अभिषेक अहलूवालिया
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक बस के पलट जाने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार नदी रोड नया बांस स्थित मां श्री विद्या महात्रिपुरा शक्ति सिद्ध पीठ में 26 नवम्बर को श्री महाकाल बटुक भैरवाष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। 26 नवम्बर को स्वस्तिवाचन, गणपति पूजन, ध्वजारोहण, लिंगतोभद्र मंडल पूजन, वेदी पूजन एवं भैरव पाठ का आरम्भ किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। वहीं 27 नवम्बर को प्रात: दैनिक पूजन किया जायेगा। सायं पांच बजे से श्री महाकाल बटुक भैरव का विशेष पूजन किया जायेगा। इसके बाद भैरव बाबा का रुद्राभिषेक किया जायेगा। रुद्राभिषेक के बाद यज्ञ का आरम्भ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की समस्याओं के निवारण के लिए कालभैरव बाबा से अरदास लगायी जायेगी और मनोरथ पूर्ण होने के लिए यज्ञ में आहूति डाली जायेगी, जिससे कि बाबा की कृपा सभी को प्राप्त हो सके। अष्टमी की तिथि पर भैरव बाबा का जन्म हुआ था, ऐसी मान्यता है। इसलिए प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भैरव बाबा की विशेष पूजा-आराधना की जाती है। वहीं मार्गशीर्ष माह की अष्टमी को पूरे भारत में कालभैरव बाबा की जयंती मनाई जाती है। इस दिन जो भी श्रद्धा के साथ भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करता है, उसे मनोवांछित परिणाम भैरव बाबा की कृपा से अवश्य ही मिलते हैं। इसलिए अष्टमी के मौके पर भैरव बाबा के सभी मंदिरों में अनेक अनुष्ठान सम्पादित किये जाते हैं। 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे महाकाल भैरव बाबा की विशेष आरती की जायेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाबा की इच्छा तक भंडारे का आयोजन होगा। भंडारे के साथ ही कालभैरव बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण दत्त, याज्ञिक आचार्य पंडित शिवम शर्मा, ज्योतिर्विद पंडित सचिन शर्मा ने बताया कि भैरव जयंती का मौका बहुत ही अनूठा अवसर है। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दरबार में आकर मत्था टेकना चाहिए और बाबा से अरदास लगानी चाहिए। इसके साथ ही मंदिर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनकी समस्याओं का तो निवारण होगा ही, साथ ही उन्हें बाबा की कृपा प्राप्त होगी और उनके जीवन से कष्टों का धीरे-धीरे सफाया हो जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
नगर पंचायत भोकारेहड़ी में कई दिनों से सफाई कर्मचारी व नगर पंचायत के बीच विवाद चल रहा था जिसका आज उप जिलाधिकारी जानसठ व मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिंदर वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार सहित अन्य सम्मानित लोगों द्वारा समझौता कराया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी , उद्योग व्यापार सेना के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय चौधरी, गौरव गर्ग , क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,नगर महासचिव आशीष मिश्रा , नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप ,राजन वर्मा, मंगतराम,नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित ,नगर सचिव बाबूराम जाटव ,अमित कश्यप ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी, बृजपाल कश्यप ,ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, मनुज कुमार,जॉनी कश्यप, विकास गोयल ,अर्जुन गोस्वामी, जितेंद्र गोस्वामी ,शैंकी शर्मा, कुलदीप सूर्यवंशी गोपी, वर्मा, प्रदीप जैन ,सौरभ रॉय, अमित पाल आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस बारे में धर्म में वापसी करने वाले आरिफ से सिद्धार्थ बने व्यक्ति ने बताया कि वह सहारनपुर जनपद के रहने वाले है और तक़रीबन 15 साल पहले उनके परिजनों ने किसी कारण बहकावे में आकर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. लेकिन आज फिर से अपने सनातन धर्म में आकर उन्हें बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है. उधर नाजिया से सोनिया बनीं महिला ने बताया कि आज अपने धर्म में वापसी कर काफी खुशी हो रही है.
मुजफ्फरनगर में हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपनाने वाले लोगों का लगातार अपने धर्म में वापसी का सिलसिला जारी है. जिसके चलते सोमवार को मुज़फ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा 5 परिवारों के 26 सदस्यों का पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण कराकर धर्म में वापसी कराई गई. दरअसल बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा पिछले कुछ महीनो में लगभग 60 लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई है. धर्म में वापसी के इसी क्रम में आज सहारनपुर के 5 परिवारों के 26 सदस्यों की आश्रम में पूजा पाठ कराकर जनेऊ धारण करा पुरे विधि विधान से मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई.
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर इन्दु सिद्धार्थ व सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के सा...