मंगलवार, 23 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर की छह विधानसभा सीटों पर भाजपा में टिकट बचाने की जंग

 


अभिषेक अहलूवालिया 
सम्पादक 
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर जिला अपने आप में एक अलग ही महत्व रखता है। इसकी 6 की 6 विधानसभा सीटों पर हर पार्टी अपनी-अपनी जोर आजमाइश करती है जिसमें सबसे ज्यादा संवेदनशील मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा एवं मीरापुर में खतौली मानी जाती है। परंतु 2013 के दंगों के बाद से बुढ़ाना विधानसभा भी अपने आप में महत्वपूर्ण हो चली है। 2013 के दंगों के बाद से जिले की सभी छह की छह विधानसभा सीटों में धर्म एवं जाति के नाम पर वोटों का बंटवारा होने लगा है। 2013 में समाजवादी पार्टी के शासन में जिले में हुए दंगे के बाद से भाजपा ने 2014 के लोकसभा और फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में बंपर वोटों से जीत तय की थी। इसको लेकर भाजपा एवं सपा आज भी अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ वोटरों को रिझाने में लगी हुई हैं। अगर बात करें हम मीरापुर विधानसभा सीट की जहां 2017 में हेलीकॉप्टर में सवार होकर आए अवतार सिंह भड़ाना चुनाव जीतकर हेलीकॉप्टर में बैठकर वापस अपने घर चले गए थे। यहां की जनता जमीनी नेता की तलाश कर रही है जिसमें दंगे में अपने पिता एवं दंगे के नाम पर आरोपी बनाए जाने के बाद 21 दिन की जेल के दौरान अपनी माता को खोने वाले मीरापुर विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी योगेंद्र वर्मा मीरापुर विधानसभा की जनता की पहली पसंद बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर खतौली में बात करें तो हाल ही में जिला पंचायत चुनाव हार कर पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके यशपाल पंवार इस बार अपनी किस्मत की आजमाइश कर सकत हैं। वही 2013 के दंगे में नामजद होने के बाद जिला पंचायत सदस्य से विधायक बने विक्रम सैनी के स्थान पर नया चेहरा आ सकता है। बात करें सदर विधानसभा की तो जनता से लेकर कार्यकर्ता तक नाराजगी के बीच सदर विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल टिकट बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इस बार पार्टी के हाईकमान सहित जनता भी नए चेहरे की उम्मीद कर रही है। दूसरी और बात करें बुढ़ाना विधानसभा की तो दंगे में नामजद रहे बुढाना विधायक उमेश मलिक विधायक होने के बावजूद भी जनता के बीच में जाकर उनके हर दुख सुख का ख्याल रख रहे हैं। इसे लेकर जनता उमेश मलिक को एक बार फिर बुढ़ाना से विधायक देखना चाहती है। वहीं हाल ही में कोरोना से अपनी जान गवा बैठे चरथावल विधानसभा के विधायक एवं राज्य मंत्री रहे विजय कश्यप के परिवार से उनकी पत्नी सपना कश्यप को पार्टी के कई नेता टिकट दिलाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, परंतु पार्टी हाईकमान इस बार नए चेहरे के साथ चरथावल विधानसभा में पारी खेलने की तैयारी में लगी हुई है। सबसे अहम एवं खास सुरक्षित विधानसभा पुरकाजी में भी पार्टी वर्तमान में विधायक प्रमोद ऊंटवाल के स्थान पर नए चेहरे की तलाश में पार्टी के कार्यकर्ताओं का साक्षात्कार कर रही हैं। जिसको लेकर कई दिग्गज नेता टिकट के लिए लगातार क्षेत्र के साथ-साथ लखनऊ के भी चक्कर लगा रहे हैं।

मंसूरपुर में बस पलट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल

 





मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में बस पलट जाने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक बस के पलट जाने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

काल भैरव का 27 नवंबर को होगा अभिषेक


मुजफ्फरनगर। काल भैरव बाबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम 26 नवम्बर से भैरव पाठ से प्रारम्भ होगा। 27 नवम्बर को कालभैरव बाबा का कारन (शराब) से अभिषेक किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे। वहीं 28 नवम्बर को आरती व भंडारे के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार नदी रोड नया बांस स्थित मां श्री विद्या महात्रिपुरा शक्ति सिद्ध पीठ में 26 नवम्बर को श्री महाकाल बटुक भैरवाष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। 26 नवम्बर को स्वस्तिवाचन, गणपति पूजन, ध्वजारोहण, लिंगतोभद्र मंडल पूजन, वेदी पूजन एवं भैरव पाठ का आरम्भ किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। वहीं 27 नवम्बर को प्रात: दैनिक पूजन किया जायेगा। सायं पांच बजे से श्री महाकाल बटुक भैरव का विशेष पूजन किया जायेगा। इसके बाद भैरव बाबा का रुद्राभिषेक किया जायेगा। रुद्राभिषेक के बाद यज्ञ का आरम्भ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की समस्याओं के निवारण के लिए कालभैरव बाबा से अरदास लगायी जायेगी और मनोरथ पूर्ण होने के लिए यज्ञ में आहूति डाली जायेगी, जिससे कि बाबा की कृपा सभी को प्राप्त हो सके। अष्टमी की तिथि पर भैरव बाबा का जन्म हुआ था, ऐसी मान्यता है। इसलिए प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भैरव बाबा की विशेष पूजा-आराधना की जाती है। वहीं मार्गशीर्ष माह की अष्टमी को पूरे भारत में कालभैरव बाबा की जयंती मनाई जाती है। इस दिन जो भी श्रद्धा के साथ भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करता है, उसे मनोवांछित परिणाम भैरव बाबा की कृपा से अवश्य ही मिलते हैं। इसलिए अष्टमी के मौके पर भैरव बाबा के सभी मंदिरों में अनेक अनुष्ठान सम्पादित किये जाते हैं। 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे महाकाल भैरव बाबा की विशेष आरती की जायेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाबा की इच्छा तक भंडारे का आयोजन होगा। भंडारे के साथ ही कालभैरव बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण दत्त, याज्ञिक आचार्य पंडित शिवम शर्मा, ज्योतिर्विद पंडित सचिन शर्मा ने बताया कि भैरव जयंती का मौका बहुत ही अनूठा अवसर है। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दरबार में आकर मत्था टेकना चाहिए और बाबा से अरदास लगानी चाहिए। इसके साथ ही मंदिर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनकी समस्याओं का तो निवारण होगा ही, साथ ही उन्हें बाबा की कृपा प्राप्त होगी और उनके जीवन से कष्टों का धीरे-धीरे सफाया हो जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

श्रीमोहन तायल ने किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का किया स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मुजफ्फरनगर पहुंचने पर भाजपा के स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर हुआ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य रूप से स्वागत किया गया मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने परिवार सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हनुमान जी की फोटो भेंट कर उनका स्वागत किया इस दौरान पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा कार्यालय पर हुआ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । नगर में पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण वे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कई स्थानों पर स्वागत सम्मान किया गया। मुजफ्फरनगर के भाजपा कार्यालय पर पहुंचे अनुराग ठाकुर का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रभारी मुजफ्फरनगर सुरेंद्र सिंह तेवतिया, नगर नगर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, पूर्व विधायक अशोक कंसल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गुडविल सोसायटी ने किया फुल बॉडी चेक अप कैम्प का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । गुडविल सोसायटी द्वारा रैनबैक्सी लैब के सौजन्य से फुल बॉडी चेक अप कैम्प का आयोजन कोल्ड स्टोरेज कंपाउंड मीनाक्षी चौक पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला उपस्थित रहे।सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और सचिव होतीलाल शर्मा ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया। डॉ विवेक अरोरा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नगर पंचायत भोकरहेड़ी में भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा की उपस्थिति में हुआ समझौता


 मुजफ्फरनगर । नगर पंचायत भोकरहेड़ी में पिछले कई दिनों से चले आ रहे हैं सफाई कर्मचारी एवं नगर पंचायत विवाद का आखिरकार समाप्त हो ही गया 

नगर पंचायत भोकारेहड़ी में कई दिनों से सफाई कर्मचारी व नगर पंचायत के बीच विवाद चल रहा था जिसका आज उप जिलाधिकारी जानसठ व मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिंदर वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार सहित अन्य सम्मानित लोगों द्वारा समझौता कराया गया।

बढती आबादी को लेकर किया क्रांति सेना ने प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यालय पर क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र हुए वहां से जुलूस के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे एवं विस्फोटक रूप से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, बंगलादेशी और रोहिंग्या मुसलमानो को देश से बाहर किये जाने, एवं अल्पसंख्यक आयोग और वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। 

इस दौरान मुख्य रूप से सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी , उद्योग व्यापार सेना के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय चौधरी, गौरव गर्ग , क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,नगर महासचिव आशीष मिश्रा , नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप ,राजन वर्मा, मंगतराम,नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित ,नगर सचिव बाबूराम जाटव ,अमित कश्यप ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी, बृजपाल कश्यप ,ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, मनुज कुमार,जॉनी कश्यप, विकास गोयल ,अर्जुन गोस्वामी, जितेंद्र गोस्वामी ,शैंकी शर्मा, कुलदीप सूर्यवंशी गोपी, वर्मा, प्रदीप जैन ,सौरभ रॉय, अमित पाल आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।

पांच परिवारों के 26 सदस्यों ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म में वापसी की


मुजफ्फरनगर. 5 परिवारों के 26 सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। इन लोगों ने 15 साल पहले इस्लाम अपनाया था. 

इस बारे में धर्म में वापसी करने वाले आरिफ से सिद्धार्थ बने व्यक्ति ने बताया कि वह सहारनपुर जनपद के रहने वाले है और तक़रीबन 15 साल पहले उनके परिजनों ने किसी कारण बहकावे में आकर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. लेकिन आज फिर से अपने सनातन धर्म में आकर उन्हें बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है. उधर नाजिया से सोनिया बनीं महिला ने बताया कि आज अपने धर्म में वापसी कर काफी खुशी हो रही है. 

 मुजफ्फरनगर में हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपनाने वाले लोगों का लगातार अपने धर्म में वापसी का सिलसिला जारी है. जिसके चलते सोमवार को मुज़फ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा 5 परिवारों के 26 सदस्यों का पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण कराकर धर्म में वापसी कराई गई. दरअसल बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा पिछले कुछ महीनो में लगभग 60 लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई है. धर्म में वापसी के इसी क्रम में आज सहारनपुर के 5 परिवारों के 26 सदस्यों की आश्रम में पूजा पाठ कराकर जनेऊ धारण करा पुरे विधि विधान से मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई.

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...