शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

खतौली में बड़ी तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किए हैं। 

 थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग से 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता वसीम पुत्र कय्यूम नि0 मौ0 इस्लामनगर थाना खतौली है। 

उसके पास  02 देशी बन्दूक मय 01 खोखा कारतूस 12 बोर,  01 रायफल मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर

3- 08 तमंचे 12 बोर, 04 तमंचे अधबने, 03 नाल 315 बोर, 03 नाल 12 बोर और  शस्त्र बनाने के उपकरण -- 04 स्प्रिंग लोहे की , 0 सिकन्जा लोहे का, 03 लोहा धिसने की रेती, 01 पंखा, 01 ड्रिल मशीन, 02 ट्रेगर गार्ड, 02 दो सुम्भी, 01 लोहे काटने की आरी, 01 लोहे की हथोडीआदि बरामद किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...