सोमवार, 7 जून 2021

संघ कार्यकर्ता से अभद्रता का मामला उप मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो पुलिस में मची खलबली


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र में एक संघ कार्यकर्ता से अभद्रता का मामला उप-मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। लखनऊ के फोन पर पुलिस हडबडा गई। संघ कार्यकर्ता के साथ अभ्रदता में  दो युवकों को दबोच लिया गया। उन्होंने माफी मांगी लेकिन कार्यकर्ता ने प्रदेश के मुखिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की।

बताया गया है कि आरएसएस पदाधिकारी मोनू कुमार उर्फ योगी ने रविवार की शाम को नई आबादी के समीप बिना मास्क खडे कुछ  युवकों को टोका तो उन्होंने उसे घेर कर अभद्रता की व धमकी दी। इन युवकों ने प्रदेश के मुखिया पर भी अभद्र टिप्पणी की। संघ पदाधिकारी ने मौके से ही कोतवाल को फोन पर घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को पकड लिया। मोनू कुमार रात में ही तहरीर देकर चला गया। सोमवार को कोतवाली पहुंचे आरएसएस पदाधिकारी ने पकडे गए आरोपियों पर कार्रवाई की बात पूछी तो उसको संतोषजनक जबाब नहीं मिला । उसने ने कोतवाली से ही उप-मुख्यमंत्री दिनेश चन्द्र शर्मा को घटना से अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने की बात कही। इसके बाद लखनऊ से कोतवाल के फोन पर फोन आया तो हडकंप मच गया। एसएसआई ने उससे कोतवाली में ही तहरीर लिखने की बात कही। इस दौरान पुलिस वालों ने पकडे गए दोनों युवकों से माफी मंगवाकर उनका समझौता भी कराने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। अब तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला आज चर्चा में रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...