मुज़फ्फरनगर । ट्रेफिक पुलिस हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह के प्रयास से मिले युवक के खोए हुए कागजात। लगभग 15 दिन पूर्व जिला चिकित्सालय के निकट से पाए थे कागजात। कुलदीप सिंह की सूचना सोशल मीडिया पर जारी की गई थी। सूचना 15 दिन बाद युवक ने कुलदीप सिंह से वापस लिए कागजात। मुज़फ्फरनगर में कॉलेज से वापस जाते वक्त बिजनौर निवासी युवक के कागजात गिरे थे।
सोमवार, 3 जनवरी 2022
मुजफ्फरनगर में कई उद्यमियों समेत कोरोना के 12 नये मामले
मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ आज 12 और नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें कई बड़े उद्यमी परिवारों से जुड़े लोग शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोनावायरस की तादाद बढ़कर 26 हो गई है।
जनपद में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज भी 12 नए कोरोनावायरस के सामने आए। इनमें उद्योग जगत से जुड़े परिवारों के कई लोग शामिल हैं। आज मिले 12 कोरोना पॉजिटिव को मिलाकर अब जिले में कुल 26 एक्टिव कोरोना मामले गए हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोपी स्कूल संचालकों की जमानत नहीं
मुज़फ्फरनगर। गत 5 दिसंबर को पुरकाजी पुलिस ने स्कूल छात्राओं के यौन शोषण के मामले में मामला दर्ज कर आरोपी स्कूल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह जेल भेजे गए मामले में आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा पोक्सो के विशेष ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने अभी तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल ने होने पर दोनों की न्यायिक हिरासत 17 जनवरी तक बढ़ा दी है।
पुरकाजी पुलिस ने दो स्कूल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह के विरुद्ध स्कूल छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में कई संगीन धराव 328,354 ,506 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर पीड़िताओं के कोर्ट में बयान दरज कराए थे मामला हाईलाइट होने पर कई राजनीतिक व समाजसेवी संगठन के नेताओं ने पीड़िताओं के गांव जाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। यह मामला राज्यसभा मे भी उठा था
बता दें की गत 18 नवंबर 2021 को 17 छात्राओं को प्रेक्टिकल के बहाने पुरकाजी के कम्हेड़ा स्कूल में रखकर यौन उत्पीड़न व धमकी देने के घटना को लेकर पुलिस ने गत 5 दिसंबर को मामला दर्ज किया था।
चोरी के पांच वाहनों समेत चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त को मुसद्दी की बगिया नहर पटरी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी के पांच वाहन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अरबाज पुत्र नाजिम निवासी ग्राम सरायइम्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर हाल निवासी न्यू सीलमपुर 13/224 नई दिल्ली 53 है। इसके पास 4 मोटर साइकिल व एक स्कूटी चोरी की बरामद की गई। इनमें स्कूटी रंग सफेद बिना नंबर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डान रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी 100 SS रंग काला बिना नम्बर प्लेट बिना नम्बर प्लेट व 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई।
दौराने पूछताछ अभियुक्त अरबाज उपरोक्त ने बताया कि उसके द्वारा दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी किये गये है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
समानांतर केमिस्ट एसोसिएशन खड़ी करने की कोशिश पर उबले पदाधिकारी
मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने समानांतर संगठन खड़ा करने की कोशिश का विरोध किया है।
सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के कार्यालय अग्रवाल मार्केट में किया गया। प्रेसवार्ता में एसोसिएशन ने महामंत्री संजय गुप्ता को एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य करने एवं पिछले 6 माह से किसी भी मीटिंग में उपस्थित नहीं रहने के चलते एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा कार्य से मुक्त कर इनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है। जिसकी सूचना एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रार सहारनपुर व अपनी प्रदेश एसोसिएशन OCDUP को भी दे दी गई है क्योंकि एसोसिएशन OCDUP द्वारा मान्यता प्राप्त है ।जिसका शुल्क 5100+ 2100 रुपए ड्राफ्ट के द्वारा प्रदेश को भेज दिया गया है।
प्रदेश महामंत्री द्वारा प्रदेश कार्यालय लखनऊ प्रदेश का कार्यालय खोलने के लिए एसोसिएशन से ₹100000/- की मांग की गई। जिसमे एसोसिएशन ने ₹100000/- कप्तान सिंह के द्वारा OCDUP के महामंत्री सुधीर अग्रवाल को दे दिये गए हैं। , ओर पे फोन द्वारा ₹30000 भेज दिए गए हैं। 7 जनवरी को प्रदेश महामंत्री जनपद में किसी अन्य संगठन को मान्यता प्रदान करने मुजफ्फरनगर आ रहे हैं, अगर ऐसा हुआ तो एसोसिएशन कानूनी रूप से OCDUP का विरोध करेंगे। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद मित्तल और जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि संगठन केमिस्ट हित में पिछले 5-6 वर्षों से कार्यरत है, हम अपने सभी केमिस्ट साथियों से निवेदन करते हैं कि दवा बिल से खरीदें व बिल से ही बेचे, नकली दवाओं के कारोबार से दूर रहें, आपकी एसोसिएशन आपके लिए हर समय तैयार है।
आज की प्रेस वार्ता में संगठन के प्रमोद मित्तल (चेयरमैन), सुभाष चौहान (जिलाध्यक्ष), दिव्य प्रताप सोलंकी (उप मंत्री), सतीश तायल (कोषाध्यक्ष) एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।।
धमाकेदार एंट्री के साथ छा गई प्रताप धामा और विकास बालियान का अटूट बंधन
मुज़फ़्फ़रनगर। देश में माया की नगरी मुंबई को कहाँ जाता हैं, लेकिन मॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मध्यप्रदेश में कम नही हैं। पाठकों को बताते चले कि बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले मॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा रुचि देखने को मिल रही हैं।
देश - विदेश में कार्य रह रहे परिवार, पुलिस में कार्यरत जवान, बॉर्डर पर सेवा दे रहे जवान को जब आपने घर की याद आती हैं, तो वह मॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्में देखकर आपने सारे गमों और अपनों से दूर होने के एहसास को भूल जाते हैं। फ़िल्म को देखने के बाद एहसास भी करते हैं तथा ऐसा महसूस होता हैं कि हम अपनों के बीच मे रहकर कार्य कर रहे हैं।
अभिनेता प्रताप धामा व विकास बालियान की कई दर्जनों से अधिक फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिन फिल्मों को लाखों , करोड़ो दर्शकों ने काफी सराहा हैं। इन फिल्मों ने बिछड़े परिवार को मिलाया हैं। पति - पत्नी के रिश्तों को मजबूत बनाया। आपने क्षेत्र के कल्चर, भाषा, बोलचाल, रहन सहन, परम्पराओ, आदर्शों, मूल्यों की फिर से याद दिलाई और सम्मान का महत्व भी सिखाया हैं।
एमडी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में रिलीज हुई फ़िल्म ' अटूट बंधन ' फ़िल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता प्रताप सिंह धामा व पिता के दमदार किरदार में विकास बालियान रहे। अभिनेत्री दीपा के किरदार को ' गूँगी ' के रूप में दर्शाया हैं। फिल्म के प्रोडक्शन रतन जानू के पुत्र मयंक ने इस फिल्म में गोलू की भूमिका निभाई है। मयंक की अदाकारी लोगों को बहुत पसंद आई है, उसे भविष्य का स्टार बताया है। कई लोगों ने तो उसकी तुलना धाकड़ छोरा उत्तर कुमार से कमेंट बॉक्स में की है।
अभिनेता प्रताप धामा (दीपक) का अभिनय करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। फिल्म में मामा की भूमिका में राजवीर सिंह डांगी ने अपनी अदाकारी से चार चांद लगाए हैं, तो नौरंग नाम से मशहूर राजेंद्र कश्यप भी एक दबे हुए पति के रूप में अपने रोल से न्याय करते नजर आए हैं। फिल्म में तेजस्वी तिवारी , सौम्या तोमर, शिवांग सिंह तोमर ने भी भूमिका निभाई है। दीपक एक किसान का बेटा होता हैं। जिसकी माँ बचपन में मर जाती हैं। उसका एक भाई - बहन हैं। बहन बड़ी हैं, जिसकी शादी राजेंद्र के साथ की गई है। सबसे छोटा गोलू है।
यह परिवार गांव में ' लड़ाके ' के नाम से प्रसिद्ध है, किसी का कोई भी सामान लेकर उसे वापस नहीं करते इनसे सब को खाते हैं यह बात बेटा आपस में लड़ते भी रहते हैं। दीपक का रिश्ता पिता विकास बालियान (शेर सिंह) गरीब घर में करते हैं। उस लड़की दीपा को भी माँ की ममता ना मिल सकी। दीपा गूँगी भी हैं। शेर सिंह दीपा को बिना किसी लोभ - लालच के आपने घर की बहू बना कर ले आते हैं। और उनका आंगन दीपा के घर मे पैर रखने से रोशन व महक उठता हैं। कुछ समय भाषा को समझने में लोहे के चने चबाने जैसा था। रिश्तेदार को खुश परिवार अच्छा नही लगा। उनके रिश्तों ने दरार पैदा करने की कोशिश की।
शेर सिंह की भूमिका में विकास बालियान ने बहुत शानदार अभिनय किया है इससे पूर्व उनकी ' अपने - पराए ' फिल्म की भूमिका भी दर्शकों ने बहुत सराही थी। वही ' चाचा - भतीजा ' में तो विकास बालियान अलग ही रूप में नजर आए थे, जिससे उनकी अलग-अलग रोल करने की क्षमता का भी एहसास हुआ। फ़िल्म ' अटूट बंधन ' शादी - विवाह में बेफजूल खर्च व देहज प्रथा को भी जड़ से उखाड़ फेंका, लालच में घर कैसे बर्बाद हो जाते हैं। तथा रिश्तों में कैसा प्यार होता हैं। समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए सन्देश दिया।
देवर - भाभी के रिश्ते की पाकीजगी को दिखाया गया है वही छोटा भाई जमीन बंट जाएगी यह सोचकर विवाह से दूर भागता है। हम तो पढ़ ना सके परंतु आने वाले बच्चे को पढ़ाएंगे। वह सीन बहुत मार्मिक है फ़िल्म को देखते ही देखते दर्शोक अपनी आँखों से आंसू रोक नही पाते। कमेंट बॉक्स में भी लोगो ने बताया कि प्रताप सिंह धामा व विकास बालियान जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर फिल्मों को फिल्माते हैं।
फिल्मों के माध्यम से समाज हित के सन्देश छोड़ जाते हैं। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है , एमडी म्यूजिक पर इस फिल्म को यूट्यूब के ऊपर देखा जा सकता है , फिल्म की स्टोरी अश्वनी राजपूत ने लिखी है, यह फिल्म वास्तव में बहुत अच्छी बनी है और कमाल की बात यह है कि एक भी दर्शक ने इस फ़िल्म को नापसंद नही किया।
मुजफ्फरनगर में लाखों की जीएसटी चोरी का ट्रक पकड़ा
मुजफ्फरनगर । जीएसटी के संयुक्त निदेशक शरद शुक्ला के निर्देश पर भोपा बाईपास पर टाइल से भरा ट्रक पकड़ा गया है। बताया जाता है कि यह टाइल्स लाखों रुपए की जीएसटी चोरी कर मीरापुर क्षेत्र में ले जाई जा रही थी। जीएसटी विभाग ने पकडे गये ट्रक को भोपा पुल पुलिस चौकी के पास खड़ा करा दिया। इसके बाद जीएसटी टीम आगे की कार्रवाई में लग गई है।
दस हजार में जमीन पर कब्जा कराते भाकियू नेता का वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर। चरथावल में भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर कथित रूप से रिश्वत लेकर प्लाट पर कब्जा दिलवाने की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में बिना नम्बर की गाड़ी व एक लेखपाल के साथ पहुंचे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर दस हजार रुपये लेकर प्लॉट पर कब्जा कराने की बात कही जा रही है। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा में एक प्लाट पर कब्जा दिलाने की एवज में दस हजार रुपये लेने का पूर्व प्लाट मालिक द्वारा भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर आरोप लगाया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में भाकियू की झंडा लगी बिना नम्बर की एक गाड़ी भी दिखाई जा रही है। आरोप है कि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष फर्जी लेखपाल व अन्य व्यक्तियों के साथ ग्राम कुटेसरा में प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे। प्लाट मालिक के पुत्र ने दो वर्ष पूर्व बीमार पिता को तहसील में ले जाकर फर्जी तरीके से कम पैसे देकर बैनामा कराये जाने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशलवीर ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।
तेजी से हो रहे कोरोना विस्फोट को बढ़ाएंगी राजनीतिक रैलियां
नई दिल्ली। राज्यों और देश में कोरोना के मामले बेहद खतरनाक ढंग से बढ़ रहे हैं, जगह-जगह कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है। इसी बीच चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। तमाम राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत ढेरों सख्त पाबंदियों के बावजूद पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में ही 33 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात की प्रबल आशंका है कि तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। हालांकि अप्रैल में इसके खत्म होने का दावा किया जा रहा है।
एक बार फिर पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। हर दिन लगातार मामलों में इजाफा हो रहा है। शनिवार और रविवार को देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी गई। साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पूरे देश की बात करें तो यहां पर ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1525 के पार हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं।
आंकड़ों की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान लगभग 1.3 लाख ताजा मामले दर्ज किए। यह पिछले 12 सप्ताह के दौरान सबसे अधिक है। इतना ही नहीं यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमणों में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल था। पिछली सबसे अधिक बढ़ोतरी 5 से 11 अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के दौरान 71% दर्ज की गई थी। पिछले सप्ताह देश में कोरोना के 46,073 मामले दर्ज किए गए थे। यह मई 2020 के मध्य के बाद से सबसे कम केस थे।मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 33703 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़े शनिवार के 27 हजार 747 केस की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा हैं। विशेषज्ञ संक्रमण में इस तेजी की वजह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का मानना है कि चुनाव के दौरान होने वाली रैलियां कोरोना संक्रमण फैलाने में मददगार साबित हो सकती हैं, क्योंकि इनमें कोविड गाइडलाइंस का पालन आसान नहीं होता। उनका दावा है कि अप्रैल तक तीसरी लहर खत्म हो जाएगी।
शुक्रतीर्थ से पंडित धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ता
मुजफ्फरनगर। शुक्रतीर्थ से नमामि गंगे के जिला संयोजक पंडित धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बस रवाना हुई। जिसे जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुरकाजी से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार सुधीर खटीक के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...