बुधवार, 17 मार्च 2021

फर्जी प्रमाणपत्र के खिलाफ तहसीलदार ने की कार्यवाही


मुजफ्फरनगर। .तहसीलदार सदर ने बताया कि जनसेवा केन्द्र संचालक शाहिद चैधरी, सहज जन सेवा केन्द्र शेरनगर के माध्यम से  राहुल नेपाल सिंह पुत्र निवासी शेरनगर, मुजफ्फरनगर के द्वारा जाति प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया था। जनसेवा केन्द्र संचालक शाहिद चैधरी, सहज जनसेवा केन्द्र शेरनगर के माध्यम से आवेदन सं0 211330030020218 दर्ज होकर प्राप्त हुआ। इस आवेदन पर क्षेत्रीय लेखपाल की आंख्या के आधार पर प्रमाण पत्र स0 023214002143 दिनांक 12.03.2021 को जाति प्रमाण पत्र को जारी किया गया।

उन्होने बताया कि इस प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में क्षेयीय लेखपालध्राजस्व निरीक्षक द्वारा पुनः जांच कर दिनांक 15.03.2021 को अपनी आख्या प्रस्तुत की है। जांच आख्या में संज्ञान आया है कि राहुल पुत्र नेपाल सिंह ग्राम शेरनगर का निवासी नही है राहुल नेपाल सिंह पुत्र नेपाल सिंह के द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम शेरनगर के पते के सम्बन्ध में फर्जी आधार कार्ड व ग्राम प्रधान का लैटर पैड तैयार कर जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु किया थौ राहुल नेपाल सिंह पुत्र नेपाल सिंह के द्वारा बाल्मिकी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है इसके द्वारा फर्जी तरीके से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र का इसके द्वारा दुरूपयोग किये जाने की सम्भावना है ऐसी स्थिति में प्रमाण पत्र संख्या 023214002143 निरस्त किया जाना अति आवश्यक है अतः दिनांक 12.03.2021 को जारी जाति प्रमाण पत्र संख्या 023214002143 निरस्त करने की संस्तुति सहित आख्या प्रेषित की है।

अतः राहुल नेपाल सिंह पुत्र नेपाल सिंह निवासी शेरनगर, मुजफ्फरनगर के पक्ष में जारी जाति प्रमाण पत्र स0 023214002143 दिनांक 12.03.2021 एवं आवेदन स0 211330030020218 को निरस्त किया जाता है। इस जाति प्रमाण पत्र का भविष्य में किसी भी तरह का उपयोग निषेधित किया जाता है। यदि भविष्य में इस जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है तो उपयोगकर्ता के विरूद्ध सुंसंगत धाराओं में विधि के अनुकूल कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, इसके लिए प्रमाण पत्र धारक स्वयं उत्तरदायी होगा।

जीवा गैंग के शातिर के शस्त्र जमा कराए

मुजफ्फरनगर। जनपद स्तर पर चिन्हित माफियाओं एवम उनके गैंग के सदस्यों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही के अन्तर्गत  अनुज त्यागी पुत्र रविन्द्र त्यागी निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के पास 02 शस्त्र लाईसेंस डबल बैरल गन तथा पिस्टल को निरस्त कराकर जमा कराया गया। वह संजीव उर्फ जीवा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम आदमपुर थाना बावरी जनपद शामली के गैंग का सदस्य है।

विधायक बुढाना उमेश मलिक ने जल संरक्षण की शपथ दिलवाई

मुजफ्फरनगर। जल संचयन व जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत केशव गार्डन बुढाना के सभागार  में विधायक बुढाना उमेश मलिक 

द्वारा जल शपथ दिलवाई गई। 

जल शपथ का आयोजन डॉ राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया। इसमें जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा नेहरू युवा केंद्र जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देशन में कराया गया । जल शपथ के आयोजन मे विकास कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, कपिल कुमार खण्ड विकास अधिकारी बुढाना,विनीत कात्यायन जिला महामंत्री,रामनाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामनरेश नामित सभासद नगर पंचायत बुढाना,  खण्ड विकास बुढाना के 123 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक एवम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति व छात्र- छात्राएं शामिल रहे।

कार्यक्रम में जानकारी हेतु सभी को हैंडबिल व पम्फलेट वितरित किए गए। जल संचयन एवं जल संरक्षण के लिए जागरूष्क किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अभियान के तहत किया गया।

शॉर्ट सर्किट से लगभग 35 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख



मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर के क्षेत्र गांव कुतुबपुर में 11000 लाइन मे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगभग 35 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।

अमृतपाल कौर का तबादला, जैेनेंद्र नए एसडीएम जानसठ



मुजफ्फरनगर। एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर का ट्रांसफर हो गया है। उनके स्थान पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जैनेंद्र कुमार सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट जानसठ बनाए गए हैं।

शहरी क्षेत्र में 4 कोरोना मरीजों के बाद जिले में मिले 7 कोरोना के मरीज

 मुजफ्फरनगर l जिले में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है l जिले में आज 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि दो को डिस्चार्ज किया गया l जिसके बाद 51 कोरोना के मरीज रह गया l



स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शहरी क्षेत्र के नॉर्थ सिविल लाइन से एक, ब्रह्मपुरी से दो, शांतिनगर से 1 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पुरकाजी से 1,नन्हेड़ा से 1,सिकंदरपुर से 1 कोरोना के मरीज पाए गए हैं इसके बाद की संख्या 51 रह गई है l

खतौली क्षेत्र में घोडी चढने से पहले दूल्हा फरार, नाबालिग बहन को बना रहा था हवस का शिकार

 मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ उसी के सौतेले भाई ने करीब चार माह पूर्व डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद से आरोपी लगातार अनैतिक संबंध बनाता आ रहा था, जिसमें उसका बहनोई भी सहयोग करता रहा। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है। आरोपी की आज बारात जानी थी।


कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 साल की बेटी के साथ सौतेले बेटे ने करीब चार माह पूर्व डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया था। इस मामले में गांव भंडूरा निवासी दामाद भी आरोपी का सहयोग कर रहा था। पीड़िता के अनुसार, सात मार्च को भी आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी। इस पर पीड़िता ने आरोपी सौतेले बेटे व दामाद के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु कई जगह दबिश दी जो खबर लिखे जाने तक जारी है। परिजनों के अनुसार आरोपी का रिश्ता तय हो चुका था और बुधवार को (आज) ही उसकी बरात भी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू होने से आरोपी की शादी भी खटाई में पड़ गयी। 

सीओ आशीष प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है व आरोपियों की तलाश हेतु दबिश दी जा रही है।

योगी सरकार में 135 दुर्दांत अपराधी मुठभेड़ में ढेर, 51 मुस्लिम

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों और उपलब्धियों के बारे में लगातार बताने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था लागू करने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 135 अपराधियों को मार गिराया। एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इनामी बदमाशों को ढेर करने का दावा किया गया है।


 यूपी पुलिस ने बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहला एनकाउंटर 27 सितंबर 2017 को मंसूर पहलवान (जो कि सहारनपुर का रहने वाला था) का किया था। मंसूर 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश था। दूसरी तरफ यूपी पुलिस का अभी तक का आखिरी एनकाउंटर इसी साल 2021 में मोती नाम के बदमाश का है। उत्तर प्रदेश के कासगंज में मुठभेड़ में मारे गए मोती पर एक लाख रुपए का इनाम था। यूपी पुलिस के एनकाउंटर में कानपुर के विकास दुबे का मुठभेड़ भी शामिल है, जिसके सिर पर 5 लाख रुपए का इनाम यूपी सरकार ने घोषित कर रखा था। इसके अलावा ढाई लाख रुपए के इनामी बदमाश तीन हैं, जिन को मार गिराया गया। दो लाख की पुरस्कार वाले अपराधियों की संख्या दो है। डेढ़ लाख रुपए के इनाम वाले अपराधियों की संख्या तीन है और एक लाख के इनाम वाले अपराधियों की संख्या 18 हैं। 75000 के इनामी अपराधियों की संख्या एक है, वहीं सबसे ज्यादा मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की संख्या उनकी है, जिनके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। ऐसे अपराधियों की संख्या 46 है। 

सबसे खास बात यह है कि मारे गए 135 खूंखार अपराधियों में से मुस्लिम अपराधियों की संख्या 51 है। यानी कि कुल 135 में से 51 अपराधी ऐसे थे, जो धर्म से मुस्लिम थे। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्माई हुई है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी सरकार जानबूझकर मुस्लिमों को टारगेट कर रही है और इसी के चलते प्रदेश में बीजेपी सरकार के दौरान हुए एनकाउंटर में 37 प्रतिशत मरने वाले मुस्लिम समाज से हैं। हालांकि, इसका खंडन करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बयान दिया गया कि उसकी सरकार सब धर्मों के साथ समान व्यवहार करती है। अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता है। किसी को भी जानबूझकर निशाना नहीं बनाया गया है। 

पिछले 4 साल में उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ी संख्या में पुलिस एनकाउंटर करने के आरोप भी लगे। शुरुआत के 2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को एनकाउंटर में मार गिराया, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ तो सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए कि मुठभेड़ों में अपराधियों को जिंदा पकड़े जाने की ज्यादा कोशिश की जाए। इसका नतीजा यह था कि बाकी के 2 साल में यूपी पुलिस ने काफी कम संख्या में एनकाउंटर किए और अपराधियों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। हालांकि, यह भी सच है कि इन कुल 135 एनकाउंटर में से 51 मुस्लिम समाज के हैं जो कि एक बड़ी संख्या है। हालांकि, इन सभी मरने वाले अपराधियों का रिकाॅर्ड बताता है कि वे न सिर्फ दुर्दांत रहे हैं, बल्कि इनकी करतूतों से समाज में लंबे समय तक डर का वातावरण रहा है। कुल 135 लोगों में से ज्यादातर अपराधी इनामी बदमाश रहे हैं, जिनमें इनाम की राशि 25000 से लेकर 5 लाख रुपये तक है।

राम से बहुत बड़ी हैं दुर्गाः ममता बनर्जी

 नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में एक दो दिनों से राज्य में राम और दुर्गा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। बुधवार को बंगाल के झारग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि राम से बहुत बड़ीं हैं दुर्गा।


ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि बीजेपी को वोट मत दीजिएगा अन्यथा आप अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगे। आपको जय श्री राम कहना पड़ेगा, आप जय सिया राम नहीं बोल पाएंगे। भगवान राम मां दुर्गा की पूजा करते थे क्योंकि वह कद में बहुत बड़ी हैं। बता दें कि बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य की टीएमसी सरकार भगवान राम से जुड़ी किसी भी बात का जबरन विरोध करके हिंदुओं की भावनाओं से खेल रही है।  

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं, 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है।

अजान पर आपत्ति के बाद हटा मस्जिद का लाउडस्पीकर

 प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव की आपत्ति के बाद उनके घर की तरफ से मस्जिद के लाउडस्पीकर हटा दिये गए हैं। कुलपति ने डीएम को पत्र लिखकर मस्जिद के लाउडस्पीकर से सुबह के समय होने वाली अजान की आवाज से नींद में खलल की बात कहते हुए कार्रवाई के लिए कहा था। वीसी की शिकायत के बाद मस्जिद कमेटी ने लाउडस्पीकर का मुंह घुमाने के साथ ही उसकी आवाज भी कम कर दी है।


क्लाइव रोड स्थित लाल मस्जिद के मुतवल्ली कालीमुर्रहमान ने कहा कि हम लोग एक ही समाज में रहते हैं। कुलपति जी ने अगर हमसे पहले ही बता दिया होता तो हम आवाज कम कर देते। उनको परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा। अभी उनके घर की तरफ लगे स्पीकरों की दिखा बदल दी गई है। पचास फीसदी आवाज भी कम कर दी गयी है। अगर किसी को दिक्कत होती है तो उसे और कम कर देंगे। मस्जिद कमिटी ने बताया कि पहले मीनार पर चार लाउडस्पीकर लगे थे। जिला प्रशासन से अनुमति न होने के कारण दो स्पीकर पहले ही हटा लिए गए थे। अभी दो ही स्पीकर लगे थे। वीसी की आपत्ति के बाद दोनों लाउडस्पीकर की आवाज 50 फीसदी घटा दी गई है। अब अजान की आवाज वीसी के घर तक नहीं जाएगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...