रविवार, 23 मई 2021

खबर का असर : लॉक डाउन पर 5 व्यक्तियों पर मुक़दमा दर्ज, एक अन्य फरार

 


मुजफ्फरनगर l टी आर न्यूज इंडिया की खबर का असर लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर खबर पर आज नई मंडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए l अलमासपुर चौराहे से से थोड़ा आगे मार्बल के गोदामों पर छापेमारी कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की है l जबकि उनका एक साथी खालापार निवासी एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया l

जिलाधिकारी ने जारी की कोरोना कर्फ्यू की एडवाइजरी

 


मुजफ्फरनगर l जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने आदेश जारी कर बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 900/2021/सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 22 मई 2021 के अन्तर्गत पूर्व में दिनांक 24 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 31.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू रखें जाने के निर्देश दिए गए है।

अतः उक्त के अनुपालन में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1687/जे0ए0-2021 दिनांक 16.05.2021 के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 24 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 31.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू किया जाता है।

उक्त कफ्र्यू की अविध में कीटनाशक दवाओं की दुकानें तथा कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित दुकाने खुली रखने की अनुमति होगी तथा इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे। किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए

कोरोना के फैलाव के बाद भी नावला में सैनेटाइजेशन नहीं


 मुजफ्फरनगर । आज के समय में जब शासन प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं वहीं कुछ सरकारी कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी की कोरोना व ब्लैक फंगस की महामारी की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले प्रभावी कदम पर बट्टा लगाने का काम भी किया है। इसका सीधा उदहारण ग्राम सचिव नावला अनुज शर्मा ने किया है। बार बार अनुरोध के बावजूद भी सेनाटाइजेशन नहीं कराया गया। 

उल्लेखनीय हैं कि नावला ग्राम में कोरोना संक्रमण पूरी तरह पैर पसार चुका है।ग्राम में कई मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी हैं, तथा कई लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जो होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं, जिसके सम्बंध में नावला निवासी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी ने बताया कि उनका पुत्र कपिल त्यागी भी कोरोना पॉजिटिव हैं एवं जो होम आइसोलेशन में है तथा उनके आस पास में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जो आइसोलेशन में है।

जिसके सम्बंध में ग्राम सचिव, नावला अनुज शर्मा मो0 न0 9319196444 को कई बार सेनिटाइज कराने के लिए कहा गया है, लेकिन सैनिटाइज कराना तो दूर की बात है उन्होंने आकर देखना भी जरूरी नहीं समझा।

इसके सम्बंध में आज जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे से भी मोबाइल 9454417574 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनकी तरफ से भी फोन पर बात नहीं की गई।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी ने जिलाधिकारी को व्हाट्सएप पर सूचना देते हुए कहा कि उनके घर व ग्राम नावला को सैनिटाइज करवाने के आदेश जारी करे एवं लापरवाही बरतने के लिए जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगा है उसी प्रकार ग्राम सचिव का भी स्पष्टिकरण माँगा जाना न्यायहित में आवश्यक है जिससे कोरोना काल में आम जनता को बचाया जा सके।

पूर्व सांसद सईदुज्जमा, उनकी पत्नी व सलमान सईद कोरोना के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती


 मुजफ्फरनगर । सईदुज्जमा पूर्व सांसद एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री कोविड पॉजिटिव होने और स्वास्थ्य में गिरावट के कारण अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उनकी पत्नी भी अपोलो में आईसीयू में हैं। बेटे सलमान सईद (AICC मेंबर ) भी अपोलो अस्पताल दिल्ली में कोविड वार्ड में ऐडमिट है।

तमाम लोगों ने दुआ की है कि ईश्वर उनके के परिवार पे करम करे और उन्हें जल्दी स्वस्थ करे।

राहत: आज मिले 115 मामले. 3 की मौत


 मुजफ्फरनगर । जनपद में आज थोड़ी राहत के साथ कोरोना के कुल 115 मामले मिले। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। आज 926 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--23-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--938

 

TOTAL NEGATIVE--884


TOTAL RTPCR POSITIVE 54


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --28


PVT LAB POSITIVE --33


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --115* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29375


TOTAL DISCHARGE --926


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --26531


TOTAL DEATH---03


CUMMULATIVE DEATH- 239


TOTAL ACTIVE CASE--2605

जानिए कब लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

 *आपने कोविशिल्ड की पहली डोज़ जिस किसी भी तारीख को लगवाई हो...*


*उसके बाद दूसरी डोज आपको कब लगनी है वह इस डेट शीट से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं...*


👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


सिविल लाइन के दो और चौकी प्रभारी इधर से उधर

 


मुज़फ्फरनगर। सब इंस्पेक्टर अनित यादव कच्ची सड़क से साकेत चौकी और सुनील नागर को कच्ची सड़क चौकी प्रभारी बनाया गया

एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने किया दौरा


 मुजफ्फरनगर l रोहाना में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से की मुलाकात कर जानी समस्याएं, और निगरानी समिति के संबंध में निरीक्षण कर निगरानी समिति से वार्ता भी की l 

मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय में ब्लैक फंगस का पहला मामला, मेरठ रैफर


मुजफ्फरनगर । जनपद में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। आज यह मामला आने के बाद उसे मेरठ रैफर कर दिया गया। जिले में हालांकि पहले भी जिले में ब्लैक फंगस के तीन मामले आ चुके हैं। इमर्जेंसी में आई अंबेहटा निवासी शशि  प्रभा को मेरठ भेजा गया है। 

दिल्ली में एक सप्ताह के लिए 31 मई तक बढ़ा लाकडाउन


नयी दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 31 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्लीवासियों की राय के अनुसार लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन अगले सोमवार (31 मई) सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा और इसमें पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 1600 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर केवल 2.5 फीसदी रही, जो एक समय 36 फीसदी तक पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह केस घटता रहा तो 31 मई के बाद लॉकडाउन में राहत दी जाएगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...