शनिवार, 1 मई 2021

पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर प्रशासन तैयार


मुजफ्फरनगर।  सुप्रीम कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद कूकड़ा मंडी में मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार ने इस संबंध में आवश्यक हिदायत दी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने मतगणना को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं कि 02 मई 2021 को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना है, कोविड संक्रमण तथा लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए केवल वही एजेंट ब्लॉक पर मतगणना के लिए आएंगे जिनको ID कार्ड जारी किया गया है। यदि इनके अलावा कोई भी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थक ब्लॉक के आस-पास/जनपद में कही पर भी भीड इकट्ठा करते है तो उनके विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर  द्वारा जनपद में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज  मुजफ्फरनगर के निम्न स्थलों पर सैनिटाइजेशन किया गया हैः-.

1. पुरकाजी ब्लॉक के मतगणना स्थल।

2. सदर ब्लाक के मतगणना स्थल।

3. खतौली ब्लॉक के मतगणना स्थल।

4. मोरना ब्लॉक के मतगणना स्थल। 

5. जानसठ ब्लॉक के मतगणना स्थल।

6. बघरा ब्लॉक के मतगणना स्थल।

7. चरथावल ब्लॉक के मतगणना स्थल।

8. बुढाना ब्लॉक के मतगणना स्थल।

9. शाहपुर ब्लॉक के मतगणना स्थल।

10. कोतवाली बुढ़ाना।

11. जिलाधिकारी आवास।

 उपरोक्त सैनिटाइजेशन के कार्य में 01 अदद हाई प्रेशर वाटर मिस्ट व एक  अदद मोटर फायर इंजन तहसील जानसठ व एक अदद मोटर फायर इंजन तहसील बुढ़ाना का भी प्रयोग किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...