शुक्रवार, 12 मार्च 2021

कुछ दिन पूर्व पर्दाफाश झील में कुदे युवक का शव बरामद

 मुजफ्फरनगर l गत 7 मार्च को अज्ञात युवक के द्वारा पर्दाफाश झील में कूदकर आत्महत्या करने की थी जिसका शव आज सुबह पानी में तैरता मिला l



बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर स्थित पर पर्दाफाश झील में एक युवक के द्वारा 7 मार्च को आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाई थी l इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दे दी थी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की थी l कई दिनों तक गोताखोरों द्वारा तलाश किए जाने के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा तो तलाश बंद कर दी गई l

आज सुबह उक्त युवक का शरीर फुल जाने के कारण पानी में ऊपर आ गया l पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

बूंदाबांदी के साथ बदला मौसम


 नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ ही आसमान में अंधेरा छा गया। नोएडा समेत कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। मुजफ्फरनगर में भी बूंदाबांदी के साथ मौसम में हल्की ठंडक लौट आई। 

भारत के मौसम विभाग के अनुसार 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने सुबह के बुलेटिन में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी लेकिन बारिश नहीं हुई। इसके साथ ही विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई थी जो सही साबित हुई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 03:02 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 10:51 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - सिद्ध सुबह 08:30 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:19 से दोपहर 12:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:51* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:45* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷


➡ *13 मार्च 2021 शनिवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

या पारिवारिक कलह रहती हो तो घर मे जब पोछा लगये तो उस पानी मे पिसा हुआ कपूर ;फिटकरी ;खड़ा नामक और गौझरण मिला के लगाइए और फिर परिवर्तन देखिए।

  

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷


🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ परिवर्तन लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होने से आप कभी घबराते नहीं हैं लेकिन सरकार और व्यवस्था की तरफ से कुछ ऐसे बदलाव हो सकते हैं, जिससे आपकी हिम्मत जवाब दे सकती है। भाई-बहनों की सलाह से आज आपके सभी कार्य पूर्ण होते दिख रहे हैं। ससुराल पक्ष के किसी भी व्यक्ति के लेनदेन से बचना होगा, नहीं तो रिश्तों में खटास आ सकती है। संतान के भविष्य के प्रति सचेत रहें।

वृष 

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में कुछ निराशा लेकर आएगा, लेकिन आपको कठिन परिश्रम करके उस निराशा को खत्म करना होगा। आप हमेशा ही दूसरों के भरोसे कुछ प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन ऐसा बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगा। आपके धन कोष में आज कमी हो सकती है, लेकिन परेशान ना हों क्योंकि वह ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। आज पड़ोसी से किसी भी वाद विवाद से बचना होगा।

मिथुन 

आज आपके शत्रु प्रबल रहेंगे। वह आपके काम में अड़ंगा डाल सकते हैं या किसी अटकलबाजी के कारण आप अपने लक्ष्य से दूर रह सकते हैं। यदि आप इसी तरह लक्ष्य से दूर होते रहेंगे, तो आपका उत्साह घटता रहेगा और आपकी प्रगति में रुकावटें आती रहेंगी, इसलिए स्वयं को जरूरत के हिसाब से ढाल लें ताकि कोई भी आप का फायदा ना उठा सके। आज आपके परिवार में कोई जन्मदिन इत्यादि हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज शाम के समय कहीं से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

कर्क 

आपके व्यवसाय में आज आपको कई ऐसे अवसर मिलेंगे, जो आप को प्रगति के मार्ग पर ले जाएंगे, जिससे परिचय में आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता थोड़ी कम होगी। ऐसे अवसरों को आपको पहचानना होगा। समाज सेवा करना लाभदायक रहेगा। दुगनी रात चौगुनी उन्नति करेंगे। यदि आप इसके लिए किसी संगठन से जुड़ना चाहते हैं, तो वह बहुत अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज अपने भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए कुछ नयी प्रतियोगिताओं में भाग लेना पड़ेगा।

सिंह 

आपकी नौकरी व्यवसाय में आज आपको अपने अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा, जिससे एक नई ऊर्जा उत्पन्न होगी। आप अपने मधुर व्यवहार के कारण आज अपने व्यवसाय के चारों ओर के माहौल को खुशनुमा बना देंगे, जिससे आपके कुछ शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। विद्यार्थी आज अपना कुछ समय मनोरंजन के कार्यों में भी व्यतीत करेंगे। आज आप अपनी संतान के प्रति अपने दायित्व को पूरा करेंगे। 

कन्या 

आज का दिन आपको ज्यादा सोचने के लिए मजबूर करेगा क्योंकि कामकाज की स्थिति अनुकूल नहीं है। परिवार में संपत्ति के लिए चल रहे बंटवारे को आप को स्वीकार करना होगा, जिससे आपके मन को ठेस पहुंचेगी। आपके भाई या बहन की शादी का प्रस्ताव आज प्रबल हो सकता है। आज शाम के समय आप किसी धार्मिक स्थान पर भी जा सकते हैं।

तुला 

आपको अपने कार्य क्षेत्र में स्वयं ही मेहनत करनी होगी। सभी कार्य दूसरों के भरोसे नहीं छोडने होंगे क्योंकि लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिताएंगे, जो आपके लिए राहत भरा रहेगा। आज आपके पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें। संपत्ति को लेकर आज परिवार में कई वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है। 

वृश्चिक 

आज आप अपने व्यवसाय को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे क्योंकि आपको एक के बाद एक नुकसान सहने पढ़ रहे होंगे, लेकिन परेशान ना हों। आज आपको अपने कार्यों को करने में थोड़ा विलंब हो सकता है। आर्थिक स्थिति की चिंता हो सकती है। विद्यार्थी अपने भविष्य की योजनाओं के लिए कठिन परिश्रम करते नजर आएंगे। धर्म-कर्म के कार्यक्रम में आज आपकी रुचि बढ़ी नजर आएगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपके जो जरूरी कार्य चल रहे थे। आज उनके बन जाने से आपको भरपूर खुशी मिलेगी और आगे का समय आपका अच्छा कटने लगेगा और इसके बाद यह भी आपकी आर्थिक स्थिति के लिए एक अच्छी खुशखबरी होगी। यदि आपका कहीं पर रुका हुआ धन था, तो वह भी आपके हाथ लग सकता है, जिससे आपके दोनों हाथ में लड्डू होंगे। आपको ऐसा महसूस होगा। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए काफी उलझन भरा रहेगा। एक ओर तो आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीदने की जल्दी में रहेंगे, तो दूसरी और आपको अपने कार्य क्षेत्र में काम करने का प्रेशर भी ज्यादा रहेगा। सही वक्त पर आज आपका वाहन भी आपका साथ नहीं देगा, इसलिए आपको अपनी सूझबूझ का परिचय देना होगा। आज आप दान पुण्य के कार्यों पर भी कुछ धन दे सकते हैं।

कुंभ 

आज आप अपने दोस्तों के साथ अपने व्यवसाय की चर्चा कर सकते हैं। उनकी सलाह आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आप अपने आप को थोड़ा कमजोर महसूस करेंगे, इसलिए सेहत का ध्यान रखना आवश्यक है। यदि आप बहुत लंबे समय से कोई धन-संपत्ति खरीदना चाहते थे, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी की सलाह आज आपके लिए कारगर साबित होगी।

मीन 

आज आप अपने व्यवसाय के लिए गंभीर सोच विचार वाले नजर आएंगे, बहुत समय से व्यवसाय पर ध्यान न देने के कारण जो परेशानी चल रही है। आज आप उनको समझेंगे, लेकिन उसके लिए आपको आलस्य का त्याग करना होगा, तभी यह संभव है आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिससे वह खुश नजर आएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आज कुछ निराशा हाथ लग सकती है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

गुरुवार, 11 मार्च 2021

अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकारों से धक्का मुक्की


 मुरादाबाद । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। सवाल पूछने पर अखिलेश गुस्सा हो गये। उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान एक टीवी चैनल का पत्रकार नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई। आरोप है कि पत्रकारों को अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर जमीन पर गिराया। पत्रकारों का कहना है कि उन्हें सवाल पूछे जाने से भी रोका गया। वहीं दूसरी ओर सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
पत्रकार वार्ता के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब अखिलेश यादव से एक नेशनल न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने सवाल किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव ने कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?
इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और संबंधित पत्रकार की ओर झपट पड़े। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में पत्रकार नीचे गिर पड़े और उन्हें गहरी चोटें आई हैं।
कई पत्रकार हुए जख्मी
सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव से पूछे गए सवाल पर उनके गनर ओर बॉडीगार्ड ने पत्रकार पर हमला बोला। इस दौरान बचाव में आए कई और पत्रकार में चोटिल हुए हैं। उधर, घटना के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से माफ़ी मांगी है।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों के साथ हुई धक्का मुक्की की आलोचना की है। यूनियन के जिलाध्यक्ष एम राशिद सिद्दीकी ने घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। राशिद सिद्दीकी ने कहा, 'सपा के मुखिया अखिलेश यादव को घटना के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। यूनियन शीघ्र ही बैठक करके आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी। प्रशासन को फरीद शम्सी के अच्छे उपचार की व्यवस्था करनी चाहिए।

राहुल ने दिया फिर विवादास्पद बयान


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा है। उन्होंने स्वीडन के एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बात कही।  राहुल गांधी ने डेमोक्रेसी के बारे में स्वीडन के एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट का जिक्र किया। इसमें भारत में लोकतंत्र के दर्जे को घटाकर इलेक्टोरल ऑटोक्रेसी 'चुनावी एकतंत्रता' या चुनावी निरंकुशता कर दिया है। राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी साझा किया। इसमें लिखा हुआ है कि पाकिस्तान की तरह अब भारत भी निरंकुश देश है। स्वीडन की संस्था वी-डेम ने अपनी रिपोर्ट में भारत में लोकतंत्र की स्थिति पाकिस्तान जैसी और बांग्लादेश से भी खराब करार दी है। उसने कहा कि भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र से चुनावी निरंकुशता तक पहुंच गया है।

यूपी में सरकारी शिक्षकों को अब समय से मिलेगा वेतन


लखनऊ। प्रदेश के पांच लाख से ज्यादा शिक्षकों की समय पर वेतन और एरियर नहीं मिल पाने की परेशानी नये शैक्षणिक सत्र से दूर होने जा रही है। दरअसल अब सभी जिलों में शिक्षकों के लिये ‘पे रोल मॉडयूल’ लागू किया जा रहा है। इससे सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को न सिर्फ समय पर वेतन मिल सकेगा, बल्कि छुट्टी में होने वाले खेल से भी निजात मिल सकेगी।

फिलहाल उत्तर प्रदेश के 200 ब्लॉकों में यह ‘पे रोल मॉडयूल’ लागू किया जा सका है। अब इसे सभी 822 ब्लॉको में लागू करने का फैसला लिया गय है। आमतौर पर शिक्षकों को वेतन महीने की पांच से 10 तारीख के बीच मिल पाता है। लखनऊ में ही अभी तक ज्यादातर ब्लॉकों में फरवरी का वेतन नहीं मिल पाया है। वेतन बनाने का काम खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर होता है। शिक्षकों की उपस्थिति आदि के आधार पर बीईओ वेतन बिल वित्त व लेखाधिकारी के पास जमा करते हैं और इसके बाद ही वेतन जारी होता है। 

सबसे ज्यादा खेल बाल्य देखरेख अवकाश में होता है। ज्यादातर जगह बिना सुविधा शुल्क दिए छुट्टियां मंजूर नहीं होती और यदि शिक्षिका बिना मंजूरी के छुट्टी पर चली जाती है तो उसका वेतन काट लिया जाता है। फिर एरियर जारी करने के नाम पर भी खेल होता है। लखनऊ में ही एक शिक्षिका ने बच्चे की परीक्षा के नाम पर बाल्य देखरेख अवकाश के तहत छुट्टी का आवेदन किया और इसे इस वजह से नामंजूर कर दिया गया कि बच्चा बोर्ड परीक्षा नहीं दे रहा। अब पे रोल मॉडयूल जारी होने के बाद उन्हें इससे निजात मिलेगी और यदि उनका वेतन कटा तो समय पर एरियर उनके खाते में आ जाएगा।

शुक्रवार को मौसम ले सकता है करवट


लखनऊ। शुक्रवार को राजधानी के साथ वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ने की भी संभावना है। राजधानी ही नहीं प्रदेश के मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े दक्षिणी जिलों में भी बौछारें पड़ने की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर आदि जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। हालांकि शनिवार से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। राजधानी में गुरुवार को मौसम साफ रहा। हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि बादलों की आवाजाही हो सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 19.2 डिग्री दर्ज किया गया।

आवास निर्माण के लिए 797 लोगों को मिलेंगे 3.18 करोड़


 मुजफ्फरनगर । ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अब 872 लाभार्थियों के आवास बनने जा रहे है। इनमें से 797 लाभार्थियों के खातों में आवास बनाने के लिए 3.18 करोड रुपए की पहली किस्त पहुंच गई है।

डीआरडीए परियोजना अधिकारी जयसिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 931 लाभार्थियों के आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन लाभार्थियों में से शासन स्तर पर 872 लाभार्थियों को आवास बनाने की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के तहत आवास बनाने के लिए लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। पहली किस्त में 40 हजार रुपए, दूसरी किस्त में 70 हजार रुपए और तीसरी किस्त में 10 हजार रुपए मिलेगे। फिलहाल शासन से 797 लाभार्थियों के खातों में 3.18 करोड़ रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है। शौचालय बनाने को अलग से मिलेगी 12 हजार की धनराशि मिलेगी।

चोरी की तीन कारों समेत दो शातिर पकड़े

 


मुजफ्फरनगर । कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुजडू बहलना चौराहे के पास से 2 शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया I अभियुक्तों के कब्जे से 03 चोरी की कार, 02 फर्जी नम्बर प्लेट,अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये गए है। 
गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तीन वाहन चोरी एक ब्रेजा कार से मेरठ की तरफ से आ रहे है। पुलिस ने वहलना चौकी के समीप चैकिंग करते हुए कार को रुकवा लिया। शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि कार से सरफराज निवासी जामियानगर गेट व ताहिर निवासी मातावाली गली खालापार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। मौके से उनका साथी राजा सैय्यद उर्फ इस्तयाक निवासी संधावली थाना मन्सूरपुर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एक चोरी की कार फरार साथी के घर खडी है। पुलिस ने मौके पर आकर चोरी की सैंट्रो कार को बरामद कर लिया। वहीं दूसरी चोरी की कार शामली बस स्टैंड के पास स्थित हाजी सईद मार्किट से बरामद की है। पुलिस ने उनके पास से दो फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनों कार दिल्ली के ऋषिनगर से चोरी की थी। चोरी के वाहनों को शामली में बेचने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लिखापढी कर चालान कर दिया है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज पुत्र जरीफ अन्सारी निवासी जामियानगर गेट व ताहिर पुत्र इदरीश अन्सारी निवासी म0न0 28 माता वालीगली खालापार हैं। उनके कब्जे से 1 कार ब्रिजा (फर्जी नं प्लेट), 1 कार सेन्ट्रो (बिना नं0 प्लेट), 1कार होण्डा सिटी (बिना नं प्लेट), 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई। अभियुक्त सरफराज उपरोक्त पर थाना कोतवाली नगर का वाहन चोरी का अभियोग व थाना मंसूरपुर के 02 अभियोग हैं।

पंचायत चुनाव और होली को लेकर सरकार का सख्त फरमान


लखनऊ । होली और चुनाव जहां सरकार का खजाना भरने जा रहे हैं वहीं सरकार इस मौके पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए विशेष उपाय कर रही है। 

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी होली के त्योहार और पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि राज्य में ऐसे अराजक तत्वों की धरपकड़ तेज की जाए। 

आबकारी मंत्री ने यह निर्देश गन्ना संस्थान में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों हुई घटनाओं से विभाग तथा सरकार की छवि धूमिल हो रही है, ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।अग्निहोत्री ने कहा कि अवैध शराब  के व्यापार पर अभी पूरी तरह  अंकुश नहीं लगा है, विशेष रूप से हरियाणा व दिल्ली के बार्डर से लगे जिलों  के अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में अवैध मदिरा के व्यापार के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आसवनियों के कार्य-कलापों पर कड़े नियंत्रण की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि एथनाल की आपूर्ति के लिए शीरे का अधिक से अधिक उपयोग एथनाल के लिए किया जा रहा है। ऐसी दशा में शीरे पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है ताकि इसका डाइवर्जन अवैध मदिरा के निर्माण हेतु न हो सके। उन्होंने कहा कि जनपदों से ओवररेटिंग की शिकायत लगातार आ रही है, ऐसे अधिकारी जो ऐसे कार्यों में लिप्त हों उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

आबकारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये, आसवनियों से अल्कोहल व मदिरा की निकासी पर पूर्ण सतर्कता बरतें, मदिरा की दुकानों की नियमित चेकिंग करें, इस कार्य में शिथिलता न बरतें। समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव आबकारी  संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा कि अब प्रदेश में आबकारी विभाग के कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति सिस्टम लगाया जायेगा। जिससे कार्यों के क्रियान्वयन में गतिशीलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों  में ओवररेटिंग की शिकायतें आ रही हैं। जहां पर शराब की दुकानों से एमआरपी से अधिक दाम पर मदिरा की बिक्री की जा रही है। ऐसी स्थिति में सम्बंधित अधिकारी जो ऐसे कार्यों में लिप्त हैं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...