सोमवार, 17 जनवरी 2022

सहारनपुर में गुरद्वारा हिंसा का मास्टरमाइंड समाजवादी पार्टी में शामिल


सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के सहारनपुर सीट के मौजूदा विधायक संजय गर्ग की ओर से सहारनपुर में वर्ष 2014 के दौरान हुई गुरद्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड मोहर्रम अली को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मोहर्रम अली के समाजवादी पार्टी में शामिल होने का वीडियो एवं फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहे है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल वर्ष 2014 में हुई गुरुद्वारा हिंसा के मुख्य आरोपी मोहर्रम अली को समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहना रहे हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और मोहर्रम अली की बगल में सहारनपुर सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग भी खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि विधायक संजय गर्ग के माध्यम से ही मोहर्रम अली पप्पू को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो को लेकर अब सिख समुदाय के लोगों के भीतर उबाल आ गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में सहारनपुर के गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारे की जमीन पर लेंटर डालने को लेकर सांप्रदायिक बवाल हो गया था, जिसमें सैकड़ों दुकानें जला दी गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। इस दौरान पुलिस पर की गई फायरिंग में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन को कई दिनों तक सहारनपुर के भीतर कर्फ्यू लगाना पड़ा था और लोगों को अपने घरों के भीतर कैद रहने को मजबूर रहना पडा था।

सदर विधानसभा पर फिर फंसा पेंच, टिकट हुआ होल्ड

 


मुजफ्फरनगर । राकेश शर्मा के प्रति क्षेत्रवासियों के जनसमर्थन के फलस्वरूप गठबंधन का सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर पर टिकट पुनः होल्ड पर , जल्द ही नई सूचना भेज दी जाएगी

टिकट फाइनल होते ही सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का हुआ विरोध

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट होने पर लोगों में विरोध उत्पन्न हो गया। 

आपको बता देगी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से ब्राह्मण समाज के राकेश शर्मा एवं पाल समाज से रामनिवास पाल टिकट की लाइन में थे परंतु पार्टी आलाकमान द्वारा सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट करने पर ब्राह्मण समाज एवं पाल समाज में रोष फैल गया। जिसको लेकर उन्होंने गाजा वाली की पुलिया पर विरोध स्वरूप सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का पुतला दहन किया

बुढ़ाना से गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल सपा गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बालियान ने अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर ,जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी समाजवादी पार्टी सहित प्रस्तावक मौजूद रहे.

श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा



मुजफ्फरनगर। पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों द्वारा आज पौष सुदी पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी षौष पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा महामाई शाकंभरी माता के जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व माता रानी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर आज मां शाकंभरी जन्मोत्सव पर गर्भगृह में विराजमान मां अन्नपूर्णा देवी को शाक-सब्जियों व हलवा पूरी का भोग लगाकर माता का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया।

श्री सालासर बालाजी धाम पर सेवादारों का स्वागत करते हुए श्रीमती लोचन बंसल एवं श्री अनिल प्रकाश जी द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई कि इतनी ठंड के मौसम में भी सभी सेवादार मंदिर के प्रति पूरी तरह हर संभव तैयार है। मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल ,राजीव बंसल, आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, डा०कमल गुप्ता,अजय मित्तल,दिनेश कुमार, तथा अतुल जैन,आशीष कुमार सिंघल, अंकित बंसल वीभू ,दीपांशु शर्मा, मयूर जैन, कार्तिक गोयल, अभिषेक राठी, शिवम शर्मा, गौरव गोयल एड०, हर्षित तायल,शिवम शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, संस्कार वर्मा, प्रांजल मित्तल, निशांत कुमार, विनीत कुमार (डिम्पल), अनंत कुमार आदि सेवादार उपस्थित रहे।

सौरभ स्वरूप होंगे गठबंधन के सदर विधानसभा से प्रत्याशी


मुजफ्फरनगर । बड़ी जद्दोजहद के बाद मुलायम सिंह यादव के खास रहे स्व . चितरंजन स्वरूप ( पूर्व कैबिनेट मंत्री ) के छोटे पुत्र सौरभ स्वरूप (बंटी)का मुज़फ्फरनगर की सदर सीट से समाजवादी पार्टी से टिकट फाइनल किया गया , वैसे इस सीट पर सपा नेता राकेश शर्मा भी कोशिश में लगे हुए थे !!

चरथावल से गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । चरथावल विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी पंकज मलिक द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी एवं प्रस्तावक मौजूद रहे।

प्रशांत चौधरी और उमेश मलिक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज





मुजफ्फरनगर  मीरापुर थाना में बीजेपी पैराशूट प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही बुढ़ाना कोतवाली में बीजेपी प्रत्याक्षी उमेश मलिक के खिलाफ भी हुआ आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व भाजपा नेता राजू अहलावत ने की नरेश टिकैत से मुलाकात

 


मुजफ्फरनगर।केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व भाजपा नेता राजू अहलावत सुबह भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलने सिसौली पहुँचे। बाबा टिकैत का हाल जाना और आशीर्वाद लिया।

सलमान सईद के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । चरथावल कोतवाली में बसपा प्रत्याशी सलमान सईद के खिलाफ भी हुआ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...