सोमवार, 26 सितंबर 2022

पुल तोडते हुए नहर में जा गिरी जेसीबी

 https://www.facebook.com/100064315913194/posts/pfbid0hmCfPqDherjWv8ZbY8LRec6814MVeT8AMtnSA285D9UtD2m4DET9Jf2dL1wg5398l/

मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा से जानसठ जाने वाले गंग नहर नये पुल के बगल  में पुराना पुल था पुराने पुल को तोड़ने के लिए एक जेसीबी पुराने  पुल के बीच में जेसीबी से तोड़ रहे थे अचानक पूरा पुल भरभरा कर गंग नहर में गिर गया और जेसीबी मय ड्राइवर के नहर में गिर गई ड्राइवर राकेश यादव सन ऑफ श्री वीरेंद्र यादव निवासी ग्राम डुमरी थाना माझी जिला सारन बिहार सुरक्षित बाहर निकाल लिया है जेसीबी नहर में पड़ी है कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर शांति है। 



रविवार, 25 सितंबर 2022

श्री आदर्श रामलीला पटेल नगर का हुआ शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । श्री आदर्श रामलीला पटेल नगर


के 47 वें रामलीला महोत्सव में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने किया ।कमेटी प्रबंधक अनिल ऐरन ,सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुछल, विकल्प जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में होगी उत्तर भारत की पहली वाइनरी की स्थापना


लखनऊ । यूपी, के मुजफ्फरनगर में उत्तर भारत की पहली वाइनरी बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। मेसर्स केडी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्थापित की जाने वाली इस वाइनरी में प्रतिवर्ष 54,446 लीटर शराब का उत्पादन किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश में वाईनरीज उद्योग स्थापना के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश के अंदर उत्तर भारत में पहली वायनरी मुजफ्फरनगर में बनाई जाएगी। जिसके उद्योग से किसानों की इनकम में भी वृद्धि होगी । वाईनरीज की स्थापना से उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व वृद्धि के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे। वायनरी की खास बात यह है कि यह कम जगह में लग जाती है। देश में कुल फल का 26% उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है। उत्तर प्रदेश में लगभग 4.76 लाख हेक्टेयर की जमीन में फलों का उत्पादन किया जाता है। बात करें 60% फलों का उपयोग उत्तर प्रदेश में होता है। वही 42.16 लाख मैट्रिक टन फलों का प्रयोग वाइन के उत्पादन किया जाता है। इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार अब युवाओं के लिए रोजगार के साथ साथ अपना राजस्व बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में वायनरी उद्योग को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में रखे प्रस्ताव के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फलों से बनने वाली वाइन के लिए वायनरी की स्थापना की जाएगी।

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में योग प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर।  होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज






, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन, जिला इकाई-मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में 17 अगस्त, 2022 में जिला स्तर पर सम्पन्न करायी गयी योग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, हेमन्त चौधरी कार्यक्रम अध्यक्ष, देवराज चैयरमेन, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार, तेजसमुनि, समृधि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, चंचल सक्सैना निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव कुमार एवं अनिल शास्त्री द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम के आरम्भ में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज के सम्मानित व्यक्तियों को एक कदम मानवता की ओर थीम के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं सम्मान-प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन द्वारा सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों में डॉ0 नितिन कुमार सिंह, डॉ0 अरूनेश यादव, रूकमणी भारद्वाज, साफिया बेगम, डॉ0 कुलदीप मलिक, डॉ0 अमित त्यागी, शालू सैनी, दिलीप कुमार मिश्रा, डॉ0 नरेश मलिक, डॉ0 निधि बालियान, नीरज गोयल, चंचल सक्सैना, जैसमीन मलिक, माया, बालकिशन जलोत्रा, मनीष चौधरी, पूजा द्विवेदी, तारीक कुरैशी, साजिद खान, देशभूषण जैन, डॉ0 मुकेश त्यागी, अंजली गर्ग, डॉ0 रितु चावला, डॉ0 यशपाल सिंह और देवेन्द्र दहिया शामिल रहें। 

 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के महर्षियों द्वारा प्राचीन समय से ही योग को महत्व दिया जाता रहा है, हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पुर्न जीवित करते हुए योग की ऐसी अलख जगायी है कि जिसका आज विश्व के 171 देश अनुसरण कर रहे हैं, जिससे हमारा देश विश्व में योग गुरू के रूप में उभरा है। 

 डॉ0 अनिल अग्रवाल राज्यसभा सदस्य ने बताया कि प्रत्येक नागरिक यदि स्वस्थ रहना चाहता है तो प्रातः योग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। वैस्टर्न कन्ट्री में योग का प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। कोरोना काल में भी योग बहुत लाभप्रद रहा है। 

 डॉ0 संजीव बालियान केन्द्रीय मंत्री ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस की शुरूआत की गयी जो आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। 

 गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कहा गया कि योग हमें शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

 डॉ0 राहुल सिंघल एसोसिएट प्रोफेसर सी0सी0एस0 यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा शानदार आयोजन कि लिए डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया को बधाई दी गयी। 

 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा योगा प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग के प्रथम विजेताओं में आराध्या, अरण्य सिंह, शानवी, उत्सव सैनी, गुनगुन, सक्षम बंसल, वर्णिका, प्रियांक, विदुषी, हर्ष, रक्षिता मलिक, स्वाति शर्मा, अंकुर, वमाक्षी वर्मा, आयुष कुमार, गगन बालियान, सीमा त्यागी, सतकुमार, बेबी सैनी, सुरेन्द्र पाल, अन्नु राठी और अनुज शर्मा को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन जिला इकाई मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारियों देवराज सिंह, डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, अनिल शास्त्री, समृद्धि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, महेशपाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, डॉ0 राजीव कुमार, डॉ0 रणवीर सिंह, सुघोष आर्य, शिवकुमार, रचना सिंह, कुलदीप सिवाच, अनुशर्मा, चन्द्रवीर सिंह, गौरव भारद्वाज, अन्नु राठी एवं पंकज धीमान को केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान एवं सांसद डॉ0 अनिल अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 अन्त में चैयरमेन देवराज सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने आये हुए सभी विजेताओं, अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी’ का किया आयोजन 

 मुजफ्फरनगर ।


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसी कड़ी में आज *दिनांक 25.09.2022* को प्रदर्शनी के तीसरे दिन राजकीय आई0टी0आई0, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रर्दशनी' में भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  अचिंत मित्तल जीएवं भाजपा के अन्य पदाधिकारियो द्वारा स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई।

गांधी पॉलीटेक्निक एवम गवर्मेंट आईटीआई सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा सभी स्टालों का भ्रमण किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों को ओडीओपी उत्पाद के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों द्वारा स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उपायुक्त उद्योग द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

नई मंडी श्री राम लीला का पूजा अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ

 


 मुजफ्फरनगर। नई मंडी श्री राम लीला(रजी.) द्वारा श्री रामलीला भवन नई मंडी में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राम की लीला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व उधमी सोमांश प्रकाश व कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां व कमेटी के समस्त सदस्यों के साथ मिलकर कराया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश ने कहा श्री राम लीला नई मंडी में श्री राम लीला का 96वा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कमेटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारे नई मंडी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी मौजूद रहे उन्होंने कहा लीला में आने वाली भीड़ के लिए पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कार्यक्रम में आये अतिथियों का कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने धन्यवाद किया l श्री रामलीला मनमोहक मंचन ब्रज धाम से श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा कराया जा रहा हैl कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग उपाध्यक्ष बृजगोपाल छारिया सत्य प्रकाश मित्तल प्रवीण कुमार एडवोकेट, उप मंत्री राजीव अग्रवाल उपेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष आदित्य भरतिया, मोहनलाल कर डॉ प्रदीप जैन अशोक तायल अशोक अग्रवाल कैलाश चंद गुप्ता ( ज्ञानी ) विनोद संगल विवेक गर्ग अभिषेक कुच्छल कुलदीप शर्मा शरद गोयल अतुल जैन रवि गोयल संजय जिंदल(काका ) आदि मौजूद रहेl

बागोवाली गांव में छत गिरी, मलबे में दबकर लवारे की मौत, 3 पशु घायल


मुज़फ्फरनगर। थाना नई मण्डी क्षेत्र के गांव बागोवाली मे आज सुबह तेज बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे में दबकर एक लवारे की मौत हो गई। वहीं, तीन पशु और घायल हो गए।

ग्राम बागोवाली के लेखपाल बाल किशोर ने बताया कि गांव मे रहने वाले मुर्तजा पुत्र जमील पशुपालन करके गुजर बसर करते हैं। उन्होंने 1 गाय और 2 भैंसें रखने के लिए कमरा बना रखा था। बारिश की वजह से रविवार सुबह 9 बजे कमरे की छत गिर गई थी। छत के मलबे में दबकर कमरे में बंधे पशु घायल हो गए। इनमें से एक लवारे की मौत हो गई जबकि 2 भैंस व एक गाय घायल हो गई।

सूचना पर बागोवाली चौकी इंचार्ज व ग्राम प्रधानपति सैय्यद रोशन मौके पर पहुंचे।

अक्टूबर में बैंक छुट्टियों के नाम: जानिए कितने दिन होगा काम


नई दिल्ली. अक्टूबर में शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में बैंकों की छुट्टियों की भरमार रहेगी. नवरात्रि, दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली और कई अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के साथ, अधिकांश दिनों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, कुछ बैंक के अवकाश राज्य विशेष होंगे और राष्ट्रीय अवकाश के दौरान देश भर में बैंक बंद रहेंगे.


अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:

1 अक्टूबर : अर्धवार्षिक क्लोजिंग, सिक्किम में 1 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे.

2 अक्टूबर : गांधी जयंती

3 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (महा अष्टमी), सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.

4 अक्टूबर : कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

5 अक्टूबर : दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी)/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव. मणिपुर को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

6 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (दसैन). सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

7 अक्टूबर : सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

8 अक्टूबर: दूसरा शनिवार

9 अक्टूबर: रविवार

16 अक्टूबर: रविवार

22 अक्टूबर: चौथा शनिवार

23 अक्टूबर: रविवार

24 अक्टूबर: काली पूजा/दीपावली/लक्ष्मी पूजन (दिवाली)/नरक चतुर्दशी.

30 अक्टूबर: रविवार

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 25 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अमावस्या 26 सितम्बर रात्रि 03:23 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी 26 सितम्बर प्रातः 05:55 तक तत्पश्चात हस्त*

🌤️ *योग - शुभ सुबह 09:06 तक तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:02 से शाम 06:32 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:29*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:31*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी का श्राद्ध, सर्वपित्री अमावस्या का श्राद्ध,दर्श अमावस्या, महालय समाप्त*

🔥 *विशेष - अमावस्या,रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

💥 *श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है | पद्मपुराण*

🌷 *शारदीय नवरात्रिः सफलता के लिए* 🌷

➡ *26 सितम्बर 2022 सोमवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ ।*

🙏🏻 *आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक शारदीय नवरात्रि पर्व होता है। यदि कोई पूरे नवरात्रि के उपवास-व्रत न कर सकता हो तो सप्तमी, अष्टमी और नवमी – तीन दिन उपवास करके देवी की पूजा करने से वह संपूर्ण नवरात्रि के उपवास के फल को प्राप्त करता है।*

🙏🏻 *'श्रीमद् देवी भागवत' में आता है कि यह व्रत महासिद्धि देने वाला, धन-धान्य प्रदान करने वाला, सुख व संतान बढ़ाने वाला, आयु एवं आरोग्य वर्धक तथा स्वर्ग और मोक्ष तक देने में समर्थ है। यह व्रत शत्रुओं का दमन व बल की वृद्धि करने वाला है। महान-से-महान पापी भी यदि नवरात्रि व्रत कर ले तो संपूर्ण पापों से उसका उद्धार हो जाता है।*

🙏🏻 *नवरात्रि का उत्तम जागरण वह है कि जिसमें- शास्त्र ज्ञान की चर्चा हो, प्रज्जवलित दीपक रखा हो, देवी का भक्तिभावयुक्त कीर्तन हो, वाट्य, ताल सहित का सात्त्विक संगीत हो, मन में प्रसन्नता हो, सात्त्विक नृत्य हो, डिस्को या ऐसे दूसरे किसी नृत्य का आयोजन न हो, सात्त्विक नृत्य, कीर्तन के समय भी जगदम्बा माता के सामने दृष्टि स्थिर रखें, किसी को बुरी नजर से न देखें।*

🙏🏻 *नवरात्रि के दिनों में गरबे गाने की प्रथा है। पैर के तलुओ एवं हाथ की हथेलियों में शरीर की सभी नाड़ियों के केन्द्रबिन्दु हैं, जिन पर गरबे में दबाव पड़ने से 'एक्यूप्रेशर' का लाभ मिल जाता है एवं शरीर में नयी शक्ति-स्फूर्ति जाग जाती है। नृत्य से प्राण-अपान की गति सम होती है तो सुषुप्त शक्तियों को जागृत होने का अवसर मिलता है एवं गाने से हृदय में माँ के प्रति दिव्य भाव उमड़ता है। बहुत गाने से शक्ति क्षीण होती है।*

🙏🏻 *

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *अमावस्या* 🌷

➡ *25 सितम्बर 2022 रविवार को अमावस्या है ।*

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

📖 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन के लेनदेन के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आप अपनी दिनचर्या में कुछ अन्य कामों को भी शामिल कर सकते हैं,जिससे आपकी व्यस्तता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ लोगों के कारण समस्या रहेगी। आप अपने घरेलू जीवन में आज किसी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे,लेकिन जीवनसाथी से बातचीत करके आप उसे समाप्त कर पाएंगे,जिन लोगों का कोई मामला कानून से संबंधित चल रहा है,उसमें आज उन्हें किसी परिजन की मदद की आवश्यकता होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका कोई संपत्ति संबंधित बटवारा आपको परेशान कर सकता है। आज आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी और परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। आपको अपने मन में चल रही योजनाओं का किसी से जिक्र करने से बचना होगा,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है। आप अपने घर में साफ-सफाई व रखरखाव आदि पर पूरा ध्यान देंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ बेवजह की चिंता लेकर आएगा। आपको आज किसी बेकार के काम की चिंता को छोड़कर अपने कामों पर ध्यान देना होगा। आप चुनौतियों के कारण परेशान रहेंगे। आपके पास आज सीमित मात्रा में धन रहने से आप आज खर्चा करने में कुछ संकोच करेंगे। काम की अधिकता होने के कारण आप क्रोध में रहेंगे,इसलिए कार्यस्थल पर किसी से बेवजह बहस में ना उलझें। पेट संबंधित कोई समस्या होने से आप परेशान रहेंगे,इसके लिए आपको अपने खान-पान के तौर-तरीकों को बदलना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप जीवनसाथी को किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कराना चाहते हैं,तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है। आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे,जिसे लोग आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में किसी के साथ बेवजह लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा। आप अपने काम से मतलब रखे तो ही बेहतर रहेगा। आपको किसी काम में मनवांछित लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में मनमौजी होकर कार्य करने से बचना होगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने धन को बहुत ही सोच समझकर निवेश करना होगा,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। भाई बहन आपसे किसी प्रिय वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही खटपट के कारण परेशान हो सकते हैं,लेकिन उसे आज आप जीवनसाथी से बातचीत के जरिए आसानी से समाप्त कर पाएंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज आप किसी बहुत पुराने काम को पूरा करने से उत्साहित रहेंगे,जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है,लेकिन आप भाग्य के भरोसे अपने किसी काम में हाथ ना डालें। आपके भाई आपके किसी काम के लिए विरोध कर सकते हैं। अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। आज आप कार्यक्षेत्र में आ रही चुनौतियों से घबराएंगे नहीं, उनका डटकर सामना करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई नया ऑफर आ सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी बड़े मुनाफे की ओर बढ़ने से बचना होगा,क्योंकि वह किसी गलत काम में फंस सकते हैं। आपकी परिवार के सदस्यों से किसी मांगलिक कार्यक्रम पर बातचीत हो सकती है। ऑफिस में कार्यरत लोग किसी यात्रा पर जा सकते हैं। माताजी से आपको किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। बेरोजगार लोगों को आज अपने मित्र द्वारा कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम दिलाने वाला रहेगा। परिवार में आपको लोगों का पूरा साथ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आज अधिकारियों द्वारा आपको मन मुताबिक कार्य मिलने से आपका मनोबल और ऊंचा होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी,लेकिन आप कुछ खुले हाथ से खर्च करने के कारण अपने काफी धन को समाप्त कर देंगे। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम की आवश्यकता है,तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति की आपको चिंता तो रहेगी,लेकिन किसी भविष्य के किए गए निवेश से आपको अच्छा लाभ मिलने से वह चिंता समाप्त होगी। आप आज अपने बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर किसी गलत काम को होने से रोक सकते हैं। आप घर और बाहर व्यस्त रहेंगे,जिसके कारण आपको कुछ असुविधा होगी और आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम को दबाव में आकर करना पड़ेगा। परिवार का कोई सदस्य किसी ऐसे काम को अंजाम देगा,जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपको संतान की ओर से कोई ऐसी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,जिससे आपकी नौकरी के प्रति चिंता समाप्त होगी। आप जीवनसाथी के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में जा सकते हैं। आप उसी काम को करें जो आपको अत्यधिक प्रिय हो,क्योंकि उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपनी ऊर्जा का पूरा लाभ उठाएंगे और किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं,जो लोग प्राइवेट नौकरी में कार्यरत हैं,उन्हें कोई खास काम सौंपा जाएगा, जिसे उन्हें सावधान रहकर करना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन लाभ के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने पुराने मित्रों से मिलकर प्रसन्न रहेंगे,जिसमें आप कुछ पुरानी यादों को तरोताजा करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन कुछ महत्वपूर्ण रहने वाला है।आपके कुछ अनुभव कार्यक्षेत्र में कुछ अन्य लोगों के काम आ सकते हैं। व्यवसाय कर रहे लोगों को अपने हाथ से किसी छोटे-मोटे लाभ के सौदे को भी जाने नहीं देना है। आप अपने किसी परिजन के घर मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप कुछ अन्य स्त्रोतों से भी धन कमाने में कामयाब रहेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आपको किसी काम को आलस्य दिखाकर कल पर टालने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके लिए कोई बड़ी समस्या बन सकता है। कोई व्यक्ति आपसे कुछ ऐसा कहेगा,जिससे आप परेशान हो सकते हैं। आपको भाई बहनों के सहयोग से किसी सामाजिक क्षेत्र में उन्नति मिलती दिख रही

आप भी लगवाएं घर की छत पर बिजलीघर


मुजफ्फरनगर।   परियोजना प्रभारी भजन सिंह ने बताया कि  प्रदेश में 01 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता के घरों में सोलर रूपटॉप संयत्र लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भारत सरकार द्वारा  प्रदेश के सभी  डिस्कॉमों को 38 मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है , जिसके लिए जनपद में सोलर प्रकोष्ठ  का गठन कर लिया गया है। एम0एन0आर0ई0 भारत सरकार के ग्रिड कनेक्ट सोलर रूपटॅाप प्रोग्राम फेज-2 की सरलीकरण की भाति यूपीनेडा द्वारा भी वैन्डर्स/फर्मो के इम्पनलमेंट पंजीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। वर्तमान में वेैन्डर्स यूपीनेडा में 2.50 लाख की बैक गारन्टी जमा कराकर एवं 15 बिन्दूओ के निर्धारित प्रारूप के अनुसार ओैेपचारिकताएं पूर्ण कर सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट लगा सकते हैं। पंजीकृत वैण्डर्स प्रदेष के सभी डिस्कॉम इम्पनलमेंट/पंजीेकृत  माने जाएगे वैण्डर्स  द्वारा यूपीनेडा में जमा की गई 2.50 लाख की पी0बी0जी0 सभी डिस्कॉम के लिये मान्य होगी रूपटॉप सोलर संयंत्रों के आवेदन हेतु यूपीनेडा की वेबासाईट  upnedasolarrooftopportal.com  व नेेषनल पोर्टल solarrooftop.gov.in     कर सकते है।  सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट की कीमत वैन्डर्स व उपभोक्ताओं के द्वारा तय की जायेगी।

घरेलू उपभोक्ता को बिजली खपत कम करने के उददेष्य से उनकी छतों पर सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट लगाये जाते है, जिसमें नेटमिटरिगं की भी सुविधा है, अगर उपभोक्ता सोलर पावर प्लान्ट से प्राप्त यूनिट दिन में पूर्ण खर्च नही कर पाते है तो अवषेष यूनिट ग्रिड में चली जाती है, जितने किलोवाट का बिजली घरेलू कनेक्षन होता है। उतनें ही कि0वाट को का सोलर पावर प्लान्ट लगाया जाता है जिस पर भारत सरकार द्वारा 03 कि0वा0 क्षमता के सोलर पावर प्लाल्ट पर 14588 रू0 प्रति कि0वाट अनुदान दिया जाता है, तथा 4 से 10 कि0वाट तक 7294 प्रति कि0वाट अनुदान देयः है। राज्य सरकार द्वारा 15000 रू0 प्रति कि0वाट तथा अधिकतम 30,000 रू0 दिया जाता है।

Featured Post

गांधी जी व शास्त्री जी के सिद्धांत पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है- मास्टर विजय सिंह

  मुजफ्फरनगर। आज 2 अक्टूबर को 30 साल से भ्रष्टाचार व भूमाफिया के विरुद्ध धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह व साथियों ने महात्मा गांधी  व लाल बहा...