मंगलवार, 9 नवंबर 2021
विपुल भटनागर को मिला श्रीमोहन तायल का समर्थन
मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने नगर पालिका प्रकरण में सभासद विपुल भटनागर से वार्ता करते हुए उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। तायल ने कहा कि विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि उनका कहीं तक भी कोई दोष नहीं है।
श्रीमोहन तायल ने किया शोक व्यक्त
मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंदन चौहान की पूज्य दादी जी के स्वर्गवासी होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके साथ में भाजपा नेता राजकुमार सिद्धार्थ, कमलकांत शर्मा, सुमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
बाद में श्रीमोहन तायल ने प्रेमपुरी निवासी प्रिय मित्र विवेक जैन के पुत्र एवं भाई विकास जैन के भतीजे स्वर्गीय ईष्ट जैन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आज उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह अपने इस विलक्षण बुद्धि के जीव मात्र को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
अवैध शराब के मामले में दो को दस-दस साल की सजा
मुज़फ्फरनगर। गत 10 सितंबर 2015 को थाना सिविल लाइन थाना इलाके के मॉडल टाउन मेरठ रोड पर अवैध शराब बरामद होने के मामले में आरोपी सुंदरपाल व मोबिन को दस वर्ष की सज़ा व 11,11 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 6 बाबूराम की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी प्रदीप कुमार शर्मा ने पैरवी कर 5 गवाह पेश किए।
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 10 सितंबर 2015 को थाना सिविल लाइन पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोडल टाउन के पास मेरठ रॉड पेर दो व्यक्तियों सुंदरपाल व मोबिन के पास से50,50 लीटर की केन में भरी अवैध शराब बरामद कर पकड़ा था पुलिस ने धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 273 आई पी सी के तहत मामला कोर्ट में भेजा था।
खतौली में सर्राफ को गोली मारी
मुजफ्फरनगर । खतौली में युवा सर्राफ को दुकान पर गोली मारकर घायल कर दिया गया।
मंगलवार को खतौली के मोहल्ला कानूनगोयान में रहने वाला अंश वर्मा पुत्र राजीव वर्मा रोजाना की तरह कस्बे से कोतवाली क्षेत्र के गांव खोकनी स्थित अपनी दुकान पर पहुंचा और जेवरात बनाने के काम में जुट गया। दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर आए दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे, जिनमें से पीछे बैठे एक युवक ने तमंचे से जेवरात बना रहे सर्राफ पर फायरिंग कर दी। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर ग्रामीणों में दहशत पसर गई। आसपास के लोग मामले की जानकारी लेने के लिए भागदौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को अपने नजदीक आया देखकर बदमाश बाइक को स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों की ओर से चलाई गई एक गोली सर्राफ के पैर में लगी जबकि दूसरी गोली उसकी अंगुली को छूकर निकल गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सर्राफ को गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल धर्मेंद्र कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए सर्राफ से घटना एवं हमलावरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। घायल हुए सर्राफ को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस का मानना है कि लेनदेन को लेकर यह घटना अंजाम दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर उसे लगाया गया है।
कैराना में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट का गठन
मुज़फ्फरनगर। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर शामली ज़िले के कैराना में विशेष अदालत एमपी / एमएलए का गठन हो गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार शामली के कैराना इस्थित फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़ज़ सुबोध कुमार को एमपी एमएलए के मामले सुनने के लिए अधिकृत किया गया है। अब शामली से संबंधित मामलों की सुनवाई कैराना कोर्ट में होगी। इस बीच मुज़फ्फरनगर की विशेष अदालत में शामली के तीन लंबित मामले कैराना कोर्ट में हस्तांतरित किए गए है।
इन मे सरकार बनाम करतार सिंह भड़ाना थाना बाबरी, धारा 188, सरकार बनाम नफीस, नाहिद हसन आदि रेलवे एक्ट थाना आर पी एफ शामली सरकार बनाम जयंत चौधरी धारा 188 थाना बाबरी शामिल हैं। बता दें की शामली में विशेष अदालत न होने की वजह से शामली के तीन मामले मुज़फ्फरनगर की अदालत में चल रहे थे।
योग गुरु बाबा रामदेव के साथ सत्य प्रकाश रेशु ने की चर्चा
हरिद्वार । योगगुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण की साथ राष्ट्रीय एवं विश्व स्तरीय बातों पर वार्ता करते सत्यप्रकाश रेशु।
कुछ मुख्य बातें-सर्वप्रथम बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया व गोंद खिलाकर मीठा मुंह कराया गया। तत्पश्चात चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। योग गुरु ने सत्यप्रकाश रेशु को अपने पास बिठाकर राष्ट्र एवं विश्व स्तर की बातों को ध्यान से सुना। जिनमें कुछ बातें निम्न प्रकार हैं।
1.भारत में वैलनेस सेंटर व्यापक स्तर पर हो। ताकि भारत स्वस्थ रहें। 2.जो महिलाएं गर्भावस्था में पोछा योग क्रिया करती हैं उनको डिलीवरी बहुत ही आसान व सस्ती होगी। कृपया पोछा योग क्रिया को बड़े स्तर पर प्रमोट करें।3. जो 40% मतदाता मतदान नहीं कर पाते वे अब मतदान कर सकते हैं। जिससे भारत विश्वगुरू आसानी से बनेगा।4. जो महिलाएं पतंजलि में अपनी निशुल्क सेवा देने चाहती हैं उनको आप पतंजलि योग में सेवा का मौका अवश्य देंl
साथ ही अंत में योग गुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण जी को मुजफ्फरनगर आने का आमंत्रण दिया।
ओबीसी मोर्चा की बैठक में चुनावी तैयारी पर मंथन
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा मेरठ में क्षेत्रीय कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
नरेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय, हरवीर पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, विजेंद्र कश्यप प्रदेश मंत्री, भूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, महिंद्र प्रजापति क्षेत्रीय महामंत्री प्रमेंद्र प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल भाटी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी,क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं पश्चिम क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री को आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने विस्तार से सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से पिछड़ा वर्ग की प्रगति पर विस्तार किया और उन्होंने सभी कार्यकर्ता द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं उनको निर्देश दिए आने वाले समय में चुनाव की गर्मियां और तेज होने जा रही हैं जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और पार्टी को भारी मतों से विजय कराना है यह भी कहा की पिछड़ा वर्ग 50% से अधिक वोट की हिसेदारी रखता है, पिछले दो इलेक्शन में भी पिछड़ा मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने में अहम रोल अदा किया था इसलिए इस बार और अधिक तैयारी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया और बताया कि ओबीसी मोर्चे की सभी जातियां अपने अपने जातियों का सम्मेलन लखनऊ में कर रहे हैं और अपनी शक्ति का परिचय दे रहे हैं अध्यक्ष जी ने यह भी कहा की इस समय भाजपा सदस्यता अभियान बहुत जोरों से चल रहा है सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पिछड़ा वर्ग की पूरी टीम बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक वोट बनाएं और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को समर्थन देकर भारी मतों से विजई बनाएं।
अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष हरवीर पाल एवं क्षेत्रीय महामंत्री भूपेंद्र सैनी ने बैठक को संबोधित कर मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की और सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में आने के संकेत दिए और चाय पानी के लिए आमंत्रित किया।
इस बैठक में मुजफ्फरनगर नगर की पूरी टीम जिसमें सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, मनोज पांचाल महामंत्री, जय करण गुर्जर महामंत्री, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, संजय धीमान क्षेत्रीय सदस्य एवं सहारनपुर, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, मेरठ आदि जगहों से सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री एवम् पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
पीटर के समर्थन में उतरा वैश्य संगठन
मुजफ्फरनगर । आज अखिल भारतीय अग्रजन महासभा की एक बैठक महासभा अध्यक्ष मा० ब्रह्म स्वरूप की अध्यक्षता में उनके निवास पर सम्पन्न हुई जिसमे नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल "पीटर" की गिरफ्तारी व उन्हें जेल भेजे जाने के कृत्य की कड़ी भर्त्सना की गई, वक्ताओं ने कहा कि लोक सभा, विधान सभा में भी अगर कोई मामला होता है तो सदन के अन्दर निपटा लिया जाता है पुलिस प्रकरण नहीं बनाया जाता, सदन के अन्दर मामले का पटाक्षेप हो जाने व पीटर द्वारा अपने कृत्य पर खेद व्यक्त करने व माफ़ी मांगने के बावजूद उनके खिलाफ की गई कार्यवाही घोर निंदनीय है l
एक ऐसे धनाढ्य व्यक्ति द्वारा जो प्रथम श्रेणी का अधिकारी है व लाखों रुपए वेतन लेने के बावजूद नगरपालिका परिषद की अपने से संबंधित समस्याओं के प्रति लगभग उदासीन है, सभासदों का उपहास उड़ाता है व धनी एवं उच्च पद पर होते हुए अपने से गरीब व कमजोर सभासद को सिर्फ इस वजह से की सभासद वैश्य अग्रवाल समाज से है एससी एसटी एक्ट में फसा कर उन्हें जेल भिजवा रहा है, अखिल भारतीय अग्रजन महासभा उक्त कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अपने उत्तरदायित्वों के प्रति उदासीन रहने के लिए उनकी जांच करने व ऐसे अधिकारी को जनहित में निलम्बित करने के साथ साथ सेवा से बर्खास्त करने की राज्य सरकार से मांग करती है एवं प्रवीण पीटर के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच के साथ उन्हें जेल से तुरन्त रिहा करने की मांग करती है l
सभासदों के साथ में विवाद के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी कार्यमुक्त
मुजफ्फरनगर ।नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों के साथ हुए विवाद के बाद नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्य मुक्त कर नगर के खाद्य अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बुढ़ाना में समाजवादी पार्टी का कश्यप सम्मेलन होगा एतिहासिक : राजपाल कश्यप
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आगामी ११ नवंबर को बुढ़ाना में कश्यप सम्मेलन आयोजित होने जा रहा ह। जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उक्त जानकारी राजपाल कंश्यप नेे मीडिया को देेते हुए कहा कि पहले यह सम्मेलन पिछले महीने होना था लेकिन बरसात के कारण इसकी तारीख बदलनी पड़ी उन्होंने इस बात पर घोर आपत्ति प्रकट की कि जिला प्रशासन ने अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि २०२२ में समाजवादी पार्टी की सरकार सूबे की सत्ता संभालने जा रही है और सपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर योगी सरकार चिंता में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पूर्वांचल में जो रैेलियां हुई है उनमें जनमानस को देखकर भाजपा के लोग सकते में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि कश्यप सम्मेलन सर्व समाज का सम्मेलन है और इसमें १६ पिछड़े वर्ग की जातियों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी भी मेरठ में आ रहे हैं लेकिन बुढाना की जनसभा में भारी तादाद में लोग शामिल होंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आज के दिन ही ५ वर्ष पूर्व नोट बंदी लागू की गई थी उस दौरान जिस महिला को डिलीवरी हुई थी उसके बच्चे का जन्मदिन आज लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ सपा नेता सचिन पटाखे वाले, पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल, महामंत्री जिया चौधरी, बुढाना क्षेत्र के वरिष्ठ नेता राजीव बालियान, सत्यवीर प्रजापति सहित समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों को आज महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर अनेक परिवर्तन दिखाई पड़े जिसमें सीटों का परिवर्तन और साज-सज्जा आश्चर्यचकित करने वाली थी।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...