सोमवार, 17 मई 2021

बामुलाहिजा होशियार, जनपद में आ रही है सरकार

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के लिए जिला पूर्ण रूप से तैयार है l


जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट से लेकर शहर की तमाम सड़कों को चकाचक कर दिया गया है l पुलिस लाइन में 11:00 बजे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने की संभावना लगाई जा रही है l इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जगह का निरीक्षण करेंगे l मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना के लेकर समीक्षा बैठक उच्च अधिकारियों के साथ की जाएगी कोरोना के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 मई 2021

 🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 11:34 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 01:22 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - गण्ड 18 मई रात्रि 02:50 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:39 से सुबह 09:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:09* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पापनाशिनी, पुण्यप्रदायिनी गंगा* 🌷

➡ *18 मई 2021 मंगलवार को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।*

🙏🏻 *जैसे मंत्रों में ॐकार, स्त्रियों में गौरीदेवी, तत्त्वों में गुरुतत्त्व और विद्याओं में आत्मविद्या उत्तम है, उसी प्रकार सम्पूर्ण तीर्थों में गंगातीर्थ विशेष माना गया है। गंगाजी की वंदना करते हुए कहा गया हैः*

🌷 *संसारविषनाशिन्यै जीवनायै नमोऽस्तु ते।*

*तापत्रितयसंहन्त्र्यै प्राणेश्यै ते नमो नमः।।*

🙏🏻 *'देवी गंगे ! आप संसाररूपी विष का नाश करने वाली हैं । आप जीवनरूपा है। आप आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के तापों का संहार करने वाली तथा प्राणों की स्वामिनी हैं । आपको बार-बार नमस्कार है।'(स्कंद पुराण, काशी खं.पू. 27.160)*

🙏🏻 *जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इन दिनों में गंगा जी में गोता मारने से विशेष सात्त्विकता, प्रसन्नता और पुण्यलाभ होता है। वैशाख, कार्तिक और माघ मास की पूर्णिमा, माघ मास की अमावस्या तथा कृष्णपक्षीय अष्टमी तिथि को गंगास्नान करने से भी विशेष पुण्यलाभ होता है।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷

🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

🙏🏻 *

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। भाइयों के सहयोग से आज आपके पारिवारिक बिजनेस में लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। सायंकाल का समय किसी परिचित के मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में हो या नौकरी व अन्य क्षेत्रों में आज के दिन आपको कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा। ससुराल पक्ष से ही मान सम्मान मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े छात्रों को आज उत्तम सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने लंबे समय से रूके हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे, लेकिन इसके लिए आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो उनका पूरा होना मुश्किल होगा। व्यापार मे आज आपको नई योजनाओं को लागू करेंगे, जिनका भविष्य में आप को एकदम लाभ मिलेगा। ऑफिस में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे। सायंकाल के समय परिवार में कोई हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, इसमें परिवार के सब सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विवाह योग्य जातकों के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी

मिथुन 

आज का दिन आपके घर का वातावरण आनंदमय रखेगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। लव मैरिज के इच्छुक जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है। यदि आप आज अपने जीवनसाथी को परिवार के सदस्यों से मिलवाना चाहते हैं, तो बिल्कुल ना मिलवाएं। कोई कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो उसे उतारना आपके लिए मुश्किल होगा। मित्रों व रिश्तेदारों से आज मधुर संबंध रहेंगे। अपने साथ आज आपको अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का भी ध्यान रखना होगा। व्यापार में बढ़ोतरी के लिए आज नई योजना भी दिमाग में आएंगी। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े छात्रों को आज सफलता प्राप्त होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके कार्य व व्यवसाय में आपके लिए नई तरक्की लेकर आएगा। जिससे आपको प्रसन्नता रहेगी। आज आप जो भी कार्य करने की सोचेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी, इसलिए वही कार्य करें, जो आपको पसंद है। आज आपको अपने ऑफिस में संघर्ष में मनमुटाव के आशंका बनती दिख रही है, इससे सावधान रहें और अपने काम पर फोकस रखें, नहीं तो अधिकारी आपका प्रमोशन रुकवा सकते हैं। आज आप अपने घर पर जरूरी काम निपटाने के लिए परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप सांसारिक विषयों में कम रुचि रखकर आध्यात्म की ओर मुड़ेंगे। कार्यक्षेत्र अथवा अन्य साधनों से अचानक धन लाभ होगा, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनो में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति पर खतरा मंडरा सकता है। आपकी रचनात्मकता भी प्रभावित होगी। पारिवारिक वातावरण मधुरम रहेगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने भाइयों से कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कष्टदायक रहेगा। पूर्व में आपने अपने व्यवसाय में जो लापरवाही की हैं, आज वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। नौकरी से जुड़े छात्र को आज अपनी अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपनी वाणी में मधुरता लानी होगी, नही तो आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। व्यापार में बार-बार प्रयास करने के बाद भी कार्य न बनने के कारण आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। अधिक खर्चा होने से आज आपको पैसों की भी कमी हो सकती है, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति मे काफी बदलाव आएगा। संतान के विवाह से संबंधित आज कोई अहम निर्णय आप ले सकते हैं।

तुला

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भाग दौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में घर के रुके हुए कार्य को पूरा करने का मन बना सकते हैं। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज पिताजी के सहयोग से समाप्त होगा, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आज कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, अभी आपका जमीन जायदाद से जुड़ा कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आएंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपको अपने व्यवहार में मधुरता लानी होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है, नहीं तो आपसे आपके परिवार के सदस्य भी नाराजगी जता सकते हैं। आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने व्यापार में दुविधा के चलते किसी फैसले को लेने में नाकामयाब रहेंगे, जिससे लाभ का अवसर आपके हाथ से निकल जाएगा। आज आपका किसी आपने से भी मनमुटाव हो सकता है, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। आज आप अपने संतान के नौकरी के लिए कुछ यात्रा भी कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आज आपकी खयाति चारों ओर फैलेगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। बिजनेस में यदि आज आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़े, तो अवश्य उठाएं क्योंकि भविष्य में यह आपको भरपूर लाभ देगा और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। यदि पारिवारिक संपत्ति संबंधित कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो आज दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी नए अवसर की तलाश कर रहे हैं, तो उन्हें आज उन्हें कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि नौकरी व व्यापार में नवीनता ला सकें, तो भविष्य में यह आपके बहुत काम आएगी। सायंकाल के समय यदि आसपड़ोस में किसी से कोई भी विवाद होता है, तो आपको उसे बढ़ने नहीं देना है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ दे सकता है। दैनिक व्यापार में कई प्रकार के काम हाथ में आने से आज आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है, लेकिन परेशान ना हों। धैर्य रखकर काम करें। आपको बिल्कुल सफलता मिलेगी। परिवार में लिए गए निर्णय से आज आपको सुख और शांति का अनुभव होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होगी। आज आप अपने रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे आपको भरपूर लाभ लेना होगा। संतान से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

कुंभ 

आज सुबह से ही नकारात्मक विचार आपके मन पर हावी रहेंगे। आपको इसका ख्याल रखना होगा क्योंकि इसकी वजह से आपके कुछ काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं। नौकरी में आज आपको उच्च अधिकारियों के साथ सावधानी पूर्वक कार्य करना होगा, नहीं तो भविष्य में मिलने वाले लाभों से वंचित रह सकते हैं। आज आपको जल्दबाजी में कोई कार्य नहीं करना है और ना ही कोई निर्णय लेना है, नहीं तो भविष्य में आपको इससे परेशानी हो सकती है, इसलिए सभी कार्य सोच समझ कर करें। स्वास्थ्य के संबंध में आज आपको कुछ ना कुछ शिकायत अवश्य रहेगी, इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें और बाहर का खाने-पीने से परहेज रखें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को अपने कार्य मे एकाग्रता को बनाए रखना होगा, तभी परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज रोजगार के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आपका सहयोग आपके साथी को सफलता प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। घर परिवार में चल रही परेशानियों को आज धैर्य व अपने मधुर व्यवहार से ठीक करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप धर्म कर्म के कार्य में व्यतीत करेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। प्रिंस जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे

रविवार, 16 मई 2021

चौ अजित सिंह की तेरहवीं पर होगा हवन


मुजफ्फरनगर। आगामी 18 मई किसान नेता चौ अजित सिंह जी की रस्म तेहरवी पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय सर्कुलर रोड पर प्रातः 10 बजे हवन किया जायेग और उसके बाद शोक सभा कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि आगामी 18 मई को सभी ग्रामवासी किसान मजदूर अपने अपने गॉव और घरों पर कोरोना गाइड लाइन के पालन करते हुए हवन यज्ञ, शोक सभा,विचार गोष्ठी आदि के द्वारा अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे!पार्टी पदाधिकारियों को जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर पर हवन यज्ञ में शामिल होंगे। 

दिल्ली पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार सिर्फ सीमित पारिवारिक सदस्य ही हवन करेंगे जिसका सीधा प्रसारण जयंत चौधरी जी के फेसबुक पेज से प्रातः 9 से होगा!

पार्टी कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक में उक्त सभी निर्णय लिए गए जिसमे राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान(पूर्व विधायक),योगराज सिंह पूर्व मंत्री,ओमकार बालियान, इरशाद चौधरी, गज्जू पठान,रवित राठी आदि शामिल हुए।

जूम एप से पालिका बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग


मुजफ्फरनगर । वार्ड नंबर 23 के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल से  जूम app के जरिए बोर्ड मीटिंग कराने की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि नगर पालिका मैं बोर्ड मीटिंग जूम एप से करानी अति आवश्यक है क्योंकि हमारी नगर पालिका में भी बहुत से हादसे हो चुके हैं जिसमें सबसे पहले नरेश चंद मित्तल जी को 

कोरोना हुआ फिर उनकी धर्मपत्नी को कोरोना हुआ जिसमें नरेश चंद मित्तल जी ने अपनी पत्नी को खो दिया। फिर संजय सक्सेना जी को कोरोना हुआ वह मेरठ में प्राइवेट हॉस्पिटल में  इलाज करा कर ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुए उसके बाद विपुल भटनागर को कोरोना हुआ ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुए। अभी-अभी विपुल भटनागर की माता जी को करोना हुआ जिसमें उन्होंने अपनी माताजी को खो दिया पिछले कोरोना काल में अरविंद  धनकर को भी करोना हुआ स्वस्थ हुए पिछले कुछ दिन पहले मुझे भी कोरोना हुआ। जिसमें में चिकित्सक की सलाह से 14 दिन घर में आइसोलेट होकर ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुआ और विजेंद्र पाल को भी कोरोना हुआ अब  स्वस्थ हैं। अभी अभी जिला पंचायत चुनाव हुए हैं जिनका परिणाम यह है कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक मोहल्ले के हर घर में कोरोनावायरस दस्तक दे रहा है जिसके कारण चुनाव में ड्यूटी करते हमारे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोनावायरस की चपेट में आकर शहीद हुए।  मेरा तो यही सुझाव है कि अगर बोर्ड मीटिंग की जाए तो जूम एप के द्वारा की जाए अगर बोर्ड मीटिंग नगर पालिका में हुई तो कम से कम १०० लोगों की उपस्थिति होगी और सब की जांच होनी निश्चित नहीं हो पाएगी। इसी को देखते हुए जूम एप से मीटिंग होना अनिवार्य है हमारे देश के  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन वे जिला  प्रतिनिधि भी जूम एप  के द्वारा ही मीटिंग कर रहे हैं

इसी को देखते हुए नगर पालिका में भी मीटिंग जूम एप से होनी अति आवश्यक है जिससे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी चेयरमैन वे सभासद गण इस महामारी की चपेट में आने से बच सकें इस गंभीर बीमारी को देखते हुए चेयरमैन साहब से विनती है की बोर्ड मीटिंग जूम एप से कराने के आदेश पारित करें व सभी सभासदगण इस बात में अपना सहयोग दें वह अपना सुझाव दें।

शहर में तीन स्थानों पर मिलेंगे अब आक्सीजन सिलेंडर


मुज़फ्फरनगर। नगर  में आक्सीजन की कमी से हाहाकार के बाद अब धीरे धीरे हालत सामान्य होने लगे हैं। 

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ऑक्सिजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने तीन ऑक्सिजन सिलेंडर  वितरण काउंटर बनाए गए हैं। चौधरी चरणसिंह मार्कीट, आईटीआई, इंडियन गैस एजेंसी रुड़की रोड हैं। 

जिन पर कोई भी मरीज का  स्वजन स्वास्थ विभाग मे पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर ऑक्सिजन सिलेंडर रीफिल करा सकता हैं।

रामपुर तिराहे के पास रेडी के इंजन में दुपट्टा फस जाने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत

 मुजफ्फरनगर l रिश्तेदारी में से वापस लौट रहे परिवार में से एक 14 साल की बच्ची का रेडी के इंजन में दुपट्टा फस जाने से दर्दनाक मौत हो गई l


मिली जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर रिश्तेदारी से वापस आ रहे हैं परिवार में से 14 वर्षीय बच्ची का दुपट्टा रेडी के इंजन में फस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई l परिवार में कोहराम मचा हुआ है

जिले में कोरोना कर्फ्यू की एडवाइजरी जारी

 मुजफ्फरनगर l जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 861/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 15 मई 2021 के अन्तर्गत पूर्व में दिनांक 17 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 24.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू रखें जाने के निर्देश दिए गए है।

अतः उक्त के अनुपालन में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1661/जे0ए0-2021 दिनांक 09.05.2021 के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 17 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 24.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू किया जाता है।

उक्त कफ्र्यू की अवधि में कीटनाशक दवाओं की दुकानें तथा कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित दुकाने खुली रखने की अनुमति होगी तथा इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे। किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए


जिले में 2 मौतों के साथ 377 नए मरीज

 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--16-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--409


TOTAL NEGATIVE--275


TOTAL RTPCR POSITIVE 134


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --212


PVT LAB POSITIVE --29


Positive Other Distt--2


 *TOTAL POSITIVE CASE --377* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --27823


TOTAL DISCHARGE --738


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --23010


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 224


TOTAL ACTIVE CASE--4589

सड़क पर हादसा देख खुद पर खुद रुक गया केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का काफिला




मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ कार्यक्रम से वापस आते हुए मूलचंद रिसॉर्ट के पास एक्सीडेंट को देखकर केंद्रीयमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने मानवता का ओर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मोके से ही सीएमओ से घायलो को अच्छी प्राथमिक चिकित्सा देने के लिये भी बात की

जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉक अध्यक्ष चुनने को एकजुट हुआ विपक्ष

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष चुनने के लिए समूचा विपक्ष एकजुट हो गया l


आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी, रालोद एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के विरोध में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी 9 ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज कर एकजुट हो गएl

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के लिए एकजुट हुआ विपक्ष, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा, रालोद और कांग्रेस के नेताओं ने बनाई रणनीति। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और रालोद के जिलाध्यक्षों ने एक सुर में कहा भारतीय जनता पार्टी के विरोध में विपक्षी बनायेगे जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी 9 ब्लॉक अध्यक्ष मीटिंग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सपा प्रमोद त्यागी, जिला अध्यक्ष लोकदल अजीत राठी, जिला अध्यक्ष कॉग्रेस सुबोध शर्मा, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत, पूर्व प्रत्याशी सदर राकेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सपा सचिन अग्रवाल मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...