मंगलवार, 18 मई 2021

जिले में एक और ब्लैक फंगस के मरीज़ के मिलने से हड़कंप मचा, ऋषिकेश रेफर


 मुजफ्फरनगर । नगर में ब्लैक फंगस का एक और मरीज मिला है। उसका पिछले लगभग 20 दिन से भोपा रोड स्थित इवान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जांच रिपोर्ट में आने के बाद उसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया है। 

सूत्रों के अनुसार आदर्श कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप कुमार पिछले लगभग 20 दिनों से भोपा रोड पर एक अस्पताल में भर्ती थे जिनकी रिपोर्ट में आज ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई तो उन्हें मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से ऋषिकेश के लिए रैफर कराया गया।

कोरोना से तीन की मौत 287 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 287 मामले मिले हैं । आज 542 लोगों को कोरोना से ठीक होकर छुट्टी दे दी गई । आज तीन मौत भी हो गई।

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--18-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--668


TOTAL NEGATIVE--583


TOTAL RTPCR POSITIVE 85


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --101


PVT LAB POSITIVE --100


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --287* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --28411


TOTAL DISCHARGE --542


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --24063


TOTAL DEATH---03


CUMMULATIVE DEATH- 229


TOTAL ACTIVE CASE--4119

डा संजीव बालियान के भाई के निधन पर योगी ने जताया शोक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान के भाई जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

तेज हवा के साथ भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट


लखनऊ। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।  लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 19 मई और 20 मई को मानसून से पहले की सबसे भारी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते भी अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज (मंगलवार) यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। IMD ने लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान बताया है।मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी की उम्मीद है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट जारी किया है कि कटी फसल को इकट्ठा कर लें। वहीं तेज बारिश में पेड़ों के नीचे खड़े होने से मना किया है। मंगलवार, बुुधवार और गुरुवार को 15-20 मिमी तक बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ताउते के असर से यूपी के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश होगी।

बंधन बैंक लूट का खुलासा, 5 गिरफ्तार



मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी प्रभारी अनिल कपरवान की पुलिस टीम ने लूट का खुलासा कर पांच लुटेरे पकड़े हैं। बंधन बैंक के एजेंट से लूट की गई थी। पांच शातिर लुटेरों को लाखों रुपए की नगदी व लूट में प्रयक्त की गई स्कूटी,बाइक व असलहा बरामद किया है । 

लूट के अभियोग का सफल अनावरण, 05 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। 

 थानाक्षेत्र नई मण्डी में मोटरसाइकिल पर सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा युवती से 01 लाख 12 हजार रुपये, स्कूटी व मोबाइल फोन लूट की घटना को कारित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर CN-203/21 US-392 IPC पंजीकृत किया गया था।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए 05 लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं 

*1.* बॉबी उर्फ रिंकज पुत्र रोहित निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।

*2.* हिमांशु उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी नसीरपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।

*3.* आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप निवासी बिजौली थाना खरखौदा मेरठ।

*4.* प्रशान्त उर्फ प्रियांशु पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी असोडा थाना कोतवाली देहात हापुड।

*5.* छोटा उर्फ राहुल पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*

*1.* 01 लाख 01 हजार रुपये- लूट से सम्बन्धित

*2.* 01 एक्टिवा स्कूटी- लूट से सम्बन्धित

*3.* 01 मोबाईल फोन- लूट से सम्बन्धित

*4.* 02 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

*5.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

*6.* 03 चाकू

 अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर हिंदू संघर्ष समिति देगी धरना


मुजफ्फरनगर । हिन्दू संघर्ष समिति डी एम कार्यालय पर 20 मई दिन बृहस्पतिवार को बेगराजपुर मैडिकल कालेज के खिलाफ देगी धरना देगी। हिन्दू संघर्ष समिति की आवश्यक सूक्ष्म बैठक आज कोविड नियमों का पालन करते हुए एवं मीटिंग स्थल को सेनेटाइज़ेशन कराकर समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार के आवास पर सम्पन्न हुई। इस आवश्यक बैठक में बेगराजपुर मैडिकल कालेज के कोविड सेंटर की अनियमितता को लेकर जो पूरे जनपद मे रोष व्याप्त है इसी मुददे पर व्यापक चर्चा की । इस बैठक में हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान ने कहा कि मुझे नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग बनाया गया है तो मेरी यह ड्यूटी बनती है कि मैं जनपद वासियों के स्वास्थ्य के लिए यदि कुछ गलत होता है तो उसके सुधार का प्रयास करूं । इस मैडिकल कालेज के कोविड सेटर के विषय में इस सेटर की वायरल वीडियो ने जनपद की छवि को धूमिल किया है। इस सेंटर में मानव जीवन के साथ एसा खिलवाड़ किया जा रहा है कि ना तो समय पर यह कालेज कोविड मरीज को एडमिट कर ट्रीटमेंट शुरू करता है औऱ अंदर एडमिशन के बाद जो होता है वह सबको सोशल मीडिया के माध्यम से पता चलता है।मरने के बाद उनके परिजनों को भी सही जानकारी नहीं देना इस सेंटर ने अपनी आदत मे शुमार कर लिया है।।समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज की घोर अनियमितता के विरोध में जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को इसके विरोध मे खुलकर सामने आना चाहिए।औऱ जिला प्रशासन को एक प्रशासनिक  अधिकारी की देख रेख मे इस कोविड सेटर को चलवाया जाए। नरेन्द्र पंवार ने कहा कि हिन्दू संघर्ष समिति दिन बृहस्पतिवार मे डी एम कार्यालय पर कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए धरना देगी।संयोजक नरेन्द्र पंवार ने कहा कि डॉ देवेन्द्र सैनी के प्रकरण में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है अब आगे की कार्यवाही पुलिस प्रशासन को इस प्रकरण में करनी चाहिए।

हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी घटक दलों में इस बात को लेकर भी जबरदस्त विरोध है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद मुजफ्फरनगर दौरा हुआ लेकिन उनको जनपद के सबसे बड़े कोविड सेंटर का दौरा नहीं कराया गया। इसको लेकर भी सभी में जबरदस्त रोष है।

आज की इस संक्षिप्त मीटिंग में हिन्दू संघर्ष समिति से जुड़े घटक दलों मे हिन्दू जागरण मंच से नरेन्द्र पंवार, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन से  सुभाष चौहान, अ.भा.हिन्दू शक्ति दल से अरूण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद से चौधरी देशराज चौहान, हिन्दू जागरण मंच से अंजेश गुर्जर , विरेन्द्र त्यागी ,नीरज शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

आर्ट ऑफ लिविंग ने डीएम को दिए दस आक्सीजन कंस्ट्रक्टर

 मुजफ्फरनगर । आज डी0एम0 कार्यालय पर लोहा मंडी निवासी आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता जतिन सिंधी व गांधी कालोनी निवासी राजन डाबर ने आर्ट ऑफ लिविंग बंगलोर  की तरफ से जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग को 10 ऑक्सीजन कंसरटेटर उपलब्ध कराये है।

 आज  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और सीएमओ  डा0महावीर सिंह फौजदार  ए0 सी0 एम0 ओ0 डा0एस0के अग्रवाल की उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग के दोनो वालिटरयो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का बुके भेंट कर स्वागत किया और उसके बाद 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए ।

10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जतिन सिंधी व राजन डाबर के काम की तारीफ की और कहा कि जिले में इस समय इनकी बहुत आवश्यकता थी  । ये करोना काल मे काफी लोगो को लाभ देगे।

राजन डाबर व जतिन सिंधी ने बताया कि 10 कंसंट्रेटर्स सिलेंडर कंसंट्रेटर ऑक्सीजन मशीनें आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से उसकी सहयोगी आईएएचवी संस्था के द्वारा यहां भेजी गई हैं ।आईएएचवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ही संस्था है जो समाज सेवा और आपदा काल में अलग से काम करती है। उत्तराखंड त्रासदी के दौरान भी इस संस्था ने बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा की थी और जनहानि को काफी कम किया था । आज इस आयोजन मे  जिलाधिकारी सेलवा कुमारी जे के साथ  सी एम ओ डा0 महावीर सिह फोजदार,एसी एम ओ डा0 एस0 के0 अग्रवाल,जतिन सिंधी व राजन डाबर,व प्रशासन व स्वास्थय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

वैक्सीन की दो डोज के लेकर भी नहीं बचे डॉ के के अग्रवाल




नई दिल्‍ली। मैं तब अपने को ठीक समझूँगा जब आप सब ठीक हो जाएं। यह कहने वाले मशहूर डॉक्‍टर व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल का कोविड-19 से निधन हो गया। उन्‍हें वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। इसपर मेदांता अस्‍पताल के डॉक्‍टर अरविंद कुमार ने कहा कि कई वजहें हो सकती है जिनसे पूरी तरह टीकाकरण के बाद भी ऐसा हो सकता है। उन्‍होंने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि इस पर और रिसर्च की जरूरत है। हालांकि उन्‍होंने तीन ऐसी संभावनाएं जरूर गिनाईं जो दोनों डोज लगवा चुके लोगों में संक्रमण/मौत की वजह हो सकती हैं।

क्‍या दोनों डोज लगने के बावजूद प्रोटेक्‍शन नहीं?

डॉ कुमार ने कहा कि हाल-फिलहाल में वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों की जो मौतें हुई हैं, उनकी पिछले साल से तुलना करें तो एक बात तो साफ है कि इस बार मृतकों की संख्‍या कम है। हमने फेज 3 ट्रायल्‍स में डेथ रेट 0% माना था मगर जमीन पर हालात अलग नजर आ रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। डॉ कुमार ने इशारा क‍िया कि ऐसा हो सकता है कि दोनों डोज लगने के बाद जिनकी मौत हुई, उनमें पर्याप्‍त ऐंटीबॉडीज न बनीं हो या फिर इन स्‍ट्रेन्‍स के खिलाफ वैक्‍सीन असरदार न हो।

मेदांता के एक्‍सपर्ट ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि वैक्‍सीन बेकार है। 100% प्रोटेक्‍शन नहीं है, लेकिन फिर भी मौत, गंभीर बीमारी से बचाने में काफी कारगर है। आज की तारीख में यह हमारा सबसे मजबूत हथियार है। आज से करीब एक-डेढ़ महीने पहले तक, जब देश में कोरोना की दूसरी लहर नहीं आई थी, तब तक भी यही माना जा रहा था कि वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद वेंटिलेटर पर जाने, आईसीयू में भर्ती होने या फिर जान जाने की नौबत नहीं आती है। लेकिन यह धारणा अब बदल गई है। पिछले कुछ हफ्तों में देखा जा रहा है कि कई डॉक्टर, पत्रकार या फिर फ्रंट लाइन वर्कर्स जो वैक्सिनेटेड थे, उनकी स्थिति गंभीर हुई या फिर जान चली गई।

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में 250 से ज्‍यादा डॉक्‍टर्स की मौत हो चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार, कुल 269 डॉक्टरों ने अपनी जान कोरोना क दूसरी लहर में गवाई है। इन सभी डॉक्टरों में सबसे ज्यादा जान गवाने वाले युवा डॉक्टर हैं। जिनकी उम्र 30 से 55 साल तक के बीच की थी।

दवाई की होल सेल मार्केट जिला परिषद आज भी बंद

 

मुजफ्फरनगर l सिटी मजिस्ट्रेट मु०नगर के साथ हुई टेलीफोनिक वार्ता के आधार पर आज दिनाँक 18 मई 2021 दिन मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दवा का होलसेल मार्किट आज बन्द रहेगा।

यह जानकारी लवकुश प्रसाद,जिला औषधि निरीक्षक, मु०नगर द्वारा दी गई l

अजित सिंह की तेहरवी पर हवन का आयोजन


मुजफ्फरनगर । किसान नेता ,पूर्व केंद्रीय मंत्री चैधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर आज जिला पार्टी कार्यालय पर हवन किया गया हवन में मुख्य रूप से रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व विधायक राजपाल बालियान,रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चैधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय,धर्मेंद्र तोमर,हर्ष राठी,विकास कादियान, कमल गौतम,पराग चैधरी,अंकित सहरावत सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...