शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर

 


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल में भी रेलवे कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। ये नियम 1 जनवरी से लागू होंगे।अब आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रेलवे ने ट्रेनों के जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की की इजाजत दे दी है। अब यात्री 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने हाल ही में घोषणा की कि वह अगले महीने से अनारक्षित टिकटों के माध्यम से यात्रियों के लिए सामान्य डिब्बों में यात्रा फिर से शुरू करेगा। भारतीय रेलवे 1 जनवरी, 2022 से 20 ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इससे पहले रेलवे ने राजस्थान के विभिन्न शहरों से चलने वाली 13 ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। उत्तर रेलवे ने जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, बरेली, नजीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद और संभल हातिम सराय के बीच कई अनारक्षित विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की थी।

कोरोना की पहली लहर के बाद रेलवे ने भीड़ को रोकने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे। हालांकि, इस दौरान आपको कोरोना नियमों का पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर


मुजफ्फरनगर। दो जनवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन को लेकर खेड़ी राघडान के समीप हेलीपैड पर शुक्रवार को वायु सेना के एक हेलीकाप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। मोदी के हेलीकाप्टर स्थल को निगरानी में ले लिया गया है। यहां सुरक्षा में तैनात होने वाली फोर्स से ब्रीफिंग की गई। अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों पर मंथन किया। डाग स्क्वाड, बम निरोध दस्ता, एंटी माइंड डिटेक्शन यूनिट ने हेलीपैड का चप्पा-चप्पा खंगाला। गंग नहर पटरी और हेलीपैड स्थल के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। मेरठ में भी प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो जनवरी को सरधना के सलावा में खेल विवि का शिलान्यास करने के लिए आ रहे है। इसके मद्देनजर सुरक्षा को लेकर एसपीजी टीम ने जनपद में डेरा डाल लिया है। मंच का निरीक्षण करने के साथ से पहले एसपीजी ने हैलीपेड कहां बनाया जा रहा है इस पर चर्चा की। उसके बाद डी गैलरी का पूरा निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को एसपीजी की टीम सभा स्थल पर निरीक्षण किया , उसके साथ ही एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी , आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी और एडीजी राजीव सब्बरवाल के साथ मीटिंग की गयी , प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने दो दिन से मेरठ में डेरा डाला हुआ है। सुरक्षा के सभी इंतजाम देखे जा रहे है। इंटेलीजेंस भी पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे जोन के पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की सभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एक दिन पहले रात्रि विश्राम करेंगी, जिसको लेकर सुरक्षा और सख्त की जा रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभा स्थल पर मेरठ जोन से पुलिसकर्मी और पीएसी तथा आरएएफ के जवान मांगे गए है। एसपी यातायात को नोडल अफसर बनाया है, जो ड्यूटी चार्ज तैयार करेंगे।

करोडपति कबाड़ी की तीस करोड़ की संपत्ति जब्त

 


मेरठ। सोती गंज के कुख्यात करोड़पति कबाड़ी हाजी गल्ला की 30 करोड़ रुपये की संपत्ति को आज पुलिस ने कुर्क कर लिया। हाजी गल्ला ने ये कोठी सेना की भूमि पर बनाई थी। लूट और चोरी के वाहनों के कटान के आरोप में जेल में बंद हाजी गल्ला ने कैंट में वेस्ट एंड रोड पर रक्षा संपदा विभाग के करीब 30 करोड़ रुपये कीमत के बंगला नंबर 235 पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा कर गोदाम खड़ा कर रखा था। इस गोदाम में भी लूट और चोरी के वाहन काटे जाते थे। रक्षा संपदा अधिकारी ने सदर थाने में गल्ला और उसके बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी को आधार बनाते हुए आज एएसपी कैंट सूरज राय ने कई थानों की पुलिस के साथ कैंट स्थित इस बंगले को कुर्क कर दिया।

एएसपी ने बताया कि यह बंगला कैंट बोर्ड की संपत्ति है। चूंकि सील करने की कार्रवाई पुलिस विभाग की ओर से हुई है। इसलिए इस पर कैंट बोर्ड और सीओ कैंट का कब्जा रहेगा। उन्होंने बताया कि करीब 2 हजार वर्ग फुट में फैले इस बंगले की कुल कीमत लगभग 30 करोड रुपये बताई जा रही है। यह रक्षा मंत्रालय की जमीन है और इसके एक बड़े हिस्से पर हाजी गल्ला और उसके बेटों ने कब्जा कर रखा है। यह ओल्ड ग्रांट की शर्तों का उल्लंघन है। बंगले को अनुमति के बिना न खरीदा जा सकता है और ही इस पर किसी तरह का कोई निर्माण किया जा सकता है। बंगले को हिस्सों में बांटना भी गैरकाकानूनी है। पुलिस रिपोर्ट में भी हाजी गल्ला और उसके बेटों द्वारा इस बंगले में वाहनों के अवैध कटाने की पुष्टि हुई है।

राजनारायण को पुण्यतिथि पर याद किया


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 सपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। गोष्ठी में विचार प्रकट करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि श्री राज नारायण की भूमिका अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने में भी अग्रणी रही तथा आजादी के बाद लोकतंत्र में तानाशाही निरंकुशता के खिलाफ भी राज नारायण का संघर्ष देश के लिए मिसाल बना।

 प्रमोद त्यागी एडवाकेट ने अपने संबोधन में कहा कि बेहद अमीर और बड़े राजघराने से राज नारायण ने अपनी हजारों बीघा जमीन गरीब किसानों को दान देकर देश मे सच्चे समाजवादी की मिसाल पेश की थी उन्होंने अपने संघर्ष में 80 बार जेल जाकर देश के लोकतंत्र को बचाने का काम किया। कार्यकर्ताओं को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई आज भी लड़नी होगी विचार गोष्ठी को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली,सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट,सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,सपा नेता रामनिवास पाल, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा जिला सचिव प्रधान शाह रजा नकवी,सपा नेता दर्शन सिंह धनगर,हरेंद्र पाल आदि ने संबोधित करते हुए राजनारायण को पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनको लोकतंत्र का प्रहरी बताया।

विचार गोष्ठी में मुख्यरुप से सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष  राहुल वर्मा, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,सपा नेता आशीष त्यागी,वीरेंद्र तेजियांन, महताब सैफ़ी,वसीम ख़ौकनी,चांदबाली रघुवंशी, चौधरी वीरभान,दिलशाद सिवाया, सागर कश्यप आदि मौजूद रहे।

पीएम के आयोजन के लिए आईजी एसपीजी ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । सरधना ग्राम सलावा  में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व आईजी एसपीजी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक कर उचित निर्देश दिए गए। 

आईजी एसपीजी आलोक शर्मा द्वारा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो जनवरी को ग्राम सलावा विधानसभा क्षेत्र सरधना में मेजर ध्यानचन्द्र राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सन्दर्भ में जनपद मेरठ एवं मुजफफरनगर के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये‚ जिसके अंतर्गत हेलीपैड तथा हैलीपेैड से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गो के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गयी। आई जी एसपीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का आयोजन स्थल पर जाकर जायजा लिया गया, हेलीपैड से आयोजन स्थल तक के मार्ग में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं/लोगो के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की गई। तथा जनपदों से बसों के माध्यम से आने वाले जनमानस की सुरक्षा एंव बसों की पार्किग को सही ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया। आईजी एसपीजी द्वारा रैली स्थल पर निर्मित मुख्य मंच की सुरक्षा से संबंधित जांच पड़ताल की गई। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा सभी अधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री एवं अन्य लोगों की सुरक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सावधान: 2 जनवरी को दिल्ली देहरादून जाने के लिए चुने यह रास्ता

 


मुजफ्फरनगर ।आगामी 2 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात की एडवाइजरी जारी की गई है। 

जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित

 


मुजफ्फरनगर । जनपद के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर से 24 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

कुंवर प्रणव स्वरूप का अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे

 


मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के बेटे प्रणव स्वरूप का अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे  भोपा रोड श्मशानघाट पर किया जाएगा। आज सुबह कमल सिनेमा पर दुर्घटना में उनका दुखद निधन हो गया था। 

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरुप की अंतिम यात्रा भोपा रोड स्थित कुंवर निवास से साढ़े चार बजे भोपा रोड श्मशानघाट के लिए रवाना होगी। सुबह करीब दस बजे कमल सिनेमा पर मरम्मत कार्य के दौरान बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर जाने से हुई दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। सूचना मिलते ही तमाम लोग स्तब्ध रह गए। उनकी असमय बड़ी संख्या में लोग संवेदना जताने उनके आवास पर पहुंचे। उनके दुखद निधन पर टीआर न्यूज़ परिवार अपनी संवेदना व्यक्त करता है। परिवार को असीम दुख को सहने की परमपिता परमात्मा से शक्ति देने की प्रार्थना करती है।

प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के बेटे का निधन


 मुजफ्फरनगर । प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के बेटे का दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरुप के साथ हुई कमल सिनेमा मे दुर्घटना के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। उनकी असमय दुखद निधन पर टीआर न्यूज़ परिवार अपनी संवेदना व्यक्त करता है। परिवार को असीम दुख को सहने की परमपिता परमात्मा से शक्ति देने की प्रार्थना करती है।

श्री राम कॉलेज में ऐसे किया 2021 को गुडबॉय



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2021’’ (गुडबॉय 2021-वेलकम 2022) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल एवं व्यवसायिक शिक्षा, उ0प्र0 सरकार तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, अनु अग्रवाल (धर्मपत्नी कपिल देव अग्रवाल), ज्ञानी गुरवचन सिंह, अर्चना गोयल, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, चौ0 राजबीर सिंह, अन्जू चौधरी आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षो की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। 

पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के बीजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र मौ0 जावेद ने ’’दिलबर मेरे कब तक मुझे’ गीत गायन कर वंहा उपस्थित जन समूह का मनमोह लिया। इसके बाद बीजेएमसी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने ’’बोलो हर-हर महादेव’’ गीत पर नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो को भाव-विभोर कर दिया । पॉलिटैक्निक विभाग के छात्र-छात्राओं ने कृष्णलीला का जीवन्त मंचन कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया तथा ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार की संस्कृति को दर्शाते हुये छठ महापर्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वभर में फैली बीमारी कोविड-19 के दौरान कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम पर आधारित माइम नाटक पेश कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता पर आधारित नाटकीय प्रस्तुती दी गई। शिक्षा विभाग के श्रुति एवं दिव्यांशी द्वारा पंजाबी लोक नृत्य ‘भंगडा’ की जोरदार प्रस्तुती दी। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज का नाम रोशन करने वाली कुमारी सारिका वाणिज्य, प्रिया गुप्ता बीएससी(माइक्रोबायोलॉजी), वन्दना कुमारी बीजेएमसी, कोमल बीवॉक (यौगिक साइंस), विदुषी चौधरी, बीबीए, पारूल एलएलबी, मरीन फातमा बीएससी(होमसाइंस), मेघा बीएड, विशु कुमार, पॉलिटैक्निक (मैक्नीकल इंजीनियरिंग), जसबीर सैनी, पॉलिटैक्निक (मैक्नीकल इंजीनियरिंग) आदि को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2021 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2022 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।

इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

मंच का संचालन मौ0 शहजाद, हुमैरा त्यागी, अर्जुमन फातिमा, अलिम, सबनुर तथा सोनू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, निदेशक, डा0 पंकज गर्ग, निदेशक, प्लानिंग एवं डवलपमेंट, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा एवं साक्षी श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट पंकज कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...