शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

त्योहारों पर मुजफ्फरनगर को मिली एक विशेष ट्रेन


सहारनपुर। दशहरा, दीपावली, भैयादूज और छठ पर्व के चलते नियमित चलने वाली ट्रेनों में अब कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में त्योहारों पर घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें लोगों के लिए राहत लेकर आई हैं। जिनमें सीटें खाली हैं।

इस बार अक्तूबर माह में दशहरा, दीपावली, भैयादूज और छठ पर्व मनाया जाएगा। इन त्योहारों पर घर जाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग भी रहते हैं, जो हर साल छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। पर्व से एक महीने पहले ट्रेनों में टिकट आरक्षित करा लेते हैं।

सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़, बेगमपुरा, शहीद एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में वेटिंग 80 से 100 तक पहुंच गई हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनें त्योहारों पर घर जाने का सफर आसान करेंगी। क्योंकि, स्पेशल ट्रेनों में लोगों ने रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया है। जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस भी बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है।

ये हैं स्पेशल ट्रेनें

-01671 आनंद विहार टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 17 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-01672 मां वैष्णो देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी

-01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस एक्सप्रेस दो अक्तूबर से 13 नवंबर तक चलेगी।

-01653 बनारस-मां वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस चार अक्तूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी।

-01656 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलेगी।

-04646 जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी।

67 अश्लील वेबसाइट की ब्लॉक


नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने एक बार फिर से अश्लील वेबसाइटों पर स्ट्राइक करते हुए इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को 2021 में जारी नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के उल्लंघन के आरोप में 67 पोर्न वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भेजे गए एक ईमेल में दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने कंपनियों से पुणे की एक अदालत के आदेश के आधार पर 63 वेबसाइट, जबकि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर चार वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कहा है।डीओटी द्वारा 24 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है, “सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम-2021 के नियम-3(2)(बी) के साथ पढ़े गए (उत्तराखंड उच्च न्यायालय के) उक्त आदेश के अनुपालन में और नीचे उल्लिखित वेबसाइट पर उपलब्ध कुछ अश्लील सामग्री को देखते हुए, जो महिलाओं के शील को भंग करती हैं, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन वेबसाइट/यूआरएल को तत्काल ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है।”

इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 2021 में लागू किए गए नए आईटी नियमों के तहत कंपनियों के लिए उनके द्वारा प्रसारित, संग्रहित या प्रकाशित ऐसी सामग्री तक पहुंच बाधित या अक्षम करना अनिवार्य है, जो ‘किसी व्यक्ति को पूर्ण या आंशिक रूप से निर्वस्त्र दिखाती है या फिर उसे यौन कृत्य या आचरण में लिप्त दर्शाती है।’ नए आईटी नियमों के तहत कंपनियों के लिए ऐसी सामग्री को भी ब्लॉक करना अनिवार्य है, जो कथित रूप से प्रतिरूपित या कृत्रिम रूप से रूपांतरित है।

अंकिता भंडारी की हत्या में एक और शर्मनाक खुलासा


ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड मामले में सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने ग्राहको को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने को बोलता है। मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा।ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने ग्राहको को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने को बोलता है। मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा। अंकिता ने व्हाट्सएप पर अपने दोस्त से यह बातें कहीं थीं। दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन डर के मारे वह उससे भी ज्यादा बात नहीं कर सकी। यह सारी बातें दोनों के बीच 17 सितंबर यानी अंकिता की मौत से एक दिन पहले हुई थीं।  अंकिता ने व्हाट्सएप चैट यह भी कहा रिजॉर्ट में आए एक ग्राहक ने शराब के नशे में जबरन उसे हग करने की कोशिश की। वह अपने दोस्त को चैट में बता रही है कि किसी ग्राहक ने उसको शराब के नशे में गले लगा लिया था, तब मैनेजर अंकित गुप्ता ने उसको शांत रहने के लिए बोला था। ग्राहक ने उसको अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये देने की पेशकश की पर उसने इनकार कर दिया। अंकिता चैट में यह भी लिखती है उसके साथ अगली बार ऐसा हुआ तो वह काम छोड़ देगी।

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

नगर पालिका बोर्ड बैठक के 14 प्रस्ताव मंडलायुक्त ने किए निरस्त

 


 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका बोर्ड की 13 जुलाई को हुई बैठक में गुपचुप तरीके से रखे गए 14 अन्य प्रस्तावों को मंडलायुक्त लोकेश एम. ने सभासदों की शिकायत पर कराई जांच के बाद निरस्त कर दिया है। 

नगर पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक 13 जुलाई को बुलाई गई थी। इस बोर्ड बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में नगर मजिस्टे्रट मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में नगर पालिका ईओ पर गंभीर आरोपों और हंगामे के बीच ईओ हेमराज सिंह बैठक को बीच में छोडकर चले गए थे। उनके जाने के बाद बैठक में एक के बाद एक प्रस्ताव पास होते चले गए। इस दौरान बोर्ड में अन्य के रूप में रखे प्रस्ताव संख्या प्रस्ताव 674 (1) से 674(14) को भी पास कर दिया। इसके बाद नगर पालिका से बोर्ड बैठक की प्रोसिडिंग डीएम स्तर से कमिश्नर को स्वीकृति के लिए भेजी गई थी। बोर्ड बैठक के बाद भाजपा के सभासद प्रेमी छावडा, नरेश मित्तल, कुसुमपाल, सपना मलिक, रानी सक्सेना आदि सभासदों ने यूनिपोल, होर्डिग्स, वाटर कूलर समेत 14 प्रस्ताव के संबंध में शिकायत करते हुए कहा था कि यह प्रस्ताव बैठक में रखे ही नहीं गए और बैठक के बाद मनमाने तरीके से इन्हें प्रोसीडिंग में शामिल किया गया है। कमिश्नर ने डीएम से इन प्रस्ताव की जांच पडताल कराई गई। कमिश्नर लोकेश एम. का कहना है कि प्रस्ताव संख्या 674(1) से 674(14) तक प्रस्ताव विधिसम्मत नहीं पाए गए। जिस कारण इन सभी प्रस्ताव को प्रतिषेधित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से उन लोगों के हाथों के तोते उड गए हैं जो चेयरमैन के कंधे पर सवार होकर फायदा उठाना चाह रहे थे।

श्री राम लीला नई मंडी में सीता स्वयंवर व परशुराम संवाद का हुआ भव्य मंचन

 

 मुजफ्फरनगर। नई मंडी श्री रामलीला भवन में हो रहे श्री राम लीला के 96वें महोत्सव के तहत पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी एवं उधमी भीमसेन कंसल, उद्यमी सतीश गोयल


, उधमी अमरीश गोयल तथा योगेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित व हनुमान जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात वृंदावन से आई गिरिराज संस्थान के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ एवं परशुराम संवाद की लीला का मंचन प्रस्तुत किया कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री अशोक गर्ग ने आए हुए सभी अतिथियों का पटके पहना कर स्वागत किया सीता स्वयंवर के लिए पूरे पंडाल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया लीला में आये हजारों श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान श्री राम के जय जयकार करते हुए लीला का आनंद उठाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृज गोपाल छारिया राजीव अग्रवाल डॉ प्रदीप जैन विनीत गुप्ता राजेश गोयल अभिषेक कुच्छल संजय जिंदल कुलदीप शर्मा विवेक गर्ग अशोक अग्रवाल प्रवीण कुमार रवि गोयल शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे

काली नदी का जलस्तर बढने से हुई हजारों बीघा फसल बर्बाद, किसानोे की समस्याओं को लेकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी नेें किया मौके का निरीक्षण 

 


मुजफ्फरनगर। पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कई दिन से हो लगातार बारिश के चलते काली नदी का जलस्तर बढने से आसपास की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। इस मामले की जानकारी पीडित किसानों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को दी, जिस पर मनीष चौधरी ने मौके का निरीक्षण किया और उनकी बात को सरकार उच्चाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।किसानों ने मुआवजा देने की मांग करने के साथ ही आवागमन हेतू रास्ता बनवाने की गुहार भी जिलाधिकारी से लगाई है। शहर से लगती काली नदी के आसपास हजारों बीघा खेती योग्य ज़मीन है, जिसमें विभिन्न प्रकार की फसल बोकर क्षेत्र के लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण काली नदी का जलस्तर बढ गया है, जिसमें हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई । फसल बर्बाद होने से किसानों को बडा नुकसान झेलना पडा है। पानी भरने से फसल बर्बाद होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि फसल में भरे पानी को निकालने के लिए खेतों तक जाने का कोई रास्ता नहीं है, जिससे किसान खेतो से पानी नहीं निकाल पा रहे हैं और फसल खेत मे ही गल रही है। इसी गंभीर समस्या को लेकर आज सुबह क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और अपनी समस्याओं के बारे में बताया। इसके बाद प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर सरकार व उच्चाधिकारी तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। किसानों ने फसल बर्बाद होने का मुआवजा मांगा और जिलाधिकारी से आवागमन के लिए रास्ता बनवाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजू, लीलापत, मौहम्मद नईम, आदेश, सुभाष कश्यप, प्रेम, कल्लू सैनी, बोबी, फैजान, भूरा, वसीम, सलीम, राकेश सैनी, विनोद सैनी, दुर्गेश, गौतम, मांगेराम, हाजी राशिद, सतीश, सुशील, सन्नी, पवन, संजय आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर के एक आईपीएस समेत 11 का तबादला


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मुजफ्फरनगर से आईपीएस अधिकारी निमिष पाटिल का गाजियाबाद हुआ तबादला, मेरठ से आयुष विक्रम सिंह मुजफ्फरनगर भेजे गए।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के पॉलिटैक्निक के छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के पॉलिटैक्निक के छात्रो का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा पॉलिटैक्निक विभाग के सभी सम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। जिसमे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक विभाग मे अध्ययनरत छात्रों का परिणाम उत्तम रहा। 

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक के परीक्षा परिणाम में मैकेनिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र मौहम्मद हुसैन सैफी ने 70.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र मुकुल पुण्डीर ने 77.92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र गौरव ने 74.53 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं मैकेनिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र प्रतीक वर्मा ने 71.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान किया। सिविल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र लक्ष्य पुण्डीर ने 68.90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच मंे द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा देवी ने 77.23 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलवा मैकेनिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र विशाल वर्मा ने 77.79 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच मंे तृतीय वर्ष की छात्र सौरव कुमार ने 75.02 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र शगुन कुमार ने 79.86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ ने पॉलिटैक्निक के सभी विधार्थीगण, शिक्षकों को बधाई दी तथा संकाय के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की उपस्थिति मे छात्र/छात्राओं को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पॉलिटैक्निक के प्राचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने परीक्षा परिणामों के लिए सभी शिक्षकों व छात्र/छात्राओं की कड़ी मेहनत के साथ प्रयोगशाला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

सभी उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता व कॉलेज प्रबन्धन को देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह अध्ययन करते हुए एक कुशल इंजीनियर बनकर अपने विद्यालय का नाम ऊॅचा करना चाहेगें।

विवाहित महिला की तरह अविवाहित महिला को भी गर्भपात करने का अधिकार - सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का एमटीपी  कानून और इससे संबंधित नियमों के बदलाव को लेकर बड़ा फ़ैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में बदलाव किया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने अविवाहित महिला को भी 20 से 24 सप्ताह के गर्भ को गर्भपात करने का  अधिकार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भारत में सभी महिलाओं को सुरक्षित और कानूनी गर्भपात का अधिकार है। हम अविवाहित महिलाओं के बीच भेदभाव नहीं कर सकते।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद  विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच गर्भपात के अधिकार को मिटा दिया। कोर्ट ने फैसले मे कहा है कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी MTP एक्ट  से अविवाहित महिलाओं को लिव-इन रिलेशनशिप से बाहर करना असंवैधानिक है।

लिव-इन रिलेशनशिप और सहमति से बने संबंधों से गर्भवती हुई महिलाएं भी गर्भपात करा सकेगी। इसके बाद अब सिर्फ विवाहित ही नहीं, अविवाहित महिलाये भी 24 हफ्ते तक गर्भपात करा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी MTP संशोधन अधिनियम, 2021 के प्रावधानों की व्याख्या करते हुए यह फैसला सुनाया हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर की खस्ता हाल सडक ठीक कराने की मांग


मुजफ्फरनगर । आज संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा व संरक्षक श्री कृष्ण गोपाल मित्तल के सानिध्य में भी PWD विभाग के  अधिशासी अभियंता इंजीनियर जेपी सिंह जी का मुलाकात करते हुए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भोपा रोड और ट्रांसपोर्ट नगर के सामने गणपति पेट्रोल पंप के बराबर में लिंक रोड भोपा रोड से बाईपास पर जा रही सड़क पर दो दो फूट गडडे हो रहे हैं जिसे वहां से गुजरने वाले वाहनों को होती परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार वाहन पलट भी जाते हैं जिसे भयंकर दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है अधिकारियों को सभी पदाधिकारियों ने सयुक्त रुप से अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्दी सड़क का निर्माण किया जाए अन्यथा अधिकारीयो  का घेराव करेंगे वे सड़क पर ही धरना दिया जाएगा जिसमें अधिकारियों ने कहा कि है रोड हमारी प्राथमिकता मैं है लगभग एक माह के अंदर ही इस सड़क का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा आज के  कार्यक्रम में  संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा  संयोजक राकेश त्यागी संयोजक सुनील ग्रोवर संयोजक सुरेंद्र मिसाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व संयोजक की सतपाल सिंह मान व सचिन शर्मा मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...