रविवार, 21 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को हनी ट्रैप में फंसाने वाली कौन?


 मुजफ्फरनगर। जिले के निवासी युवा भाजपा नेता से फेसबुक पर बातें करते हुए उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने वाली युवती की तलाश की जा रही है । इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने का दबाव बनाया गया तो पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवा भाजपा नेता कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर ऑनलाइन था। इसी दौरान एक युवती ने ऑनलाइन आते हुए उसके साथ वीडियो चैटिंग शुरू कर दी। युवती ने भाजपा नेता के साथ अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं और उसे बातों में उलझाकर उसके कपड़े उतरवा लिए।

इसी दौरान युवती ने भाजपा नेता की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। अब भाजपा नेता के व्हाट्सएप पर युवती के साथ रिकॉर्ड की गई अश्लील क्लिप भेजकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जा रही है।

पीड़ित ने मामले में फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ करते हुए फर्जी व अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की मांग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया कि ऑनलाइन चेटिंग के दौरान युवक की अश्लील वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर ली गई थी, जिसे वायरल करने की धमकी देकर अब उससे रुपयों की मांग की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल के माध्यम से मामले का खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस पर तलवार से हमला करने वाले दो निहंग मुठभेड़ में मारे गए


 तरन तारन (पंजाब)। जिले के एक गांव में दो निहंगों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोलियां लगने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों निहंगों की पहचान महताब सिंह और गुरदेव सिंह के रूप में की गई। वे महाराष्ट्र के नांदेड़ में हत्या के एक मामले में वांछित थे।

डीआईजी तरनतारन ने बताया कि नांदेड़ साहिब (महाराष्ट्र) पुलिस ने तरनतारन पुलिस को सूचना दी कि दो निहंग सिख एक 'कारसेवक' की हत्या करने के बाद नांदेड़ साहिब से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि दोनों के मोबाइल की लोकेशन से उनके सुरसिंह गांव में होने का पता चला। इसके बाद नांदेड़ पुलिस ने पंजाब पुलिस को सतर्क कर दिया था और दो थाना प्रभारियों के एक दल को उन्हें पकड़ने के लिए भेजा गया था।

जिले में मिले आज मिले 5 कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर l जिले में 5 कोरोना के मरीज़ मिले l


स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज जनपद में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में इंदिरा कॉलोनी से एक, संगम विहार से एक, पचेंड़ा से एक, आदर्श कॉलोनी से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि सात को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 58 हो गई है।

देश की संसद में पहुंचा कोरोना, अध्यक्ष ओम बिरला मिले कोरोना पॉजिटिव

 देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है l


दिल्ली एम्स ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्हें निगरानी में रखने के लिए 20 मार्च को एम्स कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया और अब वह बेहतर हैं।

नई मंडी पुलिस ने पकड़े 5 वाहन चोर, 3 करोड़ की कीमत के वाहन बरामद

 मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके पास से 9 वाहन बरामद किये हैं। बरामद किये वाहनों की कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जा रही है। शातिरों ने आस-पास के कई राज्यों से वाहनों को चोरी किया था। आरोपी वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात बनाकर उन्हें कम दामों पर लोगों को बेच देते थे। इस तरीके से वह दिन दोगुनी और रात चौगनी कर रहे थे। आखिर चोर की मां कब तक खैर मनायेगी, इस कहावत को चरितार्थ करते हुए नई मंडी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। शातिरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अंदेशा है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ जायेंगे। Also Read - किसान की हत्या में ईटों के साथ किया था गन्नों का भी इस्तेमाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुज़फ्फरनगर पुलिस अलर्ट है। आगामी त्यौहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नई मंड़ी पुलिस ने चैकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर राजू होटल के पास से 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 9 वाहन बरामद किये है, जिसमें, टाटा ट्रक 10 टायरा नंबर UK 08 CA 4206, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर PB 13 BF 0940, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर PB 03 BE 8609, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर UP 12 BT 3871, टाटा ट्रक नंबर UP 15 ET 0938, टाटा ट्रक नंबर UP 12 BT 3947, 1 कार बुलेरो पिकअप नंबर PB 19 M 1144, 1 कार सेवरलेट सेलोन नंबर DL 4C AD 4995, 1 टाटा छोटा हाथी नंबर UP 12 T 4759, 2 नीले डिब्बी में 36 पंच, 2 रेती, 4 रेगमाल, 1 छोटी हथौडी, 1 बडी हथौडी, ग्राईन्डर, 1 RC नंबर RJ 09 GC 2139 शामिल है।




तितावी थाना क्षेत्र के काजीखेड़ा में मामूली विवाद पर हुई बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर l 2 दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है lइसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया l


 आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व तितावी थाना क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा के जंगलों में शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद में अनुज पुत्र ओमपाल की ईटों व गन्ने से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी l इस मामले में सीओ बढ़ाना गौतम ने प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया है जिसमें हत्यारे गुड्डू उर्फ आदित्य पुत्र सतेंद्र उर्फ सतवीर निवासी काज़ीखेड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l

योगी के 4 सालों के विकास कार्यो का मंत्री ने किया बखान





मुजफ्फरनगर l योगी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कई विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर विधानसभा में 4 वर्षों में 16 सौ करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं, क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, ईओ हेमराज सिंह सहित भारी संख्या में भाजपाई ओर अन्य लोग मौजूद रहे



आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में हस्ताक्षर अभियान, केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान को हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थनापत्र सौंपा

 मुजफ्फरनगर। कंपनी बाग में चल रहे सीवरेज से जुडे आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में आज सैंकडों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया ओर बाद में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान से मिलकर उन्हें हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थनापत्र सौंपा। डॉ0 संजीव बालियान ने कहा है कि वह इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे।


कंपनी बाग में चल रहे सीवरेज से जुडे आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में आज सैंकडों लोगां ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। बाद में बडी संख्या में कंपनी बाग में भ्रमण करने वाले लोगां ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के निवास पर पहुंचकर उन्हें लोगां के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने कहा कि पूरे शहर में लोगां के पास भ्रमण तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए एकमात्र स्थान है, लेकिन आईपीएस प्लांट के निर्माण के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। यह हजारों लोगां के जीवन व स्वास्थ्य से जुडा सवाल है। नागरिकों ने लगातार सिमटते जा रहे कंपनी बाग के दायरे को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने पूरी गंभीरता से नागरिकों की बात सुनी। उन्होने कहा कि वह प्रदेश सरकार के मंत्री व शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का उचित समाधान कराएंगे। इस दौरान अमरीश चौधरी, जी आर खान, जितेन्द्र चौधरी, योगेश कुमार एडवोकेट, नवीन खाटियान सेठ, जगमेर सिंह पंवार, देवी दयाल शर्मा, अतुल हसन एडवोकेट, अनिल तायल, अनिल वर्मा, विजय माहेश्वरी, श्रवण कुच्छल, सरदार सिद्दीकी, राशिद अहमद, सरवर अली, मोहम्मद जीशान, सईद अहमद, मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट, अनिल कुमार गुप्ता, राधेश्याम विश्वकर्मा, कन्हैया बंसल, पुनीत अग्रवाल, अजय कुमार, गोपाल कृष्ण, अनिमेष वर्मा, विनय वर्मा, संजय वर्मा, पुनीत वर्मा, अरविंद त्यागी, जयपाल वर्मा, सुरेश चंद जैन, दिवाकर शर्मा, नवाब सिंह, अंकित कुमार, ओम प्रकाश, शैलेंद्र मलिक, चेतन, डॉक्टर मुकेश आदि सहित बडी संख्या में कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिक मौजूद रहे।

शिव चौक पर हरियाणवी कलाकारों का सम्मान

 मुजफ्फरनगर l गत देर रात्रि धाकड़ छोरा उत्तर कुमार अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार निभाने वाली अदाकारा कविता जोशी, देहाती फ़िल्म कलाकार विकास बालियान आदि का मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल शिव चौक पर झांसी रानी उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने भव्य स्वागत किया।


और उन्हें श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के चित्र वाली जड़ित अलौकिक तस्वीरें भेंट कर कृतार्थ किया।

 इस अवसर पर विक्की चावला, हरप्रीत सिंह, सन्नी, संजय मदान, नदीम अंसारी, नमन गर्ग समेत कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।

उत्तर कुमार ने कहा यहाँ आकर हमेशा शिवजी के प्रति अगाध श्रद्धा उत्पन्न होती है।

वही माता सीता का किरदार निभाने वाली उत्तराखंड की बेटी कविता जोशी ने कहा कि माता जानकी का किरदार निभा कर उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने महसूस किया कि माता सीता हिंदुस्तान के सभी नारियों के लिए एक आदरणीय व्यक्तित्व हैं और रहेंगी।

इस अवसर पर मोनू धनकड़, जॉली कुमार, बिजेंद्र, गुड्डू बलिवान, सचिन धनगढ़, आकाश राठी, टीटू बोपडा, सचिन आदि साथ थे।

हरियाणवी कलाकारों ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से की मुलाकात, कई विषयों पर हुई वार्ता

 


मुजफ्फरनगर l राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धाकड़ छोरा उत्तर कुमार और अयोध्या की रामलीला की सीता और हरियाणवी फ़िल्म इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारा कविता जोशी, विकास बालियान व अन्य साथिगणो की मंत्री जी से भेंट वार्ता हुई।

मुख्यमंत्री के समक्ष देहाती फ़िल्म इंडस्ट्री के भविष्य, फैलाव, समस्याएं आदि को शीघ्र रखने की बात मंत्रीजी ने कही

और कहा देहाती फिल्में बड़ा संदेश देती है। ये फिल्में अपनी ही कहानी कहती नज़र आती है। ग्रामीण अंचल के रहन सहन संस्कृति को जीवंतता देती है। फूहड़ता, नग्नता नही परोसती। उन्होंने कहा बन रही फिल्म सिटी से देहाती फिल्मों को भी नए आयाम मिलेंगे।

गूंज गया डंका, किसान तेरी कौन सुनेगा गीत की भी कपिल देव अग्रवाल ने काफी प्रशंसा की।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...