शनिवार, 1 मई 2021

उत्तर प्रदेश में कई जिलों के पुलिस कप्तान इधर से उधर


लखनऊ l प्रदेश सरकार ने तीन जिलों में नए कप्तान की तैनाती की है। डा. अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान से एसएसपी अयोध्या बनाया गया है। अशोक राय को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से एसपी सिद्धार्थनगर और डा. अनिल कुमार पांडेय को एसपी उप सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसपी भदोही बनाया गया है। इन जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित हो गए थे। यह तैनातियां उनके ठीक होने तक के लिए कई गई हैं।

प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा उलटफेर होने की चर्चा है। राजस्व परिषद अध्यक्ष के पद पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को तैनाती दी जाएगी। यह पद दीपक त्रिवेदी के निधन के बाद खाली हुआ है। वह 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले थे कि इसके पहले ही उनका निधन हो गया। कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस पद पर भी तैनाती होनी है।

यूपी में वरिष्ठ आईएएस अफसरों के लिए मुख्य सचिव के बाद राजस्व परिषद अध्यक्ष का पद बड़ा माना जाता है। इसके समकक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त, अध्यक्ष परिवहन निगम, आयुक्त समाज कल्याण और स्थानिक आयुक्त एनसीआर का पद है। इन पदों पर वरिष्ठतम आईएएस अफसरों को तैनाती दी जाती है। मौजूदा समय राजस्व परिषद के अध्यक्ष का पद खाली है। इसलिए इस पद पर किसी वरिष्ठ आईएएस अफसर की तैनाती होगी। स्वभाविक है कि किसी एक अफसर को हटाकर वहां भेजने पर अन्य अफसरों की तैनाती में फेरबदल होगा।महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती को लेकर चर्चा , कई पदों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वर्ष 1983 बैच के राजीव कुमार द्वितीय निलंबित चल रहे हैं। वर्ष 1984 बैच के दुर्गा शंकर मिश्रा और संजय अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। वर्ष 1985 से लेकर 1987 बैच के आईएएस अफसरों की तैनातियों में फेरबदल होने की संभावना है।

सलाम इस डाक्टर के सेवा भाव को


मुजफ्फरनगर । सलाम है ऐसे करोना योद्धाओं को जो ना तो अपने परिवार की फिक्र करते हैं और ना अपनी जान की ऐसे ही एक करोना योद्धा हमारे बीच डॉक्टर अतुल कुमार (एमबीबीएस एमडी) कानपुर से  है! जो मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर मुजफ्फरनगर 2016 से पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत है  जहां पर करोना की जांच की जा रही है डॉक्टर साहब की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी डॉक्टर साहब इतने व्यस्त  थे की अपनी मां की ओर ध्यान नहीं दे पाए और उनकी माताजी कल स्वर्ग सिधार गई डॉक्टर साहब अगले दिन फिर से अपनी ड्यूटी पर आकर लोगों की जान बचाने में लग गए ऐसे लोगों को दिल से नमन करने का मन करता है। 

रविवार को आर पार : मतगणना का मैदान तैयार


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मतगणना स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कहा कि मतगणना पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराई जायेगी

पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को होगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में कल (02 मई02021) से प्रारम्भ होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मतगणना केन्द्रो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि मतगणना के कार्य को पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चत करें।  उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पेजयल, शौचालय, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, प्रकाश, विद्युत आदि की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए।

जिलाधिकारी ने जानसठ, मोरना/शुक्रताल एवं नवीन मण्डी मुजफ्फरनगनर में बनाये गये मतगणना केन्द्रों/स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में प्रत्याशियों के उन्ही एजेन्ट को प्रवेश दिया जाए जो कोरोना निगेटिव हों और जिनके पास वैध आईडी कार्ड हो। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही कोरोना-गाईडलाईन का भी कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतेजाम किये जाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव  सहित सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, आर ओ व सम्बन्धित अधिकारीगण उपपस्थित थे।

अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट ने लिया लाकडाउन का फैसला


मुजफ्फरनगर । अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में कोरोना महामारी के बीच बाजार बंद का निर्णय लिया है। उन्होंने अपील की है कि सभी व्यापारी भाई अपने घर पर अधिक सुरक्षित रहें यह देश हित में आवश्यक है। अंसारी रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा महामंत्री योगेंद्र कुमार गोयल कोषाध्यक्ष  सुभाष अरोरा व शबाब जैदी ने यह अपील की।

दिल्ली में लाकडाउन एक हफ्ते बढा


 नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘राजधानी में एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।’ 

दरअसल, दिल्ली में लगातार तीसरे सप्ताह लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां रोजाना कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं और अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन को लेकर संकट गहराया हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन को लेकर कहा कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे जिलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में सोमवार सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं। वहीं, उन्होंने ऑक्सीजन को लेकर कहा कि ऑक्सीजन की बहुत परेशानी हो रही है. दिल्ली को ​एक दिन में 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है, शुक्रवार को केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। हमें शनिवार को ऑक्सीजन मिल जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 9,000 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे।

जिले में कोरोना ने दी थोड़ी राहत, मिले 347 मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर 347 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । यह थोड़ा राहत भरी खबर है। आज 818 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में 5377 एक्टिव मामले रह गये हैं।


दिल्ली के बत्रा अस्पताल में आक्सीजन की कमी से चिकित्सक समेत आठ की मौत


 नई दिल्ली। ऑक्सीजन की कमी की वजह से दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की जान गई है। राजधानी के बत्रा अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन खत्म होने के चलते आठ कोरोना मरीजों की जान चली गई।

ऑक्सीजन की कमी को लेकर बत्रा अस्पताल ने दिल्ली हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। अस्पताल ने कोर्ट में बताया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं थी, जिसकी वजह से आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में डॉक्टर भी शामिल है। बत्रा अस्पताल ने हाई कोर्ट को बताया, ''हमें ऑक्सीजन समय पर नहीं मिली। दोपहर 12 बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। फिर डेढ़ बजे दोबारा ऑक्सीजन की सप्लाई हुई। इस वजह से कुछ लोगों की मौत हो गई, जिसमें हमारे एक डॉक्टर भी शामिल हैं।'' इससे पहले अस्पताल ने ऑक्सीजन की सप्लाई पाने के लिए एसओएस मैसेज भी भेजा था। इसमें जानकारी दी गई थी कि अस्पताल में सिर्फ दस मिनट की ही ऑक्सीजन बाकी है। अस्पताल में 326 मरीज भर्ती थे।

शहर रामलीला के मंत्री अनिल जैन कालू का दुखद निधन


मुजफ्फरनगर । प्रमुख समाज सेवी व शहर रामलीला के मंत्री अनिल जैन कालू का दुखद निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है । लंबे समय तक वे शहर रामलीला के अलावा धार्मिक और सामाजिक कार्य में लगे रहे।
अनिल जैन कालू पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्हें बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था यहां से वह प्राइवेट उपचार के लिए शामली के निजी चिकित्सक की देखरेख में चले गए थे। परिजनों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अनिल जैन कालू पिछले एक दशक से भी अधिक समय से शहर रामलीला कमैटी के मंत्री पद पर भी बने हुए थे। वह सनातन धर्मसभा से जुडे हुए थे और सनातन धर्मसभा के नवीन भवन को निर्मित कराने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके निधन नरेंद्र गुप्ता, शिवचरण गर्ग, शंकर स्वरूप बंसल आदि कई पदाधिकारियों ने शोक जताया।

कोरोना काल में आईएमए के चिकित्सक देंगे मुफ्त परामर्श


मुजफ्फरनगर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा गठित कोविड टास्क फ़ोर्स लोगों को आनलाइन मुफ्त सलाह देगी। 

डॉक्टर ऐम एल गर्ग अध्यक्ष आई॰एम॰ए॰ के नेतृत्व में डॉक्टर अनुज माहेश्वरी सचिव आइ०एम०ए०अध्यक्ष टास्क फ़ोर्स डॉ अशोक शर्मा 

कोऑर्डिनेटर टास्क फ़ोर्स डॉ सुनील सिंघल हैं। 

चिकित्सकों के नाम , सम्पर्क नम्बर , निशुल्क टेलेफ़ोनिक परामर्श का समय निम्नवत है 


फ़िज़िशियन

डॉक्टर एम एल गर्ग 9412213932 (chest) 9AM-10AM

डॉक्टर अनिल कक्कड़ 9837071770

डॉक्टर रविंद्र सिंह 9897258789

डॉक्टर कुलदीप सिंह चौहान 9997766771.  5PM-6PM

डॉक्टर अरविंद सैनी 7454881227

11AM-2PM


चाइल्ड स्पेशलिस्ट

डॉक्टर सुनील सिंघल 9411031111

2-3 PM

डॉक्टर रविंद्र जैन 9897039004

डॉक्टर हेमंत शर्मा 8433432596

6-7 PM

डॉक्टर अजय पंवार 9837318896


स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर विनीता सिंघल 9411620400

2-3 PM

डॉक्टर निशा मलिक 8279533817

5-6PM

डॉक्टर रेखा सिंह 9045339210

11AM-2PM


सर्जन 

डॉक्टर अशोक शर्मा 9412211044

2.30 PM-6.30PM

डॉक्टर देवेंद्र सिंह मलिक 7017606608

5-6 PM

डॉक्टर डी पी सिंह 9997746404

11AM-2 PM

डॉक्टर विभु गर्ग 9837102918


नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर गजराज वीर सिंह 9897473030

5-6 PM

डॉक्टर एम के तनेजा 8006000203


नेत्र रोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर आर एन त्यागी 9719850206

डॉक्टर अशोक सिंघल 9897642152

11-12 Noon

डॉक्टर रवि त्यागी 8979261001

डॉक्टर विभोर कुशवाह 9457136353


अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ

डॉक्टर मुकेश जैन 7983821192

डॉक्टर सुनील चौधरी 9837061790

11AM-3PM

डॉक्टर राजेश्वर सिंह 9045339210

11AM-2PM

डॉक्टर सिद्धार्थ गोयल9997040448

डॉक्टर अनुभव जैन8393008877

डॉक्टर असरार 9359801577


रेडीआलॉजी 

डॉक्टर सुभाष बालयान 9412110007

4PM-8 PM


त्वचा skin रोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर इना जैन 9760006417


मनोरोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर अमन गुप्ता 8521104919


नयूरो सर्जन 

डॉक्टर कारण मरवाह 9897405303


दन्तरोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर विकास गर्ग 9412211171

पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर प्रशासन तैयार


मुजफ्फरनगर।  सुप्रीम कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद कूकड़ा मंडी में मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार ने इस संबंध में आवश्यक हिदायत दी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने मतगणना को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं कि 02 मई 2021 को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना है, कोविड संक्रमण तथा लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए केवल वही एजेंट ब्लॉक पर मतगणना के लिए आएंगे जिनको ID कार्ड जारी किया गया है। यदि इनके अलावा कोई भी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थक ब्लॉक के आस-पास/जनपद में कही पर भी भीड इकट्ठा करते है तो उनके विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर  द्वारा जनपद में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज  मुजफ्फरनगर के निम्न स्थलों पर सैनिटाइजेशन किया गया हैः-.

1. पुरकाजी ब्लॉक के मतगणना स्थल।

2. सदर ब्लाक के मतगणना स्थल।

3. खतौली ब्लॉक के मतगणना स्थल।

4. मोरना ब्लॉक के मतगणना स्थल। 

5. जानसठ ब्लॉक के मतगणना स्थल।

6. बघरा ब्लॉक के मतगणना स्थल।

7. चरथावल ब्लॉक के मतगणना स्थल।

8. बुढाना ब्लॉक के मतगणना स्थल।

9. शाहपुर ब्लॉक के मतगणना स्थल।

10. कोतवाली बुढ़ाना।

11. जिलाधिकारी आवास।

 उपरोक्त सैनिटाइजेशन के कार्य में 01 अदद हाई प्रेशर वाटर मिस्ट व एक  अदद मोटर फायर इंजन तहसील जानसठ व एक अदद मोटर फायर इंजन तहसील बुढ़ाना का भी प्रयोग किया गया है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...