शुक्रवार, 4 जून 2021

नई मंडी थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालक को युवती के साथ पकडा

 


मुजफ्फरनगर l लॉक डाउन के दौरान ब्यूटी पार्लर खोल कर काम कर रहा है ब्यूटी पार्लर संचालक, उसका सहायक व एक युवती को पुलिस ने पकड़ाl

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रोज ब्यूटी पार्लर लॉकडाउन के दौरान ब्यूटी पार्लर खोल कर काम कर रहा था l तभी अचानक सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों एवं युवती को गिरफ्तार किया है lबताया जा रहा है कि जब आस पड़ोस के लोग इस पूरे मामले की वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने उन्हें डंडे के बल पर वहां से भगा दिया l सूचना मिली है कि ब्यूटी पार्लर के गैर समुदाय का होने के चलते मंडी वासियों ने युवती को देखकर पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी थी l

तलवार से काटा केक और तमंचे पे डिस्को

 


वाराणसी। शहर के एक होटल में युवाओं की रेव पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और एफआईआर के बाद बलिया से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां कुछ युवाओं ने लग्जरी गाड़ी की छत पर केक रखकर तलवार से काटा और तमंचे से फायरिंग कर बर्थ डे का जश्न मनाया। यह सब छिपकर नहीं खुलेआम किया गया।

व्हाट्सअप व फेसबुक पर स्टेटस डालने के शौक और कुछ नया करने के जुनून में युवाओं ने कानून को ही अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है। लग्जरी गाड़ी की छत पर तलवार से जन्मदिन का केक काटने के साथ ही अवैध हथियार (तमंचे) से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आनन-फानन में पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना एक जून की बताई जा रही है।

कोरोना शायरी के गजब नमूने


मुजफ्फरनगर । कोई ट्रक के पीछे जब हमारी गाडी होती है, तब कई बार ट्रक के पीछे लिखी रोचक शायरी पढने को मिलती है ।  किसी ने 'ट्रकों पर कोरोना शायरी’’ की अनूठी पहल की है और यह कोरोना शायरी भी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं । इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश हैं।

"देखो मगर प्यार से….

कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से"

—-

"मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना

जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना"

—-

"हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा

टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा"

—-

"टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे

लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे"

—-

"यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज

तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज"

—-

"टीका नहीं लगवाने से

यमराज बहुत खुश होता है।"

"चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल

वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल"

—-

"बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला"

—-

"कोरोना से सावधानी हटी,

तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी"

—-

"मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।

कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।"

जौनपुर जिला जेल पर कैदियों का कब्जा, लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त

 


जौनपुर l जिला जेल में शुक्रवार दोपहर कैदी की मौत के बाद शुरू हुआ कैदियों का उत्पात लगातार जारी रहने से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेकाबू हो रही है। जेल के अंदर आगजनी और आंसू गैस के गोले लगातार छोड़े जाने के बाद भी उत्पात पांच घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहने से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। हालात बेकाबू होते देख वाराणसी से कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज एसके भगत भी जौनपुर पहुंच गए हैं । जिला जेल की स्थिति पहले ड्रोन कैमरे से देखी फिर बॉडी आर्म और हेलमेट पहनकर जेल के अंदर दाखिल हो गए।

ड्रोन कैमरे से बंदियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। कैमरे में दिखाई दे रहा है कि पूरा जेल कैदियों ने किस तरह से अपने कब्जे में ले लिया है । जेल परिसर में हर तरफ सरिया, डंडों और ईंट पत्थर के साथ बंदियों का जमावड़ा भी दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ सिलेंडर में आग लगाते भी बंदी दिखाई दे रहे हैं। पहचान छिपाने के लिए ज्यादातर ने अपने चेहरे पर मास्क और गमछा लगा रखा है। 

जेल में कैदी की मौत पर फूटा गुस्सा

आजीवन कारावास पाए कैदी बागेश मिश्र उर्फ सरपंच की शुक्रवार को दोपहर मौत हो गई। मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित बंदियों ने जेल में हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक बंदीरक्षक की बुरी तरह पिटाई कर दी। उसका पैर भी तोड़ दिया गया है। जेल अस्पताल और कई बैरकों में जमकर आगजनी की गई । स्थिति पर काबू पाने को जेल प्रशासन ने भारी पुलिस व पीएसी फोर्स बुला ली। गेट बंद कर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। ड्रोन कैमरे से बंदियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। 


पांच जनवरी को आजीवन कैद की सजा मिली थी

रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव निवासी 42 वर्षीय बागेश मिश्र को जिला अदालत ने गत पांच जनवरी को हत्या व अनुसूचित जाति उत्पीड़न निवारण एक्ट में दोहरा आजीवन से दंडित किया था। तभी से वह जिला जेल में निरुद्ध था। उसे काफी समय से मधुमेह के साथ ही श्वांस संबंधी बीमारी थी। गुरुवार को हालत खराब होने पर उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे सीने में दर्द सांस फूलने पर हालत नाजुक देखते हुए जेल प्रशासन ने स्वजन को सूचना देने के साथ ही जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए।मृतक कैदी की पत्नी बनीडीह की प्रधान हैं

मृतक की पत्नी कुसुम मिश्रा ग्राम सभा बनीडीह की प्रधान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के भाई अनिल कुमार मिश्र ने बीमारी की पुष्टि करते हुए जेल प्रशासन पर इलाज में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। इस बारे में पूछने पर जेल अधीक्षक एसके पांडेय ने कहा कि दोपहर में वह कारागार के अस्पताल में उपचाररत बंदियों को देखने गए तो बागेश मिश्र की हालत नाजुक लगने पर एंबुलेंस से पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना कारागार मुख्यालय को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद जेल में निरुद्ध बंदियों के हंगामा व तोड़फोड़ करने पर स्थिति पर काबू पाने को जिला प्रशासन को सूचना देकर फोर्स बुला ली गई है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी

शहर में शनिवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी


मुजफ्फरनगर । बिजली उपभोक्ता को सूचित किया गया है कि  शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

 जिला परिषद मार्केट, सदर बाजार, कोर्ट रोड, शिव चौक, मोती महल, सराफा बाजार, कटरा मोचन, आलू मंडी,दाल मंडी, पान मंडी, आर्य पुरी, ब्रह्मपुरी,अंसारी रोड,  बुलेटिन वाली गली, सिटी सेंटर आदि की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 

अपील की गई है कि सभी जरूरतमंद अपनी-अपनी पानी की व्यवस्था सुबह 10:00 बजे से पहले कर ले।

बदला मौसम: तेज हवा और गरज के साथ बारिश


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम के मिजाज में बदलाव के बाद कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश होने से दिल्लीवालों को गर्मी से काफी राहत मिली है. तेज आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं. मुजफ्फरनगर में भी तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारों के आसार हैं। 

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों (आईजीआई एयरपोर्ट, सफदरजंग मकबरा, लोधी-रोड) समेत बहादुरगढ़, खरखोदा, गोहाना, गन्नौर, तोशाम, भिवानी, सोनीपत, झज्जर, चरखी-दादरी, के कई स्थानों पर 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी. वहीं दिल्ली में खराब मौसम के कारण मुंबई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है. इससे पहले सुबह मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. साथ ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान भी जताया था. दिल्ली में शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत दर्ज किया गया.

 मुजफ्फरनगर में तापमान अधिकतम 36.6 व न्यूनतम 23.0 डिग्री रहा। आर्द्रता 75% रही।

जब मंत्री डॉ संजीव बालियान को सडक पर पडा मिला मृत व्यक्ति


मुजफ्फरनगर । आज दिल्ली से मुज़फ्फरनगर  आते हुए एक व्यक्ति जो 20 मिनट से A2Z कॉलोनी मेरठ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत पड़ा हुआ था। किसी ने भी उसके पास जाना उचित नहीं समझा लेकिन मंत्री संजीव बालियान की नजर जैसे ही उस व्यक्ति पर पड़ी उन्होंने अपनी गाड़ियां रोक कर अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उस मृत व्यक्ति को बीच सड़क से उठवाकर 30 मिनट वहां रुक कर उसको तत्काल प्रभाव से एम्बुलेंस बुलाकर उसके मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया। 

पोस्ट केवल इसलिए है कि लोग ऐसे समय पर तो मदद करें जहां एक व्यक्ति 20 मिनट से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत पड़ा है और किसी ने भी इंसानियत नहीं दिखाई और उसके पास से गुजरते रहें। 

जिले के बाजार सोमवार को खुलने का बना योग , घटे कोरोना मरीज़

 


मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--04-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1159

 

TOTAL NEGATIVE--1143


TOTAL RTPCR POSITIVE 16


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --17


PVT LAB POSITIVE --20


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --53* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30284


TOTAL DISCHARGE --272


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --29352


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 261


TOTAL ACTIVE CASE--671

जूही चावला पर कोर्ट ने लगाया बीस लाख जुर्माना, जानिए क्यों


 नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की ओर से दिल्‍ली हाईकोर्ट में मोबाइल फोन की 5जी तकनीक को लेकर दायर की गई याचिका खारिज हाे गई है। साथ ही कोर्ट ने 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जस्टिस जेआर मिधा की पीठ ने इस मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। इससे पहले इस मामले में बुधवार को सुनवाई हो चुकी है।

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने पूरी कोर्ट फीस भी जमा नहीं कराई जो डेढ़ लाख से ऊपर है। उन्हें एक हफ्ते के भीतर यह रकम देने का निर्देश दिया गया। कोर्ट ने कहा कि पूरी याचिका लीगल एडवाइज पर आधारित थी जिसमें कोई तथ्य नहीं रखे गए। याचिकाकर्ता ने पब्लिसिटी के लिए अदालत का कीमती वक्त बर्बाद किया। यह इसी बात से जाहिर होता है कि उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही का वीडियो लिंक अपने फैंस के साथ शेयर किया।

मोदी की हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस के अनुसार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी में रहने वाला यह लड़का सिर्फ 22 साल का है. युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में फोन करके पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी का नाम सलमान उर्फ अरमान है. उसने पुलिस को बताया है कि वह जेल जाने की इच्छा रखता है, इसलिए ऐसा किया.

आरोपी सलमान ड्रग्स का आदि है और साल 2018 में उसे बाल सुधार गृह भी भेजा गया था. उसे बाल सुधार गृह एक मर्डर केस में नाम आने पर भेजा गया था. शख्स ने गुरुवार रात को पुलिस को 112 पर फोन करके यह धमकी दी थी.

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...