बिजनौर l मोबाइल गुम होने की शिकायत पर पहुंचे आवास विकास पुलिस चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीटा गया। दो हमराही सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गई। चौकी इंचार्ज का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। मामले में पांच नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रविवार रात आवास पुलिस चौकी पर पहुंचकर शिवानी निवासी ग्राम तीमरपुर ने मोबाइल गुम होने की सूचना दी। इसपर चौकी इंचार्ज संदीप कालरा दो हमराही सिपाहियों को लेकर जांच के लिए पहुंचे। आरोप है कि शिवानी और उसके परिजनों ने एक पुराने मुकदमे में उनके अनुसार विवेचना नहीं करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। उनके हमराही सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गई।
चौकी इंचार्ज ने आरोपियों की वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके अलावा चौकी इंचार्ज की डायरी और अन्य कागजात भी फाड़ डाले। पुलिसकर्मियों से मारपीट में तीमरपुर निवासी शिवानी, उसके पिता, मां, भाई और बड़ी बहन को नामजद करते हुए आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार एक विवेचना के संबंध में विवेचक संदीप कालरा गांव में गए थे। वादी ए मुकदमा ने विवेचक से अभद्रता की। सरकारी कागज और मोबाइल छीनकर तोड़ डाला। आठ लोग नामजद किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें