बुधवार, 8 दिसंबर 2021

सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकाप्टर क्रैश,पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

 


नई दिल्ली । आज तमिलनाडु के नीलगिरी में भारतीय सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर (Mi-17V5) में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। अभी तक हादसे में मृत चार शवों को निकाला जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जनरल बिपिन रावत समेत सभी रेस्क्यू किए गए घायलों स्थानीय वेलिंग्टन बेस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है।

गौरतलब है कि इस हादसे में मृत चार लोगों शवों को निकाला गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस बीच गंभीर घायलों के लिए एयर एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है। जिसके द्वारा ज्यादा गंभीर घायलों को दिल्ली या सेना के नजदीकी बड़े अस्पताल में लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे।

प्रशासन ने चार लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सीडीएस समेत सभी घायलों का इलाज वेलिंग्टन अस्पताल में किया जा रहा है।

कई उच्च अधिकारी थे मौजूद :-

हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत गव उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांव नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा व हवलदार सतपाल मौजूद थे।

वकील आज नहीं करेंगे अदालत में कोई काम


मुजफ्फरनगर । हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुधवार को कार्य ना करने के आदेश के अनुपालन मे आज 08 दिसंबर को जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता अदालतों में कोई कार्य नहीं करेंगे और कम्प्लीट नो वर्क रहेगा। दोपहर 1 बजे  जिला बार संघ मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा बनवाये गए डाकखाने के नव निर्मित भवन का उद्घाटन जिला जज चवन प्रकाश के द्वारा किया जायेगा। 

ततपश्चात जिला जज का फैन्थम हॉल मे स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~

⛅ *दिनांक - 08 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 09:25 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 10:40 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - ध्रुव दोपहर 01:10 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:31 से दोपहर 01:52 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:05* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो* 🌷

🙏🏻 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो २१ बार ये गीता का आखरी श्लोक बोलें ...*

🌷 *" यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः*

*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।78।। "*

🙏🏻 *२१ बार न बोल सकें तो कम से कम १ बार तो बोलें और शांत हो जाएँ ।*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर में सुख और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए पुराने समय से ही कई परंपराएं प्रचलित हैं। ये परंपराएं अलग-अलग वस्तुओं और कार्यों से जुड़ी हैं। सभी के घरों में कुछ न कुछ वस्तुएं टूटी-फूटी होती है, बेकार होती है, फिर भी किसी कोने में पड़ी रहती हैं। 7 वस्तुएं ऐसी बताई गई हैं जो टूटी-फूटी अवस्था में घर में नहीं रखना चाहिए।*

🏡 *यदि ये चीजें घर में होती हैं तो इनका नकारात्मक असर परिवार के सभी सदस्यों पर होता है। जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है और कार्यों में गति नहीं बन पाती है। इसी वजह से धन संबंधी कार्यों में भी असफलता के योग बनते हैं। घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है। यहां जानिए ये 7 चीजें कौन-कौन सी हैं...*

👉🏻 *वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा ।*

🏡 *1. बर्तन*

*कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।*

🏡 *2. दर्पण*

*टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।*

🏡 *3. पलंग*

*वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिल्कुल न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।*

🏡 *4. घड़ी*

*खराब घड़ी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम निश्चित समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा।*

🏡 *5. तस्वीर*

*यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है।*

🏡 *6. दरवाजा*

*यदि घर का मुख्य दरवाजा या अन्य कोई दरवाजा कहीं से टूट रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी गई है। इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है।*

🏡 *7. फर्नीचर*

*घर का फर्नीचर भी एकदम सही हालत में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार फर्नीचर की टूट-फूट का भी बुरा असर हमारे जीवन पर होता है।*

🏡 *वास्तु दोष उत्पन्न होने पर घर-परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिस घर में वास्तु दोष होते हैं, वहां पैसों की कमी बनी रहती है। अत: इन दोषों का निवारण तुरंत ही कर लेना चाहिए।*


📖

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और शुभआशीष।


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों में ज्यादा ध्यान लगाएंगे, जिसका आपको नुकसान होगा, क्योंकि आप दूसरों के चक्कर में अपने काम पर ध्यान नहीं देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। कार्य क्षेत्र में भी यदि आज आप कुछ परिवर्तन करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेंगे। यदि आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कोई परेशानी है,तो उसके कारण आज आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है, इसलिए सतर्क रहें और डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। परिवार में यदि आज कोई कलह पैर पसारे हुए है, तो आप उसे अपने मधुर व्यवहार से ठीक करने में सफल रहेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है। यदि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी नए बिजनेस को कराना चाहते हैं, तो आज वह आप आसानी से कर पाएंगे और उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी, लेकिन संतान के किसी परीक्षा में असफल होने से आज आपको कुछ पीड़ा होगी। आज आप अपने कार्य पर भी पकड़ बना कर रखेंगे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आपको अपने माता-पिता व उच्च अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, जिसके प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। रात्रि के समय आज आपको शीघ्रगामी वाहनों से सावधानी बरतनी होगी, इसमें किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, इसीलिए यदि किसी की यात्रा पर जाना पड़े, तो सावधान रहें। आज आपको ध्यान देना होगा कि यदि आपको धन उधार भी लेना पड़े, तो किसी से ना मांगे। आज आप अपनी संतान के फिजूल के खर्चे के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

 दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपको विदेश में रह रहे परिजन से खुशियों भरा समाचार सुनने को मिलेगा। यदि आपकी बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे घर परिवार में खुशियां आएंगी। आज राज्य मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आप शीघ्रता और भावुकता में किसी भी निर्णय को ना लें और अपनी बुद्धि व विवेक से ही निर्णय लें, तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। आज आपको बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आप प्रसन्न रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज राजनीति से जुड़े जातकों को आशातीत सफलता प्राप्त हो सकती है, जो उनकी प्रगति में चार चांद लगाएगी। संतान के प्रति आज आप अपने सभी दायित्वों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे और आपके मन का कुछ बोझ भी हल्का होगा। रात्रि का समय आज आप अपने परिजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे, लेकिन यदि आपने अपने खान-पान पर नियंत्रण नहीं रखा, तो भविष्य में आपके सामने कोई बडी आ सकती है, इसलिए खानपान पर विशेष नियंत्रण बनाए रखें। विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। आज आपको संतान के करियर से संबंधित कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके द्वारा किए गए प्रयासों से सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आज आपके दिमाग में कोई आईडिया आये, तो आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा। यदि आपने भाई या किसी दूसरे को बताया, तो वह उसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आपने साझेदारी में पहले किसी व्यवसाय को चलाया हुआ था, तो आपको उसमें उत्तम लाभ होगा। आज काम में काफी मन लगेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। सायंकाल का समय आज आपका कुछ भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श करने में समय व्यतीत होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि लेकर आ रहा है। आज आपको व्यवसाय से संबंधित भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपको मौसमी बीमारियों अपनी चपेट में ले सकती हैं, जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार आदि कुछ समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आपको उनसे सतर्क रहना होगा। व्यवसाय में आय के कुछ नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार या छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से सफलता लेकर आएगा। आज आपके यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। आज परिवार में के सदस्यों में किसी आपसी कलह के कारण विरोध की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा व अपनी वाणी की मधुरता को भी बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके परिवार के किसी सदस्य को आपकी बातें बुरी लग सकती हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आप यदि विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, तो आज आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज गृह उपयोगी साधनों में वृद्धि होगी। आज आप दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन यदि आपने रुपए का लेन देन सावधानी से नहीं किया,तो उसमे आपको नुकसान हो सकता है। आज आपको अपने किसी सरकारी कार्य के पूरा ना होने के कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं, जिसमें आप परेशान रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने किसी साथी के कारण तनाव मिल सकता है, क्योंकि उनके साथी अधिकारियों से उनकी चुगली लगा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। व्यवसाय के लिए आज आपको अपने द्वारा ही निर्णय को लेकर आगे बढ़ना होगा व अपने निर्णयों मे किसी को शामिल नहीं करना है परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको अपने व्यवसाय के लिए कुछ योजनाओं को बनाकर, उन्हें आगे बढ़ाना होगा, तभी आप उनसे लाभ ले पाएंगे और अपने व्यवसाय में धन लाभ के अफसरों को पहचानना होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई ऐसी सूचना सुनने को मिलेगी, उनका मन प्रसन्न होगा। आज उन्हें अपने अधिकारियों से वेतन वृद्धि व पदोन्नति जैसी शुभ समाचार सुनने को मिलेगी। आपकी माता जी को यदि कोई आंखों से संबंधित समस्या है,तो परेशान कर सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने जा सकते हैं। यदि आप अपनी पैतृक संपत्ति को बेचने की सोच रहे हैं, तो उसके सभी पहलुओं को गंभीरता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। गृहस्थ जीवन में आज किसी नई अनुभूति का अनुभव होगा और जीवनसाथी के प्रति प्रेम और गहरा होगा। आज विधार्थियों को मानसिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके बिजनेस के लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए भी कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। यदि आज किसी प्रॉपर्टी का सौदा करें, तो अपने माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें।


💥

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

लाल हरी टोपी की जुगलबंदी भगवा टोपी से जंग की तैयारी


मेरठ. लाल और हरी टोपी वाला गठबंधन क्या भाजपा को पराजित कर पाएगा, यह तो वक्त बताएगा लेकिन सपा रालोद गठबंधन की रैली  में जुटी भीड से दोनों दलों के नौजवान मुखिया गद् गद् नजर आए. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी रेड अलर्ट वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मिशन 2022 में लाल, हरा, पीला, सफेद रंग बदलाव लाएगा. अखिलेश ने कहा कि गुलदस्ता जीतेगा. दूसरे लोग एकरंगी हैं और एक रंग वाले खुशहाली नहीं ला सके. भाजपा का सूरज हमेशा के लिए डूब जाएगा.

अखिलेश ने कहा कि किसानों का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा, क्योंकि इस बार किसानों ने भाजपा को चित कर दिया है. अखिलेश ने कहा कि उत्तरप्रदेश का किसान दरवाज़े बंद कर सिटकिनी लगा देगा. सपा रालोद किसानों का कर दिलाएगी. कमाई आधी और महंगाई दोगुनी हो गई है. अखिलश ने कहा कि सपा सरकार बनेगी तो अलग से बजट देकर किसानों के लिए फंड तैयार करेंगे. ठोको राज ने लोगों को अपमानित किया है. बुलडोज़र वाले बुल को नहीं संभाल पर रहे हैं. भेदभाव की राजनीति की जा रही है. एक और नारा लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि जो पैदा करे खाई, वही है भाजपाई. भाईचारे के लिए गठबंधन खड़ा है. अखिलेश ने कहा कि बिजली का बिल आता है तो करंट लगता है. सपा रालोद आने वाले समय में उम्मीद से ज़्यादा राहत देंगे.

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भी जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ में अदब है, लेकिन मेरठ बिलकुल गज़ब है. जयंत ने कहा कि कैराना के पलायन पर ही बाबा जी की गाड़ी रुक जाती है. अब नफरत की बातें चलने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बाबाजी को गुस्सा बहुत आता है. बाबाजी जब बछड़ों के बीच होते हैं तो खुश होते हैं. बाबाजी को 24 घंटे बछड़ों के साथ खेलने के लिए छोड़ दें. जयंत ने कहा कि किसानों ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है.


छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्कूल प्रबंधक को जेल भेजा


मुज़फ्फरनगर। -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले मे संज्ञान लेने के बाद धमात नहर पुल से एक अभियुक्त योगेश पुत्र महेन्द्र सिह नि0 मजलिसपुर तौफिर माजरा महाराजनगर थाना भोपा मु0नगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 257/21 धारा 328/354/506 भादवि 7/8 पोस्को एक्ट मे गिरफ्तार किया गया। पुरकाजी क्षेत्र में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के  मामले में पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक योगेश चौहान को आज पुलिस ने विशेष अदालत पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। विशेष अदालत के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने आरोपी योगेश चौहान को 21 दिसंबर तक न्ययिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

पुरकाजी पुलिस ने दो स्कुल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह के विरुद्ध छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कई संगीन धाराओं 328, 354 व 506 आई पी सी व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया था और एक आरोपी योगेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। 

एस पी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दूसरे आरोपी अर्जुन सिंह को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बुढाना के पास गैस एजेंसी प्रबंधक से 1.69 लाख की लूट


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर स्थित गांव राजपुर-छाजपुर में इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक नितिन पुत्र विनोद से दिनदहाड़े एक लाख सत्तर हजार की नकदी लूट ली गई। वह अपने साथ एजेंसी के गार्ड जितेन्द्र पुत्र यशपाल व गांव के ही आरिफ पुत्र अलीहसन उर्फ फौजी को लेकर बाइक द्वारा एसबीआई शाखा पडासौली में पैसा जमा करने जा रहे थे। गांव से निकलते ही भट्ठे के पास गन्ने के खेत से अचानक तीन नकाबपोश बदमाश निकलकर सड़क पर उनके सामने आ गए। बदमाशों ने हथियारों से आतंकित करते हुए उनकी बाइक रुकवा ली। बाइक रुकते ही बदमाश ने उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने तीनों के मोबाइल फोन लूटने के साथ ही बाइक की चाबी निकल ली और वापस गन्ने के खेत मे घूसकर फरार हो गए। गैस एजेंसी के कर्मचारी वापस गांव में आए और फोन द्वारा अपने साथ हुई 169,580 रुपये की लूट की सूचना पुलिस को दी। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सीओ विनय गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में भागदौड़ शुरू कर दी।

स्वच्छता अभियान की तैयारी


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर में आज स्वच्छ भारत अभियान के आगामी 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक मंडल पर कम से कम 5 स्थानों पर होने वाले स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर एक तैयारी बैठक हुई जिसमें सभी मण्डल संयोजक एवं सह संयोजकगणों को फॉर्मेट की जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह संयोजक एवं पश्चिम और बृज क्षेत्र प्रभारी श्रीमोहन तायल,जिला संयोजक श्री बृजेश दीक्षित,जिला सहसंयोजक श्री सर्वेश ऊर्फ पिंटू त्यागी,श्री कीरत पाल सिंह ,श्री प्रवीण चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दस दिसंबर से नुमाइश की तैयारी को अंतिम रूप दिया


मुजफ्फरनगर।. मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमार व जिला स्तरीय अधिकारी के साथ आज कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाईश के सम्बन्ध में स्थाई सदस्यो, कोर कमेटी के सदस्यों, कार्यक्रम आयोजको व सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पूर्व के वर्षो में जनपद में लगने वाली ऐतिहासिक जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाईश का हवन पूजन के साथ विविधत शुभारम्भ 10 दिसम्बर को नुमाईश ग्राउड मे किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी मे अलग अलग दिनों में सुबह व सांय के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। और उन्होने सभी संबंधित अधिकारियो को कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिये। प्रदर्शनी नुमाईश मे इन प्रोग्रामो की झलक रहेगी। 

सांस्कृतिक प्रोग्राम, संगीत संध्या, शाम ए गजल, सर्वधर्म सम्मेलन, मानवाधिकार गोष्ठी, स्पीक मैके, विधि गोष्ठी, पंजाबी नाईट, फिल्मी नाईट, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी/पूर्व सैनिक सम्मेलन, माॅडलिंग कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर/बेबी शो, स्टार नाईट, मेहंदी प्रतियोगिता, पर्यावरण गोष्ठी, लोकगीत व लोकनृत्य, स्टार नाईट, किसान दिवस/कृषि गोष्ठी, रागिनी कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, एक शाम(रफी, किशोर,मुकेश,मन्नाडे) के नाम, दंगल, महिला सम्मेलन, सुरमई शाम, साक-सब्जी/पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, गीत बहार, कव्वाली कार्यक्रम, नाईट आॅफ मार्शल आर्ट, हरियाणवी संगीत, लाॅफ्टर शो, चित्रकला प्रतियोगिता, उच्चस्तरीय कलाकारो की म्यूजिक नाईट, पुरस्कार वितरण/समापन। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि  प्रदर्शनी में आने व जाने के दौरान सडकों पर उचित लाईट व्यवस्था की जायेगी। और कहा उपस्थित सभी आयोजक/संयोजक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपने अपने रूप रेखा उपलब्ध करा दे। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कहा कि नुमाईश/प्रदर्शनी के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था होगी जिससे की नुमाईश को खुश नुमा माहौल में समपन्न कराया जा सके। नुमाईश सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे ंसमपन्न कराई जायेगी ओर नुमाईश के दौरान पुलिस मुस्तैद रहेगी। 

बैठक में नुमाईश कोर कमेटी, स्थाई सदस्यो सहित आयेाजक, संयोजक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

एसडी इंजीनियरिंग में आई कैंप का अंजू अग्रवाल ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  द्वारा एसडी कॉलेज और इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में निशुल्क आंखों के कैंप का उद्घाटन किया सभी ऑपरेशन वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान में किए जाएंगे। 

आज पालिका अध्यक्ष द्वारा निशुल्क आंखों के विशाल कैंप का उद्घाटन किया उद्घाटन में भारी संख्या में मरीज पहुंचे। लगभग 168 ओपीडी एवं 32 मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। सभी ऑपरेशन श्री सूरजमल सुशीला जैन धर्मार्थ ट्रस्ट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान प्रेमपुरी पर किए जाएंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा भगवान ने वैसे तो शरीर के हर एक अंग को जरूरत के हिसाब से बनाया है मगर आंखों के बिना भगवान द्वारा बनाए गए इस सुंदर संसार को देखना नामुमकिन था। आगे उन्होंने कहा जब मैं स्कूल में पढ़ती थी उस समय से हम सुनते आ रहे हैं कि नेत्रदान महादान आज जो यह कैंप लगाया गया है। मैं उसके आयोजकों को साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने यह कैंप आयोजित किया है । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल इंजीनियर अशोक अग्रवाल डॉ चौहान बंसल, शिवचरण गर्ग, अजय गुप्ता लिबर्टी  अरविंद सिंगल, पवन गोयल एवं वरदान हॉस्पिटल से जुड़े हुए संबंधित लोग उपस्थित थे। 

प्रवीण पीटर के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल, विपुल भटनागर का नाम निकाला



मुजफ्फरनगर । गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें केवल पीटर को ही आरोपी बनाया गया है। विपुल भटनागर का नाम निकाल दिया गया है। इसमें कहा गया है कि विपुल भटनागर की नामजदगी गलत पाई गई। 

इस बीच आज विशेष अदालत अनुसूचित जाति / जन जाति के ज़ज़ जमशेद अली ने आरोप तय करने के लिए 21 दिसम्बर नियत की है। आज पीटर को जेल से कोर्ट में पेश किया गया और चार्ज शीट की नकलें दी गईं। 

पुलिस ने गंभीर धाराओं323, 332, 353, 504 व 506 आई पी सी व धारा 3(1)द व3(1) अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोप दाखिल किया गया है।

Featured Post

तीसरा नवरात्रि विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 24 सितम्बर 2025* 🌤️ *दिन - बुधवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट...