बुधवार, 26 जनवरी 2022

पति ने रेप किया है तो पत्नी को टिकट क्यों ना दें : अखिलेश यादव

 


लखनऊ । नाबालिग से दुष्कर्म के केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि रेप गायत्री के किया है उनकी पत्नी का क्या कुसूर है।

सपा अध्यक्ष ने जेल से चुनाव लड़ रहे आजम खान और नाहिद हसन का भी यह कहकर बचाव किया है कि उनके नेताओं के खिलाफ भाजपा शासन के दौरान झूठे केस दर्ज किए गए थे। बीजेपी लगातार सपा पर दागी और आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट देने का आरोप लगाकर हमलावर है।

इस बीच समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की तो उसमें सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति का भी नाम था। नाबालिग से रेप केस में दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा काट रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को सपा ने अमेठी से टिकट दिया है। अखिलेश यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ''गायत्री प्रजापति की पत्नी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है, केस उनके पति के खिलाफ हैं।''

जिले में मिले 156 नए कोरोना मरीज़



 मुजफ्फरनगर । जिले में 156 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 1834 हैं

भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया ध्वजारोहण


मुजफ्फरनगर । 73वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा ध्वजारोहन किया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक संप्रभु राज्य बन गया जिसे गणतंत्र घोषित किया गया। डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा हैं।इसलिए राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता अखण्डता की रक्षा करने का संकल्प ले।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के आवहन किया कि कोविड व चुनाव आयोग के नियम के अनुरूप पालन करते हुए राष्ट्र व उ०प्र० के विकास के लिए सभी घर-घर जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करें व उत्तर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्णबहुमत की 300+ सरकार बनाने का कार्य करें।

इस अवसर पर मुख्य रूप जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊटवाल, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, शरद शर्मा, रोहिताश पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा मनोज पांचाल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, प्रेमी छाबडा, विशाल गर्ग, पी.के. त्यागी, बबलू धनकर, नंनकिशोर पाल, अनुज पाल, रजत त्यागी, विपुल शर्मा, रविकांत शर्मा, कोमल प्रसाद गौतम आदि उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का गठवाला खाप के गांव खरड़ में जोरदार स्वागत





 मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का गठवाला खाप के गांव में जोरदार स्वागत किया गया। 

बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का गठवाला खाप के गांव खरड़ में पुष्प वर्षा कर लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया लोगों ने उमेश मलिक को सर आंखों पर बिठाया।

मीरापुर से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भोपा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। 

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने भोपा के ऋषिका फॉर्म में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रशांत चौधरी को विजय बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र वर्मा सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर किया ध्वजारोहण

 मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर स्थित श्रीराम भवन पर देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया और देश के अमर शहीदों को नमन किया गया। जनपद में आज देश का 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम भवन पर प्रमुख समाजसेवी, हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया। श्रीराम भवन पर सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में समाजसेवी मनीष चौधरी ने 7 पूर्व सैनिकों को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, नायब सूबेदार ब्रह्मानंद, नायब सूबेदार सत्यपाल त्यागी, सूबेदार प्रेमचंद, नायब सूबेदार महीपाल सिंह, हवलदार राजवीर सिंह, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी रामशरण सिंह को सम्मानित किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बेहद गौरव का दिन है। देश की आजादी में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आजादी की कीमत समझनी होगी और मिलकर शहीदों को नमन करने का दिन है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि वह भी एक फौजी के बेटे हैं और उनके पिताजी भी सैनिक रहे हैं, इसीलिए आज पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, तेजपाल राणा, नवीन कश्यप, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, विशाल वर्मा, अशोक अग्रवाल, रवि मित्तल, विक्की चावला, सुभांशु कश्यप, विशाल टिक्का, लक्षय कश्यप, विशांत कश्यप, अमित शर्मा, संजय विश्वकर्मा, अमन गर्ग, दीपक सैनी, चेतन जोशी, नरेश, अनुरुप सिंघल, सचिन शर्मा, रविप्रताप राणा आदि मौजूद रहे।

चुनाव प्रचार के लिए खतौली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह


 मुजफ्फरनगर।विधानसभा 2022 के चुनाव के अंतर्गत खतौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह खतौली पहुंचे। प्रचार के दौरान उन्होंने खेत में पहुंचकर गन्ने का स्वाद लिया। उनके साथ इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, विकास अग्रवाल, अमित चौधरी ब्लाक प्रमुख, कार्तिक काकरान युवा जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। आज मीरापुर विधानसभा सहित कई अन्य विधानसभाओं में स्वतंत्र देव सिंह चुनाव प्रचार करेंगे। 

शरदेन स्कूल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के तराने गूंजे



मुजफ्फरनगर। गणतन्त्र दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में असीम उत्साह के साथ मनाया गया ।स्कूली बच्चों मे राष्ट्रवाद की भावना को जगाने के लिये अध्यपिकाओ ने बच्चों को प्रेरित किया । बच्चो ने घर मे उपलब्ध भिन्न -भिन्न सब्जियों व फलो से राष्ट्रीय ध्वज बनाए 26 जनवरी का दिन भारत के तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्वो में से एक है इस दिन भारत में गणतंत्र और संविधान लागू हुआ ।यही कारण है कि इस दिन को हमारे देश मे आत्म गौरव और सम्मान से भी जोड़ा जाता है । सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक विश्वरत्न गुप्ता ने जोश ओर सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया और राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सलामी दी । राष्ट्रगीत के बाद 6 D की वैदेही रावल ने 'तेरी मिट्टी गीत ' गाया । क्लास 8 की आश्रिया वंशदीप तथा अतिशय ने 'वंदे मातरम ' गीत प्रस्तुत किया । 10 B ब के मानस कीर्ति सिंघल ने अपने औजस्वी विचारो हिन्दी में प्रस्तुत किए । 10 D की छात्रा ओजल सिंघल ने अपने जोशीली आवाज मे इंग्लिश भाषा में विचार प्रस्तुत किए । रेयांश ,वीर ,आव्या वर्मा ,धारिया बंसल ,काशवी तायल, अमायरा रिदा ,हमाद ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर आकर्षक नृत्य के साथ अपनी वीडियोज़ स्कूल के साथ साझा की । मंजरी गुप्ता साक्षी जैन अनुभव सिंह शुभी मलिक यातना जैन ने सुंदर पोस्टर्स बनाए । अमायरा धारिया बंसल ,काश्वी ने सुन्दर कार्ड बनाए ।देशभक्ति की कविता व ओजसवी भाषण प्रस्तुत किया । नन्हे मुन्ने गांधीजी ,जवाहर लाल नेहरू और झांसी की रानी की वेशभूषा में सजेधजे दिखाई दिए श्रीमती धारा रतन ने शारदेन परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश भक्ति अपने देश से प्यार करने और मानवता को गले लगना सिखाती है । हमें अपने आस पास शहर और देश को गंदगी मुक्त करने का प्रण लेना चाहिए और सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए । इस कार्यक्रम में स्कूल का टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ व विद्यार्थियों ने भरपूर उत्साह दिखाया



मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला परिषद (मंदिर प्रांगण) में किया गया ध्वजारोहण



मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम जिला परिषद के मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें अति विशिष्ट अतिथि संस्था के चेयरमैन प्रमोद मित्तल एवं संरक्षक डॉ आर के गुप्ता रहे, ध्वजारोहण संस्था के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के द्वारा किया गया, सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गाकर, वंदे मातरम का जयघोष लगाकर राष्ट्र के वीर सपूतों को नमन किया एवं चेयरमैन प्रमोद मित्तल के द्वारा संविधान के संस्थापक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रकट किए संरक्षक डॉ आर के गुप्ता जी के द्वारा संविधान के अंतर्गत रहते हुए सभी दवा व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करते रहें और सुभाष चौहान ने 73 वें गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी इस पावन पर्व पर मुख्यता मुकेश सोम, सतीश तायल, पंकज तनेजा , मनोज गर्ग, मयंक बंसल , सुबोध जैन , कुलदीप शर्मा,सुरेंद्र गर्ग, महेश कुमार महेश्वरी, मुकेश शर्मा, अशोक वालिया, अभिषेक वालिया, अरविंद कुमार गर्ग मनोज सोलंकी, दिव्य प्रताप राणा, सचिन त्यागी, संदीप चौहान, सुमित मेहंदी दत्ता अविनाश गर्ग अभय सिंगल, रविंद्र छावड़ा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

जाति व संप्रदाय के नाम पर ध्रुवीकरण खतरनाक : स्वामी रामदेव



हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ व इससे सम्बद्ध सभी संस्थानों में देश का 73वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव जी महाराज तथा आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने पतंजलि योगपीठ-। में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।


इस अवसर पर स्वामी जी महाराज ने कहा कि आज ज्ञानशक्ति, सैन्य शक्ति, कृषि, दुग्ध उत्पादन, आई.टी. आदि कई क्षेत्रों में देश बहुत आगे निकल चुका है, लेकिन भारत की सबसे बड़ी दुर्बलता है जातिवाद। देश आज मजहबी उन्माद में फँसा हुआ है। जाति और सम्प्रदाय के नाम पर ध्रुविकरण देश की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसलिए हमें राष्ट्र व विकास के नाम पर ध्रुविकरण करने की आवश्यकता है। मैं राष्ट्रवासियों से यह आह्वान करता हूँ कि हमें तमाम प्रकार के उन्मादों से बाहर निकलकर संकल्प लेना होगा कि भारतीयता ही मेरी जाति होनी चाहिए, भारत और भारतीयता व राजधर्म ही सभी का धर्म होना चाहिए।  

उन्होंने कहा कि आज भारत की सैन्य शक्ति अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित है परन्तु आज भी हमें कुछ हथियार बाहर के देशों से खरीदने पड़ते हैं। इन हथियारों की खरीद में बहुत बड़े-बड़े घोटाले हो जाते हैं। साथ ही देश का लाखों-करोड़ों रुपया देश से बाहर चला जाता है। इस क्षेत्र में भी अब देश आत्मनिर्भर हो रहा है। अब भारत अपनी रक्षा करने में तो सक्षम है ही, साथ ही हमें दुनिया के दूसरे कमजोर देशों को हथियार देकर उन्हें भी स्वावलम्बी बनाने की दिशा में अग्रसर होना होगा। 

स्वर्गीय सी-डी-एस- श्री बिपिन रावत व स्वर्गीय श्री कल्याणसिंह आदि महापुरुषों को मरणोपरांत पद्म पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने पर स्वामी जी महाराज ने कहा कि पूरा राष्ट्र आज उनका कृतज्ञ है जिन्होंने देश के लिए जीवन को जीया और ऐसे महापुरुषों को जब भी ऐसे पुरुस्कार दिए जाते हैं तो इन पुरुस्कारों का भी गौरव बढ़ता है और साथ ही लोगों को प्रेरणा मिलती है कि वह भी राष्ट्र के लिए बड़े कार्य करें।

कोरोना संक्रमण पर स्वामी जी ने कहा कि दो साल से पूरी दुनिया में सन्नाटा था। पूरा मेडिकल साइंस मिलकर भी कोरोना की कोई दवा नहीं बना पाया था। केवल एक वैक्सीन बनाई गई है जो कि मात्र रोकथाम है जबकि सर्वप्रथम पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाई और अब हमने ओमिक्रॉन पर भी पूरा अनुसंधान कर लिया है और इसकी भी 100 प्रतिशत औषधि तैयार कर ली गई है। 

कार्यक्रम में आचार्य जी ने महाराज कहा कि हमारे वीर, शहीद, क्रांतिकारियों ने अपने तप, पुरुषार्थ, लहू व जीवन अर्पण से देश को स्वतंत्र कराकर हम सबको स्वतंत्रता की श्वास को लेने का अवसर दिया। अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोने के साथ संविधान के रूप में एक व्यवस्था में चलने का हम सबने संकल्प लिया, उसे हम प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। वस्तुतः गणतंत्र दिवस समूह में समवेत रूप से जो सामूहिक एक नियम व व्यवस्था में बंधने का संकल्प है। यदि हम व्यवस्था में होते हैं तो राष्ट्र का निर्माण होता है, परिवार में एकरूपता व प्रेम बढ़ता है, जीवन भी उन्नत, पवित्र, दिव्य व महान हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाते समय हमारे भीतर नियम, मर्यादा व व्यवस्था की बात होनी चाहिए। आज का दिन यह सोचने का दिन है कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं। जीवन में मनुष्य को अधिकार का तो बोध रहता है किन्तु वह अपनी जिम्मेदारियों से भागता है। उन्होंने कहा कि देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर हम संकल्प लें कि कर्त्तव्य निर्वहन के लिए हम प्राणपण से स्वयं को अर्पण करेंगे। हम अधिकार नहीं, जिम्मेदारी के लिए तत्पर रहेंगे। माँ भारती की आन-बान व शान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे। पूज्य आचार्य जी ने कहा कि राष्ट्र के लिए जीवन देना तो बड़ी बात है ही किन्तु एक संकल्प के लिए पूरा जीवन लगाना, जीवन का पल-पल संकल्प के लिए आहूत कर देना उससे भी बड़ा कार्य है। हमें प्रयास करना है कि विविध सेवा कार्यों में आलस्य, प्रमाद, स्वार्थ के कारण कोई न्यूनता न रह जाए। इस कार्य में योग हमारी सहायता करेगा क्योंकि योग आत्मानुशासन सिखाता है।

उन्होंने कहा कि देश में महर्षि दयानंद ने सर्वप्रथम स्वदेशी की अलख जगाई। उन्होंने कहा था कि स्वदेशी राष्ट्र सर्वोपरि होता है। हम उसी वैदिक परम्परा के अनुयायी हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में महर्षि दयानन्द जी के शिष्यों की पीढ़ी में लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, श्याम जी कृष्ण वर्मा आदि देशभक्त शामिल थे। हमारे दादा गुरु स्वर्गीय कृपालु जी महाराज राष्ट्रवादी क्रांतिकारी महापुरुष थे। कनखल स्थित कृपालु बाग आश्रम स्वतंत्रता आंदोलन का साक्षी है, जहाँ महान क्रांतिकारी देशभक्त रास बिहारी बोस ने तीन दिन तक शरण ली थी। 

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ-। व ।।, राजीव दीक्षित भवन, भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि अनुसंधान संस्थान, गौशाला कृषि फार्म, दिव्य नर्सरी, भरूआ सोल्यूशन, दिव्य फार्मेसी- डी-28, 29, 30, पतंजलि आयुर्वेद लि-- डी-38, पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क आदि सभी संस्थानों के इकाई प्रमुख, अधिकारीगण व कर्मचारी, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, आचार्यकुलम्, वैदिक गुरुकुलम्, बाल गुरुकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम् के  समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं, ब्रह्मचारिगण, पतंजलि संन्यासाश्रम के संन्यासी भाई व साध्वी बहनें उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...