बुधवार, 5 मई 2021
जिले में कोरोना से 5 मौतों के बाद मिले 520 नए मामले
मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना के 520 नए पाए गए हैं। वही सरकारी आंकड़ों के अनुसार 5 लोगों की जान गई है। जनपद मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 311 नए मरीज आए तो वही सरकारी आंकड़ों के अनुसार 594 मरीज ठीक भी हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 4426 हो गई।
कैसा कोरोना कर्फ्यू और कैसा लॉक डाउन, सब भगवान भरोसे
अभिषेक वालिया
मुजफ्फरनगर l शहर सहित जिलेभर में कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है l कोई तो शराब के नाम पर तो कोई दवाई के नाम पर लगातार बाजारों में घूम रहा है l ना तो चौराहे पर पुलिस है और ना ही किसी तरह की चेकिंग की जा रही है l आलम यह है कि अंसारी रोड पर फल व सब्जियों की दुकानें खुली होने के कारण जमकर भीड़ हो रही है l कहीं फल वाले तो कहीं जूस वालों के ठेलों पर जमकर भीड़ देखी जा सकती है l जरूरी वस्तुओं जैसे किराना की दुकानों को खोलने के आदेश के बावजूद भी ज़बर्दस्ती बंद कराया जा रहा है l फल वालों का समय सुबह का होने के बाद भी दिनभर जमकर ठेलों पर धींगामस्ती चल रही है l अगर कोरोना की चैन को तोड़ना है तो जिले में सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू को लागू कराना होगा l अब ना तो चुनाव का बहाना है l
शराब के ठेकों को भी तत्काल रूप से बंद कर देना चाहिए, प्रदेश सरकार शराब और चुनाव के नाम पर जमकर कोरोना की बंदरबांट कर रही है, वही दिल्ली में चल रही कोरोना बांटने की मशीन किसान आंदोलन को भी डंडे के जोर पर तत्काल रूप से बंद करा देना चाहिए l
लॉक डाउन में क्या खुला क्या है बंद
*उत्तर प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी*
*डेयरी सुबह 6 से 11 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक खुल सकेंगी*
*मंडिया सुबह 6 से 11बजे तक ही खुलेंगी*
*किराना की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी*
*बसों को छोड़कर निजी वाहनों पर आवागमन भी प्रतिबंधत*
*सुबह 11बजे के बाद आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा*
*सभी बैंक बीमा कार्यालय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे*
*इस बार पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक मिलेगी*
*शादी विवाह समारोहों में 50 से अधिक लोग मौजूद नही होंगे और 3 घंटे की अनुमति*
*सभी सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित*
*निर्माण सामग्री की दुकाने खोलने की अनुमति नही होगी*
*प्रोसेस्ड फ़ूड मिठाई रेस्टोरेंट होटल बन्द होम डिलीवरी मान्य*
उद्यमी के साथ विपुल भटनागर ने किया सेनेटाइजेशन
मुजफ्फरनगर । इस वैश्विक महामारी से मुक़ाबला करने के लिए उद्योगपति रवीन्द्र सिंघल स्वस्तिक पेस्टीसाइड्स ने पहल करते हुए वार्ड 32 के सभासद विपुल भटनागर के साथ मिल कर पूरे वार्ड को सेनेटाईज करने का बीड़ा उठाया अपने साधन से टेंकर मँगाकर पटेल शाखा के नौजवान स्वयमसेवको को साथ ले कर पूरे वार्ड को सेनेटाईज़ कराया । विपुल भटनागर ने कहा कि नगरपालिका के पास भी सीमित संसाधन है और उसे पूरे शहर का ध्यान रखना है ऐसे में आमजन की सहभागिता आवश्यक है विपुल भटनागर ने पटेल शाखा के स्वयंसेवकों रोहि अमित भारती राघव मुकेश भाटिया लक्ष्य भाटिया आदि का भी इस पुनीत कार्य में स्वेच्छा से सहभाग करने के लिए आभार व्यक्त किया व वार्ड वसियों से घर पर रह कर इस महामारी से अपने व परिवार के लोगों को सुरक्षित रखने की अपील की व अपने वार्ड के सफ़ाई कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया कि वो अपनी जान की परवाह किए बग़ैर सफ़ाई कार्य को अंजाम दे रहे है उन्हें सफ़ाई नायक अनूप के माध्यम से उनकी सुरक्षा हेतु आज मास्क सेनेटाईज़र व ग्लव्ज़ का वितरण भी किया गया।
मंसूरपुर में प्रेम संबधों में महिला की हत्या
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में युवक ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि प्रेम संबंध के चलते यह हत्या की गई।
मुनेश पत्नी अरविंद निवासी जड़ौदा को आरोपी राहुल ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जांच की जा रही है।
दबिश को पहुंची पुलिस तो छत से कूद पडी महिला
मुजफ्फरनगर । विगत दिवस बुढ़ाना पुलिस पर हमला करने वाले कुछ आरोपी तो पुलिस ने पकड़ लिए थे बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। बीती रात भी पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश में गांव मंदवाडा में छापामारी की लेकिन कोई भी आरोपी हत्थे नहीं चढा। पुलिस की इस दबिश में आरोपी के परिवार की एक महिला जैसे ही छत से कूदी तो वह अपना पैर तुड़वा बैठी। दूसरी और आरोपी की चाची की भी बीमारी के चलते मौत हो गई। आज फिर गांव मंदवाडा में सन्नाटा पसरा रहा। गांव की किसी भी सड़क पर कोई भी व्यक्ति दूर दूर तक दिखाई नहीं दिया। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कर्फ्यू लगा हो। मिली जानकारी के अनुसार बीती 03 मई की सुबह को जैसे ही गांव मंदवाडा के प्रधान पद के प्रत्याशी फ़ैज़ मौहम्मद गांव के नये प्रधान के रूप में निर्वाचित हुए तो उनके समर्थकों ने लोकडाउन और दफा 144 का खुला उलंघन करते हुए गांव में हारे हुए निकटतम प्रत्याशी को चिढ़ाने के उद्देश्य से जूलूस निकालना शुरू कर दिया। तब इसकी खबर किसी के द्वारा जैसे ही बुढ़ाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जूलूस निकाल रहे युवकों को जूलूस निकालने से मना किया तो अति उत्साहित युवकों ने अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस इससे पहले कुछ समझती तब तक देर हो चुकी थी। इस पथराव में पुलिस इंस्पेक्टर और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाकी सिपाहियों ने जान बचाने के उद्देश्य से इधर उधर ओट लेते हुए वायरलेस कर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाकर लगभग डेढ़ दर्जन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर घायल पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया। यहां पर सीओ विनय गौतम और एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर बुढ़ाना सीओ को आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस की गांव में बराबर दबिश जारी है। पुलिस ने बीती मंगलवार की देर रात गांव मंदवाडा में जीते हुए प्रधान फ़ैज़ मौहम्मद के घर पर दबिश दी तो घबराहट में प्रधान फैज मौहम्मद की सगी भाभी मेहरुन्निसा पत्नी मुर्तुजा पीछे पड़ोसियों की छत पर अपनी तरफ से कूद गई। जिसमें उसका एक पैर टूट गया। जबकि प्रधान की सगी चाची सुकरिया की आज रहस्यमय बीमार के चलते मौत हो गई। जहां एक ओर पुलिस का कहना है कि आरोपी या तो खुद सरेंडर कर दें नही तो उनके विरुद्ध 82 और 83 की कार्रवाई की जाएगी वहीं दूसरी और एक घर की महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने बीती रात उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। इस मामले मे जब बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ मारपीट करने की बात एकदम निराधार है।
उत्तर प्रदेश में सोमवार तक लाकडाउन बढा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सोमवार तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। सभी शर्तें पहले की तरह लागू रहेंगी।
यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र अब लॉकडाउन को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब ये लॉकडाउन आने वाले गुरुवार और शुक्रवार यानी 6 और 7 मई को भी लागू रहेगा। प्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ाकार तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार का दिया गया है। ऐसे में ये लॉकडाउन अब 11 मई सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। बाकी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।
सुबह दस से छह बजे तक खुलेंगी दवा की थोक दुकानें
मुजफ्फरनगर । जिला मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान से मिला। जिस में सभी व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी जी से बात कर समस्या का निस्तारण कराया। तय किया लॉक डाउन समय में मार्केट 10 से 6 तक खुलेगी। मंगलवार अवकाश रहेगा।
जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन राज्य मंत्री और जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन रविन्द्र सिंह (अध्यक्ष), अनिरुद्ध अग्रवाल, दीपक ( महामंत्री) शामिल थे।
जरूरी दवाओं और गैस की कमी ना हो: डा संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर विधायक उमेश मलिक , डीएम सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ जनपद में करोना महामारी की व्यवस्थाओं में आ रही समस्याओ के निराकरण एवं आगामी रणनीति पर चर्चा की और सभी को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा।
इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर कि जनता से की अपील ओर कहा कि मेरी लोकसभा क्षेत्र में करोना महामारी में आम जनमानस की सुविधा हेतु करोना पीड़ित होने पर आवश्यक दवाइयों की पूरी किट विशेषज्ञ डॉक्टरों के परामर्श सहित निम्न स्थानों पर निशुल्क उपलब्ध है।आप अपने क्षेत्र के नजदीक दिए गये नम्बर पर सम्पर्क कर घर पर पहुंचाने का भी आग्रह कर सकते हैं।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 मई 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 05 मई 2021*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - नवमी दोपहर 01:21 तक तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 09:11 तक तत्पश्चात शतभिषा*
⛅ *योग - ब्रह्म शाम 07:38 तक तत्पश्चात इन्द्र*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:35 से दोपहर 02:13 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:06*
⛅ *सूर्यास्त - 19:04*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *पेशाब में जलन होती हो तो* 🌷
👉🏻 *कपड़े को गीला करके नाभि पर रखे तो पेशाब में और पेशाब की जगह होनेवाली जलन शीघ्र ही कम हो जायेगी |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *एक घर में होना चाहिए एक मंदिर*
*एक घर में अलग-अलग पूजाघर बनवाने की बजाए मिल-जुलकर एक मंदिर बनवाए। एक घर में कई मंदिर होने पर वहां के सदस्यों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *घर में बरकत नहीं हो तो* 🌷
💵 *घर में बरकत नहीं होती तो खडी हल्दी की सात गाँठे और खड़ा नमक कपडे में बांध लें और कटोरी में रख दें घर के किसी भी कोने में, बरकत होगी |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक
: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक
: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक
: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी
07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी
23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोष
08 मई: शनि प्रदोष
24 मई: सोम प्रदोष व्रत
07 जून: सोम प्रदोष व्रत
22 जून: भौम प्रदोष
अमावस्या
वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021
ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021
पूर्णिमा
26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा
मेष
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। व्यवसाय में आशानुकुल सफलता मिलने से संतोष होगा, लेकिन बैठे-बिठाए लाभ पाने की आशा ना रखें। यदि आपने शेयर बाजार में कुछ पैसा लगाया हुआ है, तो आज उससे भी भरपूर लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक शांति बनी रहेगी और जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज बड़े अधिकारियों से अनबन नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें।
वृष
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आप अपने व्यवसाय में नई योजनाओं पर ध्यान देंगे, तो आपको लाभ हो सकता है। संतान के स्वभाव को देख मन में हताशा हो सकती है और भविष्य के खर्चों को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं, इसलिए आप अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन को बनाए रखें, नहीं तो आपको अपने भविष्य के लिए चिंतित होना पड़ सकता है। व्यापारियों को आज लाभ प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। आज किसी परिजन की बीमारी पर भी कुछ खर्चा कर सकते हैं। सायंकाल का समय आप अपने रूठे जीवनसाथी को मनाने के लिए कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। क्रोध की अधिकता होने के कारण आपका अपने परिवार जनों से विवाद होने की आशंका बनी हुई है। दोपहर के समय नौकरी से जुड़े कुछ मुद्दे हल हो जाएंगे, जिनके लिए आपको परेशान होना नहीं पड़ेगा और छुटपुट लाभ की संभावना बन रही है। सायंकाल के समय आपको राजकीय धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं और मित्रों व परिजनों के साथ हास परिहास में व्यतीत होगा। आज आपको आप धन लाभ तो होगा, लेकिन खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। विद्यार्थियों को अपनी तैयारियों के लिए पुनरीक्षण का अवसर प्राप्त होगा।
कर्क
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने कार्य में ही मस्त रहेंगे और किसी भी विरोधी की आलोचना और अड़चन की ओर ध्यान ना देकर अपने कार्य करते रहें। आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब होंगे। आज अचानक से व्यापारिक यात्रा के भी योग बनते दिख रहे हैं। कोई भी कार्य आरम्भ करने के बाद उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे, जिससे आपका उत्साह बना रहेगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा बनेगी। आज आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी।
सिंह
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे। यदि आज कोई महत्वपूर्ण कार्य करना पड़े, तो किसी वरिष्ठ या माता जी की सलाह लेकर करें, तो उसमें भरपूर सफलता मिलेगी। कार्य क्षेत्र में नई उपलब्धियां आज आपको कड़ी मेहनत से ही मिल पाएंगी और सामाजिक उत्तरदायित्व भी बढ़ेगा। अपने किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आइए, जिसने भविष्य में आपकी मदद की थी आज आपको चश्मे ऐसी स्थिति में रहेंगे जिसकी वजह से व्यापार में लाभ के अवसर आज आपके हाथ से निकलते रहेंगे लेकिन आपका संतोषी स्वभाव रहने से मन मन दुखी नहीं होगा।
कन्या
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा। आज आपको विपरीत परिस्थितियां होने पर भी अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपनी वाणी में सौम्यता बनाए रखनी होगी। घर गृहस्ती में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त हो जाएगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। आज दिन भर आप मौज व मनोरंजन के मूड में रहेंगे और मौज को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्य को भी नजरअंदाज करेंगे। संतान को उत्तम कार्य करते देख, आज आपके मन में संतोष होगा, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।
तुला
आज का दिन आपके लिए निश्चत परिणाम देने वाला होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपके पद व अधिकारों में वृद्धि होती दिख रही है। इसके लिए आपको प्रतिकर्षण की आवश्यकता होगी, जो आपको समस्याएं दे सकते हैं। समस्याओं के समायोजित समाधान मिलने से मानसिक अशांति हो सकती है। दूर व पास की यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित हो सकता है। आज आप अपने परिजनों के साथ खरीदारी पर खर्चे कर सकते हैं। आज कार्य में सफलता मिलने से मन हताशा से भरा रहेगा, इसके कारण क्रोध की मात्रा भी आप में अधिक रहेगी।
वृश्चिक
आज आप कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में ही लगा रहेगा। किसी सरकारी संस्था से दूरगामी लाभ की पृष्ठभूमि भी आज बनेगी। अपनी किसी गलती से सेहत में विकार आने की आशंका बनी हुई है। सायं काल के समय संतान पक्ष से अचानक से समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ आज आपकी अच्छी सांठगांठ बनेगी। इसके प्रमोशन की संभावना बन रही है। लेखन एवं कला क्षेत्र से जुड़े जातकों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
धनु
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज किसी बड़े अधिकारी की कृपा आप पर बरसेगी। आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है। आज आपके पिताजी से आपकी कुछ बहस बाजी हो सकती हैं, लेकिन दिल पर ना लें जल्दबाजी में आज बिना विचार किए कोई भी कार्य ना करें, नहीं तो नहीं तो नुकसान हो सकता है एवं आपका कार्य बिगड़ सकता है। सायंकाल के समय व्यापार की कोई डील आज फाइनल हो सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सायंकाल का समय परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
मकर
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज कार्य क्षेत्र में आपको अपने कार्य पर फोकस रखना होगा, नहीं तो आपकी वरिष्ठ अधिकारियों से अनबन हो सकती है। आज आप अपनी किसी समस्या का समाधान निकालने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करेंगे। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। आज आपके तेज और पराक्रम में भी वृद्धि होगी, जिससे शत्रुओं का मनोबल टूटता दिखेगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से चल रहा है, तो वह आज समाप्त हो सकता है।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए लाभ के नए-नए अवसर लेकर आएगा। आज व्यापार में भी दिनभर समझो आपके दोनों हाथों में लड्डू रहेंगे। यदि आप किसी कार्य में निवेश करना चाहते हैं, तो नि:संकोच होकर करें क्योंकि इसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। परिवार में आज कोई वाद-विवाद पनप सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है। घर गृहस्ती के उपयोग की प्रिय वस्तु आज खरीदी जा सकती है। आज आपके किसी पुराने परिचित से बहुत दिनों लंबे समय बाद भेंट होगी। सायंकाल के समय आप देव दर्शन का लाभ उठाएंगे।
मीन
आज का दिन अनुकूल रहने से आप शारीरिक व मानसिक रूप से खुशी का अनुभव करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी कंपटीशन में भाग लिया है, तो उसमें आज सफलता मिल सकती है। परिवार में आज किसी के विवाह की बात चल सकती है। अध्यात्म के प्रति आज आपकी रूचि बढ़ेगी। सायंकाल के समय में आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपको सामाजिक क्षेत्र पर दिए योगदान के लिए प्रशंसा मिलेगी। उधारी की वसूली के लिए आज यदि जाना है, तो उसके लिए दिन उपयुक्त रहेगा। आज संतान के भविष्य से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...