शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

महंत और वसीम रिजवी के बयानों के खिलाफ बरेली में मुस्लिम समुदाय का जबर्दस्त प्रदर्शन


बरेली। महंत नरसिंहानंद सरस्वती और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के बयानों को लेकर जुमे की नमाज के बाद बरेली की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न मस्जिदों से नमाज के बाद लोग इस्लामियां ग्राउंड पहुंच गए और जमात रजा मुस्तफा की अगुवाई में प्रदर्शन किया। महंत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हाथों में तख्तियां लेकर भीड़ ने महंत की गिरफ्तारी की मांग की।

अपने संबोधन में जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां कादरी ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम की शान में महंत नरसिंहानंद ने गुस्ताखी की है। करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मुसलमानों ने इस प्रदर्शन से यह दिखा  दिया है कि वो खामोश नहीं है। अपने पैगंबरे इस्लाम के लिए चुप नहीं बैठेगा। पहले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी और अब महंत की वजह से देश में माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ काजी उल हिंद मुफ्ती असजद रजा खां कादरी की कयादत में तमाम मुसलमान जुमा नमाज के बाद इस्लामियां ग्राउंड में इक्ट्ठा हुए। तमाम लोग दरगाह आला हजरत से पैदल मार्च करते हुए इस्लामियां ग्राउंड पहुंचे। छह सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित एसएसपी, एडीएम को सौंपा है। इस मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ अधिकारी, पुलिस, पीएसी तैनात रही।

नवीन मंडी स्थल पर कीड़े और बदबूदार पानी से लोग परेशान

 



मुजफ्फरनगर । गर्मी बढ़ने के साथ साथ ही एक बार फिर पानी की समस्या से लोग जूझने लगे हैं। नवीन मंडी स्थल पर कीड़ों से भरा हुआ पानी आने से लोग परेशान हैं। लोगों ने बताया कि यहां पर जिस पानी की सप्लाई हो रही है उसमें कीड़े और बदबू आ रही है। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों की भी की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। 
 नवीन मंडी स्थल की टंकियों में निकल रहे कीड़े और जोक मंडी समिति को कई बार सूचना देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई सारे नल के बंद है वाटर कूलर बंद है कोई दिन जा रहा है अगर तुरंत सुनवाई नहीं हुई तो व्यापारी किसान व मजदूर जल्दी करेंगे आंदोलन

एम्स और गंगाराम अस्पताल के 67 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। बड़ी संख्या में चिकित्सकों के कोविड-19 की चपेट में आने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है। एम्स और गंगाराम अस्पताल के 67 चिकित्साधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस रैना को मीटिंग के लिए बुलाया है। अस्पताल के 37 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 30 से ज्यादा डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली के ही सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं।

सहारनपुर के नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 9ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक नाइट कर्फ्यू : अखिलेश सिंह

 



सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने सहारनपुर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद के समस्त नगरीय क्षेत्र यथा नगर निगम क्षेत्र, *नगर पालिका देवबन्द, गंगोह, नकुड़, सरसावा क्षेत्र नगर पंचायत छुटमलपुर, बेहट, चिलकाना, अम्बेहटा, तितरों, रामपुर मनिहारान और नानौता क्षेत्र में रात्रि 9ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक आज से 16 अप्रैल तक रात्रिकालीन आवगमन एवं संव्यवहार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।* उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल के प्रातः 6ः00 बजे तक आदेशों की अवेहलना करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य के आदेश जारी किये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जनपद में बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए निम्न सेवाओं में लगे व्यक्तियों को छूट रहेंगी जैसे-समस्त आवश्यक सेवायें यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवायें, आवश्यक वस्तुयें यथा-दवायें, सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस इत्यादि की आपूर्ति पूर्व की भांति चलती रहेगी और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के ड्यूटी सम्बन्धी आवागमन पर प्रतिबन्ध नहीं होगा तथा उनका परिचय पत्र पास की भांति मान्य होगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध नहीं होगा। रेल/बस अथवा फ्लाइट का टिकट यात्रा दिनांक को पास की भांति मान्य होगा तथा यात्रियों के लिए टिकट को अनिवार्य रूप से रखना होगा एवं प्रवर्तन/चेकिंग टीम द्वारा मांग जाने पर दिखाना होगा। समस्त प्रकार की माल वाहन वाहनों के आवागमन में कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। पेट्रोल पम्प पूर्ववत् खुले रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि सफाई एवं स्वच्छता (सेनेटाइजेशन). स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रबन्ध, रेलवे, रोडवेज इत्यादि सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी सम्बन्धित आवागमन हेतु इन प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे तथा इनका परिचय-पत्र पास की भांति मान्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वृहद निर्माण कार्य यथा-आर0ओ०बी०, बड़े पुल एवं सड़के, लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। मण्डी से होने वाला थोक व्यापार अपने निर्धारित समय अथवा मण्डी परिषद द्वारा नियत समय के अनुसार संचालित होता रहेगा तथा थोक फल/सब्जी खरीद, बिक्री सम्बन्धी आवागमन प्रतिबन्धों से मुक्त होगा। अखिलेश सिंह ने कहा कि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन की रात्रि प्रसारण सेवायें, अन्य सरकारी अथवा गैर-सरकारी मीडिया एवं न्यूज रिपोर्टिंग संस्थान तथा सम्बन्धित कार्यालय के रात्रिकालीन कर्मी अपने उक्त कार्यों हेतु प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे तथा इनका परिचय-पत्र पास की भांति मान्य होगा।अन्य आवश्यक सेवाओं, सुरक्षा सेवाओं यथा-सिक्योरिटी गार्ड, ए0टी0एम0. टेलीकॉम मेन्टेनेन्स, आपातकालीन मेंटेनेन्स सेवा प्रदाता यथा-इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, ए0सी0 रिपेयर इत्यादि आपातकालीन सर्विस वर्क्स हेतु कारण बताने पर जाने दिये जायेंगे। औद्योगिक कारखाने, जिनमें आई0टी0 एवं आई०टीज से जुड़े उद्योग भी सम्मिलित हैं, कोविड-19 प्रोटोकॉल का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करते हुये चलते रहेंगे। इनके कर्मियों को नाइट ड्यूटी हेतु परिचय-पत्र दिखाने पर आवागमन की अनुमति दी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रातः 06 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक धार्मिक स्थलों व परिवार के सामाजिक आयोजनों में बंद भवन में अधिकतम 100 व खुले स्थानों के परिसरों में अधिकतम 200 लोगों से ज्यादा व्यक्ति एक बार में इकट्ठे नहीं होगें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, नर्सिग होम व पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़कर समस्त सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षिण संस्थान एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेगें। केवल परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के समय में विद्यालय या महाविद्यालय खोलने की छूट होगी। इस दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोडेगें व मुख्यालय पर बने रहेगें। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को उनके विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 ड्यूटी या कोविड ड्यूटी हेतु किसी भी समय बुलाया जाता है, तो तत्काल वह अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यालय में रिपोर्ट करेगें। इन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपना मोबाईल नम्बर भी हमेशा ऑन रखा जायेगा तथा आने वाले कॉल को रिसीव किया जायेगा। इसका उल्लंघन किये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। अखिलेश सिंह ने कहा कि परिवार के आंतरिक घरेलू सामाजिक आयोजनों और पारंपरिक धार्मिक आयोजनों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, त्यौहार मिलन आदि उद्देश्यों के आयोजनों को प्रतिबंधित किया जाता है। पूर्व के शासनादेश के अनुसार पंचायत निर्वाचन-2021 के प्रचार हेतु 05 व्यक्तियों से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। विकास प्राधिकरण, नगर निगम, खेल विभाग आदि विभागों के समस्त प्रकार के पार्क, स्टेडियम व अन्य निजी पार्क प्रातः 06.00 बजे से पूर्व नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर के समस्त शासकीय, निजी कार्यालय, केंद्रीय सरकार व विभागों के कार्यालय, निजी चिकित्सालय, मॉल, होटल, रेस्टोरेन्ट, बड़े धार्मिक स्थल, दुकानों आदि पर (जहाँ ज्यादा संख्या में कर्मचारियों एवं जनता का आना-जाना होता हो।) कोविड हेल्प डेस्क लगाया जाना तथा इस कोविड हेल्प डेस्क पर उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा विभाग द्वारा निर्गत कोविड हेल्प डेस्क पोस्टर व सामान्य जानकारी के निर्देश का विवरण लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोविड हेल्प डेस्क पर शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी जो प्रत्येक आगंतुक का तापमान व ऑक्सीजन लेवल चेक करेगे। कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के द्वारा नियमित रुप से मास्क एवं ग्लब्स पहना जायेगा व आगंतुकों से सम्पूर्क करते सम न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाये रखने की व्यवस्था की जाएगी। कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगायेगा तथा 2 गज सोशल डिस्टेसिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा। साथ ही महामारी अधिनियम के अन्य प्रावधानों का पालन करेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आदेश के प्रर्वतन की जिम्मेदारी पुलिस विभाग/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी की होगी। (जिसमें कि परिवाद योजित करना अथवा अन्य विविध प्रक्रिया भी शामिल है।)

खतौली में बड़ी तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किए हैं। 

 थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग से 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता वसीम पुत्र कय्यूम नि0 मौ0 इस्लामनगर थाना खतौली है। 

उसके पास  02 देशी बन्दूक मय 01 खोखा कारतूस 12 बोर,  01 रायफल मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर

3- 08 तमंचे 12 बोर, 04 तमंचे अधबने, 03 नाल 315 बोर, 03 नाल 12 बोर और  शस्त्र बनाने के उपकरण -- 04 स्प्रिंग लोहे की , 0 सिकन्जा लोहे का, 03 लोहा धिसने की रेती, 01 पंखा, 01 ड्रिल मशीन, 02 ट्रेगर गार्ड, 02 दो सुम्भी, 01 लोहे काटने की आरी, 01 लोहे की हथोडीआदि बरामद किए गए।

कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया रैबीज का टीका


शामली। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन वृद्ध महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के स्थान पर रैबिज का टीका लगा दिया गया। इसी दौरान एक महिला की हालत बिगड़ने लगी तो लापरवाही उजागर हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा किया। उधर, इस मामले में स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी 70 वर्षीय सरोज पत्नी स्वर्गीय जगदीश नगर के रेलवे मंडी निवासी 72 वर्षीय अनारकली व 60 वर्षीय सत्यवती के साथ ई रिक्शा में बैठकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना की पहली वैक्सीन डोज लगवाने के लिये पंहुची थी। आरोप है कि जैसे ही महिलायें स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचीं तो वहां कर्मचारियों ने उन से 10-10 रुपये वाली सिरींज मंगवाकर उन्हें कोरोना का टीका लगाने की बजाय एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। बताया जाता है कि इसी बीच वृद्ध महिला सरोज की हालत बिगड़ गई।

उक्त महिला को तेज चक्कर आने के बाद घबराहट शुरू हो गई। परिजनों आनन-फानन में प्राइवेट चिकित्सक के पास वृद्ध महिला को  उपचार कराने के लिये ले गए। चिकित्सक को स्वास्थ्य केन्द्र की पर्ची दिखाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का हवाला दिया तो प्राईवेट चिकित्सक स्वास्थ्य केन्द्र पर्ची देखकर हैरान रह गया।

सत्रह और लोगों को किया जिलाबदर


मुजफ्फरनगर ।यत्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत 17 शातिर अपराधियों को  जिलाबदर किया गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 17 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया।

*1- थाना भोपा -*

1- भूरा पुत्र यामीन

2- शमशाद उर्फ मिठ्ठा पुत्र नाजर अली

3- आफताब उर्फ लालू पुत्र गुलजार

4- योगेन्द्र पुत्र ब्रहम सिंह

5- राजीव पुत्र राजपाल

*2- भौराकलां -*

1- कप्तान पुत्र नकली 

*3- पुरकाजी -*

1- कुर्बान पुत्र मुर्तजा

2- शाहनजर पुत्र शरीफ

3- गुलजार पुत्र नक्कल 

4- कल्लू पुत्र शरीफ

5- बिलाल पुत्र रईश

6- कंवरपाल उर्फ कोरा पुत्र शान्ता

7- अंकुमश उर्फ अंकुल पुत्र शेर सिंह

8- माहिर उर्फ गुलाब पुत्र नजरुहक

9- शाहनजर पुत्र शरीफ

10-गुड्डू उर्फ अफसर पुत्र मुस्तफा

11-सोनू उर्फ अमरजीत पुत्र अंग्रेज

किसान को खेत में मिला करोड़ों का खजाना


नई दिल्ली। तेलंगाना के पेमबर्थी में एक किसान नरसिम्हा की किस्मत तब जगी जब उसे बंजर जमीन से करोड़ों का खजाना मिल गया।

ये किसान बंजर जमीन पर समतलीकरण का कार्य कर रहा था। तभी उसे एक बर्तन से कुछ टकराने की आवाज आई।जब उसने आवाज की दिशा में खोज की तो सोने से भरा बर्तन मिला। नरसिम्हा को लगभग 5 किलो सोने के आभूषण मिले हैं। अगर इन आभूषणों की कीमत लगाई जाए तो ये 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठती है। लोग इस चमत्कार को देख हैरान हैं।

अब आसपास के क्षेत्र में ये खबर तेजी से फैल गई है। इस खजाने को देखने के लिए आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस खजाने की तस्वीर और वीडियोज जमकर शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें दिखता है कि पोटली के भीतर सोने के कई छोटे-बड़े आभूषण हैं। नरसिम्हा जिस जमीन पर काम कर रहा था, उसे उसने ही करीब 1 साल पहले खरीदा था। अब वो इस जमीन को समतल करने के काम में लगा था।

सिविल जज जूडि पदोन्नति के साथ स्थानांतरित


 मुजफ्फरनगर । सिविल जज (जूनियर डिवीजन)  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा को पदोन्नत होने के साथ सिविल जज सीनियर डिवीजन पद पर हाथरस स्थानांतरित किया गया है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, मामले 1.31 के पर

 



नई दिल्ली l भारत में कोरोना वायरस हर दिन नया रिकॉर्ड बनाते जा रहा है और एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा कर रहा है। देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक दर्ज किए गए। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इसके पहले बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले मिले थे। मंगलवार को भी नए संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख से अधिक दर्ज की गई थी। 

लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना का बढ़ता ग्राफ परेशान करने वाला है। नए संक्रमितों की संख्या कुल मिलाकर अब तक चार बार एक लाख को पार कर चुकी है। उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है। कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से 802 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,694 हो गई। देश में लगातार 29 दिनों से इलाजरत मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,74,174 हो गए, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी।



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...