मंगलवार, 16 नवंबर 2021

पिपलेश्वर महादेव मंदिर में हवन और भंडारे का आयोजन


मुजफ्फरनगर । आज मनोकामना सिद्ध पीठ श्री प्राचीन पिपलेश्वर महादेव मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह यज्ञ हवन किया गया जिसमें मुख्य यजमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम भगत उपाध्यक्ष आशुतोष  कुच्छल अपनी धर्म पत्नी सहित उपस्थित रहे। 

समारोह के मुख्य विद्वान पंडित बृजलाल शास्त्री ने देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करवाई इसके बाद में भगवान जी का भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की मुख्य व्यवस्था उद्योगपति वे समाजसेवी भीमसेन कंसल के द्वारा की गई। इस धार्मिक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष  राजेश पराशर, युवा भाजपा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, उपाध्यक्ष  पारस कुमार , दिनेश पुंडीर, प्रियंक गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, सत्य प्रकाश  रेशु,  कमल कांत एडवोकेट  दीपक भाटिया सुरेंद्र मित्तल ,आशुतोष जी बीनू पंसारी, दीपक गुप्ता, प्रवीण वर्मा, सुमित वाधवा, तिरसपाल, राजेंद्र कुमार भगत जी, वासु ,हर्षित, चिराग, कृष्णा ,नोनू, पवन, मानू ,नीतीश कुमार शंभू ,सीताराम, सुधीर कुमार, रविंद्र कुमार, तिलक राज गुप्ता ,आदि भक्त उपस्थित रहे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री श्री दीपक भाटिया जी वे पुजारी  विजय मिश्रा ने सभी का स्वागत किया

सर्राफ को गोली मारने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर।थाना क्षेत्र खतौली के ग्राम खोकनी में हंस वर्मा ज्वैलर्स के हमलावरों पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गत दिवस सर्राफ को जान से मारने की नियत से फायर कर घायल किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

खतौली पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस कार्यवाही घटायन रोड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया (जिनमे 01 अभियुक्त घायल हुआ है)।घायल व गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम विशाल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी ग्राम केलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।(घायल) व अंकुर पाल पुत्र कंवर पाल निवासी ग्राम जेवरी थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ बताए गए हैं। उनके पास पिस्टल मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर व एक  मोटर साइकिल पेशन प्रो चोरी की (घटना में प्रयुक्त) बरामद किए गए। 

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त विशाल उपरोक्त पर जनपद मेरठ व मुजफ्फनगर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर, जैसी धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग दर्ज है।

कैरियर को लेकर श्रीराम कॉलेज में सेमिनार संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को मर्चेन्ट नेवी के क्षेत्र में एक सफल करियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन देना रहा। इस अभियान में मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था ‘‘ग्लोबल मैरीटाइम कम्युनिटी’’ से आये विशेषज्ञ अमित शर्मा ने छात्र-छात्राओं को मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सर्वप्रथम श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर   अमित शर्मा (यूथ लीडर, ‘‘ग्लोबल मैरीटाइम कम्युनिटी’’) का स्वागत किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र को देश की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा कि यदि हम ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के सपने को साकार करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें समुद्र मार्ग से व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आर्थिक उपलब्धियों को हासिल करने का लक्ष्य निर्धारण कर निरन्तर इस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है।

इसके उपरान्त अमित शर्मा ने छात्रों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मर्चेन्ट नेवी के क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह क्षेत्र अपार संभावनाओं से परिपूर्ण है। यदि छात्र/छात्राओं द्वारा सही मार्गदर्शन के साथ मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र में प्रवेश किया जाये तो यह क्षेत्र रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर देते हुंए छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार कोई विद्यार्थी अपनी  ग्रेजुऐशन/डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात मर्चेन्ट नेवी के क्षेत्र में अपने सफल करियर का निर्माण कर सकता है।  अमित शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र में विभिन्न पदों, चयन प्रक्रियाओं के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस जागरूकता अभियान में मैकेनिकल विभाग के कुल 97 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें बी0टेक0 मैकेनिकल से 54 छात्र-छात्राएं तथा डिप्लोमा मैकेनिकल इंजी के 43 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज की डीन एकेडमिक, प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने संस्था से आये प्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र तथा इंजीनियरिंग के छात्रों के मध्य उपस्थित गहन सम्बन्ध पर प्रकाश डाला। अन्त में मैकेनिकल इंजीनियंरिग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 पवन कुमार ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र में करियर विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा साथ ही उन्हें आश्वस्त भी किया कि विभाग द्वारा इस प्रकार ही अन्य क्षेत्रों में भी मार्गदर्शन के लिये किये जाने वाले प्रयास निन्तर जारी रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने श्री अमित शर्मा द्वारा दी गई विशेष जानकारी के लिये उनका आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये मैकेनिकल विभाग के शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं0 पीयूष चौहान, इं0 विकास बंसल, इं0 अभिषेक कुमार एवं इं0 मनोज वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सुशील मूंछ गैंग के हत्यारोपी ने किया सरेंडर


मुजफ्फरनगर । सुशील मूंछ गैंग के एक ओर बदमाश ने हत्या के दो मामलों में कोर्ट में सरेडर कर दिया। 

थाना मंसूरपुर व थाना सिविल लाइन के दो अलग मामलों में आरोपी सुशील मूंछ गैंग के सुक्रमपाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मंसूरपुर थाना व सिविल लाइन में दर्ज दो हत्या के मामलों में गिरफ्तारी वारेंट होने पर आरोपी सुक्रमपाल ने आज सी जे एम कोर्ट में सरेंडर करदिया सीजे एम  मनोज कुमार जाटव ने आरोपी सुक्रमपाल को 6 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से गैर ज़मानती वारंट दो हत्या के मामलों में जारी किए गए थे। यह दो मामले एक 2003 व 2001 के पुराने मामले बताए गए हैं। 

शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा मेले का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले का केन्द्रीय मन्त्री संजीव बालियान, पंचायती राज मन्त्री भूपेन्द्र चौधरी, ज़िला अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल तोड़ कर उद्घाटन किया। 



आगामी 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुकतीर्थ में आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले का आज विधिवत शुभारंभ हो गया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल  ने संयुक्त रूप से मेला स्थल पर बने मुख्य द्वार का फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर उद्घाटन किया इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री, पंचायती राज मंत्री तथा जिला पंचायत ने  प्राचीन शुकदेव आश्रम में हवन यज्ञ  में आहुति आहुति दी व समाज सेवी जोगेंद्र वर्मा के जलपान  शिविर का उद्घाटन किया । वहीं ज़िला पँचायत द्वारा सभी अथितियों को श्री राम मन्दिर का मॉडल व  गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,अपर जिलाधिकारी प्रशासन उपजिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी फौजदार सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जयभगवान शर्मा, सुधीर सैनी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पँचायत जितेन्द्र कुमार,विधायक उमेश मलिक,भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, प्रमुख अनिल राठी,भूपेन्द्र सहरावत,नरेश बंसल,तरुण पाल,विपिन त्यागी,विपुल त्यागी ,वैभव त्यागी,रिहान त्यागी,गोविन्द सिंह,राजपाल प्रधान ,संजय प्रधान,कैप्टन प्रवीण चौधरी, जोगेन्द्र वर्मा,डॉ.वीरपाल सहरावत मण्डल अध्यक्ष शुकतीर्थ, धर्मेन्द्र शर्मा,अमित राठी,प्रदीप निर्वाल,आशीष निर्वाल, कार्तिक काकरान,सन्दीप गुर्जर,अरविन्द भारद्वाज जी,डॉ.अर्जुन सिंह,डॉ.महकार सिंह,आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री,बृजवीर सिंह,वेदवीर सिंह,मनोज कुमार,रामकुमार शर्मा, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

शहर के युवक की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस के सम्मान समारोह के समय नई चुनौती



मुजफ्फरनगर। जनपद में बेखौफ बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार शाम को छपार थाने के NH-58 पर गोलियों से भूनकर एक युवक की हत्या कर दी गई। जिससे 23 वर्षीय अर्पित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के खादरवाला निवासी 24 वर्षीय अर्पित गोयल पुत्र अजय गोयल एक चाकलेट कंपनी में सेल्समैन था। स्वजन के अनुसार अर्पित गोयल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आर्डर लेने के लिए छपार थाना क्षेत्र के बरला गया था। बताया कि 11.30 बजे अर्पित ने कंपनी डीलर से फोन पर भी बात की थी। कुछ देर बाद उसने कंपनी वाट्सअप ग्रुप पर आर्डर बुक करने का मैसेज भी पोस्ट किया था। बताया कि उसके बाद अर्पित बरला से यह कहकर चला था कि उसे एक नया आर्डर बुक करना था। बताया कि 3.30 बजे उससे बात करने का प्रयास किया गया तो उसका फोन बंद आया। छपार थाना क्षेत्र के बरला के समीप स्थित हाईवे पर जय भारत इंटर कालेज के पास खून में लथपथ पड़े अर्पित को लोगों ने देखा तो उसे पीआरवी की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया। बताया कि अर्पित के शरीर में चार गोलियां लगी हुई हैं। उसका मोबाईल भी गायब है। युवक की गोलियों से भूनकर हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने खादरवाला निवासी डॉ संजय गोयल के इकलौते पुत्र अर्पित गोयल की छपार में अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या की दुखद घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करके एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय से घटना को अविलंब खुलासे के लिए कहा। सपा नेता गौरव स्वरूप ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आला अधिकारियों से तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की एवँ बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर रोष जताया। शलभ गुप्ता एड, जनार्दन विश्वकर्मा, मुकेश वशिष्ट, तरुण सौदे एड आदि सपा नेता मौजूद रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव और पुलिस टीम का सम्मान किया


मुजफ्फरनगर । रामकुमार ज्वेलर्स पर हुई दिनदहाड़े 76 लाख की चोरी का पुलिस द्वारा पर्दाफाश किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का अभिनंदन किया गया। एसएसपी अभिषेक यादव के साथ एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा , एस एस आई राकेश शर्मा , एस आई प्रवेश शर्मा व खुलासा करने वाली कोतवाली पुलिस की पूरी टीम को सम्मानित किया। व्यापारियों द्वारा घोषित किया गया ढाई लाख का इनाम भी व्यापारियों ने एसएसपी को सौंपा। 


सम्मान समारोह में भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल , राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता, वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल वसुंधरा रेजीडेंसी से रोहित चौधरी सभासद विपुल भटनागर  संदीप गोयल सर्राफ व श्रेय गोयल सर्राफ , नमन गोयल, सम्मान समारोह मे चोरी की घटना खोलने वाली समस्त पुलिस टीम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार सर्राफ  द्वारा की गई। मुख्य रूप से  सतीशचंद सर्राफ,  राकेश गोयल, संजय गोयल बिट्टू, पराग गोयल,अश्वनी संगल, सुरेंद्र अग्रवाल ,संजीव जैन, विपिन नामदेव, रामदेव वर्मा आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। 




एतिहासिक होगी जयंत चौधरी की बघरा में होने वाली परिवर्तन रैली


मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बघरा ब्लॉक में आगामी २० नवंबर को होने वाली परिवर्तन रैली के संदर्भ में सरकुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में लोकदल नेताओं ने कहा कि यह परिवर्तन रैली भाजपा के विरोध में है और इस में उमड़ी भीड़ भाजपा के नेताओं के नक्शे ढीले कर देगी। लोक दल कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में लोकदल नेताओं ने दावा किया कि आगामी २० नवंबर को बघरा में चौधरी जयंत की रैली होने जा रही है जिसके लिए लोकदल नेताओं ने काफी दमखम लगा दिया है। इससे पहले शामली और मुजफ्फरनगर के अनेक इलाकों में जयंत चौधरी की रेलिया हो चुकी हैं और अब बघरा ब्लॉक जो कि राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है यह चरथावल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इसके लिए गांव दरगांव संपर्क स्थापित किया जा रहा है। लोकदल नेताओं ने उम्मीद जाहिर की कि बघरा की परिवर्तन रैली से राष्ट्रीय लोकदल को जहां मजबूती मिलेगी वहीं चौधरी जयंत के हाथ भी मजबूत होंगे। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, राजपाल बालियान, पूर्व विधायक नूर सलीम, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पराग चौधरी, वेदपाल ठेकेदार, ओंकार ठेकेदार, पूर्व प्रमुख निरंजन, चमार माधोराम शास्त्री, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

संगीत सोम स्पेशल कोर्ट में पेश हुए


मुजफ्फरनगर । सरधना सीट से भाजपा के दबंग विधायक संगीत सोम मंगलवार को 2009 के एक मुकदमे के सिलसिले में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कुछ और नेता आज कोर्ट में पेश हो रहे हैं। 

याद रहे कि लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे में कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश जारी किया था। संगीत सोम ने 2009 में सपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। पुलिस के अनुसार संगीत सोम व उनके समर्थकों ने 17 मार्च 2009 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मालवीय चौक पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया था। तत्कालीन टीएसआइ हरमीत सिंह ने थाना सिविल लाइन में उसी दिन मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि संगीत सोम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। धारा-144 लागू होने के बावजूद सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम किया और लोक सेवक के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिस्से अफरा-तफरी मच गई।

टीएसआइ हरमीत सिंह ने आरोप लगाया था कि संगीत सोम तथा अन्य लोगों को जाम न लगाने काे मना किया गया था। चालान करने की चेतावनी दी गई तो असलहों का प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद काफिले में शामिल निजी गार्ड वीरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह तथा कम्मोद सिंह को मय असलाह हिरासत में लिया गया था। संगीत सोम फरार हो गए थे।

घटना वाले दिन तो संगीत सोम के दोनों निजी सुरक्षा गार्डों को असलाह का लाईसेंस दिखाने पर छोड़ दिया गया था। लेकिन मुकदमें में नामजद होने के बाद चार्जशीट कोर्ट में जाने पर संगीत सोम को कोर्ट से जमानत करानी पड़ी थी। निजी सुरक्षा गार्ड वीरेन्द्र सिंह तथा जयपाल सिंह ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद 29 सितंबर 2021 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके उपरांत उन्होंने कोर्ट ने 35-35 हजार रुपये के निजी मुचलकों पर जमानत दी थी।

शुकतीर्थ मेले में जरूरी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । कोरोना काल के बाद शुकतीर्थ में ज़िला पंचायत द्वारा आयोजित किये जाने वाले ऐतिहासिक कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारियों का जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने निरीक्षण कर गंगा पर बने पुल की टूटी रेलिंग,प्रकाश व्यवस्था, पेय जल, गंगा घाट की साफ सफाई आदि के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

निर्वाल ने गंगा मेला क्षेत्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। 



Featured Post

गुरूवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🕉️ जय सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है 🕉️ 31,,07,,2025🕉️ 🕉️ वैदिक पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🕉️ *🌻 गुरूवार, ३१ जुलाई २०२५🌻*   *सूर्योदय...