मंगलवार, 23 नवंबर 2021

श्रीमोहन तायल ने किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का किया स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मुजफ्फरनगर पहुंचने पर भाजपा के स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर हुआ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य रूप से स्वागत किया गया मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने परिवार सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हनुमान जी की फोटो भेंट कर उनका स्वागत किया इस दौरान पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा कार्यालय पर हुआ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । नगर में पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण वे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कई स्थानों पर स्वागत सम्मान किया गया। मुजफ्फरनगर के भाजपा कार्यालय पर पहुंचे अनुराग ठाकुर का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रभारी मुजफ्फरनगर सुरेंद्र सिंह तेवतिया, नगर नगर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, पूर्व विधायक अशोक कंसल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गुडविल सोसायटी ने किया फुल बॉडी चेक अप कैम्प का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । गुडविल सोसायटी द्वारा रैनबैक्सी लैब के सौजन्य से फुल बॉडी चेक अप कैम्प का आयोजन कोल्ड स्टोरेज कंपाउंड मीनाक्षी चौक पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला उपस्थित रहे।सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और सचिव होतीलाल शर्मा ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया। डॉ विवेक अरोरा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नगर पंचायत भोकरहेड़ी में भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा की उपस्थिति में हुआ समझौता


 मुजफ्फरनगर । नगर पंचायत भोकरहेड़ी में पिछले कई दिनों से चले आ रहे हैं सफाई कर्मचारी एवं नगर पंचायत विवाद का आखिरकार समाप्त हो ही गया 

नगर पंचायत भोकारेहड़ी में कई दिनों से सफाई कर्मचारी व नगर पंचायत के बीच विवाद चल रहा था जिसका आज उप जिलाधिकारी जानसठ व मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिंदर वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार सहित अन्य सम्मानित लोगों द्वारा समझौता कराया गया।

बढती आबादी को लेकर किया क्रांति सेना ने प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यालय पर क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र हुए वहां से जुलूस के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे एवं विस्फोटक रूप से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, बंगलादेशी और रोहिंग्या मुसलमानो को देश से बाहर किये जाने, एवं अल्पसंख्यक आयोग और वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। 

इस दौरान मुख्य रूप से सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी , उद्योग व्यापार सेना के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय चौधरी, गौरव गर्ग , क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,नगर महासचिव आशीष मिश्रा , नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप ,राजन वर्मा, मंगतराम,नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित ,नगर सचिव बाबूराम जाटव ,अमित कश्यप ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी, बृजपाल कश्यप ,ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, मनुज कुमार,जॉनी कश्यप, विकास गोयल ,अर्जुन गोस्वामी, जितेंद्र गोस्वामी ,शैंकी शर्मा, कुलदीप सूर्यवंशी गोपी, वर्मा, प्रदीप जैन ,सौरभ रॉय, अमित पाल आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।

पांच परिवारों के 26 सदस्यों ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म में वापसी की


मुजफ्फरनगर. 5 परिवारों के 26 सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। इन लोगों ने 15 साल पहले इस्लाम अपनाया था. 

इस बारे में धर्म में वापसी करने वाले आरिफ से सिद्धार्थ बने व्यक्ति ने बताया कि वह सहारनपुर जनपद के रहने वाले है और तक़रीबन 15 साल पहले उनके परिजनों ने किसी कारण बहकावे में आकर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. लेकिन आज फिर से अपने सनातन धर्म में आकर उन्हें बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है. उधर नाजिया से सोनिया बनीं महिला ने बताया कि आज अपने धर्म में वापसी कर काफी खुशी हो रही है. 

 मुजफ्फरनगर में हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपनाने वाले लोगों का लगातार अपने धर्म में वापसी का सिलसिला जारी है. जिसके चलते सोमवार को मुज़फ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा 5 परिवारों के 26 सदस्यों का पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण कराकर धर्म में वापसी कराई गई. दरअसल बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा पिछले कुछ महीनो में लगभग 60 लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई है. धर्म में वापसी के इसी क्रम में आज सहारनपुर के 5 परिवारों के 26 सदस्यों की आश्रम में पूजा पाठ कराकर जनेऊ धारण करा पुरे विधि विधान से मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई.

सपा व रालोद में सीटों का बंटवारा, जानिए रालोद को क्या मिला?

लख़नऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा "बढ़ते कदम। "

राष्ट्रीय लोक दल 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिनमें से 4 सीटों पर सपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ा जाएगा। बाकी 32 आरएलडी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। सूत्रों के अनुसार सीट शेयरिंग पर बात बन गई है, जल्द ही सार्वजनिक रूप से घोषणा की जाएगी। 



भाजपा और अखिलेश को लेकर क्या बोले ओम प्रकाश राजभर?





मुजफ्फरनगर। भाजपा की योगी सरकार में जितना दमन व अधिकारों का हनन पिछड़ी जातियों का किया गया है उतना उत्पीड़न व दमन किसी भी सरकार में कोई नहीं कर पाया है। पिछड़ों के अधिकारों व सम्मान के लिए ही मैं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहता हूं सपा सरकार ने हमेशा हर वर्ग के साथ पिछड़ों का भी सम्मान किया है।

यह बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुजफ्फरनगर के ग्राम कुकड़ा में आयोजित सभा में कहीं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार केवल बदले की भावना से काम कर रही है।अपराधियों पर भी कार्रवाई केवल जाति धर्म देखकर दुर्भावना के साथ की जा रही है। राजभर ने बढ़ती महंगाई आरक्षण नौकरी कारोबार बचाने के लिए सिर्फ एक उपाय बताते हुए भाजपा सरकार को हटाने की लोगों से अपील की। सभा में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने संबोधन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता के लिए अच्छे दिन नहीं ला सकी अब केवल भाजपा को हटाकर ही अच्छे दिन लाए जा सकते हैं क्योंकि भाजपा सरकार रहेगी तो महंगाई बेरोजगारी किसान मजदूर  नौजवानों की दुर्दशा नहीं रुकेगी,अब इन मुद्दों पर केवल समाजवादी पार्टी सरकार बनाकर ही जनता को सुकून मिल सकता है।

 ओमप्रकाश राजभर का मुजफ्फरनगर में पहुंचने पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मांगेराम कश्यप सपा नेता रामनिवास पाल सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन स्लमानी,सागर कश्यप मून अंसारी सहित सपा नेताओ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

मुजफ्फरनगर में सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन को देखकर गदगद हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

 



मुजफ्फरनगर। नगर के सरकूलर रोड स्थित श्री राम कॉलेज मे चल रही दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा-2021 की दो दिवसीय जनपदीय प्रतियोगिता का आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ विधिवत समापन हुआ। सांसदखेल स्पर्धा-2021 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहंुचे केन्द्रीय खेल मंत्री,युवा कल्याण एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम मे पहंुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम कालेज मे चल रही दो दिवसीय सांसद स्पर्धा-2021 के मुख्य अतिथि केन्द्री खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हवा में गुब्बारे उडाकर आज की प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान ने विजेता खिलाडियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद खेल सपर्धा के समापन अवसर पर एथलेटिक्स टेªक बनाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि बीते दिन श्रीराम कालेज में दो दिवसीय सांसद खेल सपर्धा-2021 का उदघाटन मुख्य संयोजक व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने मशाल जलाकर किया था। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित कबडडी,कुश्ती और दोड प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न ब्लाॅको से शामिल हुए खिलाडियो ने पसीना बहाकर फाइनल मे जगह बनाकर खुद को साबित किया। 

केंद्रीय खेल मंत्री, युवा कल्याण एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान एवं जिला प्रशासन, श्री राम कालेज द्वारा आयोजित की गई। इस खेल स्पर्धा में युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक विकास की प्रेरणा मिलेगी। जिससे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में जिले एवं देश का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्री राम कालेज के चेयरमैन एस सी कुलश्रेष्ठ का नाम लेते हुए कहा कि श्री राम कालेज के नाम पर एक बार चेयरमैन के नाम से जय श्री राम का नारा लगाया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय प्रत्येक जिले में इस तरह की स्पर्धाओं का आयोजन कर आएगा। जिससे युवा वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हो सके।

केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मुजफ्फरनगर आने पर उनका हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के ऐसे युवा मंत्री जिनके पास खेल का मंत्रालय है। वह अपने आप में युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खेलों के लिए कार्य कर रहे हैं। जिससे युवाओं का उत्साहवर्धन होता रहे। इस दौरान जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी एवं महासचिव अशोक बालियान ने केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का जिले में आने पर प्रतीक चिन्ह एवं शाल उड़ाकर सम्मान किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, विधायक विक्रम सैनी, जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, श्री राम कालेज की प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल, विपुल भटनागर, अमित गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी, सदर ब्लाक प्रमुख पति अमित चौधरी, बघरा ब्लाक प्रमुख गौरव पवार, चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल सहित भारी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...