सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण दो दिन के लिए स्कूल बंद


 लखनऊ । मोसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतवानी के चलते उत्तरप्रदेश में अगले दो दिन स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक h

 




मुजफ्फरनगर । डा ० संजीव कुमार बालियान राज्य मंत्री , भारत सरकार मत्यस्य पशुपालन डेयरी मंत्रालय , भारत सरकार की अध्यक्षता में " दिशा " जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक दिनांक 10 अक्टूबर , 2022 को विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई , जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत वीरपाल निर्वाल, विधायक विक्रम सिंह सैनी, विधान परिषद सदस्या वन्दना वर्मा , जिलाधिकारी , जिले के प्रमुखगण , नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अध्यक्ष द्वारा  नामित सदस्यों के साथ - साथ जनपद के समस्त विभागों के अधिकारीगण द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया । बैठक का संचालन अध्यक्ष की अनुमति से परियोजना निदेशक , जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा किया गया । बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी कार्यक्रम ( मनरेगा ) , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , उ ० प्र ० कौशल विकास मिशन , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम ( एन ० एस ० ए ० पी ० ) प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) , स्वच्छ भारत मिशन ( नगरीय ) , स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) , राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन ( एन ० आडीडब्लूपी ० ) अटल मिशन फोर रेज्यूवेन्शन एण्ड अरबन ट्रासफोर्मेशन ( एएमआरयूटी ) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ( डी ० डी ० यू ० जी ० जे ० याई ० ) प्रधानमंत्री फसल बीमा य मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना , डिजिटल इंडिया लैंड रिकोई मार्डनाईजेशन प्रोग्राम ( एन ० आर ० एल ० एम ० पी ० ) . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सर्व शिक्षा अभियान ( एसएसए ) का संक्षिप्त विवरण ) / मिड - डे - मिल , समेकित बाल विकास स्कीम ( आईसीडीएस ) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना / राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम , प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना , ई - राष्ट्रीय कृषि बाजार ( ईएनएएम ) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की अद्यतन प्रगति पटल पर रखी गयी , जिस पर मंत्री द्वारा बिजली विभाग , जिला पंचायत राज अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये गये । जिलाधिकारी द्वारा अन्त में अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का अमूल्य समय निकालकर एवं अपने अमूल्य सुझाव बैठक में रखने हेतु आभार व्यक्त किया गया । साथ ही उपस्थित जनपद के समस्त अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता एवं समय से पूर्ण करने के कठोर निर्देश दिये गये । परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मुजफ्फरनगर । 

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा महिला इकाई द्वारा मनाई गई अग्रसेन जयंती

 मुजफ्फरनगर।अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा जनपद मुजफ्फरनगर महिला इकाई द्वारा शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई सर्वप्रथम नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व महासभा के अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल ने सभी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किया तथा महाराजा अग्रसेन जी को पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन महासभा की महामंत्री मोनिका गोयल ने किया नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सभी को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी सभा के अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल व महामंत्री मोनिका गोयल ने कहा की महाराजा अग्रसेन जी जो समाजवाद के प्रणेता व वैश्य समाज के प्रेरणा स्रोत युगपुरुष सहनशील दानवीरता की प्रतिमूर्ति शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी ने उनके राज्य में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 1 ईट व एक रुपया देने का संदेश दिया उस राज्य में रहने वाले जितने भी व्यक्ति थे आने वाले को मदद करते थे इस शुभ अवसर पर महिलाओं द्वारा रिश्तो का संसार के ऊपर जिसमें सास बहू की नोक झोंक, दौरानी जिठानी का प्यार, मां बेटी का रिश्ता, बहनों का प्यार, मियां बीवी का झगड़ा, आदि पर सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई इस कार्यक्रम में मधु गर्ग नीलिमा अग्रवाल रेनू गुप्ता मोनिका गोयल स्नेह गर्ग रूमा अग्रवाल अपर्णा गोयल साधना कुछल साधना गर्ग अंजू अग्रवाल प्रिया गोयल रुचि गर्ग सपना सिंगल अनुराधा कुछल मृदुल गुप्ता स्नेहा रीटा रिशु सुमन आदि काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया l

मुजफ्फरनगर में पेपर मिल कर्मी की सड़क हादसे में मौत

मुजफ्फरनगर ।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित पेपर मिल में काम करने वाला कर्मचारी राजकिशोर निवासी गांव बहादरपुर थाना सिखेडा ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। ट्रैक्टर को ठेकेदार चला रहा था। अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। उसका सिर जमीन में जा लगा, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अन्य कर्मचारी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ बाइपास पर देर रात सड़क पार कर एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन काफी दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यति नरसिंहानन्द कोर्ट में पेश, मिली जमानत


मुजफ्फरनगर । डासना मठ के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज सोमवार सुबह 2013 के कवाल कांड की तारीख पर मुजफ्फरनगर एमपी एमएलए कोर्ट में पहुंचे। यहां उन्हें जमानत मिल गई। 

उन्होंने कहा कि 2013 के कवाल कांड को लेकर मुझ पर एक एफआईआर हुई थी जिसकी तारीख पर वे आज मुजफ्फरनगर कोर्ट में आए हैं। मैं अदालत का सम्मान करते हुए उस मुकदमे में यहां पर आया हूं। उन्होंने मीडिया के सामने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर भड़ास निकाली वहीं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव एक लोकप्रिय नेता थे और उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ हिंदुस्तान के एक बहुत लोकप्रिय नेता भी थे । इस तरह चले जाना बहुत ही दुखदाई है। उन्होंने कहा कि सर तन से जुदा के नारे तो सारी दुनिया में लग रहे हैं जहां भी मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है वहीं पर यह नारे लग रहे हैं इन नारों के पीछे कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादी है जब तक तक जिहाद को खत्म नहीं किया जाएगा यह चलता रहेगा मुस्लिम आबादी पर ओवैसी के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि ओवैसी झूठ बोल रहा है ओवैसी का तो काम ही झूठ बोलने का है ओवैसी भी तो जिहादी है। मुसलमान जनसंख्या नहीं बढ़ा रहा है तो और कौन बना रहा है किसी भी हिंदू के घर में 2 से ज्यादा बच्चे नहीं मिलेंगे और मुसलमान के घर में 10 बच्चों से कम नहीं मिलेंगे तो आप देख लीजिए आबादी कौन बढा रहा है। आपको मुजफ्फरनगर के सर्वे ही बता देंगे कि आबादी किस की बढ़ रही है पूरी दुनिया में जनसंख्या सिर्फ मुस्लिम ही बढ़ा रहे हैं जो दुनिया के सभ्य नागरिक हैं वे जनसंख्या नहीं बढ़ा रहे हैं जो लोग दुनिया को बर्बाद करना चाहते हैं और कब्जाना चाहते ही वही लोग जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। मोहम्मद साहब और गांधी जी के ऊपर भी हम कोर्ट में जल्द ही एक केस डालेंगे ताकि दुनिया को उनकी हिस्ट्री पता लगनी चाहिए। ऐसा क्या है कि सर तन से जुदा करने लग जाते हैं और गांधी के बारे में हम सच बोलते हैं तो हमें जेल भेज दिया जाता है। हम सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डालने जा रहे हैं कि इनकी सच्चाई दुनिया के सामने आनी चाहिए। यह हम लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे मुलायम सिंह का निधन बहुत दुखद समाचार है। वह उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं वह लोकप्रिय नेता रहे हैं।

भोपा नहर में महिला का शव मिला


मुजफ्फरनगर । थाना भोपा नहर से आज दिनांक- 10 अक्टूबर, 2022 को एक अज्ञात महिला का शव प्राप्त हुआ है । जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भिजवाया जा रहा है । जिस किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो कृपया थाना भोपा को सूचित कराने का कष्ट करें।     मोबाइल नंबर- 94 5440 4061, व 99977 76699

जिले का 25 हजार कि ईनामी शातिर झुंझुनूं से गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । 25,000 के ईनामी व जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार पर पंजीकृत 16 अभियोगों में वांछित शातिर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को थाना मीरापुर पुलिस ने झुन्झुनू, राजस्थान से किया गिरफ्तार किया है ।

शातिर लुटेरे/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा हे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री शकील अहमद के कुशल नेतृत्व में एक शातिर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को झुन्झुनू, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार के थानों पर पंजीकृत 16 अभियोगों में वांछित था तथा जनपद मुजफ्फरनगर से 25 हजार का ईनामी अपराधी था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इरफान उर्फ पहलवान उर्फ फाना पुत्र बुदरी उर्फ हबीब उर्फ हबीबुल निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली हालपता खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है।

पंडित राज भारद्वाज का निधन 


मुजफ्फरनगर । पंडित राज भारद्वाज का हुआ निधन कई दिन से मेरठ अस्पताल में थे भर्ती आज सुबह ली अंतिम सांस दुख की इस घड़ी में प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे व इनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें

भारत विकास परिषद ने कराई भारत जानो क्विज प्रतियोगिता



 मुजफ्फरनगर। भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर में आज भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आज सुरेंद्र जैन एडवोकेट व उनकी टीम द्वारा 38 स्कूलों के अंदर भारत जानो प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 8 स्कूलों के छात्र-छात्राएं विजेता बने उन्ही 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं में आज फिर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जो विजेता होगा उसको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा और प्रदेश लेवल पर प्रतियोगिता में वह विजेता छात्र सम्मिलित होगा इस क्विज प्रतियोगिता का छात्र छात्राओं को कराने का मकसद भारत की संस्कृति महान विभूतियों समाजसेवियों शहीदों राजनीतिज्ञों और धर्म के बारे में ज्ञान देना मकसद है कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं 

मुख्य अतिथि डॉ आर के सिंह प्रांतीय महासचिव

कार्यक्रम चेयरमैनअनिल गोपाल गर्ग

कार्यक्रम संयोजक आदित्य अग्रवाल, शुभम गोयल ,गौरव मित्तल, नवनीत गुप्ता

समस्त विद्यालयों से प्रतियोगिता में टॉपर रहे उनके छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रश्न मंच में टोपर रहे बच्चों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा ।

कार्यक्रम रोचक होगा अतः समस्त सदस्यों से आग्रह है कि वह प्रश्न मंच कार्यक्रम में उपस्थित हों ।

कार्यक्रम उपरान्त समस्त उपस्थित बच्चों ,अभिभावको, अध्यापकों अतिथियों एवं सदस्यों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया है । 



नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, शोक


गुरुग्राम ।समाजवादी पार्टी के जनक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह निधन हो गया। पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे।

पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...