मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 290 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 707 हो गये।
सोमवार, 10 जनवरी 2022
इमरान मसूद पर सपा में शामिल होने का ऐलान करते ही मुकदमा दर्ज
सहारनपुर। अपने निवास स्थान पर इमरान मसूद द्वारा की गई बैठक पर प्रशासन ने एक्शन करते हुए मुकदमा किया गया है।
आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर यह मामला दर्ज हुआ। इमरान मसूद ने अपने निवास स्थान पर बिना अनुमति के कार्यक्रम किया था। उन्होंने सपा में जाने की घोषणा को लेकर अपने निवास स्थान पर बैठक के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली थी। इसे लेकर सहारनपुर के कुतुबशेर में इमरान मसूद सहित 10 के नामजद व 300 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
चुनाव में हिंसा के लिए तैयार सामान सहित एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को नंगला रूद्र जाने वाली सडक के किनारे बने भट्टा से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मौ0 नईम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम खेडी कुरैश थाना खतौली, मुजफ्फरनगर है। उसके पास से 13 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 06 तमंचा अधबने, 10 नाल 315 बोर, 02 नाल 12 बोर।, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपरकण- 01 अदद वैल्डिंग मशीन, तीन लोहा घिसने की रेती, 12 अदद टुकडे लकडी के बट के पांच ट्रेगर, एक छैनी, 20 अदद बडी स्प्रिंग, 01 अदद ग्राईन्डर मय ब्लैड, 04 अदद ग्राईन्डर ब्लैड, 14 अदद ट्रेगर, 03 अदद छोटी छेनी 02 अदद बडी छेनी, 02 अदद लोहे की चौडी पत्ती, करीब 12 मी0 तार बिजली का, एक सिंकजा लोहे का, 02 सिन्डासी, दो सुम्भी, ड्रिल मशीन के बर्मे 02 अदद, 02 अदद लोहे काटने की आरी मय ब्लैड, 10 अदद आरी के ब्लैड, एक पैकेट वैल्डिंग राड, 16 अदद छोटी पत्ती, 10 अदद बडी पत्ती, 01 अदद बाँक, 01 अदद गोल रेती, एक भट्टी में आग जलाने का पंखा,एक ड्रिल मशीन, 02 अदद ठिये लोहे, 02 अदद पिलास , 50 अदद लोहे के छोटे गुटके , 05 अदद रेगमाल पत्ती 02 अदद लोहे की हथोडी, 30 अदद छोटी स्प्रिंग, 04 अदद रेती छोटी बडी, 02 अदद पँचकस , 01 अदद ईमरजेन्सी लाईट आदि।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को चोरी छीपे बना रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
राकेश टिकैत ने भाजपा, मोदी और योगी पर फिर साधा निशाना
नयी दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ़ जहर उगला है। उन्होंने कहा कि कोई भाजपा को वोट नहीं दे रहा है। ये बेईमानी से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी जी अब राष्ट्रपति बनेंगे और योगी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने यह बात कही।
राकेश टिकैत ने पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी जनता के वोट से नहीं जीतने जा रही है, लेकिन यह गड़बड़ी की कोशिश जरूर करेगी। दूसरे दलों के प्रत्याशियों को सचेत करते हुए टिकैत ने कहा कि इनको (बीजेपी) को कोई वोट नहीं दे रहा है। ये लोग बेईमानी करेंगे। हमने कहा है कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वे सचेत रहना, 3-3 वकील तैयार रखना। जब फॉर्म भरे जाएंगे तो यह गड़बड़ करेंगे, पर्चे कैंसल करेंगे। यह हेराफेरी से जीतने की कोशिश करेंगे। जनता की वोट से तो ये जीतेंगे नहीं। जब फॉर्म भरा जाता है, उसमें थोड़ा सा नाम गलत भर दो..., हमने कहा तीन-तीन वकील कर लेना, कौन किसका पर्चा भरता है, यह भी इन्हें पता है, प्रस्तावक रास्ते से गायब हो जाता है।
इमरान मसूद ने झटका हाथ, बोले अखिलेश के साथ
सहारनपुर । सोमवार को इमरान मसूद ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है।
कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच उन्होंने अपने आवास पर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। कांग्रेस को छोड़ने के बाद इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें बड़ा सम्मान मिला है। लेकिन, वर्तमान हालात में यूपी में सपा ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है जिस कारण उन्होंने अखिलेश यादव को मजबूत करने का काम किया। वह अखिलेश यादव से मिलकर सपा ज्वाइन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सिद्धांत की राजनीति करते हैं। सपा में वह बिना किसी शर्त के जा रहे हैं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका ईमानदारी से पालन करेंगे। उन्होंने सहारनपुर की सभी सात सीटों को जीतने का भी दावा किया है।
मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक का खुलकर विरोध ग्राम वासियों ने चिपकाए पोस्टर
मुज़फ्फरनगर। जैसे ही प्रदेश में आचार संहिता लगी उसी तरह अब बीजेपी विधायकों का भी क्षेत्रों में खुलकर विरोध होना शुरू हो गया है इसी क्रम में आज मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विधानसभा के रोहाना मंडल के गांव बधाई कला व माजरा होशियारपुर तिहाई गाव मे ग्राम वासियों ने विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध कर अपनी नाराजगी जाहिर की कहा है कि 5 साल पहले जब गांव में भाजपा ने प्रमोद ऊंटवाल को टिकट दिया था तब हमने कहा था कि गांव में आने की जरूरत नहीं इस गांव के 1100 वोटो का पोलिंग है और इस गांव में सभी भाजपा के वोटर है सभी वोट बीजेपी के पक्ष में डाली जाएगी ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया था ग्राम वासियों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया और विधायक प्रमोद ऊंटवाल जीत गए जीतने के बाद ग्राम वासियों का कहना है कि उन्हें एक सड़क निर्माण का कार्य सौंपा था जिसमें उन्होंने मना कर दिया हम इसको लेकर विरोध जता रहे हैं ग्राम वासियों ने पोस्टर पर लिखा है बीजेपी में कोई खोट नहीं प्रमोद ऊंटवाल को वोट नहीं
सभी ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया विरोध करने में बीजेपी बूथ अध्यक्ष मंगेश कश्यप विपिन कुमार शर्मा अनुज शर्मा शुभम शर्मा बाबा नाहर सिंह आदि ग्रामवासी ने खुलकर विरोध किया
शामली में एक और पटाखा फैक्टरी में धमाका, कई की मौत
शामली। जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के बुटराड़ा गांव में पटाखा फैक्टरी में सोमवार दोपहर को भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में कई मजदूरों की मौत होने की सूचना मिल रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर राहत बचाव कार्य शुरू कराया। बताया गया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि काम कर रहे कई मजदूरों के शरीरों के चिथड़े उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली के बुटराड़ा गांव में सोमवार को एक पटाखा फैक्टरी में धमाके के साथ विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट होने से आसपास का क्षेत्र भी दहल गया। लोग तुरंत मौके की ओर दौड़े और जानकारी ली। ग्रामीणों ने पुलिस को विस्फोट की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार पटाखे बनाने के दौरान फैक्टरी में विस्फोट हुआ है। हादसे में कई मजदूरों की जान जाने की सूचना है, मगर अभी तक आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसा कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई मजदूरों के शरीर के चिथड़े उड़कर दूर जाकर गिरे।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को जनपद में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।
मीटिंग के दौरान सभी प्रतिनिधियों को चुनाव के दौरान *शांति व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस से साझा करने, कोविड-19 के नियमों का पालन करने* सहित अन्य दिशा-निर्देशों से अवगत कराया
*
मुजफ्फरनगर में प्रशासन की तैयारी पुरी, राजनैतिक दलों की अधूरी
मुजफ्फरनगर । आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग एवं प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद से प्रशासनिक अमला अपनी सभी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है, साथ ही गत दिवस मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी एवं चुनाव अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप चुनाव अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग एवं निष्पक्ष रूप से कराने की शपथ दिलाई। जिसके बाद प्रेस वार्ता कर अधिकारियों ने चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद जिले में प्रथम चरण का चुनाव होने के बावजूद राजनीतिक पार्टियों से अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है।भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगभग प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दी गई है ,परंतु बैठक के बाद जल्दी उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की जाएगी , वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर अंतिम मोहर लगने के बाद राष्ट्रीय लोक दल को मुजफ्फरनगर की 5 विधानसभा सीटों के साथ-साथ पूरे प्रदेश में 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति दी गई है। जिसको लेकर दोनों पार्टीयों के तमाम संभावित प्रत्याशियों का मेला लखनऊ एवं दिल्ली स्थित दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के आवासों पर लग गया है। एसे में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी द्वारा मुजफ्फरनगर की 3 विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जबकि तीन अभी भी बाकी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस द्वारा अभी तक किसी भी विधानसभा में अपने पत्ते खोले नहीं गए हैं, जबकि सहारनपुर मंडल के कद्दावर नेता इमरान मसूद द्वारा गत दिवस ही कांग्रेस को नमस्ते कहकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने की बात सामने आई है। जिसको लेकर आज इमरान मसूद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे जिसके बाद समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।
मुजफ्फरनगर में जाति वही, भले ही बदले प्रत्याशी:भाजपा चुनाव समिति
लखनऊ । जाति वही, भले ही बदले प्रत्याशी:भाजपा चुनाव समिति की लखनऊ में आज बैठक के बाद घोषणा होगी। उम्मीदवारों की जातियों का संतुलन को लेकर चर्चा की जा रही है।
चुनाव की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू हो गया है। जिले में विधानसभा की छह सीटों सहित प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन को लेकर लखनऊ में भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज होनी है। हांलाकि जिले की सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामाें पर मुहर लगने में अभी समय लगेगा लेकिन उनकी जातियों का समीकरण पुराना ही रहने वाला है। ऐसे में सदर सीट से वैश्य, पुरकाजी सुरक्षित सीट से बाल्मीकि, खतौली से सैनी तथा मीरापुर से गुर्जर व चरथावल से कश्यप एवं बुढाना से जाट उम्मीदवार को ही मैदान में उतारे जाने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर पार्टी की चुनाव समिति द्वारा सभी विधानसभाओं के जातीय समीकरणों का लेखा जोखा अपने मगालिया गया है।
Featured Post
खालापार का एक लाख का इनामी नईम कुरैशी मुठभेड में मारा गया
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस के साथ मुठभेड में आज शाम एक लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी मारा गया। बताया गया है कि आज दोपहर बाद चेकिंग के दौरान ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...