सोमवार, 3 मई 2021

मुंबई में लाकडाउन लगा तो परिवार केपास बुढ़ाना पहुंचे नवाजुद्दीन


मुजफ्फरनगर । मुंबई में लॉकडाउन के चलते अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गृहनगर बुढ़ाना वापस लौट आए हैं और परिजनों के साथ समय बिता रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार नवाजुद्दीन ने हाल ही दो फिल्मों की शूटिंग खत्म की है जिसके बाद उन्होंने परिवार के साथ वक्त बिताने का फैसला लिया। नवाजुद्दीन कहते हैं कि जनवरी में मैंने फिल्म संगीन की शूटिंग खत्म की। हमने इसकी शूटिंग लंदन में की। कोविड के नए स्ट्रेन की वजह से लंदन में लॉकडाउन लगा हुआ था। वहां भयानक स्थिति थी लेकिन हमने सभी सुरक्षा उपायों के साथ शूट किया। इसके बाद मैंने जोगीरा सारा रा रा की शूटिंग की। यह मेरे लिए काफी थका देने वाला था। नवाजुद्दीन कहते हैं कि मैंने लगातार दो फिल्मों की शूटिंग खत्म की। मुझे अब एक ब्रेक की जरूरत है। आमतौर पर मैं एक फिल्म के बाद थोड़ा ब्रेक लेता हूं लेकिन अभी स्थिति ऐसी है कि अपने आप ही प्रोजेक्ट्स से ब्रेक लेना पड़ रहा है। यह अच्छा भी है। नवाजुद्दीन इस वक्त उत्तर प्रदेश के कस्बा बुढ़ाना में स्थित अपने गृहनगर में हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस वक्त अपनी मां और परिवारवालों के साथ बुढ़ाना कस्बे में हूं। इससे अच्छा कुछ भी नहीं है। हर दिन मैं प्रार्थना करता हूं कि सब कुछ सामान्य हो जाए जिससे हर कोई फिर से काम शुरू कर सके। नवाज कहते हैं कि अभी हालात मुश्किल भरे हैं। मुझे नहीं पता मैं मुंबई कब लौटूंगा। नवाजदुद्दीन की आने वाली फिल्म बोले चूड़ियां के गाने हाल ही रिलीज हुए। इसमें उन्होंने एक रैप सॉन्ग भी गाया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, कबीर दुहन सिंह, राजपाल यादव, आदित्य श्रीवास्तव और मुरसलीन कुरैशी आदि कलाकार हैं।

जिले में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी


 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने 04 मई तक की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांक  छह मई की प्रातः 07ः00 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर में लागू करने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की हैं। इस संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देशों को अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं - 

1- सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति न हो और शेष 50 प्रतिशत भी शिफ्ट में कार्यालय बुलाये जाये एवं यथासम्भव  व्यवस्था लागू की जाय।

2- उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश के बाहर कोई भी बस न भेजी जाये जिससे के संक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। बसों में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो व सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया जाये।

3- आवश्यक दवा/सर्जिकल की दुकान खुली रहेंगी। उद्योग पूर्व आदेशों के अन्तर्गत खुले रहेंगे। केवल दैनिक उपयोग की दुकान जैसे सब्जी/फल/दुध/किराना इत्यादि की दुकानों को छोडकर शेष दुकानें बन्द रहेंगी। सब्जी मण्डी/फल मण्डी में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो व सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का अनिवार्य कर दिया जाये।

4- 05 मई, 2021 से ग्रामों में कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान एवं लाइन लिस्टिंग का कार्य किया जायेगा एवं कोविड की दवाई (मेडिकल किट) भी वितरित की जायेगी। इस विशेष अभियान की जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान के पश्चात उनकी टेस्टिंग की जायेगी।

5- पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक प्रयोग कर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के संदेश प्रसारित किये जाय।

6- हाई रिस्क कैटेगरी यथा- 60 वर्ष से ऊपर अथवा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अथवा गर्भवती महिलाये एवं एक से अधिक बीमारी से ग्रसित अर्थात कम इम्यूनिटी के लोग बाहर न जायें। सामान्य जन से अपील है कि अनावश्यक बाहर न निकलें एवं यदि निकलें तो मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर ही निकलें।

7- टीकाकरण का अभियान जनपदों में यथावत चलता रहेगा परन्तु सोशल डिस्टेन्सिंग व दो गज की दूरी व मास्क की अनिवार्यता टीकाकरण के समय आवश्यक होगी।

8- निगरानी समितियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में क्वारन्टाइन सेन्टर की स्थापना की जाय एवं जो भी व्यक्ति ग्राम के बाहर से आ रहे हैं, यदि होम क्वारन्टाईन की घर में गह नहीं है तो क्वारन्टाइन सेंटर में रखा जाय।

9- कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य सख्ती से बाधित रखे जाएं।

10- प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फाॅंगिंग व सेनेटाइजेशन प्रतिदिन किया जाय।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिले में मिले 379 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 379 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि राहत की खबर है कि 623 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं और जनपद में कोरोना से आज भी कोई मौत नहीं हुई, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 4906 हैं l


बुढ़ाना थाना क्षेत्र में जीत का जुलूस रोकने पर ग्राम प्रधान समर्थकों ने किया पुलिस पर हमला दारोगा और सिपाही घायल

मुजफ्फरनगर । जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव में विजयी हुए प्रधान के समर्थकों ने जुलूस रोकने पर पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें एक उपनिरीक्षक व सिपाही की गम्भीर घायल होनें की सुचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस सुत्रों के अनुसार बुढ़ाना के गांव मन्दवाडा में प्रधान पद जीतने पर उसके समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे। सूचना पर विजय जुलूस रोकने गई पुलिस पर प्रधान समर्थकों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में एक उपनिरीक्षर्क व सिपाही घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस ने दर्जनों की सख्या में ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है।

जिला पंचायत में भाजपा को झटका, पुनर्मतगणना में हारे यशपाल और निर्वाल


 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता दोबारा वोटों की गिनती में पराजित हो गए।

खतौली के वार्ड 33 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशपाल पंवार दोबारा गिनती में 762 मतों से हार गए। यहां रिहान को विजयी घोषित किया गया है।

वार्ड 42 से रालोद प्रत्याशी गुड्डू तोमर की शिकायत पर दोबारा हुई मतगणना में वीरपाल निर्वाल 159 वोटों से हार गए । इस पर रालोद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।

शहर में प्लाजमा बैंक खोलने पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता विजय वर्मा एवं राहुल गोयल (समाजसेवी) ने मंत्री संजीव बालियान जी से मुलाकात की जिसमें विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने माननीय मंत्री जी से शहर में प्लाज्मा बैंक खोलने की अपील की।

विजय वर्मा ने बताया यदि मुजफ्फरनगर में प्लाज्मा बैंक खुल जाता है एवं प्लाज्मा चढ़ाने की मशीन भी उपलब्ध हो जाती है तो इससे अनेकों लोगों को लाभ होगा और यह कोरोना को मात देने में काफी बड़ा रोल अदा करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति जिसको पहले कोरोना हो चुका हो और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हो तो वह दो यूनिट प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। इसका मतलब एक व्यक्ति दो लोगों की जान बचा सकता है। यदि यह प्लाज्मा बैंक शहर मुजफ्फरनगर में खुल जाता है तो इससे बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती है।

जिला चिकित्सालय बदहाल मरीज बेहाल

 


मुजफ्फरनगर । जिला अस्पताल में स्टाफ और मरीजों को बद इंतजामियो से जूझना पड़ रहा है। बिजली जाने पर सीटी स्कैन व्यवस्था ठप होने के कारण मरीज बेहाल हैं। अरबों रुपये खर्च करने के बावजूद सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। जेनरेटर तक की सुविधा ना होने से पूरी व्यवस्था लड़खड़ा गई है।     यह व्व्यवस्था सरकार का नाम गंदा कर रही है। जिला अस्पताल में 11 से 4 बजे तक ही सीटी स्कैन की व्यवस्था है। इसमें भी दो तीन घंटे बिजली के कारण काम ठप रहता है। ऐसे में यह व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है। 

कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली को केंद्र करे सेना के हवाले : केजरीवाल

 


दिल्ली l कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं वहीं, 300 से ज्यादा कोरोना मरीज अपनी जान गवां रहे हैं। इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सेना से मदद मांगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेटर लिख सेना से मदद की मांग की है। 

शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की जिसमें कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने राज्य सरकार को दिल्ली में अधिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों की मदद लेनी को कहा था। इसके बाद रविवार को दिल्ली सरकार ने सेना से मदद मांगी है।

उत्तर प्रदेश में लाकडाउन दो दिन बढा


लखनऊ । कोरोना महामारी के बीच यूपी में 2 दिन के लिए लॉकडाउन  बढ़ाया गया है। बृहस्पतिवार सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन बढा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

श्रीभगवान शर्मा और सतीश बालियान विजयी

 मुजफ्फरनगर । सबसे हाट मानी जा रही जिला पंचायत सदस्य वार्ड दस पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंडित श्रीभगवान शर्मा को विजयी बढत मिल गई है। हालांकि सरवट प्रधान पद पर सतीश बालियान और इंतजार त्यागी के बीच कडा मुकाबले में सतीश बालियान भारी रहे। अभी औपचारिक घोषणा बाकी है। 


जिला पंचायत में भाजपा, रालोद, बसपा और सपा के समर्थित प्रत्याशी कई सीटों पर मुकाबले में बने थे। अधिकतम सीटों पर भाजपा और रालोद में सीधा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना के दौरान मिले रुझान में किसी भी राजनीतिक दल को दस सीट मिलने के आसार नहीं नहीं है। भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर मुकाबले में है। उसके कई दिग्गज चुनाव में फंसे है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...