मंगलवार, 9 नवंबर 2021

श्री राम कॉलेज में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया खेल ईश्वर का समापन स्थल का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सांसद खेल स्पर्धा समापन स्थल का निरीक्षण किया।

ज्ञातव्य हो, ग्रामीण आंचल के खेल के अन्तर्गत प्रतिभाओं को जागरूक करने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 8 नवम्बर से 22 नवम्बर तक समस्त विकास खण्डों मे किया जायेगा। इसके अंतर्गत कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती एंव दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सभी ब्लॉक में प्रतियोगिता होने के बाद जिला स्तर पर 21 व 22 नवंबर को स्पोर्टस स्टेडियम में लोकसभा क्षेत्र की प्रतियोगिता होगी।

इसी कड़ी में आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सांसद खेल स्पर्धा के समापन स्थल श्री राम कॉलेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि स्पर्धा के समापन समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कपिल देव ने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।

इस अवसर पर एससी कुलश्रेष्ठ, देवव्रत्त त्यागी, रोहिल वाल्मीकि, हरीश अहलावत, प्रेरणा मित्तल आदि उपस्थित रहे।

कपिलदेव अग्रवाल ने दिए डेंगू व मलेरिया के चलते फागिंग कराने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए मुजफ्फरनगर शहर में फॉगिंग कराये जाने के निर्देश दिये।

प्रदेश में डेंगू, मलेरिया के केस लगातार बढते जा रहे हैं जिनकी रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, दवाईयों का छिडकाव, फॉगिंग आदि कराये जाने तथा वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशत किया है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी डेंगू व मलेरिया के कमोबेश मामले सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने शहर तथा शहर से लगी बस्तियों में फॉगिंग तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर नाराजगी जताई है।

कपिल देव ने जिलाधिकारी को डेंगू, मलेरिया बुखार की रोकथाम के लिए नगर की सभी कॉलोनियों तथा शहर से सटी हुई सभी बस्तियों में निरंतर फॉगिंग, दवाईयों का छिडकाव, स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि नगर में पूर्व की भांति विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने तथा फॉगिंग आदि को लेकर सख्त निर्देश दिये गए हैं।

बुखार के बढते मामलों के बीच सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया उन्होंने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत की एवं उनका हालचाल जाना।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर योगेंद्र तिरखा के साथ जिला चिकित्सालय  में भर्ती मरीजों से उनका स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने पहुंचे। उन्होंने स्वयं प्रत्येक भर्ती मरीज से बात की। बातचीत के दौरान भर्ती मरीजों द्वारा चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में बुखार पीड़ितों के लिए विशेष रूप से बनाए गए वार्ड में कुल 28 मरीज तथा 4 बच्चे बुखार से ग्रसित होने पर भर्ती किए गए हैं,ये सभी मरीज सामान्य वायरल बुखार से पीड़ित हैं इनमें से कोई भी मरीज डेंगू या मलेरिया से पीड़ित नहीं है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत रहें अपने खानपान व साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने व मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का सही ढंग से अवश्य प्रयोग करें क्योंकि मास्क के प्रयोग से हम सिर्फ कोरोना बीमारी से नहीं बल्कि अन्य वायरल  जैसी बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकते हैं। 


 

भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने किया विजेता खिलाड़ियों का सम्मान



 मुजफ्फरनगर । ग्राम भोपा में बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ जिसमें मीरापुर विधानसभा के भाजपा नेता जोगिंद्र वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा अमित राठी ,समाज सेवी जोगिंद्र वर्मा,रामकुमार शर्मा ,प्रदीप लंबरदार ,देवेंद्र राठी ,राजकुमार राठी आदी उपस्थित रहे। 

जिसने प्रथम आए हल्द्वानी के खिलाड़ियों को नगद इनाम व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

अशोक बाटला का सम्मान किया


मुजफ्फरनगर । एक सामाजिक संस्था द्वारा एक दीपावली पर्व पर आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में अशोक बाठला वाइस चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ पश्चिम उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी रहे। अशोक बाठला ने भारत विकास परिषद द्वारा समाज के हित में किए हुए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं दीपावली की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान विश्व दीप गोयल आदि मौजूद रहे ।

कपिलदेव अग्रवाल कोर्ट में पेश


 मुजफ्फरनगर। शहर विधायक तथा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व पूर्व विधायक अशोक कंसल मंगलवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। दोनों नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कई मुकदमों की सुनवाई चल रही है। विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट मंगलवार को राज्यमंत्री पर चार मामलों सहित अन्य नेताओं पर भी अलग-अलग मामलों में आरोप तय कर सकती है।

भाजपा नेता तथा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चार मुकदमे विचाराधीन हैं। वारंट जारी होने के बाद राज्यमंत्री ने 26 अगस्त 2021 को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर रिकाल कराया था। 2003 में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सोल्जर्स बोर्ड में हुई तोड़फोड़ व हंगामे तथा 2017 विधानसभा उप चुनाव में प्रचार के दौरान राज्यमंत्री सहित पूर्व विधायक अशोक कंसल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उक्त सभी मामले विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन हैं। एडीजीसी मनोज ठाकुर ने बताया कि उक्त मामलों में कोर्ट ने आरोप तय करने की तिथी नौ नवंबर निर्धारित की थी। बताया कि मंगलवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार तथा सुनील तायल आदि कोर्ट में पेश हुए।


तीन लाख की स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने अयूब नाम के नशे के सौदागर के पास से लगभग 300000 रुपये की स्मैक पकड़ी है। 

शहर कोतवाली प्रभारी आंनद देव मिश्र के नेतृत्त्व में एसएसआई राकेश शर्मा व उनकी टीम ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चेकिंग के दौरान रुड़की रोड स्थित बाल्मीकि मंदिर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 80 ग्राम स्मेक भी बरामद की हैं।शहर कोतवाली पुलिस की माने तो पकड़ी गई समेक की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है पकड़े गये आरोपी अय्यूब ने बताया कि बरेली से लाता था और छोटे छोटे पैकेट बनाकर अच्छी कीमत में बेच देता था। आरोपी अय्यूब उर्फ पाजी पुत्र याकूब निवासी जसवंतपुरी सीविल लाइन मुज़फ़्फ़रनगर का रहने वाला बताया  जा रहा है। जिसके कब्जे से 80 ग्राम स्मेक पाउडर और कम्प्यूटर कांटा व काली पॉलीथिन भी बरामद की है। पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कॉस्टेबल विपिन राणा, मौ आलिम, तरुण कुमार, सचिन कुमार शामिल हैं।

अखिलेश यादव की सभा के लिए जनसंपर्क किया


मुज़फ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन व समाजवादी पार्टी के बुढाना में प्रस्तावित कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रात दिन पूरी ताकत झोंके हुए है कश्यप महासम्मेलन के संयोजक पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप,पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति जनपद के विभिन गांवों में कश्यप महासम्मेलन को लेकर कश्यप समाज मे जागरुकता अभियान चलाये हुए हैं। देर रात्रि ग्राम सूजड़ू में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने सपा नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा के आवास पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी जिला पंचायत सदस्य बबलू गुर्जर का जोरदार स्वागत किया। मीटिंग का संचालन नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने किया। 

सुधाकर सिंह कश्यप रमेश प्रजापति ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहाकि समाजवादी पार्टी में सभी धर्म और जातियों का सम्मान होता है भाजपा की आपस मे बांटने की राजनीति को खत्म करने फिरका परस्त ताकतों को हराने उत्तर प्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ने और 2022 में उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का काम बुढाना में ऐतिहासिक रैली कश्यप महासम्मेलन को सफल बनाकर करें। समाजवादी पार्टी के नौजवान साथियों से अधिक संख्या में 11नवम्बर को बुढाना पहुंचने का आह्वान किया। शौकत अंसारी शुजाअत राणा ने सपा के नोजवान कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक एवम रैली को सफल बनाने के लिए एक जुट होकर पूरी ताकत के साथ काम करें। 

मीटिंग में मुख्य रूप से नीरज कश्यप  अमन कश्यप रामकुमार कश्यप सीताराम राहुल चौधरी सयुस पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शादाब राणा सपा नगर सचिव नदीम राणा मज़दूर सभा महाचिव अहसान अंसारी इरशाद मलिक बाबर आसिफ पुंडीर राशिद रणबीर कश्यप जगदीश प्रधान राजकुमार प्रजापति राजेश कश्यप जितेंद्र कश्यप सुक्का कश्यप मोहित कश्यप आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ लाख रुपये हडपे


मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला बसंत विहार निवासी रेणुका रमन ने पुलिस कार्यालय पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सहेली मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में काम करती है। वहीं पर सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव एक युवक भी कार्य करता है। आरोप है कि युवक ने उसकी भी हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने का आश्वासन देते हुए डेढ़ लाख रुपए हडप लिए। आरोप है कि उसकी नौकरी नहीं लगने पर उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने देने से इंकार कर दिया।

समाजवादी पार्टी के युवा नेता चंदन सिंह चौहान की दादी का निधन

 मुजफ्फरनगर।दुःखद समाचार चन्दन सिंह चौहान सपा नेता की दादीजी श्रीमती जगवती देवी जी पत्नी स्व बाबू नारायण सिंह जी पूर्व उपमुख्यमंत्री ( उ प्र ) का दुःखद देहांत हो गया है | प्रभु की ऐसी इच्छा थी | उनका अंतिम संस्कार प्रातः १० बजे मुज़फ्फरनगर स्थितः काली नदी शमशान घाट पर किया जाएगा | टीआर न्यूज नेटवर्क परिवार अपनी संवेदना प्रकट करता है। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...