गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022

प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण, खर्च सीमा जारी, 20 अक्तूबर तक पूरा होगा आरक्षण, मुजफ्फरनगर में खतौली सर्वे पूरा, शहर पालिका के सर्वे में भी तेजी

 


नगर निकाय चुनाव  की सभी तैयारियां समय से हो पूर्ण : प्रमुख सचिव नगर विकास 

मुजफ्फरनगर में खतौली सर्वे पूरा, शहर पालिका के सर्वे में भी तेजी :अपर जिलाधिकारी प्रशासन 
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है। नए और सीमा विस्तार वाले निकायों से वार्डों में रैपिड सर्वे यानी पिछड़ों की गिनती का काम पूरा कराते हुए। 20 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है।

लखनऊ। प्रदेश में निकाय चुनाव नवंबर में प्रस्तावित है, लेकिन नए निकायों के गठन और सीमा विस्तार होने की वजह से अभी वार्डों के गठन का काम पूरा नहीं हो सका है। जिन नए निकायों में वार्डों के गठन का काम पूरा हो गया है, वहां पिछड़ों की गिनती का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।


वार्ड या सीट आरक्षण के लिए ओबीसी की गणना जरूरी है। इसके आधार पर ही सीटें और वार्ड आरक्षित होते हैं। नगर विकास विभाग चाहता है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते तक आरक्षण का काम पूरा कर लिया जाए। 

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात( आईएएस) 

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात से हमारे विशेष संवाददाता की हुई वार्ता में उन्होंने कहा है कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कराई जाएं। जरूरत के आधार पर अतिरिक्त अधिकारियों को लगाया जाए, जिससे इसमें किसी तरह की देरी न होने पाए

संयुक्त निर्वाचन आयुक्त के अनुसार नगर निकायों में वार्डों में के पुनर्गठन और परिसीमन के बाद रिपोर्ट का इंतजार आयोग के स्तर पर किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। नगर निकायों में वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल 5 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। इसको लेकर नवंबर-दिसंबर में चुनाव कराए जाने की तैयारी की गई है। वर्ष 2017 में प्रदेश में तीन चरणों में नगर निकाय चुनाव कराए गए थे। 22, 26 और 29 नवंबर 2017 को निकाय चुनाव की मतदान हुआ था । इसी तिथि के आसपास इस बार भी चुनाव कराए जाने की तैयारी है।

पद----------------वर्ष 2017----------वर्ष 2022

1- महापौर प्रत्याशी:------25 लाख---------40 लाख(वार्ड 80 से अधिक)

2- (वार्ड 80 से कम)-----20 लाख---------35 लाख

3- पार्षद नगर निगम------02 लाख ---------03 लाख

4- अध्यक्ष नगर पालिका----06 लाख---------09 लाख(25 से 40 वार्ड)

5- (41 से 55 वार्ड)------08 लाख---------12 लाख

6- सदस्य नगर पालिका ---1.50 लाख--------02 लाख

7- अध्यक्ष नगर पंचायत----1.50 लाख--------2.50 लाख

8- सदस्य नगर पंचायत-----30 हजार---------50 हजार

राज्य निर्वाचन आयोग से प्रत्याशियों के खर्च की व्यय सीमा, जमानत राशि और नामांकन शुल्क निर्धारित कर दिए गए हैं, इसका आदेश प्राप्त हो चुका है। जिला निर्वाचन कार्यालय नवीन आदेशों का अनुपालन करेगा।अभी तक यह राशि छह लाख थी। नगर पालिका परिषदों के सदस्य पद के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा दो लाख रुपये निर्धारित की गई है, अभी तक यह राशि डेढ़ लाख थी। नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य पदों के प्रत्याशियों के लिए भी चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई गई है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा ढाई लाख रुपये की गई है, जो अभी तक डेढ़ लाख थी। सदस्यों के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 50 हज़ार रुपये निर्धारित की गई है, यह राशि अभी तक 30 रुपये थी।इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के लिए भी खर्च की सीमा बढ़ाई गई है। ऐसे नगर पालिका परिषद जिनके वार्डों की संख्या 41 से 55 के बीच हैं, उनमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी 12 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। यह राशि अभी तक आठ लाख रुपये थी। जिन नगर पालिका परिषदों में वार्डों की संख्या 25 से 40 है, उन पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नौ लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।अब तक यह सीमा 25 लाख रुपये थी। जिन नगर निगम में वार्डों की संख्या 90 है। ऐसे नगर निगम जिनमें वार्डों की संख्या 80 से कम है, उनमें प्रत्याशी 35 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। यह राशि अभी तक 25 लाख थी। नगर निगम के पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव पर अधिकतम तीन लाख रुपये खर्च कर सकेंगे, यह राशि अभी तक दो लाख रुपये थी।महापौर का चुनाव लड़ने के लिए अब 40 लाख रुपये तक खर्च किए जा सकेंगे। पिछले चुनाव में यह राशि 25 लाख थी। नगर पालिका, नगर पंचायत और पार्षदों के चुनाव में भी चुनाव खर्च की राशि बढ़ाई गई है। संयुक्त निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इस बार चुनाव पर खर्च सीमा बढ़ाने की जानकारी दी है। जिन नगर निगमों में 80 या उससे अधिक वार्ड हैं, उन पर महापौर के प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे।

वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर की दो नगर पालिकाओं की सीमा का विस्तार हुआ था।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि खतौली नगरपालिका का सीमा विस्तार होने के बाद उनके वार्डो का सर्वे पूरा कर लिया गया है, वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर नगर पालिका का सीमा विस्तार कुछ दिनों पूर्व होने की वजह से वार्डो की संख्या में बढ़ोतरी के साथ साथ उनके सर्वे में तेजी लाई जा रही है। जिससे आगामी 20 अक्टूबर तक सर्वे को पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर में हाईवे पर ट्रक और पीकअप की भिड़ंत में दो की मौत

 मुजफ्फरनगर । खूनी सड़क ने एक बार फिर हादसे के दौरान दो लोगों को निकल लिया। 

दिल्ली हाईवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्लेजरा होटल के पास सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो गई, बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिसमें हनीफ पुत्र राजू और नफीस पुत्र सत्तार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है


चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्म दिवस पर विपक्ष का मेला, सत्ता पक्ष रहा गायब



मुजफ्फरनगर । सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक और किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 87 वीं जयंती सत्ता पक्ष गायब रहा वहीं विपक्ष के नेता बड़ी संख्या में पहुंचे। 

किसान सम्मान दिवस के रूप में चौ टिकैत का जन्म दिवस मनाया गया। सिसौली में किसान भवन में स्थित चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि के निकट हवन पूजन किया गया उन्हें याद किया गया। इसके साथ ही देश के कई राज्यों से आए किसान और किसान नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी, हरियाणा की प्रमुख पार्टी जननायक जनता पार्टी के अजय चौटाला, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय लोक दल के जनपद मुजफ्फरनगर के चारों विधायक राजपाल सिंह बालियान, अनिल कुमार, चंदन चौहान व पंकज मलिक के अलावा जनपद शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी और अशरफ अली खान भी मौजूद रहे। उन्होंने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी।

अंकित बिन्दल ने की डायबिटिक क्लीनिक की स्थापना



मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रसिद्ध उद्योगपति अंकित बिन्दल ने अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में आज चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में योगदान करते हुए आम लोगों के लिए डायबिटिक क्लीनिक की स्थापना की। इस चिकित्सालय का शुभारंभ उनकी माता निरूपा रानी ने फीता काटकर की। इस अवसर पर जनपद के गणमान्य लोगों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही। सैंकड़ों लोगों ने इस अवसर पर क्लीनिक पर अपना उपचार कराया और विशेषज्ञ चिकित्सक से उचित परामर्श प्राप्त किया। अंकित बिन्दल ने बताया कि यह क्लीनिक सप्ताह में छह दिन चलाया जायेगा। यहां पर एक विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा लोगों को मिलेगी। 
जिले के प्रमुख उद्योगपति अंकित कुमार बिन्दल ने समाजसेवा के क्षेत्र में अब चिकित्सा सुविधा को लेकर कदम बढ़ाया है। उन्होंने अपने आवास के पास 47 साउथ भोपा रोड नई मण्डी निकट भोपा रोड ओवरब्रिज पर अपने पिता की स्मृति में स्व. श्रवण कुमार अग्रवाल चेरिटेबल डायबिटिक क्लीनिक की स्थापना की। इस अवसर पर क्लीनिक का उद्घाटन उनकी माता श्रीमती निरूपा रानी ने फीता काटकर की। इस अवसर पर जिले के कई उद्योगपति, नेता और समाजसेवियों के साथ ही गणमान्य लोगों की भी भारी संख्या में उपस्थित रही। अंकित बिन्दल अपने परिवार की समाजसेवा की परम्परा को हमेशा ही आगे बढ़ाने के लिए संवेदनशील रहते हैं। यह सेवा भी उन्हीं कार्यों की एक कड़ी के रूप में प्रारम्भ की गयी है। अंकित बिन्दल ने बताया कि इस डायबिटिक क्लीनिक पर एमडी फिजीशियन डा. आशुतोष शर्मा द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी। क्लीनिक पर प्रतिदिन सवेरे 9.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। रविवार को अवकाश रहेगा। डा. आशुतोष शर्मा डायबिटोलोजिस्ट हैं और उनके द्वारा क्लीनिकल डायबिटोलोजी में डिप्लोमा किया गया है। इस अवसर पर अंकित बिन्दल ने लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के सदस्यों सहित अन्य सहयोगियों का आभार जताया।
इस अवसर पर डा. आशुतोष शर्मा ने सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उनको उचित परामर्श दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित बिन्दल, वंछित बिन्दल, शौर्य बिन्दल, मयंक बिन्दल, रामी बिन्दल, अमरीश कुमार अग्रवाल, गिरीश कुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विवेक कुच्छल, अलका कुच्छल, अनिल लोहिया, सुनील कुमार जैन, शिवम जैन, जितेन्द्र जैन टोनी, भाजपा नेता राहुल गोयल, राकेश बिन्दल, अनिल बिन्दल, सतप्रकाश मित्तल, आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर, गोपाल बंसल, नंद गोपाल बंसल, अनुज गुप्ता, संजय काक्का, अमित अग्रवाल, अमित बिन्दल, मोहन भारद्वाज, राकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।

किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई टिकैत की 87वीं जयंती


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी के 87 वे  जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आवास विकास कॉलोनी मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर किसानो ने  संकल्प लिया कि हमेशा महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी के रास्ते पर चलते हुए किसानों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

 इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि हमें गर्व है कि हम महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत के सिपाही हैं गांव गरीब किसान के अस्तित्व की रक्षा के लिए आज उनके दिखाए रास्ते पर चलकर किसानों के लिए संघर्ष जरूरी है। किसानों की समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है किसान आत्महत्या कर रहा है किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और किसानों पर महंगाई की मार भी पढ़ रही है ऐसे में किसानों को संयुक्त संघर्ष की आवश्यकता है

भाकियू अराजनैतिक  के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि आज हम अपने मसीहा को नमन करते हुए संकल्प लेते हैं कि हमेशा टिकैत साहब  के दिखाए हुए मार्ग पर  चलकर संघर्ष करते रहेंगे चाहे जो कठिनाई आए,लेकिन हम पीछे हटने वाले नही है।आज किसान नेता भी उनके दिखाए हुए मार्ग से पथभ्रष्ट हो गए हैं,उनका उद्देश्य केवल किसान संगठन की आड़ में राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करना है ।ऐसे में किसानों को सतर्क रहना  होगा और यह भी देखना होगा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कौन संघर्षरत है ।महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत ने देश को किसान की ताकत का एहसास कराया दिल्ली के लुटियंस जोन में महात्मा टिकैत की दहाड़ से देश के हुक्मरान हिल गए जब टिकैत साहब ने कहा कि इंडिया खबरदार दिल्ली में भारत आया है।

 भारत में आज भी दो हिस्से हैं एक है इंडिया जिसमें धनाढ्य और संपन्न वर्ग के लोग रहते हैं और दूसरा है भारत जिसमें गांव गरीब किसान मजदूर रहता है देश में योजनाएं धनाढ्य व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है यही कारण है कि आज किसान को फसलों का उचित मूल्य भी नहीं ले पा रहे हैं किसानों के शोषण के लिए पशु पक्षी से लेकर सरकार तक सब तैयार है अगर किसान संगठित नहीं होगा और महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी के विचारों को प्रबलता के साथ आगे नहीं बढ़ाएगा तो किसानो की समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जाएगी।आज के दौर में महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर किसान संघर्ष को ऊंचाइयों तक ले जाने का समय है।

 देश का दुर्भाग्य है इतने बड़े आंदोलन के बाद भी किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है इससे स्पष्ट है कि किसान नेताओं द्वारा किसानों का नहीं अपने हितों की रक्षा की जा रही है हम सब आज यह संकल्प लेते हैं की टिकैत साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर सर्वस्त्र न्योछावर करने के लिए भी तैयार रहेंगे ।किसानों की पीड़ा को हर स्तर पर तहसील से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के समक्ष रखते रहेंगे

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक सरकार की किसान विरोधी नीतियों का प्रबल विरोध करेगी और किसान हित में किए गए कार्यों के लिए सरकार का धन्यवाद भी करेगी ।

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि वह किसान संगठन कभी भी अराजनीतिक नहीं हो सकता जो सही बात को कहने की हिम्मत ना रखता

आज हर व्यक्ति नेता बनने की चाह में किसान के कंधे पर बंदूक रखकर अपना हित साधना चाहता है

काफी समय से मेघालय के गवर्नर सतपाल मलिक द्वारा किसानों को गुमराह करने और उन्हें शक करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे लोगों से भी किसानों को सतर्क रहना होगा जिसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होती वह किसानों का सहारा लेकर अपनी महत्वकांक्षी पुरी करना चाहता है।

कार्यक्रम में  अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष,अक्षय त्यागी युवा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर अरविंद मलिक, बब्बन ठाकुर सदर ब्लाक अध्यक्ष,कुशवीर सिंह चरथावल ब्लाक अध्यक्ष, पवित अहलावत खतौली ब्लाक अध्यक्ष, सुमित गुजर पुरकाजीब्लाक अध्यक्ष,कुलदीप सिरोही,जिला महासचिव,आदित्य बालियान शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष, विपिन त्यागी मंडल महासचिव,सतेंद्र, पियूष पंवार नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर,दिलशाद युवा नगर अध्यक्ष,हसरत प्रधान,मयंक त्यागी युवा पुरकाजीब्लाक अध्यक्ष,विजय मलिक,वीरेंद्र खरड़,अजय पंडित,संजय पाल, दामोदर सैनी,लोकेश पुंडीर,राजीव नीटू दुल्हेरा,नौशाद बालियान,वसीम खान राजीव पुंडीर,बाबा राजवीर सिंह,संदीप बालियान,वीरेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संजीव बालियान के आवास पर मना चौधरी टिकैत का जन्मदिवस


मुजफ्फरनगर । किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म दिवस केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री संजीव बालियान के ए टू जेड स्थित आवास पर मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि आज देश के सबसे बड़े किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म दिवस है। उनके कुछ पुराने साथी आज यहां इकट्ठा हुए और उनके साथ अपने अनुभवों को आज हम लोगों के बीच में बताया किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों को बोलना सिखाया। सबसे बड़ा आंदोलन चलाने वाले चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत थे जिन्होंने किसानों हको के लिए आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों को आंदोलन करना सिखाया है। आज उनके जन्मदिवस पर सभी ने उन्हें नमन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक उमेश मलिक, सुभाष चौधरी और राजू अहलावत आदि मौजूद थे।

अचिंत मित्तल मंत्री दिनेश प्रताप से मिले

 मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता अचिंत मित्तल द्वार उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि विपणन विदेश व्यापार एवं उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार  दिनेश प्रताप सिंह से लखनऊ आवास पर भेट कर कृषि उत्पादन मंडी समिति मुजफ्फरनगर की टूटी सड़क निर्माण, व  मंडी के अन्य विषय पर चर्चा हुई।



अशोक बाठला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी दशहरा मैदान में रामलीला संस्था द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष अशोक बाठला को पगड़ी एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। भगवान रामचंद्र जी की आरती में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री  कपिल देव अग्रवाल जी अनिल रॉयल जी उपस्थित रहे।

साइबर अपराधों व उनकी रोकथाम हेतु किया जागरुक



मुजफ्फरनगर। साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जिले के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा श्री राम कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव की सभी बातें बताते हुए जागरुक किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इंटरनेट और स्मार्ट्फोन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन ख़रीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियाँ बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं और इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं। किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं। सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। कभी आपको झाँसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं। ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं। इनसे बचाव का सबसे कारगर उपाय है इन विषयों को लेकर जागरूकता एवं थोड़ी सी सावधानी। महोदय द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। उन्होंने बताया कि यदि साइबर फॉड/अपराध होता है तो तत्काल इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 9454401617 पर दें अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत दी जाने वाली जानकरियों और सुझावों पर अमल करें, साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें, और अपने आसपास वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव व साइबर क्राइम टीम मुजफ्फरनगर के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अवैध वाहनों पर चला चालान का हंटर


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशो का पालन करने के लिए आरटीओ देवमणि भारतीय के नेतृत्व में सड़क पर उतरे संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी मिश्रा ने चेकिंग  अभियान चलाया।

कानपुर हादसे के बाद परिवहन विभाग की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और छोटे हाथी व माल ढोने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमे ऐसे वाहनों पर सख्ती बरती जा रही हैं जो सवारी लेकर सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली व माल वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के चालान व सीज की प्रक्रिया भी एआरटीओ आर पी मिश्रा के द्वारा की जा रही हैं जिससे कि होने वाले हादसों में जीवन बचाया जा सकें।

आरटीओ देवमणि भारतीय के नेतृत्व में एआरटीओ आर पी मिश्रा अपने अधीनस्थों को साथ लेकर मुज़फ्फरनगर व सहारनपुर में जबरदस्त अभियान चलाए हुए हैं और आज भी मुज़फ्फरनगर  सहारनपुर हाईवे व मुज़फ्फरनगर  रुड़की हाईवे आदि क्षेत्रों में पहुंचकर सवारी ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॅालियों व छोटे हाथी की रोककर चेकिंग की चेकिंग के दौरान छोटे हाथी में माल वाहन सवारी ले जाते हुए मिले।ऐसे  माल वाहन छोटे हाथी में सवारियां ढोने पर एआरटीओ मिश्रा ने कार्रवाई की तथा वाहन स्वामियों को समझाया भी गया और चालान प्रकिया करते हुए लगभग 6 चालान भी काटे तथा वही ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए दो चालान भी किये व ओवरलोड में तीन वाहन बंद कर कार्यवाही अमल में लाई।तथा वही एआरटीओ आर पी मिश्रा ने वाहन स्वामियों को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों को पालन करेंगे तो दीर्घायु रहेंगे,जीवन अनमोल है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ हमें स्वयं इस जीवन को रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना बल्कि दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...