गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

सोशल मीडिया पर तमंचे लहराने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर एक युवक की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उसके द्वारा अवैध हथियारों (02 तमंचे) को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा आज शाहपुर मन्सूरपुर रोड से अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जीशान पुत्र इस्लाम निवासी पुरबालियान थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास दो तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर जो वीडियो में प्रदर्शित किया गया था।

 स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों को किससे खरीदा गया, इसकी जांच की जा रही है।

पालिकाध्यक्ष ने परिवार सहित सीडीएस को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत जी उनकी धर्मपत्नी एवं देश के वीर ऑफिसर की कल हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण पूरा देश सदमे में है आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उन सभी की आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और श्रद्धा सुमन अर्पित किए पालिका अध्यक्ष के साथ इंजीनियर  अशोक अग्रवाल  अभिषेक अग्रवाल श्रीमती वंशिका अग्रवाल  गोपाल त्यागी एवं परिवार के बच्चे उपस्थित रहे। 

नुमाईश की रूपरेखा की जिलाधिकारी ने दी जानकारी


मुजफ्फरनगर । कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारी व पत्रकार बंधुओ सहित सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।

उसके उपरान्त जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि मुजफ्फरनगर में आगामी 10 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित सभी योजनाओं का विस्तार के साथ डिस्प्ले भी किया जाएगा एवं आम जनमानस के मनोरंजन के लिए भी स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में शांति व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदर्शनी देखने के लिए आने वाले परिवारों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदर्शनी शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी। उन्होने प्रेस वार्ता करते हुए सभी पत्रकार बंधुओ से सहयोग करने की अपील की कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार प्रमुखता के साथ किया जाए ताकि आम जनमानस लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का भी संपूर्ण रुप से पालन किया जाए। जितने बड़े प्रोग्राम होंगे उनका आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज मुजफ्फरनगर के भव्य मैदान में कराया जाएगा और अन्य कार्यक्रम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित होंगे। इस दौरान पत्रकार बंधुओं ने भी कई सुझाव दिए जिनका स्वागत जिलाधिकारी ने किया। और उन्होने कहा कि हर हालत में कानून एवं व्यवस्था को बहाल रखते हुए संपूर्ण सुरक्षित वातावरण में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न कराया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पत्रकार बंधुओ ने बढ-चढ कर भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी को सुरक्षित वातावरण में बेहतर वातावरण में संपन्न कराने के लिए निरंतर परिश्रम किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी की प्रेस वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस सफल प्रेस वार्ता के लिए जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार ने पत्रकार बंधुओ को बधाई द

जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय सांसद लोकप्रिय जन नेता एवं माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार डाॅक्टर संजीव कुमार बालियान के कर कमलों द्वारा 10 दिसंबर 2021 की शाम 5ः00 बजे किया जाएगा। नुमाइश पंडाल में उद्घाटन समारोह होगा विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल रहेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सहारनपुर मंडल के मंडल आयुक्त लोकेश एम द्वारा की जाएगी।

 इस अवसर पर विशिष्ट आमंत्रित अतिथिगण के रूप में विधायक बुढाना उमेश मलिक और विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊंटवाल एवं विधायक खतौली विक्रम सिंह सैनी एवं विधायक मीरापुर अवतार सिंह भड़ाना और भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला को आमंत्रित किया गया है। अतिथि के रूप में  सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग उत्तर प्रदेश जगदीश पांचाल एवं माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर वीरपाल निरवाल एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं प्रदर्शनी प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार द्वारा जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के भव्य उद्घाटन समारोह की समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। इस अवसर पर अजय कुमार तिवारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। 

CDS विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 11 अन्य अफसरों के शवों को लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त

 


कोयंबटूर। सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य अफसरों के पार्थिव शरीर को ले जा रही गाड़ियों में से एक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. यह हादसा गुरुवार को मेट्टापलयम के नजदीक बुर्लियार में हुआ. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे में कुछ पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए, स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्थिव शवों के लिए अन्‍य गाड़ी बुलाई गई और उन्‍हें ससम्‍मान भेजा गया. स्‍थानीय लोगों ने इन गाड़ियों पर फूल बरसाकर अपनी श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि बुधवार को हैलिकाप्‍टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य अफसरों का निधन हो गया था.इससे पहले बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ग्रुप कैप्टन गंभीर रूस से घायल है. बुधवार को बुर्लियार को पार करते ही हैलिकाप्‍टर पेड़ से टकरा गया था और वह वेलिंगटन हैलीपैड से करीब 10 किमी पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया था. लोगों ने कहा कि हैलिकाप्‍टर में आग नहीं लगी होती तो लोगों को बचाया जा सकता था. बुर्लियार के लोगों ने कहा कि इस हादसे के बाद से इलाके में कई सरकारी गाड़ियों को देखा गया है, जबकि पहले इतनी अधिक संख्‍या में वाहन नहीं आए थे.इस हादसे में इस घटना में जनरल बिपिन रावत,मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी),ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,विंग कमांडर पी. एस. चौहान,स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह,जेडब्ल्यूओ दास,जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साइ तेजा का निधन हुआ था.


इनके पा‍र्थिव शरीरों को भेजने के लिए कुछ वाहनों का इस्‍तेमाल किया गया. इनमें से एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. हालांकि यह मामूली हादसा था, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इसके बाद स्‍थानीय लोगों की मदद से पार्थिव शरीर को दूसरे वाहन के जरिए आगे भेजा गया.

खतौली के पास सडक हादसे में जेई की पत्नी की मौत


खतौली। दिल्ली - देहरादून हाईवे सहित अलग-अलग संपर्क मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में जेई की पत्नी की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा गया।

सूत्रों के अनुसार मेरठ के जागृति विहार निवासी चंदर सिंह जानसठ एवं बघरा ब्लॉक में जेई का पदभार संभालते हैं। बुधवार सुबह कार चालक राजन जागृति विहार मेरठ से उनकी पत्नी 48 वर्षीय अनीता को हरिद्वार में उनकी मौसा की रस्म तेहरवीं में ले जा रहा था, जबकि उनके पति चंदर सिंह जानसठ ब्लाक जाने के लिए दूसरे वाहन से आ रहे थे। जब ये लोग रतनपुरी थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून मार्ग पर खतौली हाईवे पर सठेड़ी गंगनहर अंडरपास पहुंचे, तो अचानक हाईवे पर अंडरपास से ऊपर आई कार को बचाने की कोशिश में चालक राजन कार पर नियंत्रण खो बैठा।

कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलटी खाते हुए दूसरी तरफ जा गिरी। हादसे में चालक राजन और अनीता घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सेंट फ्रांसिस अस्पताल खतौली में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अनीता को नाजुक हालत में मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल रेफर किया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

शहीद बिपिन रावत को सपा ने दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के महान सपूत सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को नमन करते हुए शोक प्रकट किया।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है। पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। सपा नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता रामनिवास पाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शमशेर मलिक, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, सपा नेता हरेंद्र पाल,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,युवा सपा नेता अरशद मलिक,सलमान त्यागी,वसीम राणा,एहसान अंसारी,मेहताब सैफी,सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्यापार बंधु की बैठक संपन्न



 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु/उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड बैठक संपन्न हुई। 

कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारी व व्यापार बंधुओ सहित सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगो के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया। 

 इसके उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु/उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठक आहूत की गई, जिसमें शहर के व्यापारियों ने नगर में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गलियों में टूटी हुई सड़कें, बिजली विभाग के लटके हुए बिजली के तार, एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस संबंधित फोटो कार्य की समस्याओं एवं भीड़ तथा शहर में ई-रिक्शा के जंजाल से मुक्ति एव उनके द्वारा किए जा रहे ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना, सीसीटीवी कैमरा, बाजारों में स्ट्रीट लाइट के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायतें रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्राप्त शिकायतों के आधार पर सर्वे करते हुए सड़कों की मरम्मत व निर्माण कराया जाए तथा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वाले व्यक्तियों के लिए अधिक फोटोग्राफी मशीन की व्यवस्था कराई जाए एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की रेवम्प योजना के अंतर्गत बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से  बाजारो का निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए तथा जहां कहीं भी स्ट्रीट लाइट खराब मिले उनको तत्काल बदलवाया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, यातायात की संयुक्त कमेटी गठित करते हुए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया, जिससे कि बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा ना हो तथा सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में साप्ताहिक बंदी वाले दिन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बंदी के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

दिल्ली बार्डर से लौटेंगे किसान





नई दिल्ली। सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान आज से घर वापसी क चुके हैं।14 महीनों से डटे किसानों ने आंदोलन की समाप्ति का ऐलान कर दिया है। 11 दिसंबर से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम जगहों से किसान घर वापसी शुरू कर देंगे। इसके बाद 13 दिसंबर को किसान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास करेंगे और अपने घरों को पहुंच जाएंगे। सरकार की ओर से मिले नए प्रस्ताव पर किसान संगठनों में सैद्धांतिक सहमति पहले बन गई थी, लेकिन गुरुवार दोपहर को इस पर लंबी चर्चा के बाद फैसला हुआ। इस मीटिंग में किसान संगठनों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद थे। सिंघु बॉर्डर का माहौल भी किसानों की वापसी का संकेत दे रहा है। यहां लोग टेंट हटाने लगे हैं और लंगर आदि का सामान गाड़ियों में रखा जाने लगा है।
 बुधवार की शाम को केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी, मुआवजा और मुकदमा समेत कई मुद्दों पर किसानों की मांगें माने जाने के बाद यह स्थिति बनी है। किसान संगठनों की प्रतिनिधि संस्था संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सरकार के नए प्रस्ताव पर राजी होने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही 14 महीनों से चला आ रहा किसानों का आंदोलन अब समाप्त हो सकता है। तीन नए कृषि कानूनों की वापसी, एमएसपी, बिजली बिल समेत कई मांगों को मनवाने के बाद किसान यह वापसी कर रहे हैंकिसानों और सरकार के बीच ट्रिपल एम यानी मुकदमा, मुआवजा और एमएसपी को लेकर पेच फंसा हुआ था। एमएसपी के सरकार ने समिति के गठन की बात कही है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने मुआवजा अधिक देने की बात कही है, जिससे किसान राजी हो गए। मु्ख्य मसला मुकदमों का अटका था, जिसे लेकर सरकार ने तत्काल वापसी की बात कही है और अब किसान संगठन राजी हो गए हैं। मुआवजे को लेकर हरियाणा और यूपी सरकार की सैद्धांतिक सहमति से ही बात बन गई। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा सरकार आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिवार को ज्यादा मुआवजा देने के लिए तैयार है, लेकिन नौकरी के लिए नहीं। इस पर शुरुआती मतभेद के बाद हरियाणा के संगठन राजी हो गए हैं।एमएसपी कानून बनाने तक धरना जारी रखने की जिद करने वाले किसान नेताओं ने भी लचीला रुख दिखाया है, जिसके चलते बात बन गई। कमिटी में किसान प्रतिनिधियों के तौर पर केवल संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों को ही शामिल कराने की शर्त किसान नेताओं ने छोड़ दी। सरकार के वार्ताकारों की तरफ से दलील दी गई थी कि बिना प्रधानमंत्री से आदेश लिए इस पर कोई प्रस्ताव नहीं दिया जा सकता क्योंकि कमिटी का ऐलान खुद पीएम ने किया है। पंजाब के ज्यादातर संगठन सरकार के पहले प्रस्ताव पर ही तैयार थे, दूसरे प्रस्ताव को हरियाणा के संगठनों ने स्वीकार कर लिया।किसान नेता योगेंद्र यादव ने टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दूसरे प्रस्ताव में सारी चिंताएं दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से तय हुआ कि सरकार का प्रस्ताव मंजूर है। विश्वास है कि सरकार सारी प्रक्रिया शुरू कर देगी। औपचारिक चिट्ठी आने के बाद हम धरना खत्म करने का ऐलान कर देंगे।

इस बीच राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार की ओर पक्के कागज आ जाएंगे तो फिर हम आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पंच संतुष्ट हैं, तो हम भी राजी हैं। सभी धरनों के समापन के बाद गाजीपुर का धरना खत्म होगा। बदले तेवर के साथ टिकैत ने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्रवाई पर कहा कि सरकार की कोई मजबूरी होगी। हम मुद्दा उठाते रहेंगे। राकेश टिकैत ने फिर दोहराया कि राजनीति से वे दूर हैं और दूर ही रहेंगे।

सपा में कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में सपा हाईकमान के निर्देश पर कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दी गई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा हाईकमान के निर्देश पर संजीव प्रधान एडवोकेट निवासी ग्राम नंगला मुबारिक को जिला सचिव समाजवादी पार्टी का मनोनयन पत्र सौंपते हुए अन्य कार्यक्रर्ता धनवीर कश्यप खतौली को जिला उपाध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट को जिला सचिव समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर पद पर मनोनयन पत्र सौंपते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी  निष्ठावान व सपा की नीतियों के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर सम्मान देने में सबसे आगे रहती है,सपा में संजीव प्रधान एडवोकेट, धनवीर कश्यप,आमिर कासिम एडवोकेट को नई जिम्मेदारी उनकी सक्रियता को देख कर दी गई है सभी निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ताओं को पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।

 मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,सलमान त्यागी, आशीष त्यागी, एहसान अंसारी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केशव प्रसाद मौर्य ने विजय कश्यप को दी श्रद्धांजलि


नानौता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चरथावल विधानसभा से विधायक व स्वर्गीय राज्यमंत्री विजय कश्यप के ननोंता आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय विजय कश्यप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य सपना कश्यप सहित परिवार से मुलाकात की।

Featured Post

मुस्लिम औरतें रात को मेलों में घूमेंगी तो नस्लें खराब हो जाएंगी

सहारनपुर। एक देवबंद मौलाना ने मुस्लिम औरतों के रात में मेले में घूमने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ऐसा करना इस्लामी शिक्षाओं के खिलाफ ...