मंगलवार, 25 जनवरी 2022

नाहिद समर्थकों के एक वीडियो पर बवाल

 


शामली। चुनावी माहौल के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन के कथित समर्थकों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह कैराना के जाट वोटरों को धमकी देते नजर आ रहे हैं। हालांकि टीआर न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी दिखाई दे रहे हैं, जहां पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इकट्ठा हैं। यहां एक शख्स कह रहा है, ‘अगर कैराना में जाटों ने नाहिद हसन को वोट नहीं दिया तो वे शामली सीट पर भूसा भर देंगे। यहां हम एक मिनट नहीं लगाएंगे गड़बड़ी करने में। 

बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने भी यह वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में मदन कौशिक व यतिश्वरानंद समेत भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन


हरिद्वार। जनपद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नगर सीट, सुरेश राठौर ने ज्वालापुर, स्वामी यतीश्वारनंद ने हरिद्वार ग्रामीण और आदेश चौहान ने रानीपुर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किए। चारों नेताओं के नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

दूसरी ओर भाजपा से देवयानी ने खानपुर सीट से नामांकन पत्र भरा। उनके साथ कुंवर प्रणव चैंपियन भी साथ थे। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, डॉ विनोद आर्य, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल,आशुतोष शर्मा, डॉ विशाल गर्ग आदि पदाधिकारी शामिल रहे। कोविड नियमों के तहत ही क्रमवार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लगातार पांचवीं बार भी जीत का दावा किया और कहा कि प्रदेश में साठ का आंकड़ा पार कर भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धरातल पर काम करके दिखाया है। नगर में ही विकास के कराए गए अनेक काम कौशिक ने गिनाए। उन्होंने कहा कि इन्हीं कामों के बूते जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। रानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने पहले 27 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही थी। लेकिन हाईकमान के निर्देश पर सभी प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन करा दिया। उधर, बसपा से कलियर सीट पर सुरेंद्र सैनी ने नामांकन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा सभी प्रेक्षकगणों के स्थानीय नंबर किए गए जारी



मुजफ्फरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र भूषण सिह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकगणों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने माननीय प्रेक्षकगणों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र से वी अमुथावल्ली आई. ए.एस. नियुक्त किया गया इनका मोबाइल नंबर 9412710596 जनसाधारण या राजनीतिक दल के लोग साय 4:00 से 5:00 बजे तक मिल सकते हैं इसी प्रकार चरथावल विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक विश्वजीत वी0 माने आई0ए0एस0 नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9412710599 है जनसाधारण या राजनीतिक दल के लोग साय 4:00 से 5:00 बजे तक मिल सकते हैं। इसी प्रकार खतौली विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक रविन्द्र रियांग आई0ए0एस0 को आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9412710593 है इनका मिलने का समय 5:00 बजे से 6:00 बजे तक इसी प्रकार बुढाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक अरिन्दम दकुआ आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710590 है। इनसे मिलने का समय सा य 4:00 बजे से सा य 5:00 बजे तक तहसील बुढ़ाना के सभागार में इसी प्रकार मीरापुर विधानसभा से प्रेक्षक दिव्यज्योति दत्ता आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710594 है। मिलने का समय 4:00 बजे से 5:00 बजे तक इसी प्रकार पुरकाजी विधानसभा से प्रेक्षक एस0डी0 राव को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710595 है इनका मिलने का समय साय 4:00 से 5:00 बजे तक।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक के रूप में आयोग द्वारा आरपी मीना को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710592 है। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक अश्विन प्रसाद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710588 है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी शिकायत या आपत्ति हो तो संबंधित प्रेक्षकगणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है।

राजपाल सैनी के चुनाव कार्यालय का त्रिलोक त्यागी ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी  के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। 

इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव ने कहा कि इस बार लड़ाई समाज को तोड़ने और समाज को जोड़कर सबको साथ लेकर विकास के रास्ते पर ले जाने वाली ताकतों के बीच है। राजपाल सिंह सैनी विकास और एक जुटता का प्रतीक बनकर मैदान में आए हैं। उनकी जीत निश्चित है। पूर्व प्रदेश सचिव सपा हाजी राशिद सिद्दीकी ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा की अभी से सभी साथी वे नेता वे कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव में लग जाय क्युकी आने वाली सरकार विकास पुरुष अखिलेश यादव जी की है और सभी समाज का अखिलेश यादव की सरकार में सभी समाज के लोगों के विकास भरे सपने पूरे होंगे। 

चुनाव कार्यालय उद्घाटन में मोजूद मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजकुमार यादव , ज़िला बारसंघ अध्यक्ष वसी अंसारी व अन्य वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता व खतौली विधानसभा के सभी समाज के काफी सम्मानित संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गठबंधन प्रत्याशी  राजपाल सैनी ने आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर वे विकास के लिए यह चुनाव लड रहे हैं। 

कार्यक्रम के बाद पूर्व प्रदेश सचिव सपा हाजी राशिद सिद्दीकी ने खतौली नगर में डोर टू डोर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

स्वामी यतिश्वरानंद ने गंगा पूजन कर किया नामांकन




हरिद्वार। उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्याशी यतिश्वरानंद ने आज वेद मंदिर में पूजन तथा गंगा पूजा कर अपने चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरनन्द के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीस हजार से अधिक वोटों से जीत का दावा किया। धामी ने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। इस बार 60 पार कर भाजपा अपना परचम लहरायेगी। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनवाया।

पिछले चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पराजित कर विधानसभा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सुबह वेद मंदिर में पूजा अर्चना के साथ साथ यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वामी यतिश्वरानंद सीधे हर की पौड़ी पहुंचे और वहां उन्होंने गंगा पूजा की। मां गंगा का आशीर्वाद लेकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में जिस तरह भाजपा की सरकार ने सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के रास्ते पर चलने का काम किया है उसके बाद अब उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद रहे। इनमें राजेश कुमार कश्यप ऋषिपाल विकेश प्रधान अनिल कश्यप मायाराम नरेश कश्यप सोहनवीर सीताराम व मुकेश आदि उपस्थित थे।

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विकास गौतम, धर्मेंद्र चौहान, कारण सिंह, विवेक चौहान, बिजेंद्र, भगवान सिंह, चंद किरण, करण सरदार, पवन राठौर, संजय सरदार, चरण सिंह चौहान, प्रवेज अली, दलीप राणा, मनोज, सुनील कुमार, महिपाल, रामपाल आदि उपस्थित रहे।

कपिल देव अग्रवाल ने किया अलग अलग कॉलोनियों में जनसंपर्क



मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने जन संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया और क्षेत्रवासियों के समर्थन पर आभार व्यक्त किया।
मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लगातार तीसरी बार चुनाव लड रहे कपिल देव अग्रवाल क्षेत्र की अलग – अलग कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने क्षेत्र की कम्बल वाली गली में संपर्क कर सर्वसमाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि हमने जो कहा है, वो किया है। पूर्व की सरकारों में सिर्फ वादे किये जाते थे। आज भाजपा सरकार सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास मूलमंत्र के साथ चंहुमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।
इसके बाद प्रेमपुरी में पहुंचे कपिल देव का संजय जैन, राजीव जैन (सर्वोत्तम स्टील रोलिंग मिल) ने अपने आवास पर स्वागत किया व संजय जैन के पिताश्री नरेंद्र जैन ने उन्हें आशीर्वाद दिया। कपिल देव ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि विकास की विचारधारा को अपने मूल मंत्र में पिरोने वाली भाजपा सरकार को मजबूती प्रदान करते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर राष्ट्र के विकास में सहयोगी बनें।
कपिल देव ने मौहल्ला गौशाला नदी रोड एवं ब्रह्मपुरी (साकेत) में भी डोर टू डोर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि लोगों का अपार समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है तथा क्षेत्रवासी योगी आदित्यनाथ जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद देने के तौर पर मतदान करने के लिए आतुर है। कपिल देव ने सभी क्षेत्रवासियों का उनके स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, शिवराज त्यागी, पंकज शर्मा, संजय सक्सेना, योगेंद्र कुमार, आदेश गौतम, तेजपाल सिंह, योगेश शर्मा, प्रमोद त्यागी, राजू त्यागी, अनिल सोबती, प्रदीप सैनी, विशाल गर्ग, सभासद मोहित मलिक, प्रशांत चौधरी, शेखर राजपूत, विपिन चौहान, संजय मित्तल, राधे वर्मा, बिरजू यादव, अवनीश यादव, अनिल नामदेव, सोमपाल, चमन बाल्मीकि, विक्रांत खटीक, मनुप्रिय मजदूर, नितिन मित्तल, सौरभ, गगन, कुलवंत, नितिन, मोहित, दीपक, सुशील शर्मा, आदेश ठाकुर आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को पालिका के बड़ी संख्या में मेंबरों ने दिया साथ

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के विभिन्न वार्ड सभासदों ने सदर विधानसभा सीट से रालोद और समाजवादी पार्टी गठबंधन के सशक्त प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर खुलकर समर्थन दिया गया। इस अवसर पर सौरभ स्वरूप के चुनाव कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि भाजपा के नेताओं द्वारा अनदेखी के चलते हुए रालोद और सपा गठबंधन के सशक्त प्रत्याशी 14 सदर विधानसभा क्षेत्र एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के सुपुत्र सौरभ स्वरूप बंटी को सदर विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से विजई करा कर विधानसभा भेजने का काम करने की बात करते हुए विभिन्न वार्ड मेंबरों ने समर्थन दिया प्रेस वार्ता के दौरान सौरभ स्वरूप बंटी को समर्थन देने वालों में सलेक चंद वार्ड 30 निवासी जनकपुरी और राजकुमार पाल वार्ड 15 निवासी रामपुरी एवं सचिन कुमार वार्ड 4 निवासी मिमलाना रोड और नरेश खटीक वार्ड दो निवासी आबकारी और ओम सिंह पाल वार्ड 26 निवासी जनकपुरी और मनोज शर्मा वार्ड 31 निवासी इंदिरा कॉलोनी और अरविंद धनगर वार्ड 13 निवासी आनंदपुरी और राहुल कुमार वार्ड 11 निवासी भर्तियां कॉलोनी मुजफ्फरनगर आदि ने रालोद सपा गठबंधन के सशक्त प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को अपना खुलकर एवं पूर्ण समर्थन देते हुए चुनाव में साथ देने की बात कही अंत में प्रेस वार्ता के दौरान सौरभ स्वरूप बंटी ने समर्थन देने वाले समस्त सभासदों का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। 

जमीयत करेगी चुनाव समर्थन पर फैसला

 


मुजफ्फरनगर । जमीयत उल्मा के प्रदेश सेक्रेटरी कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी के रहमत नगर स्थित आवास पर मुजफ्फरनगर शहर विधान सभा के उल्मा , इमामों और मुस्लिम बुद्धिजीवियों की एक अहम बैठक हुई ।

बैठक में बोलते हुए कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट की बड़ी अहमियत है। अतः आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के वक्त में मुस्लिम समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। अतः एक जुट होकर ये फैसला लेना होगा की वोट किसके पक्ष में किया जाए।
इस बात पर विचार हुआ कि वोट किसके पक्ष में किया जाए।
इस बात को लेकर अलग अलग राय आई। मतभेद को देखते हुए 7  सदस्य की एक कमेटी गठित की गई जो पूरी विधानसभा का सर्वे कर 2 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा की वोट किसके पक्ष में किया जाए। कमेटी के मेंबर्स के नाम गोपनीय रखे गए हैं। इसी प्रकार से ज़िले की सभी 6 विधान सभा सीटों पर मीटिंग कर कमेटी गठित की जाएगी । सभी कमेटियां 28 जनवरी तक अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपेगी। उसके पश्चात यह घोषणा की जाएगी की किसके पक्ष में वोट करना है। सर्वे के बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा और फिर उसी पर ज़ोर शोर से समर्थन कर विधानसभा जिताने का कार्य किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से जमीयत के प्रदेश सेक्रेटरी जनाब कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी, हाफिज इकराम, कारी मोहम्मद आदिल, हाफिज सलीम, कारी अब्दुल माजिद, हाजी वसीम आलम, मौलाना कलीमुल्लाह, हाजी जहूर, मुफ्ती जैनुद्दीन, मौलाना गुलज़ार, मौलाना मोहम्मद अहमद, मौलाना सऊद, मोहम्मद शिबली, मौलाना समीउल्लाह, मुफ्ती ऐनुद्दीन, मुफ्ती नूरुद्दीन, कारी मोहम्मद सादिक, मौलाना हिफजुर्रहमान, मौलाना राज़ी, मुफ्ती अब्दुल कय्यूम, आदि मौजूद रहे।

राजबीर चौहान ने गंगा पूजन कर चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया


हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान ने आज गंगा पूजन के बाद मां गंगा का आशीर्वाद लेकर अपने चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा के पति वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया और विजय का आशीर्वाद दिया। रानीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान ने आज हर की पौड़ी पर गंगा पूजन किया। इस अवसर पर मंत्रोचार के साथ उन्होंने चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित थे। मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने उनके अभियान में शामिल होकर उनकी विजय के लिए काम करने का संकल्प जताया। राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि तमाम पार्टी नेताओं के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता के सहयोग से वे अपना चुनाव अभियान शुरू कर रहे हैं और निश्चित रूप से इस में विजय मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के साथ आगे प्रदेश को ले जाना है तथा विकास के रास्ते पर चलाना है।

चरथावल विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उड़ी आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकोल की जमकर धज्जियां

 


मुजफ्फरनगर ।चरथावल विधानसभा क्षेत्र से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जिसके फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...