गुरुवार, 11 मार्च 2021

डॉ संजीव बालियान भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के  सांसद डॉक्टर संजीव बालियान को बीजेपी उत्तर प्रदेश का स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विजय कश्यप भी सदस्य बनाये गये हैं। 


मुजफ्फरनगर के सुधीर सैनी और डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने हैं । 

दादा के अंतिम संस्कार में गये पोते की डूबकर मौत


 मुज़फ्फरनगर। शुक्रताल में अंतिम संस्कार में गये व्यक्ति की गंगा में डूबकर मौत हो गई। 

छपार थाना क्षेत्र गाँव बसेड़ा निवासी 36 वर्षीय धर्मवीर दादा के अंतिम सँस्कार के बाद गंगा में स्नान करने गया था। वहां पैर फिसलने से वह पानी में बह गया। बाद में बड़ी मुश्किल से उसे निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मुठभेड़ में सिपाही घायल, शराब तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना इलाके में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। 

मुठभेड़ में मोनू पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। 

मुठभेड़ में सिपाही मनोज चौधरी भी गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों से 1 कार, 1 तमंचा, 2 कारतूस व शराब बरामद किए गए। बुढ़ाना क्षेत्र के बसी खुर्द के जंगलों में मुठभेड़ हुई।

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड लखनऊ की ओर से आयोजित बेसिक स्काउट मास्टर एवं बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स आर्य समाज मुजफ्फरनगर में दिनांक 8 मार्च 2021 से चल रहा है आज कैंप में चौथे दिन प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है शिविर के एलओसी श्री संतोष कुमार वर्मा लीडर ट्रेनर स्काउट तथा श्रीमती रेहाना सुल्तान लीडर ट्रेनर गाइड के नेतृत्व में शिविर मैं आज डिसीप्लिन एंड गुड ऑर्डर इन द ट्रुथ यूनिफॉर्म इट्स केयर एंड हाउ टू वियर तथा प्रोग्राम प्लानिंग व हैंडीक्राफ्ट प्रार्थना व झंडा गीत वह बीपी सिक्स का एस टी ए भी संपन्न हुआ शिविर में श्री राजपाल सिंह पुंडीर श्री हिदायतुल्ला खान आनंद माल यान डॉक्टर चंद्र मोहन शर्मा अमरपाल डीटीसी गुंजन रानी कुमारी ज्योति प्रभा दहिया डी ओ सी भारत भूषण अरोड़ा डी ओ सी आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। शिविर का निरीक्षण जिला मुख्य आयुक्त श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला व श्रीमती रेनू गर्ग जिला सचिव ने किया। शिविर में 40 स्काउटर्स तथा 30 गाइडर्स प्रतिभाग कर रही हैं।

ऋषिबोधोत्सव पर यज्ञ और भजन का आयोजन

मुजफ्फरनगर। आर्य समाज के संस्थापक, स्वदेशी राज के उदघोषक, महान समाज सुधारक ऋषि दयानन्द सरस्वती के बोधोत्सव पर यज्ञ और भजनों के द्वारा देश को राष्ट्रविरोधी ताकतों से बचाने का संकल्प लिया गया।

संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर यज्ञ में आहुतियां देकर महर्षि दयानंद की प्रेरक स्मृति को नमन किया गया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि महाभारत काल के बाद ऋषि दयानंद जैसा वेदों का ज्ञाता, देशभक्त, समाज सुधारक, ब्रह्मचारी राष्ट्र में पैदा नहीं हुआ है। ढोंग, पाखंड, अंधविश्वास में आकंठ डूबे समाज में उन्होंने वेदों की ज्योत्ति जलाई। विधवा बेटियों के पुनर्विवाह, स्त्री शिक्षा और छुआ-छूत के खिलाफ देश में व्यापक अभियान चलाया। जीवन निर्माण के लिए बेटे-बेटियां सत्यार्थ  प्रकाश पढ़े, वेदों का स्वाध्याय करें। पाखंड और अंधविश्वास के चंगुल से बचिए, तभी ऋषि के सपनो का भारत बनेगा।

आर्य सँस्कृति प्रचार संघ के अध्यक्ष आनंद पाल सिंह आर्य, डॉ. सतीश चौधरी, मंगत सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, जनेश्वर प्रसाद आर्य, मास्टर राजेन्द्र प्रसाद ने ऋषि की महिमा बताई। सोना देवी, रेनु शर्मा, पिंकी, अनन्या दत्त, अथर्व भारद्वाज, लक्ष्य देव आदि मौजूद रहे।

गांधी कालोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में ऋषिबोधोत्सव पर यज्ञ में कामिनी एवं संदीप सिंघल और रेणु चौधरी एवं डॉ. संदीप सिंह यज्ञमान रहे। भजनोपदेशक घनश्याम प्रेमी ने कहा कि महर्षि दयानंद ने धर्मांतरण के विरुद्ध आवाज बुलंद कर हिंदुओ समाज की रक्षा की थी। उन्होंने भजनों के द्वारा प्रेरक संदेश दिया। इस मौके पर गजेंद्र सिंह राणा, मनीष अग्रवाल, जय सिंह धीमान, पूर्व डीसीओ विजय पाल, ब्रजपाल सिंह तोमर, ब्रजवीर एडवोकेट, देवेंद्र सिंह राणा, राकेश ढींगड़ा, प्रधानाचार्य अविनाश त्यागी, संगीता राठी, नीलम ढींगड़ा, ओमवती आदि ने यज्ञ में भाग लिया।

--------------------------------

तीरथ सिंह रावत को अशोक बाठला ने दी शुभकामनाएं

 देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाई देने वालों का तांता लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के वसंत विहार स्थित आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक बाठला ने रावत के मुख्यमंत्री बनने पर हर्ष जताया है। 


मुख्यमंत्री की ताजपोशी के बाद तीरथ सिंह रावत को बधाईयों का तांता लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ व्यापारी तथा भाजपा नेता अशोक बाठला ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व मं उत्तराखंड मेें प्रगति की राह और तेजी से आगे बढेगी। वे कई बार मुजफ्फरनगर में और अशोक बाठला के निवास पर भी आ चुके हैं। अब उनके मंत्रिमंडल के विस्तार की प्रतीक्षा है। रावत की सबसे पहले चुनौती मंत्रिमंडल विस्तार करना होगा।मंत्रिमंडल में सीएम समेत कुल मिलाकर 12 लोग शामिल होंगे। अभी लंबे समय से मंत्रियों के तीन पद खाली चल रहे थे। इन तीन पदों को लेकर लंबे समय तक जोरआजमाइश चलती रही। हालांकि, अब नये सिरे से मंत्रियों के सभी पद भरे जाते हैं, तो तीन नए मंत्री बनेंगे, बाकी एक सीएम के अलावा आठ पुराने मंत्रियों में कुछ ड्रॉप भी हो सकते हैं। मंत्रिमंडल में जगह बनाए रखने के लिए सभी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसके लिए दिल्ली के संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है।

पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला नहीं होंगे जमा लाइसेंस हथियार

 मेरठ l यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने भी शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। ताजा फरमान मतदान के दौरान लाइसेंसी


हथियारों को जमा कराने का आया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस बार सभी लोगों के हथियार जमा नहीं होंगे। इस बार केवल चिन्हित लोगों के ही हथियार जमा होंगे। यह बदलाव हाईकोर्ट के आदेश से आया है। चिन्हित लोगों की श्रेणी निर्धारित की गई हैं। जिला स्क्रीनिंग कमेटी ऐसे लोगों के नाम फाइनल करेगी। इसके बाद उनके हथियार जमा कराये जाएंगे।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए लाइसेंसी हथियारों को थानों में अथवा हथियार विक्रेताओं के पास जमा कराया जाता है। अभी तक लगभग सभी के हथियार जमा कराये जाते थे लेकिन इस बार व्यवस्था बदली हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) और सभी एसएसपी को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। इसमें बताया गया है कि मौ. आरिफ खां बनाम जिला मजिस्ट्रेट तथा उमाकांत यादव बनाम उ.प्र. राज्य एवं अन्य मामलों में हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश का पालन किया जाना है।


15 मार्च तक स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी नाम

आयोग का आदेश है कि जिलाधिकारी और एसएसपी की स्क्रीनिंग कमेटी बैठक करके शस्त्र लाइसेंस धारकों की समीक्षा करेगी। कमेटी आदेश में उल्लेखित श्रेणियों के तहत लाइसेंस धारकों के नाम 15 मार्च तक तय करेगी। इन चिन्हित लोगों को कमेटी हथियार जमा कराने का नोटिस जारी करेगी। इसके बाद चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही लाइसेंसी हथियार जमा कराने का काम शुरू होगा जिसे नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। नोटिस जारी होने के पांच दिन के भीतर लाइसेंसधारक को हथियार जमा कराना होगा। हथियार जमा न कराने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जमा हथियारों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था प्रशासन कराएगा तथा परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के बाद वापस कराएगा।

इनके जमा होंगे हथियार

जो व्यक्ति जमानत पर रिहा हुए हों।

जिनका आपराधिक इतिहास हो।

जो पहले कभी चुनाव के दौरान दंगे में संलिप्त रहे हों।

धारा 116,117, 107, 108, 109, 110 में मुचलका पाबंद व्यक्ति।

वे व्यक्ति जिनसे कानून व्यवस्था तथा निष्पक्ष निर्वाचन में बाधा की आशंका स्क्रीनिंग कमेटी को हो। 

हाथी की सवारी छोड़ साथियों सहित नल चलाएंगे कमल गौतम

 



मुजफ्फरनगर l बहुजन समाज पार्टी के कमल गौतम , जो बीएसपी के तीन बार मुजफ्फरनगर जिले के अध्यक्ष रहे मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, मंडल के कोऑर्डिनेटर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुरक्षित विधान सभा सीटो के प्रभारी रहे उन्होंने अपने साथियों के साथ बीएसपी को छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता चौधरी अजीत सिंह के आवास पर पहुंचकर ,राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी से मिलकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की l उनके साथ रालोद में शामिल होने वाले उनके साथी नितिन गौतम , अंकुर प्रजापति जी, शंकर पासी , देशपाल पंचाल , आदि रहे इस अवसर पर मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी , चौधरी अभिषेक गुर्जर प्रवक्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोक दल, मास्टर उदयवीर सिंह सदर मुजफ्फरनगर ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे

जिलाधिकारी ने किया खाद्य विभाग की मोबाइल वैन का जन जागरूकता फैलाने के लिए शुभारंभ

 




 मुजफ्फरनगर  महावीर चौक पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा एक मोबाइल वैन मुजफ्फरनगर प्रसासन को उपलब्ध कराई गई है इस मोबाइल वैन का उद्घाटन व शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने हरी झंडी दिखाकर महावीर चौक से किया मोबाइल वैन नगरी क्षेत्र में देहात क्षेत्रों में भ्रमण करेगी जिसमें व्यापारियों द्वारा किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच निशुल्क कराई जा सकती है जिसका परिणाम उन व्यापारियों व दुकानदारों को आम जनमानस को तुरंत ही बताया जाएगा इस मोबाइल वैन का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया यह मोबाइल वैन नगर में घूम कर खाद्य पदार्थों की जांच करेगी अभी तक खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों दुकानदारों के सेंपलिंग भरकर बाहर लखनऊ आगरा लेब में भेजती थी जिसका परिणाम महीनों तक व्यापारियों को प्रशासन को करना पड़ता था अब इसको और सुदृढ बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को 6 मोबाइल वैन दी गई है यह मोबाइल वैन हर जनपद में जाकर व्यापारियों द्वारा इस वैन पर सेम्पलिंग करा सकते है और इस मोबाईल वैन में उपस्थित अधिकारी तुरंत ही उसका परिणाम देंगे इस मोबाइल वैन से जनमानस को जागरूक किया जाएगा जिससे वे नकली खाद पदार्थों को खाने से बच सकें इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह अभिहित अधिकारी चमनलाल सिंह सहित उनकी खाद्य विभाग की पूरी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री मोहन तायल व्यापारी मुकेश बिंदल सहित कई भाजपा नेता व जनपद के वरिष्ठ व्यापारी भी मौजूद रहे जनपद में 11 मार्च से 17 मार्च तक मुजफ्फरनगर खाद्य कार्यालय को आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा मोबाइल बैंक उपलब्ध कराई है जिसका उद्देश्य आम जनमानस और खाद्य व्यापारियों में जागरूकता फैलाना है इसके माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे खोया दूध पनीर मसाले आदि की जांच की जाएगी कोई भी आम जनमानस इसमें किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच करा सकता है और कोई भी खाद्य व्यापारी अपने सामान की जांच करा सकता है जिसका परिणाम भी उनको तुरंत ही बताया जाएगा l

संगठन मंत्री सुनील बंसल के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित भाजपा नेताओं ने लिया जायजा

 मुजफ्फरनगर l भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है l


जिसके चलते स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ नई मंडी मंडल के मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर सभासद विपुल भटनागर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमजी पब्लिक स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया l




Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...