बुधवार, 10 मार्च 2021

रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव, आलिया भट्ट कोरंटीन


 नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संजय ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. वह अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त थे. यह खबर आने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इस वजह से फिल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' की शूटिंग को टाल दिया गया है. अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार फिल्म के करीबी सूत्र ने बताया, 'संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव हैं और वह क्वारंटीन हो गए हैं. जब से संजय और रणबीर के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर सामने आई है, तब से आलिया ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उन सभी लोगों की जांच की गई है, जो संजय के संपर्क में आए थे.'

सूत्र ने बताया कि संजय की मां लीला भंसाली ठीक हैं. वे कहते हैं, 'संजय ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सबसे पहले अपनी मां का टेस्ट करवाया. उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से वह भी क्वारंटीन हो गई हैं.'

मंगलवार, 9 मार्च 2021

प्रणवाक्षर ने स्त्री शक्ति को किया सम्मानित

गाजियाबाद।  उत्तरपदेश की प्रसिद्ध संस्था  "प्रणवाक्षर  साहित्यिक, समाजिक, सांस्कृतिक संघ "ने महिला दिवस पर आठ विशेष  स्त्री शक्तियों को सम्मानित किया । संस्था की  लगभग तीस वर्ष पुरानी सक्रिय  विंग "संयुक्त ग्रामीण विकास समिति" गांवों में सामाजिक सेवा के कार्यक्रम करती रहती  है। कोरोना में भी , समय- समय पर गरीबों  को भोजन ,मास्क, साबुन ,सेनेटाइजर ,कैप ,राशन आदि  वितरित करवाया , आज तक कभी कोई सरकारी लाभ सहयोग  नहीं लिया यह सब वह स्वयं ही ऑर्गनाइज करती है । क्योंकि कोरोना में  दर्शक आने में कतराते  हैं इसलिए  महिला दिवस को आठ विशेष  स्त्री शक्तियों  को ऑनलाइन  सम्मानित  किया है  ।साहित्यकार  डॉ वर्षा चौबे  ,डॉ प्रीति खरे  भोपाल से वरिष्ठ साहित्यकार हैं ।उन्हें अनेक सरकारी गैर सरकारी सम्मानों से सम्मानित किया गया है ।शैल अग्रवाल इंग्लैंड से वरिष्ठ साहित्यकार हैं , पुणे से सुषमा गजापुरे ,    "साहित्य सुषमा" और "बचपन "की संपादक हैं  नवभारत की कॉलमिस्ट  श्रेष्ठ रचनाकार हैं। नारी के अधिकारों के लिए अनवरत  लिखती रही हैं।  स्मिता सिंह  वरिष्ठ लेखक  एवं पत्रकार  हैं जो हमेशा नारी शक्ति  के   सम्मान ,सहयोग संरक्षण में विशेष भूमिका अदा करती रही हैं ।उन्हें हमेशा  एक सशक्त स्त्री की भूमिका  में  देखा जाता है  । वेद श्री  गोल्ड मेडलिस्ट  तथा रागिनी ब्रांस मेडलिस्ट  शूटर  है ।  दोनों बनारस से हैं , डॉ वर्चसा सैनी मुजफ्फरनगर से  हैं। वे प्रोफेसर एवं   सामाजिक कार्यकर्ता हैं ।समाज सेवा, महिला संरक्षण में वे बढ़ चढ़कर सक्रिय भूमिका अदा करती रही हैं  ।  घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करती रही  हैं ।  संस्था की अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मुजफ्फर नगर ने कहा सभी  आठ विशेष स्त्री शक्तियों को   महिला शक्ति सम्मान 2021  से   सम्मानित  करते हुए "प्रणवाक्षर साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संघ "गर्व महसूस कर रहा है।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद करता है कि वे आगे भी इसी तरह समाज साहित्य एवं अपने क्षेत्र में विशेष भूमिका अदा करती रहेंगी ।









आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दस मार्च से चलेगा विशेष अभियान


मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार (10 मार्च) से "आयुष्मान पखवाड़ा" आयोजित किया जा रहा है, जो  24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके अग्रवाल ने अपील की है कि योजना के सभी लाभार्थी जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं वह "आयुष्मान पखवाड़ा" का लाभ उठाते हुए तुरंत अपने कार्ड बनवा लें। सभी लाभार्थियों के कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर अब आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया शासन के निर्देश पर जनपद में 10 से 24 मार्च तक “आयुष्मान पखवाड़ा” का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। 

नोडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया शासन से पखवाड़े के विस्तृत प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्ड विहीन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड कैंप तक लेकर पहुंचेंगी। उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रति कार्ड पांच रुपए और प्रति परिवार अधिकतम 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। अभी तक जनपद में एक लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

पांच लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ बीमा मिलता है योजना में

इस योजना में लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना की मुख्य बात यह है कि यह पूरी तरह पेपर लेस तथा कैशलेस है, यानि मरीज या उसके परिवार को कोई पैसा एडवांस में सरकार या किसी निजी अस्पताल में नहीं जमा करना पड़ता है। इस योजना में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस योजना में भारत सरकार द्वारा 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर स्वत: ही उन लोगों को शामिल कर लिया गया, जो पूर्णत: गरीब हैं, छोटे मोटे कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लिवर की बीमारी, डायबटीज समेत 1525 से अधिक बीमारियों का इलाज इसमें शामिल है। इन गंभीर बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं बल्कि अनेक निजी अस्पतालों में भी किया जाता है। साथ ही यदि किसी को पहले से कोई बीमारी है तो उसको भी इस योजना के तहत लाभ मिलता है। पांच लाख रुपए तक निशुल्क उपचार वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है।

योजना से संबद्ध अस्पताल

जिले में नौ सरकारी व 12 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार की सुविधा है। सरकारी अस्पताल- ब्लॉक स्तरीय समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल

प्राइवेट अस्पताल- कुशवाहा आई हॉस्पिटल, आइ क्यू हॉस्पिटल, लूथरा आई हॉस्पिटल, हार्ट एंड इमरजेंसी सेंटर, केयर पार्टनर हॉस्पिटल खतौली, मुजफ्फरनगर मेडिकल बेगराजपुर, शांति मदन अस्पताल, रतन सिंह हॉस्पिटल, निर्वाल हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल, नेहरू आई हॉस्पिटल, तनेजा हॉस्पिटल।

शाहपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत

 मुजफ्फरनगर । अज्ञात ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मारने के बाद चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई कई अन्य घायल हो गए।पुलिस के अनुसार भौराकला थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी कोल्हू संचालक प्रवीण सैनी व काला कश्यप मंगलवार को किसी काम से बाइक पर मुजफ्फरनगर आए थे। मंगलवार देर शाम मुजफ्फरनगर से लौटते समय जैसे ही शाहपुर में गुड मंडी के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही डीसीएम ने बाइक को टक्कर मारकर दोनों युवकों को कुचल दिया। इनमें प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काला कश्यप को सीएचसी ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। विधायक उमेश मलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना पर दुख जताया। 


सुनील बंसल 12 मार्च को आएंगे

मुजफ्फरनगर । यूपी सरकार के मिनी मुख्य मंत्री सुनील बंसल 12 मार्च को मुजफ्फरनगर आएंगे। 

 भोपा रोड स्थित वृंदावन बैंकट हॉल में 12 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार में मिनी मुख्यमंत्री के नाम से प्रसिद्ध  भारतीय जनता पार्टी मे प्रदेश संगठन महा मंत्री सुनील बंसल आएंगे।  वे भाजपा के प्रदेश सरकार में 4 साल पूर्ण होने पर सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में जनपद के व्यापारियों व उद्यमियों से भी करेंगे विशेष चर्चा कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बातों पर भी चर्चा की जाएगी। एमएलसी दिनेश गोयल व श्रीचंद शर्मा के एमएलसी की सीट जीतने पर प्रथम बार मुजफ्फरनगर आगमन पर होगा। मुजफ्फरनगर बीजेपी पार्टी की तरफ से भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। 




इसकी जानकारी यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने एक बैठक के दौरान दी। बैठक में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बनाई और जिला कार्यकारिणी को इसकी जानकारी दी। बैठक में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सभासद विपुल भटनागर, उद्यमी कुशपुरी, संजय गर्ग, डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन दल सिंह वर्मा, देशबंधु तोमर, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी , रोहित , हरेंद्र पाल आदि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

चीनी मिल बिक्री घोटाले में बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर प्रवर्तन निदेशालयका शिकंजा, 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति आई जांच के दायरे में

 

लखनऊ l  बसपा सरकार के दौरान यूपी सहकारी चीनी मिल बिक्री घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय


ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व बसपा एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल की 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को अटैच कर दिया है। सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल की 7 संपत्तियों को अटैच किया गया है। 

2010 से लेकर 2011 के दौरान मायावती सरकार में इन चीनी मिलों को बेचा गया था। आरोप है कि करीब 11 चीनी मिलों को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया। पूरे प्रदेश में कुल 21 से ज्यादा चीनी मिलों को बेहद कम दाम पर बेचने का आरोप है। इनमें से कई चीनी मिलों की बिक्री पर अब भी जांच चल रही है। आरोप है कि इस फर्जीवाड़े से राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को करीब 1,179 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

बता दें काफी समय से प्रवर्तन निदेशालय पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की संपत्ति अटैच करने की तैयारी कर रहा था। हाजी इकबाल पर चीनी मिलों की खरीद बिक्री के अलावा भी कई तरह के आरोप है। इनमें अवैध खनन से नामी, बेनामी संपत्ति खरीदने का भी आरोप है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व एमएलसी की 2500 करोड़ की संपत्तियां ईडी के निशाने पर हैं। इन संपत्तियों में कई तो बेनामी भी हैं।

हाजी इकबाल के मामलों की जांच में आईबी, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, सीवीसी, सेबी, डीआरआई, सीबीडीटी, एनजीटी जैसी एजेंसियां शामिल हैं। आपको बता दें कि अवैध खनन के मामले में भी पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल आरोपी है। लकड़ी की टाल और फलों का कारोबार करने वाला मोहम्मद इकबाल बीते 15 सालों में सैकड़ों करोड़ का मालिक बन चुका है।

हाल ही में इनके खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बेहट तहसील के मीरपुर गंदेवड़ के प्रधान विश्वास कुमार ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर बताया कि उसने वैभव मुकुंद के साथ पार्टनरशिप में दो फर्म यमुना एग्रो सॉल्यूशन और यमुना एग्रो टेक फार्म साउथ सिटी दिल्ली रोड बनाई थी। प्रधान का आरोप है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर और डाक्यूमेंट लगाकर पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी खाता खोला गया। इससे पूर्व एमएलसी की तीन कंपनियों में लाखों रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मार्च के महीने में कोरोना फिर दिखाने लगा अपना विकराल रूप जनपद में मिले छह नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l मार्च के आते-आते कोरोंना भी अपना विकराल रूप दिखाने लगा हैl पूरा जनपद में आज 6 कोरोना के मरीज पाए गए हैं 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहरी क्षेत्र के रामपुरी में एक नई मंडी में एक ,वही ग्रामीण क्षेत्रों में मंसूरपुर में एक जयभगवानपुर में एक, सादपुर में एक लड़वा में एक कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं इसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या 23 हो गई है


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, प्रेस वार्ता जारी

 देहरादून l


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दो दिनों से चल रही कयासबाजी पर विराम लग गया है। बुधवार को नए नेता के नाम पर फैसला होने की संभावना है। नए मुख्यमंत्री के लिए सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट और प्रदेश सरकार के मंत्री धन सिंह रावत प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। आज रात तक केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम के देहरादून पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद कल या परसों उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का फैसला होगा।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। पर्यवेक्षकों ने कोर ग्रुप और प्रमुख विधायकों-सांसदों की राय के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व ने को बताया है कि राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसके बाद से ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की भूमिका तैयार हो गई थी। सोमवार देर शाम जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, तो उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया था। दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद रावत मंगलवार दोपहर देहरादून पहुंचे। उन्होंने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब कुछ दिन बाद ही उनके चार साल का कार्यकाल पूरा होने वाला था।

राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत में से किसी को राज्य के अगले मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा सतपाल महाराज का नाम भी रेस मे शामिल है। उन्होंने हाल ही में संघ के प्रणुख नेताओं से इस सिलसिले में मुलाकात की थी। बता दें कि साल 2000 में राज्य गठन के बाद से कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है

सूत्रों की मानें तो पार्टी के विधायकों ने उत्तराखंड पहुंच पर्यवेक्षकों के सामने यह आशंका जताई थी कि यदि त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रहे तो पार्टी अगला चुनाव हार सकती है। दिल्ली से विशेषतौर से भेजे गए पर्यवेक्षक रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद सिंह ने अपनी रिपोर्ट पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी थी। सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड में असंतुष्ट नेताओं सहित बेलगाम होती ब्यूरोक्रेसी सहित मंत्रिमंडल विस्तार में देरी बातों का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही सीएम त्रिवेंद्र के भाग्य का फैसला हुआ है।

शामली अड्डे पर मिलावटी काले तेल को लेकर छापे में आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद में साॅल्वेन्ट, रेफिनेट या काले तेल आदि के अवैध व्यापार रोक लगाने के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला एवं आपूर्ति विभाग छापेमारी की कार्यवाही करते हुए एक गोपनीय सूचना पर शामली बस अड्डा के पास दुकान


संख्या-142 और 143 में फरमान पुत्र मौहम्मद नाजिम द्वारा फर्म मै फरमान वेस्ट आॅयल ट्रेडिंग कम्पनी की आड़ में अवैध तरीके से बिना लाईसंेस के अपमिश्रित काले तेल का व्यवसाय और खरीद फरोख्त की जानकारी पर कार्रवाई की। इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज की कार्रवाई की जा रही है। 

जिला पूर्ति अधिकारी ने तत्काल ए के राणा पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर एवं अनुज कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक, तहसील सदर की टीम गठित कर उनको जांच के लिये भेजा। टीम द्वारा आज अपराह्न 12ः10 बजे मै फरमान वेस्ट आॅयल ट्रेडिंग कम्पनी दुकान संख्या-142 एवं 143 शामली बस अड्डा पर छापा मारा गया। मौके पर फर्म के प्रोपराईटर मौ फरमान पुत्र मौ नाजिम निवासी मकान संख्या-8ध्1, मौहल्ला जानकीदास निकट सब्जी मण्डी, मुजफ्फरनगर उपस्थित मिले जिनकी उपस्थिति में दुकान की तलाशी ली गयी। दुकान मे 04 (चार) ड्रम अपमिश्रित काले तेल से भरे हुए, 32 (बत्तीस) ड्रम खाली, दो नपने पांच लीटर वाले, एक नपना दस लीटर वाला, दो नपने एक लीटर वाले, ड्रम से तेल निकालने वाली दो लोहे की मशीने, 01 (एक) चाबी बैरल की डाट खोलने वाली, एक खाली कैन, एक आधा कटा ड्रम रखा पाया गया। पूछने पर फरमान पुत्र मौहम्मद नाजिम के द्वारा बताया गया कि वह मोटर साईकिल सर्विस की दुकानो व फेरी वालो से यूज्ड ईंजन आॅयल खरीदकर उसे बेचने का काम करता है। उसके पास खरीद फरोख्त से सम्बन्धित कोई दस्तावेज रसीद आदि नही पाये गये। फरमान पुत्र मौहम्मद नाजिम द्वारा सेल्स टैक्स विभाग मे रजिस्ट्रेशन कराया है और अग्निशमन विभाग से अनुमति भण्डारण हेतु लेने के लिए रूपये 80.00 जमा कराने का चालान प्रस्तुत किया गया किंतु जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी का कोई लाईसेंस उसके पास नहीं पाया गया और न ही अग्निशमन विभाग की अनुमति अथवा प्रमाण पत्र उसके पास पाया गया है। बरामद पैट्रोलियम पदार्थ मे से नमूने लिये गये और बरामद पैट्रोलियम पदार्थ व बारदाने को फरमान पुत्र मौ0 नाजिम की सुपुर्दगी मे इस निर्देशा के साथ दिया गया कि वह उसे अपने पास सुरक्षित रखेगा, खुर्द-बुर्द नही करेगा तथा सक्षम न्यायालय व अधिकारी के द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करेगा। 

फरमान पुत्र मौ. नाजिम के द्वारा बिना लाईसेंस अवैध रूप से पैट्रोलियम पदार्थ (यूज्ड ईंजन आॅयल) की खरीद फरोख्त करना सोल्वेंट रेफिनेंट एण्ड स्लाॅफ (एक्यूजिशन, सेल, स्टोरेज एण्ड प्रीवेंशन आॅफ इन यूज्ड आॅटोमोबाईल्स) आर्डर-2000 का की धारा 3(2) का स्पष्ट उल्लंघन है जो आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर काले तेल जैसे ज्वलनशील एवं आम जन के जीवन को संकट में डालने वाले पदार्थ का अवैध तरीके से संग्रहण किया गया। जो भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा-285 एवं 286 के अ्रन्तर्गत दण्डनीय कृत्य है। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए जांच टीम द्वारा तत्काल अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की गयी। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल मौ फरमान पुत्र मौ0 नाजिम उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा-285 एवं 286 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया। ए के राणा पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर में दिनांक 08 मार्च, 2021 को देर रात 11ः42 बजे मौ फरमान पुत्र मौ नाजिम निवासी मकान संख्या-8/1, मौहल्ला जानकीदास निकट सब्जी मण्डी, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3ध्7 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा-285 एवं 286 के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या-0144 दर्ज करा दिया गया।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में विवाद में चली गोली

 मुजफ्फरनगर l मामूली विवाद में युवकों में झगड़ा हो गया l जिसके बाद दोनों में आपस में गोली चली l जिसमें एक युवक पूरी तरह से घायल हो गया l उसे जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया l




आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साकेत कॉलोनी में दो युवकों में आपस में झगड़ा हुआ l झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से गोलियां चली जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया l जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया l

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...