गुरुवार, 11 नवंबर 2021

संजीव बालियान ने किया सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के द्वारा सीता शरण इण्टर काॅलेज खतौली के मैदान मे फीता काट कर सांसद खेल स्पर्धा 2021 का शुभारम्भ किया। उन्होने खतौली विधानसभा जानसाठ के खिलाडियों का टी-शर्ट ओर कैप देकर स्वागत किया। उदघाटन के दौरान मार्च पास्ट कर सलामी दी गयी। आयोजन मे जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाये और खिलाडियो का इस खेल बहुत-बहुत स्वागत है और मै आशा करता हूॅ आप इस खेल स्पर्धा में खेल भावना से प्रतिभाग करें। उन्होने कहा की इस प्रकार के आयोजन जनपद मे होते रहने चाहिये। इससे खिलाडियो का मनोबल बढता है। राज्य सरकार अनेक योजनाओं को चला रही  इसमें अमीर ब गरीब की कोई बात नहीं होती है जो जिसमें काबलियत होती है उसका भविष्य चमकता है इस लिए सभी को अपना कर्त्तव्य करना चाहिए। आज सांसद स्पर्धा खेल मे प्रतिभाग करने वाले कुश्ती के कुल खिलाडी 49, कबड्डी के कुल खिलाडी 28, 400 मीटर की रेस के कुल खिलाडी 104, 1600 मीटर की रेस के कुल खिलाडी 96, बाॅली बाॅल के कुल खिलाडी 05 रहे।

इस अवसर पर विधायक खतौली विक्रम सैनी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, ब्लाॅक प्रमुख , ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर जिला पंचायत की वसूली चौकी पर पैसों की बंदरबांट को लेकर चली गोली

 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत ठेके पर वसूली के पैसों की बंदरबांट को लेकर दो पक्षों में गोली चल गई। जिसके चलते जिला पंचायत की ठेकेदारी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई, पहले अवैध वसूली को लेकर बुढ़ाना की बायवाला चौकी सुर्खियों में रही थी वहीं अब शहर


कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोहाना चौकी पर स्थित जिला पंचायत की लकड़ी के ठेके चौकी पर पूर्व में भी कई वाहन चालकों से मारपीट की गई है, वही आज अवैध वसूली की बंदरबांट का मामला इतना बढ़ गया कि वहां खड़े नए एवं पुराने ठेकेदारों में कहासुनी के बाद गोली चलाने तक की नौबत आ गई, जिसके बाद इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराकर जांच में जुट गई। 

केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने चंदन चौहान के आवास पर पहुँच कर व्यक्त की शोक संवेदना


मुजफ्फरनगर।सपा नेता चंदन चौहान की दादी जी के दुखद निधन केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उनके आवास पर पहुँचकर दुःख साझा किया।

मुजफ्फरनगर के आशीर्वाद रायल अंडर 25 क्रिकेट टीम में शामिल


मुज़फ्फर नगर। मुज़फ्फर नगर के आशीर्वाद रॉयल को उत्तर प्रदेश की अंडर 25 क्रिकेट टीम में चुना गया है।

कल कानपुर के कमला क्लब में समाप्त हुए 5 दिन के कैम्प के बाद 22 सदस्यीय टीम की घोषण की गई ।उन्हें कैम्प और चयन मैच में अच्छे प्रदर्शन के कारण चयन कर्ताओं ने उन पर भरोसा रखते हुए चुना।

मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मंनोज पुंडीर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम अब चण्डीगढ में होने वाले कर्नल सी के नायुडु ट्राफी में खेलेगी।ओपनर बल्लेबाज आशीर्वाद के चयन पर मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव संजय शर्मा, कुशलपाल सिंह ओमदेव  सिंह,रोहित ,विकास राठी ,शिरीष वर्मा इंदर माथुर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। इसने पहले अंडर 25 में मुज़फ्फर नगर से नागेंद्र और हर्षवर्द्धन उत्तर प्रदेश के लिए खेल चुके है।

सभासदों से पंगा, चेयरमैन ने दिए बोर्ड बैठक बुलाने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार के साथ हुए पंगे के बीच पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा अधिशासी अधिकारी  हेमराज सिंह को दिए निर्देश देते हुए कहा कि 2 दिन में विशेष बोर्ड बैठक हेतु एजेंडे का प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।

सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर सभासद नाराज हैं। उन्होंने पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को ज्ञापन देकर बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की थी। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने ईओ को बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। इसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर प्रस्ताव पास किए जाने की उम्मीद है।

कांग्रेसी चोला बदलने का हरेंद्र व पंकज ने दिखाया दम


मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व विधायक पंकज मलिक ने कांग्रेसी चोला बदलने के बाद पूरे दम खम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अपने निवास पर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहे। सपा के रंग में रंगे उनके आवास पर ढोल की थाप और पुष्प वर्षा के साथ टिकट की दावेदारी मजबूत कर ली गई ।

महानगर समाजवादी पार्टी की और से महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड के द्वारा स्मृति चिन्ह राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव को भेंट किया। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने भी प्रतीक चिह्न भेंट किया। सौरभ  स्वरूप बंटी ने भी अखिलेश यादव का स्वागत किया। 


प्रजापति समाज द्वारा  स्वागत और भगवान दक्ष प्रजापति का चित्र और तलवार भेंट कर सम्मान किया सत्यवीर सिंह प्रजापति पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश एवं विशेष आमंत्रित सदस्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश एवं संजीव प्रजापति राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी रमेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी फौजी श्याम पाल प्रजापतिआदि आदि सहित राकेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव यूजनसभा अमित प्रजापति पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उप्र आदि मौजूद रहे बाबूराम प्रजापति, सचिन प्रजापति, फौजी श्याम पाल प्रजापति आदि समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

शहर कोतवाल और दरोगा सस्पेंड


 शामली। शहर कोतवाल पंकज त्यागी और दरोगा एनके वर्मा सस्पेंड कर दिए गए हैं। 

सूत्रों के अनुसार गलत मुकदमा दर्ज करने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी पुलिस को फ़टकार लगाई थी।इसके बाद एसपी शामली सुकुर्ति माधव ने सस्पेंसन की कार्रवाई की।

पिता की हत्या में पुत्र और उसके साथी को गिरफ्तार किया

 


मुजफ्फरनगर। पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार तीन नवंबर को हिमाशु पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम पचैण्डा के ईख के खेत मे स्थित कुए के अन्दर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर थाना नई मण्डी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास आरम्भ कर दिये। अज्ञात शव की पहचान परवेन्द्र पंवार पुत्र धर्मपाल नि0 भावसी थाना कांधला जनपद शामली हाल पता शान्ति नगर थाना नई मण्डी के रुप में हुई। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा शांति नगर से दो हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक पुत्र परवेन्द्र नि. शांति नगर थाना नई मंडी व निशान्त पुत्र विश्वास निवासी आदर्श कालोनी थाना नई मंडी हैं। उससे नाजायज चाकू व आला कत्ल गमझा बरामद किया गया। 

 पूछताछ में अभियुक्त कार्तिक ने बताया कि परवेन्द्र पवार मेरे पिता थे, अक्सर घर में शराब पीकर लडाई झगडा करते रहते थे। इस पर हमने कई बार समझया तथा नशा मुक्ति केन्द्र भी लेकर गये थे, लेकिन वहा से भी भाग गये। इस पर मैने आपने दोस्त निशांत की सहायता से अपने पिता परवेन्द्र पवार को गला घोंटकर मार दिया।

अखिलेश यादव ने किए चंदन सिंह चौहान की स्वर्गीय दादी को श्रद्धा सुमन अर्पित


 मुजफ्फरनगर । अपने नगर के दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वरिष्ठ युवा नेता चंदन सिंह चौहान के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने उनकी स्वर्गीय दादी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह की पत्नी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, गौरव स्वरूप, सहारनपुर के जिला अध्यक्ष रूद्र सेन, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सचिन त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, पूर्व विधायक अनिल कुमार संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।


मेरठ में खेल विश्वविद्यालय पर जल्द काम शुरू होगा: योगी आदित्यनाथ

 



मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ को खेलों की नगरी बताते हुए कहा कि मेरठ के सलावा में जल्द खेल विवि पर काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री में कहा खिलाड़ी देश के लिए खेलता है। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कृषि विवि मेरठ में ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कई घोषणाए कीं। सीएम योगी ने सम्मान समारोह में मेडल जीतने वाले 17 खिलाड़ियों को मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में 31 करोड़ रुपये देकर सम्मनित किया। मुख्यमंत्री ने मेडल विजेताओं के कोच को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की। सम्मान समारोह में शामिल होने प्रदेश के तमाम जिलों से कुल 933 पैरा खिलाड़ी बुधवार को ही मेरठ पहुंच गए थे, जिनमें 840 पुरूष और 93 महिला थीं। जबकि 44 खिलाड़ी ऐसे थे जिनके लिए कार्यक्रम स्थल पर विशेष रूप से व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने कहा कि खेल हो या अन्य कोई काम अगर अच्छा किया जाएगा तो उनकी सरकार उसे सम्मानित करने में देर नहीं करेगी। नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई की कोरोना प्रबंधन की सराहना करते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार ने सुहास को पांच वेतन वृद्धि दी है, जो एक रिकॉर्ड है। वहीं, प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि गत 73 वर्षों से पैरा खिलाड़ियों की मांग लंबित थी कि उन्हें भी अन्य खिलाड़ियों की तरह मान सम्मान मिलना चाहिए, इसे पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुश्ती एकेडमी की स्थापना की गई। इसके अलावा तमाम 75 जिलों में खेल आधारभूत संरचना की व्यवस्था भी की गई है और अनुदान की धनराशि पांच लाख से बढा कर 25 लाख कर दी गई है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी खिलाड़ियों का सम्मान नही हुआ। आज दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भी आगे खेलो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सलावा गांव में खेल विवि देने की घोषणा की गई है। बहुत जल्द इस पर कार्य शुरू होगा। कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरियाणा की टक्कर देगा।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Featured Post

न्यायमूर्ति भगवान शनि देव महाराज सभी करें कृपा : पंचांग एवँ राशिफल

 *🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - द्वितीया रात्रि 10:41 तक तत्पश्चात् तृतीय...