गुरुवार, 20 मई 2021

फीस नहीं बढ़ा सकेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूल शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस में वृद्धि नहीं कर सकेंगे. प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों पर ये आदेश लागू होगा. विद्यालय बन्द रहने की अवधि में परिवहन शुल्क भी नहीं देना होगा. साथ ही छात्र 3 माह की अग्रिम फीस देने में परेशानी होने पर मासिक फीस दे सकेंगे. यूपी के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी के स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे, स्कूल में ऑफलाइन परीक्षा नहीं हो रही है तो परीक्षा फीस भी नहीं लिया जाएगा, खेल, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं तो उनका शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा.

वहीं, यूपी में आज से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार के आदेश के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं.

धाकड अधिवक्ता यशपाल राठौर का निधन


 मुजफ्फरनगर । जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल राठौर का निधन हो गया।

लंबे समय तक कचहरी और बार ऐसोसिएशन में अपनी धाकड छवि के लिए मशहूर रहे यशपाल राठौर के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव रहे राठौर अपनी दबंग लेकिन हरदिल अजीज शख्सियत के लिए हमेशा याद रहेंगे।

कोरोना के चलते जिला जेल से 15 कैदी होंगे 2 माह के पैरोल पर रिहा

 




मुज़फ्फरनगर l जिले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार कोविड 19 महामारी ऐक्ट के तहत जिला जेल में बंदियों को पेरोल पर छोड़ने के लिए निरीक्षण किया गया है l


डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार में कोविड 19 के तहत सजा वाले बंदियों से मुलाकात की है l 

15 बंदियों को कोविड प्रोटोकोलो के तहत 02 महीने की पेरोल पर रिहा किया जाएगा l

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए,सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार यह फैसला लिया गया है l

जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार यह निरीक्षण किया गया है l

थाना नई मंडी क्षेत्र के जिला कारागार में जिला अधिकारी और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निरीक्षण किया है l

चकराता में बादल फटने से दो की मौत

 


देहरादून। उत्तराखंड में लगातार दो दिनों से हो रही  बारिश के चलते बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। पहाड़ के कई इलाकों में पिछले 1 महीने में बादल लगातार फटे हैं वही पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश ने भी आपदा के हालात बना दिए हैं वहीं मौसम विभाग ने 19 और 20 तारीख में मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया था। बता दें चकराता तहसील के बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है सुबह बादल फटने से कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 4 लोगों के लापता होने की खबर है पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 

केमिस्ट एसोशिएसन अध्यक्ष और मेडिकल कालेज सीएमएस प्रकरण का मंत्री कपिलदेव ने किया पटाक्षेप




मुजफ्फरनगर । जिले में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर कीर्ति गोस्वामी और मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चैहान के बीच हुई बहस बाजी के बाद धरने के ऐलान का समापन हुआ । इस प्रकरण में अहम भूमिका निभाते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के डॉ ठकराल को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर बुलाकर मध्यस्थता की ।


 मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अस्पतालों को दिए सख्त निर्देश किसी भी मरीज के तीमारदार से अच्छा व्यवहार रखें व कुछ अस्पतालों द्वारा अवैध उगाई की खबर पर भी संज्ञान लेते हुए मंत्री सख्त हुए । मुजफ्फरनगर में अस्पतालों द्वारा अवैध उगाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

इस दौरान मीटिंग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार, संरक्षक सुभाष चैहान, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष देशराज चैहान, अर्चक पुरोहित संघ से पंडित बृज बिहारी अत्री और मेडिकल कॉलेज से डॉ ठकराल मौजूद रहे ।

भोपा थाना क्षेत्र में दो कारों की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल

 मुजफ्फरनगर l जिले में हादसों का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है l दो कारों की भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं l 


भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर मार्ग पर दो कारों की भिड़ंत में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए l

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को भोपा अस्पताल में भर्ती कराया गया l जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है l

बारिश में मकान की छत गिरने से महिला व तीन बच्चों की मौत


शामली । नगर में बारिश के बीच एक मकान की छत गिरने से महिला और तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई।

बताया गया है कि पंसारियान मोहल्ले में यह हादसा हुआ। परिवार के लोग सोए हुए थे। तभी मकान की छत गिर गयी और परिजन उसके नीचे दब गये। एक महिला और तीन बच्चों की हादसे में मौत हो गई। 

बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण भरभराकर मकान की छत गिरने से कोहराम मच गया। मकान पर कच्ची छत होने के कारण बड़ा हादसा हुआ। मकान गिरने से मां सहित 2 बेटी और 1 बेटे की मौत हो गई । मरने वालों में महिला अफसाना (36वर्ष), पुत्र सुहेल (14वर्ष), पुत्री सानिया (12वर्ष) ओर पुत्री इरन (10वर्ष) शमिल हैं। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में सिर्फ पिता और एक पुत्र ही सुरक्षित बचे हैं।

हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार घर में सो रहा था। बुधवार से शुरू हुई बारिश की वजह से मकान की छत भरभराकर गिर गयी।मलबे में पूरा परिवार दब गया। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने  पुलिस को सूचना दी और रहत बचाव में जुटे. मलबे में से तीन बच्चों और एक महिला को निकाला गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच हादसा हुआ। पड़ोसियों का कहना था कि रात से ही बारिश हो रही थी।मकान की छत भी कच्ची थी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में दो बेटी, एक बेटे और मां की मौत हो गई। पिता और एक बेटा पेशाब करने के लिए बाहर निकले थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। हादसे के बाद से ही मोहल्ले में गम का माहौल है। हादसे में मां अफसाना, बेटी इरम व चंदो और बेटे सुहैल की मौत हो गई।

पड़ोसियों व पुलिस ने मलबे से शवो को निकाला बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान के मामले पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। अधिकारियों  को मौके पर जाने का निर्देश दिए। परिवार को सहायता राशि, घायलों का समुचित इलाज कराने का भी सीएम ने दिए निर्देश। मकान की छत गिरने से तीन मासूम बच्चों सहित माँ की मलबे में दबकर मौत हुई है।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 मई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 12:23 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - मघा शाम 03:58 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - व्याघात रात्रि 11:28 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:14 से शाम 03:54 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (दोपहर 12:51 से 20 मई सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷

👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*

🙏🏻 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *करोडो गौ दान का फल* 🌷

🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*

🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*

 🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |*

🙏🏻 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *किचन में दवाईयां रखने की आदत वास्तु के अनुसार बिलकुल गलत मानी जाती है। ऐसा करने से लोगों की सेहत में उतार-चढाव बना रहता हैं।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बांधों को दूर करने के लिए अपने सीनियर्स की आवश्यकता होगी। आपके व्यापार के कुछ कार्य लंबे समय से रूके हुए हैं, तो वह आज पूरे हो सकते हैं। संतान पक्ष को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में संतोष रहेगा। सामाजिक कार्य पर भी आज आप कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आज आपको किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ होता दिख रहा है। लव लाइफ में यदि आपने अपने जीवन साथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो आज मिलवा सकते हैं। उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आज धन लाभ होता दिख रहा है। आज आपके किसी मित्र की सहायता से आपके व्यापार की बढ़ोतरी में यदि कोई रुकावट आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। व्यापार मे लाभ के नए नए अवसर मिलेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय में सावधान रहना होगा, यदि आज कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें क्योंकि भविष्य में आप को कष्ट उठाना पड़ सकता है, इसलिए व्यापार में यदि आज कोई जोखिम उठाना पड़े, तो सोच समझकर ही उठाएं। आज आपकी माता जी को शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसमें कुछ धन्य व्यय होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने भाई बहनों के साथ कुछ अहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए सुख व शांति भरा रहेगा। आज आपके व्यापार में जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आपके परिवार व व्यवसाय में पिछले कुछ दिनों से कोई तनाव चला रहा था, तो वह आज समाप्त हो सकता है। आज आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। यदि जमीन जायदाद संबंधी कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। आज आप अपनी पत्नी के लिए कोई उपाय खरीद कर ला सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको आपके व्यवसाय में बड़े लाभ मिलने से बड़ी मात्रा में धन प्राप्त हो सकता है, इससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। आज आपको अपने भाई व बहन से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। रात्रि का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आप किसी मित्र को धन उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें क्योकि उसके वापस आने की संभावना कम है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आप अपने कारोबार में जो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, तो आज उसे सही कर सकते हैं, जिसमें आज आप व्यस्त रहेगे। व्यस्तता के बीच आप आपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसमें जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। संतान से आज आपको संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मनुष्य हर्षित होगा। सायंकाल के समय आज अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे और कुछ धन भी व्यय होगा।

तुला

आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज नए अवसर प्राप्त होंगे, जिसमें उनकी ख्याति चारों ओर फैलेगी और आपके जनसमर्थन में भी बढ़ोतरी होगी। सायंकाल के समय आप किसी विशेष समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें किसी महान व्यक्ति के मिलने से आपको लाभ के नए अवसर मिल सकते हैं। परिवार में हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। आज आप सांसारिक सुख के साधनों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, इसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आप अपनी संतान के भविष्य व विवाह से संबंधित कुछ विशेष निर्णय ले सकते हैं, इसमें आपको अपने जीवन साथी व माता पिता की सलाह की आवश्यकता होगी, जिसके बाद आप तनावमुक्त महसूस करेंगे। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज आपका स्वास्थ्य भी कुछ हल्का फुल्का रहेगा और बाहर के खानपान से सावधानी बरतनी होगी, लेकिन आज आपको अपने निकटवर्ती लोगों के विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए शांतिप्रिय रहेगा। आज आप अपने व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा कर सकते हैं, उससे आपको भरपूर लाभ भी मिलेगा। आज आपके पिताजी की सलाह आपके व्यापार में लंबे समय से लटकी हुई थी, वह फाइनल हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज मन मे हर्ष होगा। यदि आप कोई लोन अथवा कर्ज लेना पडे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। सायंकाल के समय आज आपका आपकी माता जी से कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप को बढाने वाला रहेगा। आज उच्च अधिकारियों की कृपा से आपको नौकरी मे प्रमोशन व धन लाभ हो सकता है। यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से लटका हुआ था, तो आज वह भी पूरा हो सकता है, जिसके बाद आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभ के अवसर लेकर आएगा, लेकिन आज आपको अवसरों को पहचानना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह आपके हाथ से निकल सकते हैं। आज आपको आय के नये स्त्रोत मिलेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की पर पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए सावधान रहें। आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार से छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, आज आपका खोया हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे एवं किसी कठिन समस्या का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। यदि आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक और उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक दोबारा कोरोना संक्रमित

 मुजफ्फरनगर l काँग्रेस के पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक और उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक दोबारा कोरोना संक्रमित पाए गए है l लक्षण दिखाई देने पर जाँच में कोरोना संक्रमण पाया गया है l



बुधवार, 19 मई 2021

नई मंडी थाना क्षेत्र में प्लॉट में मिली लाश का खुलासा, भाई ने की ईंटों से पीटकर हत्या

 


मुजफ्फरनगर l सौतेली मां से हुए विवाद के बाद भाई ने ही ईटे बरसाकर बहन की जान ले ली। दोपहर के समय घर से लापता युवती की लाश एक खाली पडे प्लाट में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में सौतेले भाई को गिरफ्रतार कर लिया हैं। हत्या के इस मामले में गृह क्लेश एवं प्रेम प्रसंग भी सामने आ रहा हैं। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर भाई ने ही क्यो जान ले ली। नई मंडी थाना प्रभारी अनिल कप्परवान ने बताया कि इस मामले में फ़िलहाल कुछ नही कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। नई मण्डी थाना क्षेत्रा के ग्राम अलमासपुर निवासी 23 वर्षीय काजल पुत्रा रणध्ीर सैनी मंगलवार की दोपहर साढे 11 बजे अपने घर से निकली थी। जिसके बाद से वह लगातार लापता चल रही थी। बुध्वार की ढाई बजे किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि गांव के ही एक खाली प्लाट में एक युवती का शव पडा हुआ है। जिसके सिर पर ईटे बरसाकर हत्या होने की आशंका हैं। इसी के साथ थाना प्रभारी अनिल कप्परवान मौके पर पहुंच गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो कई बिन्दूओं पर जांच की गई

पूछताछ की तो खुल गया मामला-थाना प्रभारी अनिल कप्परवान ने इस मामले में मृतक काजल के सौतेले भाई सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो लगभग पूरा मामला खुल गया। सूत्रो के मुताबिक रणध्ीर की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। उसके तीन बेटिया थी। इनमे एक बेटी काजल भी थी। काजल के पिता रणध्ीर ने दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी के दो बेटे सोनू व एक अन्य हैं। बताते है कि काजल की सौतेले मां व काजल के बीच फोन पर बात करने को लेकर विवाद रहता था। गत दिवस भी काजल पफोन पर बात कर रही थी। जिसको लेकर दोनो के बीच कहासुनी हुई थी। इस मामले में देर शाम मृतका के पिता रणध्ीर सैनी की ओर से थाने पर तहरीर दी गई हैं।

आई फोन दिलाने के बहाने ले गया था कातिल- बताते है कि काजल को उसका सौतेला भाई सोनू आई फोन दिलाने के बहाने घर से ले गया था और उसने प्लाट में ले जाकर ईटे बरसाकर बहन को मौत के घाट उतार दिया।

खुद ही ड्रामा करने लगा था सोनू- जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तब हत्यारोपी सोनू ही सबसे ज्यादा विलाप कर रहा था। कह रहा था कि वह कातिल को नहीं छोडेगा। इस बीच पुलिस को सुराग लग गया कि कहीं न कहीं सोनू इस मामले से जुडा है। पूछताछ करते ही पूरा मामला खुल गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...