घर आज किसी अतिथि के आगमन होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने व्यवहार मे विनम्रता व विवेक बनाएं रखें

हिजाब पहनने पर लगेगा 82 हजार जुर्माना


नयी दिल्ली। हिजाब और बुर्के को लेकर देश-दुनिया में बहस के बीच ईरान में पिछले कई दिनों से हिजाब के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।  इस बीच, स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने संसद में एक मसौदा कानून भेजा है, जिसमें चेहरे को ढंकने पर राष्ट्रीय प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 स्विस फ़्रैंक (82 हजार रुपये)  जुर्माना लगाने की मांग की गई है।

संसद में इस मसौदे कानून को बुधवार को पेश किया गया था। यह पिछले साल किए गए चेहरे को ढंकने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जनमत संग्रह के बाद आया है। प्रस्तावित प्रतिबंध, जिसे 'बुर्का बैन' के रूप में भी जाना जाता है, को 51.2 प्रतिशत वोटर्स ने समर्थन दिया था। वहीं, उस समय इस्लामोफोबिक और सेक्सिस्ट के रूप में इसकी आलोचना भी की गई थी।

एक बयान में बताया गया, ''चेहरे को ढंकने पर प्रतिबंध का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करना है। सजा प्राथमिकता नहीं है।'' चेहरे को ढंकने पर बैन लगाने की पहल दक्षिणपंथी स्विस पीपुल्स पार्टी के राजनेताओं सहित एक समूह, एगरकिंगर कोमिटी द्वारा शुरू की गई थी। बिल में बुर्का या नकाब का नाम नहीं लिया गया है।

दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल कारावास और जुर्माना


मुजफ्फरनगर । नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा- मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सज़ा सुनाई है। 

 15 फरवरी 2014 को वादी द्वारा थाना भोपा पर सूचना दी गयी कि अभियुक्त अंकुर पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम शुक्रताल थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री के साथ जबरन बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना कारित की गयी है, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्ण विवेचना संपादित कर अभियुक्त अंकुर उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 09.05.2014 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया । 

          नाबालिग से दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक श्री दिनेश शर्मा द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज दिनांक 14.10.2022 को माननीय न्यायालय विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पोक्सो  एक्ट) महोदय श्री बाबूराम द्वारा अभियुक्त अंकुर उपरोक्त को धारा 376,506 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम में 20 वर्ष का कारावास व 22,000/-रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई ।

मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त अभियुक्त को सज़ा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मज़बूत हुआ है ।

काली नदी में कूदने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया


मुजफ्फरनगर । शामली रोड बाईपास पर काली नदी के पास आत्महत्या करने जा रही महिला को पीआरवी 2208  के स्टाफ ने बचा लिया। 

शामली रोड बाईपास काली नदी के पास एक महिला आत्महत्या करने जा रही थी जैसे ही वहां पर खड़ी पुलिस के द्वारा महिला को देखा तो उनके द्वारा तुरंत ही महिला के पास पहुंचकर महिला को बचाया गया। जिसमे पीआरपी पर तैनात पुलिसकर्मियों अजीमुद्दीन खान, भूपेंद्र कुमार,मोहम्मद राशिद द्वारा महिला से पूछताछ की गई। जिसमें महिला ने जानकारी देते हुए बताया उसका नाम सोनिया है जोकि गांव वहलना की रहने वाली है उसकी किसी बात को लेकर उसके परिवार वालों के साथ कहासुनी हो गई जिसको लेकर यहां पर आत्महत्या करने आई थी जिस पर पुलिस के द्वारा क्षेत्र की पुलिस चौकी को जानकारी दी गई जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सोनिया को उसके परिजनों को सौंप दिया वही घर वालों ने जानकारी दी कि वह काफी समय से सोनिया को ढूंढ रहे थे लेकिन उसका कहीं पता चल पाया जिस पर परिजनों के द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया। 

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

पटाखे छुड़ाने से मकान में लगी आग



मुज़फ्फरनगर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कम्बल वाली गली में एक मकान मे लगी आग मकान सवामी का कहना है कि उसके मकान के बाहर कुछ युवकों द्वारा पटाखे छुड़ाने से उसके मकान में लगी है आग। मकान सुवामी का कहना है की कालोनी में ही एक दुकानदार पटाखे बचे रहा है जिस की वजह से उनके मकान में आग लगा गई है । मौके पहुचे अग्निशमन के अधिकारी वही दुकान स्वामी दुकान बंद कर मौके से हुआ फरार । मकान स्वामी को आग लगने से हुआ हजारो का नुकसान ।

मंत्री कपिल देव पहुँचे सैफई

 


सैफई । मुजफ्फरनगर से  यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद इटावा के सैफई पहुंच कर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी निधन पर उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की , 

कलाल समाज का शपथ ग्रहण समारोह 16 को



मुजफ्फरनगर। कलाल क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कलाल समाज मधुर मिलन समारोह एवं जिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण रविवार 16 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे भोपा रोड स्थित पंजाबी बारातघर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहारनपुर मेयर संजीव वालिया व स्वामी सन्तोषानन्द देव हरिद्वार होगें। कार्यक्रम में कर्णवाल क्षत्रीय महासभा के संस्थापक संजय कर्णवाल, सुखचैन वालिया, ध्रुव वालिया, रिटायर्ड डीएसपी पी.पी. कर्णवाल, दर्जा प्राप्त मंत्री रामकुमार वालिया, अशोक वालिया उपस्थिति रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल ने दी।

पचास लाख से अधिक की परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया


मुजफ्फरनगर । जिले में 50 लाख से अधिक लागत की निर्मित/निर्माणाधीन परियोजना का स्थलीय सत्यापन जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र सिंह, परियोजना प्रबन्धक नागर इकाई जलनिगम टास्क फ़ोर्स समिति ने सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया।

जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्मित/निर्माणाधीन परियोजना का स्थलीय सत्यापन जिला कृषि रक्षा अधिकारी  यतेन्द्र सिंह, परियोजना प्रबन्धक नागर इकाई जलनिगम टास्क फ़ोर्स समिति ने सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया, जांच के दौरान ऊर्जा विभाग की 220 के0वी0 उपकेंद्र, खतौली का एवं जल निगम की पानी की टंकी निर्माण कार्य की वास्तविक प्रगति को परियोजना के अनुसार जांच करते समय सीमा के अंतर्गत सम्पन्न करने के निर्देश दिये गए,मौके पर सम्बन्धित विभागों के अभियंता मौजूद रहे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...