गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

इस बार सख्त होगा लाकडाउन का डंडा

 लखनऊ । कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार ने वीकेंड (शनिवार और रविवार) में लगने वाले लॉकडाउन की अवधि एक दिन और बढ़ा दी है। दरअसल बेकाबू संक्रमण का बड़ा कारण तमाम हिदायतों के बावजूद कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन ना हो पाना है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि सरकार अब पूरी सख्ती के मूड में है। इसके चलते इस बार सख्ती अधिक होना तय है। 

सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बृहस्पतिवार को यहां


बताया कि प्रदेश में अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। पहले यह सोमवार सुबह सात बजे तक लागू रहता था। उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही यथावत जारी रहेंगी। औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेगा। इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। सहगल के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोविड संक्रमण की तेज दर में मरीजों की तादाद बढ़ी है। इस बार की लहर में ऑक्सीजन की मांग सामान्य से कई गुना अधिक बढ़ी है। इस संबंध में व्यवस्था कराई जा रही है। मगर कुछ लोग अनावश्यक भय के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर की जमाखोरी करने में लग गए हैं। रेमेडेसिविर जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। योगी ने निर्देश दिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल गठित कर लोगों को सही जानकारी दी जाए। किसे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है, किसे रेमेडेसिविर की जरूरत है और किन मरीज को ऑक्सीजन की अनिवार्यता है। अनावश्यक भय और अज्ञानता के कारण लोग इन आवश्यक चीजों का संग्रहण कर रहे हैं। इससे व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ अस्पतालों द्वारा मरीजों से अवैध वसूली की शिकायत मिली है

विधायक के बेटे की मौत पर अस्पताल के खिलाफ तहरीर


लखनऊ । काकोरी कोतवाली में संडीला विधायक राज कुमार अग्रवाल ने डाक्टरों की लापरवाही से बेटे आशीष की मौत होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपों की जांच में सीएमओ कार्यालय से मदद मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक विधायक पुत्र आशीष अग्रवाल पैक्सफेड में निदेशक थे। 16 अप्रैल को कोविड पॉजीटिव होने के बाद से वह घर में क्वारंटाइन थे। 24 अप्रैल को तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईआईएम रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 26 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद विधायक ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक 26 अप्रैल को अस्पताल में आक्सीजन की किल्लत हो गई थी। डाक्टरों ने हालात बिगड़ने पर तीमारदारों को अस्पताल से बाहर कर दिया था। विधायक राज कुमार का बड़ा बेटा संजय अग्रवाल डाक्टरों से मिन्नत करता रहा। मगर, उसकी एक न सुनी गई। इस बीच हालत बिगड़ने से आशीष की अस्पताल में मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि राज कुमार अग्रवाल की तहरीर की जांच सीएमओ कार्यालय करेगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री से वार्ता में की जिले के कोविड हालत पर चर्चा

 


मुजफ्फरनगर । विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से दोपहर  12:48 से 12:55  तक वार्ता में जिला मुजफ्फरनगर  व विधानसभा क्षेत्र पुरकाजी 13 की चिकित्सा सुविधाओं कोरोना बैड, आक्सीजन , दवाई, अन्य आवश्यक सामग्री के विषय में चर्चा की।  उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव व रोकथाम  के विषय पर वार्ता हुई।

इसके अलावा आज जिलाधिकारी से कोरोना महामारी के बढ़ने के विषय में बेगराज मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सुविधाओं, कोरोना बैड, आक्सीजन , दवाई  व अन्य आवश्यक  सामग्री के विषय में तथा जनता को हो रही समस्या के विषय में तथा जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर  की चिकित्सा सुविधाओं व अन्य सभी प्राइवेट हॉस्पिटल  व आयुर्वेदिक संस्थानों  विषयों पर वार्ता की ।

जिलाधिकारी को  कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुदेशित किया कि जो ठेले विक्रेता सब्जी, फल को गली, मोहल्ले में जाकर बेच रहे हैं वे मास्क पहनें और अपने ठेले पर सेनेटाइजर व साबुन रखे ताकि फल, सब्जी खरीदने वाला व्यक्ति पहले अपने हाथ अच्छे से सेनेजाइज करें या धोएं क्योंकि इस समय लोग अपने अपने घरों में आइसोलेट हैं। उनके परिजन बिना हाथ धोएं व सेनेटाइज किए ही फल, सब्जी को छू कर देखते है तथा खरीदते है जिससे इस महामारी के व्यापक स्तर पर फैलने का खतरा है । इसलिए इस महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए सभी ठेले विक्रेता फल , सब्जी वाले अपने ठेले पर सेनेटाइजर व साबुन जरूर रखे।

कवि कुंवर बेचैन का निधन

 


गाजियाबाद । प्रमुख कवि गीतकार कवि कुंवर बेचैन का निधन हो गया है। कुंवर जी और उनकी पत्नी संतोष कुंवर कोरोना संक्रमित हो गए थे। 12 अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। बाद में डॉ. कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। फिर नोएडा के कैलाश अस्पताल के मालिक डॉ. महेश शर्मा ने उनको अपने अस्पताल में बेड दिलवाया। बेचैन की पत्नी की हालत स्थिर है। वह सूर्या अस्पताल में ही भर्ती हैं।

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित

 मुज़फ्फरनगर l 3 मई से 15 मई तक सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित रहेंगे।



दी गुड़ एव खांडसारी एसोसिएशन ने नवीन मंडी में लगाया स्वेच्छा लॉक डाउन

 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते विकराल रूप को देखते हुए l दी गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन ने नवीन मंडी स्थल की अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी को स्वेच्छा से 1 मई से 9 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है l

दी गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है कोरोना जैसी इस महामारी में अपने व अपने परिवार को बचाने के लिए व्यापारियों द्वारा यह फैसला लिया गया है l


टीचर्स को 20 मई तक स्कूल जाने से राहत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री अब 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई है। प्रदेश में प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता व सहायताप्राप्त विद्यालयों में 20 मई तक शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र वर्क फ्राम होम रहकर पढ़ाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले यह अनुमति 30 अप्रैल तक थी, उसे बढ़ाया गया है। 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित



देहरादून।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर ही खोले जाएंगे। मई महीने में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। इसलिए चारधाम यात्रा को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैठक बुलाई थी जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2021 में चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया। मंदिरों में पूर्जा-अर्चना होगी लेकिन किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब की धार्मिक यात्रा पहले भी स्थगित हो चुकी है।

यूपी में अब शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह 7.00 बजे तक लाॅकडाउन लागू



लखनऊ l उत्तर प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के हालात को देखते हुए टीम 11 की बैठक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है l जिसमें शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक लागू कर दिया गया है l

प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब ही शुक्रवार रात( 30 अप्रैल से लागू होगा) से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले देख योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। वीकेंड लॉकडाउन को अब आगे तक बढ़ा दिया गया है।

प्रधान पद के छह प्रत्याशियों की मौत पर चुनाव स्थगित

अम्बेडकरनगर। मतदान के पूर्व ही छह प्रधान पद के प्रत्याशियों मौत के कारण चुनाव स्थगित करना पडा। पहले चार प्रत्याशियों की मौत हो गई थी। आज मतदान शुरू होने के चंद घंटे पहले दो और प्रत्याशियों की मौत हो जाने से जिले की छह ग्राम पंचायतों के प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो गया हैं।

प्रदेश में पंचायत चुनाव के चैथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। आज मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र में मतदान हो रहा है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...