मंगलवार, 8 जून 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 जून 2021

 


🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग


⛅ *दिनांक 08 जून 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 11:24 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - सुकर्मा पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:59 से शाम 05:39 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शनि जयंती* 🌷

🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार शनि देवजी का जन्म ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को रात के समय हुआ था।*

➡ *इस बार शनि जयंती 10 जून 2021 गुरुवार को पड़ रही है।*

🌞 *सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले अपने इष्टदेव, गुरु और माता-पिता का आशीर्वाद लें।*

➡ *पूजा क्रम शुरू करते हुए सबसे पहले शनिदेव के इष्ट भगवान शिव का 'ऊँ नम: शिवाय' बोलते हुए गंगाजल, कच्चा दूध तथा काले तिल से अभिषेक करें। अगर घर में पारद शिवलिंग है तो उनका अभिषेक करें अन्यथा शिव मंदिर जाकर अभिषेक करें। भांग, धतूरा एवं हो सके तो 108 आंकडे के फूल जरूर चढ़ाएं। द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम को उच्चारण करें।*

🙏🏻 *सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌।*

*उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥*

*परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌।*

*सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥*

*वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।*

*हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥*

*एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।*

*सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥*

🙏🏻 *अब शनिदेव की पूजा शुरू करते हुए सर्वप्रथम शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करें।*

🌷 *“ऊँ शं शनैश्चराय नम:” का निरंतर जप करते रहें ।*

🔥 *सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा कस्तूरी अथवा चन्दन की धूप अर्पित करें ।*

🌷 *शनि के वैदिक मंत्र का उच्चारण करें* 🌷

*नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्*

*छायामार्तण्ड संभूतम् तम नमामि शनैश्चरम्॥"*

🌷 *अब स्त्रोत्र का पाठ करें* 🌷

*नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोऽस्तुते।*

*नमस्ते बभ्रुरुपाय कृष्णाय नमोऽस्तुते॥*

*नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकायच।*

*नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो॥*

*नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोऽस्तुते।*

*प्रसादं कुरू देवेश दीनस्य प्रणतस्य च॥*

🔥 *शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल के दीपक को प्रज्जवलित करें। शनिदेव से प्रार्थना करें कि सभी समस्याएं दूर हों और बुरे समय से पीछा छूट जाए। इसके बाद पीपल की सात परिक्रमा करें।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको दाम्पत्य जीवन का भरपूर सुख मिलेगा। आज अपने आलस्य को त्यागना होगा। आज आपको घर व बाहर दोनों जगह आशा से अधिक सहयोगी वातावरण मिलने से आप के लगभग सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, लेकिन यदि आपने उधार का धन लिया हुआ है, तो इस कारण आपको थोड़ी चिंता रह सकती हैं, लेकिन सभी कार्य पूरे होने से लाभ अवश्य होगा। नौकरी से जुड़े जातकों की कार्यकुशलता की आज प्रशंसा होगी, जिससे उनके आत्मसम्मान की वृद्धि होगी, जो विद्यार्थी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहेगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके समाज में अच्छे कार्यों से आप का गौरव बढ़ेगा व आपके खानदान का नाम ऊँचा होगा, जिसे देखकर आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष के अच्छे आचरण और उनकी सफलता का यश देखकर आपको हर्ष होगा। आज नौकर चाकर व सांसारिक सुख के साधनों मे वृद्धि होगी और आपको व्यापार में आज आमदनी के नए नए स्रोत प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं। आज आप को आप के निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा क्योंकि यदि आज कोई निर्णय लिया हुआ है, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज अपनी सोच में निराशा को कोई जगह ना दे। कार्यों में अधिक व्यस्तता रहने के कारण सामाजिक क्षेत्र से दूरी बनेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। धन लाभ से किए गए कार्यों में आज आपको कठिनाई से सफलता प्राप्त होगी। प्रेम प्रसंगों के कारण आज आपका किसी से कोई वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आपका कोई मुकदमा चल रहा है, तो उसमें आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। उसके लिए समय अनुकूल है। व्यवसाय में नए प्रयोग अधिक लाभ दिलवाएंगे। रूके हुए धन की प्राप्ति में थोड़ी बाधा आ सकती है, लेकिन प्रयास करने पर वापसी की उम्मीद अवश्य है। आज आपके अपने व्यापार के लिए सोची हुई योजनाओं में से अधिकांश योजनाएं सफल रहेंगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। संतान को अच्छे कार्य करते देख आपके मन मे प्रसन्नता रहेगी। आज आप अपने माता पिता को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार के लिए त्वरित निर्णय ना ले पाने के कारण कार्य में बांधा और हानि हो सकती है, इसलिए आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना होगा। नौकरी करने वाले जातकों के अधिकारियों की कृपा से अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे जातकों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आपकी वाणी की वाकपटुता आपके किसी सरकारी अफसर की अपनी ओर खींचने में सफल रहेगी। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। यदि आपका मित्रों से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो उससे आपकी पीड़ा में आज बढ़ोतरी हो सकती है।

कन्या 

आज अपने व्यापार की योजना को लेकर कुछ दुविधा में रहेंगे, इसलिए ऐसा हो तो आप अपने पिताजी व अपने भाई से सहयोग व सलाह अवश्य लें। आज आपके व्यापार में किसी भी कार्य की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आपके कार्य प्रमुख व आपके लाभ पैदा हो सकते हैं। आज यदि आप किसी से उधार लेने का मन बना रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए टाल दें क्योंकि उसे वापस उतारना मुश्किल होगा। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त हो सकता है, जिससे आपका तनाव कम होगा। संतान के विवाह संबंधित प्रस्ताव को आज मंजूरी दे सकते हैं।

तुला 

आज के दिन आप अपने सभी कार्यों को जी जान लगाकर करेंगे, जिससे आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपका व्यापार सातवें आसमान पर होगा, जिसमें आपको धन लाभ भी होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी और अपने परिवार की सभी सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कामयाब रहेंगे, जिससे परिवार के छोटे बच्चे भी आपसे कुछ फरमाइश करते नजर आएंगे। आज परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें आपको पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपका थोड़ा सावधानी से चलने का होगा। आज आप यदि किसी के प्रति इमानदारी दिखाएंगे, तो वह उसका फायदा उठा सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा और अपने काम से मतलब रखना होगा। नौकरी में भी आज आपके शत्रु आपकी चुगली कर सकते हैं, इससे आपके अधिकारियों से आपकी अनबन हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें। आज आपके सरकारी कार्य लंबित रहने से समय वं धन दोनों व्यर्थ में खर्च हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर किसी महिला के कारण आपको सफलता मिलती दिख रही है। धर्म के प्रति आज आपकी रूचि बढ़ेगी भजन पूजन में मन लगेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए सामान्य से अधिक फल देने वाला रहेगा। सामाजिक एवं व्यवसाय क्षेत्र पर अपनी प्रतिभा दिखाने का आज आपको मौका मिलेगा। धार्मिक कार्यों में सहभागिता देंगे। आज आप अपने आप को शारीरिक रूप से थका हुआ महसुस करेंगे, जिसके कारण आप कुछ आलस भी दिखाएंगे, लेकिन आज आपको अपने आलस्य को भगाना होगा तभी आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होते नजर आ रहे हैं। सरकारी नौकरी की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। आज आपका ध्यान राजनीति क्षेत्र के कार्यों पर भी जा सकता है।

मकर 

आज का दिन आपको गुरु के प्रति निष्ठा एवं भक्ति भाव से पूर्ण रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज आतंकियों के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। नौकरी पेशा लोगों का यदि प्रमोशन रुका हुआ है, तो वह आज अवश्य होगा। शारीरिक शक्ति एवं उत्साह अधिक रहेगा, लेकिन कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे सामने आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। साझेदारी में यदि कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। भावुकता अधिक रहने के कारण छोटी-छोटी बातों को आज आप दिल पर ले लेंगे, जिससे परिवार के सदस्यों से भी मनमुटाव हो सकता है। आज आपको कुछ व्यापार के लिए कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन इससे आपको लाभ अवश्य मिलेगा। विद्यार्थी के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से प्रमोशन मिल सकता है, इसलिए आज आप अपनी वाणी में सौम्यता बनाए रखें, वही आपको मान सम्मान भी दिलवाएगी। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

मीन 

आज का दिन आपको धैर्य से काम लेने का होगा क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए निर्णय आप को नुकसान दे सकते हैं, इसलिए यदि आज व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो अपने दिल और दिमाग दोनों को खोल कर लें। आज आपके हाथ बड़ी मात्रा धन लग सकता है जिससे आपके मन में हर्ष होगा, लेकिन आज आपको कुछ शारीरिक विकार परेशान कर सकते हैं जैसे पाचन क्रिया मंद व पेट में गैस आदि। संतान की नौकरी एवं विवाह इत्यादि मंगल कार्यों में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता अवश्य मिलेगी। सायंकाल के समय शुभ व्यय तथा कीर्ति में वृद्धि होगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।


आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  



 

शुभ दिनांक : 8 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   

 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।

सोमवार, 7 जून 2021

संघ कार्यकर्ता से अभद्रता का मामला उप मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो पुलिस में मची खलबली


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र में एक संघ कार्यकर्ता से अभद्रता का मामला उप-मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। लखनऊ के फोन पर पुलिस हडबडा गई। संघ कार्यकर्ता के साथ अभ्रदता में  दो युवकों को दबोच लिया गया। उन्होंने माफी मांगी लेकिन कार्यकर्ता ने प्रदेश के मुखिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की।

बताया गया है कि आरएसएस पदाधिकारी मोनू कुमार उर्फ योगी ने रविवार की शाम को नई आबादी के समीप बिना मास्क खडे कुछ  युवकों को टोका तो उन्होंने उसे घेर कर अभद्रता की व धमकी दी। इन युवकों ने प्रदेश के मुखिया पर भी अभद्र टिप्पणी की। संघ पदाधिकारी ने मौके से ही कोतवाल को फोन पर घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को पकड लिया। मोनू कुमार रात में ही तहरीर देकर चला गया। सोमवार को कोतवाली पहुंचे आरएसएस पदाधिकारी ने पकडे गए आरोपियों पर कार्रवाई की बात पूछी तो उसको संतोषजनक जबाब नहीं मिला । उसने ने कोतवाली से ही उप-मुख्यमंत्री दिनेश चन्द्र शर्मा को घटना से अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने की बात कही। इसके बाद लखनऊ से कोतवाल के फोन पर फोन आया तो हडकंप मच गया। एसएसआई ने उससे कोतवाली में ही तहरीर लिखने की बात कही। इस दौरान पुलिस वालों ने पकडे गए दोनों युवकों से माफी मंगवाकर उनका समझौता भी कराने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। अब तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला आज चर्चा में रहा।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल


मुजफ्फरनगर। मांडी के पास नहर पटरी पर  तितावी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बघरा में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। 

पकड़े गए बदमाशों पर लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं।उनके कब्जे से तीन तमंचे दो खोखा कारतूस 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाशों की पहचान इरफान उर्फ फाना पुत्र बदरू निवासी नई आबादी खालापार (2)सलीम पुत्र पीरू निवासी महल थाना इंचौली(मेरठ) चंदू उर्फ चांद उर्फ चना निवासी महल इंचौली मेरठ में हुई है। सूचना पर सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

गंगनहर में कूदकर जान दी

 


मुजफ्फरनगर । आज शाम के समय भोपा के पास बेलडा पुल पर एक व्यक्ति ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उसे ग्रामीणों ने निकाला और बचाने का प्रयास किया मगर कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार आज शाम लगभग 5:00 बजे बेलडा गंग नहर पर एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी वह आया और अपने घड़ी निकालकर गंग नहर पर रख दी और गंगा में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई भीड़ ने यह  सूचना पीआरबी 22 32 पर दी कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची पीआरबी 22 32 ने रस्सा मंगा कर पर ग्रामीणों की मदद से अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगनहर में छलांग लगा दी और डूब रहे युवक को बाहर निकाला। उसे भोपा स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर पीआरवी के सुनील व भाटी ने डॉक्टरों के साथ मिल बचाने का प्रयास किया मगर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल भोपा पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है।

बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा सहित कई सिपाही घायल

 


बिजनौर l मोबाइल गुम होने की शिकायत पर पहुंचे आवास विकास पुलिस चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीटा गया। दो हमराही सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गई। चौकी इंचार्ज का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। मामले में पांच नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रविवार रात आवास पुलिस चौकी पर पहुंचकर शिवानी निवासी ग्राम तीमरपुर ने मोबाइल गुम होने की सूचना दी। इसपर चौकी इंचार्ज संदीप कालरा दो हमराही सिपाहियों को लेकर जांच के लिए पहुंचे। आरोप है कि शिवानी और उसके परिजनों ने एक पुराने मुकदमे में उनके अनुसार विवेचना नहीं करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। उनके हमराही सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गई।

चौकी इंचार्ज ने आरोपियों की वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके अलावा चौकी इंचार्ज की डायरी और अन्य कागजात भी फाड़ डाले। पुलिसकर्मियों से मारपीट में तीमरपुर निवासी शिवानी, उसके पिता, मां, भाई और बड़ी बहन को नामजद करते हुए आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार एक विवेचना के संबंध में विवेचक संदीप कालरा गांव में गए थे। वादी ए मुकदमा ने विवेचक से अभद्रता की। सरकारी कागज और मोबाइल छीनकर तोड़ डाला। आठ लोग नामजद किए गए हैं। 

एसएसपी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ज़िला उपाध्यक्ष नितिन मालिक,संजय गर्ग,बिजेन्दर पाल,शरद शर्मा,राजीव गुज्जर,अमित चौधरी,ज़िला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना,ज़िला महामंत्री सुषमा पुंडीर, रोहिल कुमार,विजय सैनी,ज़िला मंत्री सुनील दर्शन,रोहताश पाल, सतीश खटीक,रेणु गर्ग,सचिन सिंघल,साधना सिंघल,ज़िला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा,अचिंत मित्तल,विकास अग्रवाल शामिल रहे। 

एक और जिला पंचायत सदस्य रालोद में शामिल


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज रालोद कार्यालय पर वार्ड 31 से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य विकास उर्फ राव राफे ने राष्ट्रीय लोकदल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी की नीतियों में आस्था जताते हुए राष्ट्रीय लोकदल को जॉइन किया।

इस अवसर पर उनका स्वागत करने वालो में जिला अध्यक्ष अजित राठी,बाबा मोमीन जौला,गज्जू पठान,भीष्म गुर्जर,विदित मलिक,जगपाल नेता जी,डॉ फरमान,मारूफ राणा आदि उपस्थित रहे।

दस जून को सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं दिखाई देगा


मुजफ्फरनगर । वेद वेदांग मंदिर समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर समिति द्वारा एक सभा आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित बृज लाल शास्त्री ने किया एवं आने वाले पर्व पर विशेष ध्यान दिया सभी ब्राह्मणों की सहमति के द्वारा निर्णय लिया गया कि 10 जून 2021 को बट सावित्री व्रत अमावस्या है तथा इस दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दर्शित नहीं होगा ग्रहण का सूतक मान्य भी नहीं होगा यह ग्रहण भारत के बाहर ऑस्ट्रेलिया बेलारूस कनाडा चीन क्रेजगणराज्य  फिनलैंड फ्रांस जर्मनी ग्रीनलैंड हंगरी आइसलैंड आयरलैंड इटली आदि स्थानों पर दिखेगा परंतु भारत में कहीं भी इस ग्रहण का सूतक दोष मान्य नहीं होगा

मुजफ्फरनगर के कई चिकित्सा प्रभारियों के ट्रांसफर


मुजफ्फरनगर । सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कई चिकित्सा प्रभारियों के ट्रांसफर किए हैं। चरथावल चिकित्सा प्रभारी का भी ट्रान्सफर किया गया है। दो दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान डीएम  व सीडीओ ने कम वैक्सीनेशन व अन्य मामलों को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी 

डॉ सतीश कुमार मीरापुर चिकित्सा प्रभारी और डॉ अजय कुमार चौधरी मीरापुर से बघरा सीएचसी चिकित्सा प्रभारी बनाए गए हैं।

मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाईयों की शोक सभा में तमाम दलों के नेता पहुंचे


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय इंटर कालेज शाहपुर में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के भाई राहुल बालियान व जितेंद्र बालियान की शोकसभा आयोजित हुई। शोकसभा में हवन कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। हवन के यजमान विश्वेन्द्र बालियान रहे। 
शोकसभा में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि राहुल बालियान व उनके भाई जितेंद्र बालियान के निधन से जो क्षति पँहुची है वह अपूर्णीय है जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी राहुल बालियान को दी गई थी वे उसे पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे थे। कॉलेज को उसी तरह चलाने के लिए सोचना समझना होगा। सच्चे अर्थों में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि जो काम वे अधूरा छोड़ गए है उसे पूरा किया जावे। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भी एक ही परिवार के दो सगे भाइयों का चला जाना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दोनों ही भाई समाज के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। उनके द्वारा किये जा रहे जो काम अधूरे है उन्हें पूरा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। इस दौरान सतेंद्र बालियान जिला पंचायत सदस्य, जितेंद्र सिंह  जिला कोच, पुष्पेंद्र बालियान कल्लू , सतवीर बालियान गढ़ी, युधिष्ठिर पहलवान पचेन्डा,गजेंद्र कोच रेलवे, नरेंद्र पहलवान नेशनल खिलाड़ी, रघुनाथ खलीफा, देशपाल खलीफा,भारत केसरी राजू गुर्जर पहलवान,  प्रमोद त्यागी सपा जिलाध्यक्ष , अकरम खान, हाजी इस्लामुद्दीन सैफ़ी, कृष्णपाल राठी कूकड़ा,प्रदीप कश्यप, कृष्ण पाल ठेकेदार, विजेंद्र बालियान ब्लॉक अध्यक्ष, मो.खुशनसीब सैफ़ी एन.आई. एस. क्रिकेट कोच दिल्ली आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...