गुरुवार, 11 मार्च 2021

चोरी की तीन कारों समेत दो शातिर पकड़े

 


मुजफ्फरनगर । कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुजडू बहलना चौराहे के पास से 2 शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया I अभियुक्तों के कब्जे से 03 चोरी की कार, 02 फर्जी नम्बर प्लेट,अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये गए है। 
गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तीन वाहन चोरी एक ब्रेजा कार से मेरठ की तरफ से आ रहे है। पुलिस ने वहलना चौकी के समीप चैकिंग करते हुए कार को रुकवा लिया। शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि कार से सरफराज निवासी जामियानगर गेट व ताहिर निवासी मातावाली गली खालापार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। मौके से उनका साथी राजा सैय्यद उर्फ इस्तयाक निवासी संधावली थाना मन्सूरपुर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एक चोरी की कार फरार साथी के घर खडी है। पुलिस ने मौके पर आकर चोरी की सैंट्रो कार को बरामद कर लिया। वहीं दूसरी चोरी की कार शामली बस स्टैंड के पास स्थित हाजी सईद मार्किट से बरामद की है। पुलिस ने उनके पास से दो फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनों कार दिल्ली के ऋषिनगर से चोरी की थी। चोरी के वाहनों को शामली में बेचने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लिखापढी कर चालान कर दिया है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज पुत्र जरीफ अन्सारी निवासी जामियानगर गेट व ताहिर पुत्र इदरीश अन्सारी निवासी म0न0 28 माता वालीगली खालापार हैं। उनके कब्जे से 1 कार ब्रिजा (फर्जी नं प्लेट), 1 कार सेन्ट्रो (बिना नं0 प्लेट), 1कार होण्डा सिटी (बिना नं प्लेट), 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई। अभियुक्त सरफराज उपरोक्त पर थाना कोतवाली नगर का वाहन चोरी का अभियोग व थाना मंसूरपुर के 02 अभियोग हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...